27 फ़रवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया नए कार्यसमिति की घोषणा

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में जिला कार्यसमिति के विस्तार को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिला अध्यक्ष रामदेव शर्मा ने जिला कार्यसमिति की एक नई सूची रखी जिसमें उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, जयशंकर बैठा, तारा देवी, लक्ष्मी ठाकुर, लालबाबू कुशवाहा, राजेश ओझा, वहीं महामंत्री के रूप में शान्तनु कुमार, अनिल कुमार, रमाशंकर मिश्रा साथ ही महामंत्री, प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल संजय सिंह, त्रिभुवन तिवारी सहित कई अन्य सदस्यों की घोषणा की गई।

उन्होंने यह भी बताया कि विस्तार में रिक्त स्थानो पर भी नए अधिकारी को मनोनीत किया जाएगा। इस प्रेस कांफ्रेंस में महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अन्नू सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता जटी विश्वनाथ मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

swatva

प्रधानमंत्री का पत्र आयुष्मान लाभार्थियों तक पहुंचाएंगी आशा

सारण : ‘आयुष्मान भारत’ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल लाभार्थियों को पीएम मोदी द्वारा भेजे गये पत्र को घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं को दी गयी है। इस पत्र को दिखाते ही मरीजों को अनुबंधित अस्पताल में तुरंत ही गोल्डन कार्ड व इलाज मिल जाएगा। इस पत्र का वितरण कराने में क्षेत्र के मुखिया को भी शामिल किया गया। मुखिया को जिम्मेदारी दी गयी है कि वह आशा कार्यकर्ता के माध्यमों से अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के बीच पीएम लेटर का वितरण कराए।

बारकोड युक्त पत्र :

प्रधानमंत्री का यह पत्र काफी महत्वपूर्ण है। इसमें योजना से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध है। इस पत्र में बारकोड भी अंकित है, जिसमें मरीज का पूरा विवरण उल्लेखित है। यह पत्र इलाज के लिए लाभार्थी की आईडी का काम करेगा।

जनप्रतिनिधियों का सहयोग अहम :

प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्रों का बंडल प्रखंड कार्यालय पर भेजा जाता है। वहां से मुखिया उसका उठाव करते हैं। उसके बाद आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के बीच इस पत्र का वितरण करती है।

आशा करती हैं पुष्टि :

आवंटित गांव के लाभार्थियों के पत्रों का बंडल प्राप्त करने के बाद आशा को टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। आइवीआर ऑप्शन पर ‘ 9 ‘ नंबर दबाने पर एक्टिवेशन कोड पूछा जाएगा। आशा बंडल पर अंकित यूनिक कोड को डायल कर पंच करेंगी। इसके बाद गांव के सब-सेंटर या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को पत्र वितरित किए जाएंगे। शेष पत्र आशा लाभार्थियों के घर-घर जाकर वितरित करेंगी।

अब तक लगभग 1.25 लाख लोगों को मिला कार्ड :

आयुष्मान भारत के प्रमंडलीय समन्वयक संजय कुमार यादव  ने बताया सारण जिले में अब तक 1.25 लाख लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। जबकि जिले में लगभग 13.96 लाख लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाए जाने है। गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पंचायत स्तर पर कैंप लगाकार लाभार्थियों का नि:शुल्क कार्ड बनाया जा रहा है। तिथिवार पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है।  ताकि अधिक-से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके।

5 लाख रूपये तक का कैशलेस इलाज :

वर्ष 2011 के सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष  5 लाख रूपये तक कैशलेस ईलाज करा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता एवं परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है।

योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं। लिस्ट में नाम जांचने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। आयुष्मान भारत योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार प्रदान करती है।

आयुष्मान भारत के तहत कई रोगों का मुफ्त में इलाज :

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, फूड प्वाइजनिंग, हाई फीवर का इस टीनएज, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ़्त ईलाज का प्रावधान है।

भूमि विवाद को ले झड़प, महिला समेत छह घायल

सारण : कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत साधपुर बल्ली गांव में भूमि विवाद को ले दो पक्षों में जमकर कर मारपीट हुई इस मारपीट की घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

भूमि को ले हुए विवाद में शिवसागर साह, गौरी शंकर साह, सुभाष साह, सोनू कुमार, प्रभावती देवी, गुड़िया सहित कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इस सम्बन्ध में जाँच शुरू कर दी है।

आरसीपी सिंह का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

सारण : जदयू राष्ट्रिय महासचिव आरसीपी सिंह कल बुधवार को शहीद चौक पर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

जदयू महासचिव गोपालगंज से आरा जा रहे थे इसी क्रम में उनका एक कार्यक्रम छपरा के शहीद चौक पर आयोजित किया गया जिसमें जदयू के वरिष्ठ नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल की अध्यक्षता में कर्कर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया।

राष्ट्रीय महासचिव ने एक मार्च को पटना में आयोजित होने वाले जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में जनता दल यूनाइटेड के महिला नेत्री समाज सुधार वाहनी के जिलाध्यक्ष नेत्री कुसुम रानी से फीडबैक लिया। जिस पर गड़खा जेडीयू नेता बिजेंद्र सिंह ने कहा है कि इस बार जदयू सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इस मौके पर बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, ओमप्रकाश शर्मा, गणेश शर्मा, हरेंद्र सिंह, सोहाग सिंह, इम्तियाज परवेज, कुसुम रानी, सम्भु मांझी, बिजेंद्र सिंह, मो काजू दिन सहित सैकड़ों नेता व कार्यकता उपस्थित रहे।

एबीवीपी ने प्राचार्य को सौपा मांग पत्र

सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा की रामजयपाल महाविद्यालय इकाई के द्वारा आज गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन का कार्यक्रम नगर इकाई के कार्यसमिति सदस्य नीरज कुमार यादव कर रहे थे। नीरज कुमार यादव ने कहा कि रामजयपाल कॉलेज में पढ़ाई चालू हो गई है। पर क्लास करने आनेवाले छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय की कमी से काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

विभिन्न मांगों में छात्रों के लिए कॉलेज परिसर में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था, क्लास रूम की प्रतिदिन साफ-सफाई, शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राओं के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था, महाविद्यालय परिसर में पार्किंग की  साइकिल स्टैंड एवं मोटरसाइकिल स्टैंड की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए  एवं पार्किंग स्थान पर सीसीटीवी कैमरा एवं पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं को बैठकर पढ़ने की समुचित व्यवस्था की जाए तथा ऐसी ही मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग शामिल है।

वहीं इस संबंध में राम जयपाल कॉलेज इकाई के कॉलेज अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि छात्र अब कॉलेज प्रतिदिन आते हैं पर साफ सफाई से लेकर शुद्ध पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधायें भी कॉलेज में छात्रों को नहीं मिलती है।

अगर एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो हम लोगों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

मांग पत्र सौंपने के दौरान मुख्य रूप से गुलशन कुमार  सोशल प्रचार प्रसार प्रमुख अंबुज कुमार नगर मंत्री प्रकाश राज नगर कार्यसमिति सदस्य नीरज कुमार यादव, रानी सिंह, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार आदि उपस्थित रहे।

थानाध्यक्ष ने किया पौधरोपण

chhapra news
पानापुर थाना परिसर में पौधरोपण करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व  अन्य

सारण : पुलिस सप्ताह के तहत जिले विभीन्न थानो में पौधरोपण किया जा रहा है इसी क्रम में आज गुरुवार को पानापुर थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने पुलिस पब्लिक डे को यादगार बनाने के लिए पौधरोपण किया।

उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे लिए जीवनदाता की भूमिका निभाते हैं। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हम सभी को पेड़ लगाना तथा उसकी सुरक्षा करना परम कर्तव्य है। पेड़ हमारे लिए असली धरोहर हैं। हम आज पेड़ लगाते हैं तथा इसका लाभ आनेवाली पीढ़ी को मिलता है। मौके पर स्थानीय थाना के सभी थानाकर्मी उपस्थित थे।

आयकर विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हडकंप

chhapra news
छापेमारी के दौरान कागजातों की जाँच करते आयकर विभाग के अधिकारी

सारण : शहर के गल्ला मंडी शिव महल के समीप बुधवार की देर शाम आयकर विभाग के आयुक्त सहित कई अधिकारियों ने छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम को देखते ही मंडी के लगभग सभी दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर भाग खड़े हुए।

अधिकारियों ने दुर्गेश ट्रेडर्स तथा हिमांशु ट्रेडर्स की दुकान में प्रवेश कर पुलिस की मौजूदगी में टीम ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की। जाँच में कई अनियमितता पाई गई अधिकारियों ने करोड़ों के टेक्स्ट व बकाया रखे जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण कागजातों की मांग की जिसे  उपलब्ध नहीं कराए जाने पर कार्रवाई की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here