Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

27 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

नफ़रत की राजनीति पर जमकर बरसे धनेश्वर महतो

madhubani news
पत्रकारों को संबोधित करते भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष धनेश्वर महतो

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने आज गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा जिस देश का प्रधानमंत्री अपनी ही देश की जनता को दो भागों में बांटने का काम करें। गृहमंत्री दो भागों में बांटने का काम करें, तो उस देश में आग तो लगेगा ही।

उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि अमित शाह ने कहा था, कि ऐसा बटन दबाना कि जिसका करंट शाहीन बाग में लगे। मोदी देश की जनता को अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए ये सब प्रयोग करते हैं। उनका बयान आप सबको याद होगा कि बिहार के चुनाव में। अमित शाह ने कहा था कि यदि हम यानी भाजपा हारेंगे तो पाकिस्तान में बम फूटेगा। ऐसे बयान मोदी और शाह के रहेंगे तो उनके कार्यकर्ता तो ऐसे बोल बोलेंगे ही।

अनुराग ठाकुर देश की जनता को देश का गद्दार बताते हैं, जो इनको मत नहीं देते, उनको गोली मारने का नारा लगाते हैं। कपिल मिश्रा जैसे देशद्रोही एक कौम को पाकिस्तान बताती है  और खुली धमकी देते है। वहीं पर उसकी कई महिलाएं, कार्यकर्ता पर मोटे-मोटे लठ बजाने की बात करते है। मुझे नहीं लगता कि अब किसी प्रमाण की आवश्यकता है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को यदि इन नेताओं के बयान सुनाया जाए, तो स्पष्ट पता चलता है कि यह भारतीय जनता पार्टी की सोची समझी रणनीति के तहत दंगे कराए गए।

वारिस पठान जैसे देश के गद्दार भी वही भाजपा की सुर में सुर मिला कर हिंदू मुसलमान की कार्ड खेलते हैं। राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं  और जनता को उसकाने का काम करते हैं।

इन सबके ऊपर देशद्रोही का मुकदमा चलना चाहिए। शाहीन बाग में देश की माता-बहने बैठी है। तुम उनको 500 वाली का दर्जा दिया जाता है। लानत है तुम जैसे नेताओं के ऊपर।

अब हमारे देश के अंदर इनलोगों ने यह हालात पैदा कर दिया है, की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इनसे कोई अपना अधिकार की बात ना करें। जहां पर चुनाव की बात आती है, तो एक देश का गृहमंत्री। अमित शाह गली गली घूम के चुनाव जीतने के लिए पर्चा बांटता है। लेकिन यह घमंडी अमित शाह जो प्रदर्शनकारी है, इस देश के नागरिक है। उससे बात करना भी उचित नहीं समझता है। तो क्या आपको लगता नहीं कि गृह मंत्री अमित शाह एक तानाशाही शासक जैसा व्यवहार कर रहे हैं? मोदी जी हर महीने अपने मन की बात सुनाते हैं। प्रत्येक दिन टीवी चैनल पर, पेपर में नजर आते हैं। लेकिन अपने मन की बात की जगह कभी देश की जनता की बात सुनने की प्रयास किया? कि जनता हमसे क्या उपेक्षा रखती है? जब हमारा देश का प्रधानमंत्री ही हिंदू मुसलमान की बात करे, तो वहां तो दंगे होंगे।

मोदी जी नारा देते हैं, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। मोदी जी के नारे का उल्टा मतलब है। सब मुझे मत दो, मैं सब को बर्बाद कर दूंगा। जो देश में आज नजर आ रहा है। अमित शाह जी कहते हैं हिंदुस्तान में जितने दंगे भड़के वो क्या ऐसे बयानों का नतीजा नही है? जब देश का प्रधानमंत्री का भाषण ही भड़काने वाला हो, गृहमंत्री का भड़काने वाला हो, मुख्यमंत्री का भड़काऊ भाषण हो। तो आप ही सोचिए इस दंगे का असली दोषी कौन है? हम समझते हैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार है ऐसे दंगों के।

इस प्रेसवार्ता में भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, उप-राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजतन महतो, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

108 कन्यायों के कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सीताराम महायज्ञ

मधुबनी न्यूज़
श्री सीताराम महायज्ञ के लिए कलश यात्रा पर निकली कन्याए

मधुबनी : नगर के प्रसिद्ध गोकुलवली आश्रम मंदिर में गुरुवार को 108 कन्यायों के कलश यात्रा के साथ श्री सीताराम महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है।

49वाँ श्री विराट प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री सीताराम महायज्ञ, अखंड नाम संकीर्तन एवं उदभट संतो के द्वारा श्री राम कथा 27 फरवरी से 08 मार्च 2020 तक आयोजित किया जाएगा।

यज्ञ का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रकाश मंडल एवं सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति मे जिबेन्द्र मिश्र उद्योगपति ने भव्य उद्घाटन किया।

मधुबनी न्यूज़
श्री सीताराम महायज्ञ के लिए उमड़ी श्रधालुओ की भीड़

मिथिला निवासी सनातन धर्मावलम्बी भक्त प्रेमीजन समुदाय नगर के गोकुलवली आश्रम मंदिर तिलक चौक पर अवस्थित दीनबंधु श्री सीताराम कुंज मे अंनत श्री विभूषित वैष्णव कुलभूषण श्री राम भजन दास जी महाराज द्वारा श्री राम कथा, अखंड नाम संकीर्तन एवं काशी विश्वनाथधाम के वैदिकों द्वारा वेद-ध्वनि एवं हवनात्मक महायज्ञ का आयोजन ऋतुराज वसंत के मधुरतम बेला मे किया गया है। त्रिगुण से परे होकर सांसारिक बंधन से मुक्त होने के लिये श्री शिव-पार्वती संवाद श्री तुलसीदास विरचित मानस ही भवमेषज मानव मात्र के लिये है।

असुरत्व से देवत्व प्राप्ति के लिए संतो का सदुपदेश सुलभ मार्ग भगवद भक्तो के लिए है। श्री सीताराम महायज्ञ का भव्य शुभारंभ से पुरा शहर भक्तिमय हो गया है।

सुमित राउत