दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
सारण : छपरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित नेहरू युवा केन्द्र छपरा के तत्वावधान में नरेन्द्र दत्त युवा मंडल एकमा के द्वारा एकमा ब्लॉक फील्ड में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर एकमा अंचलाधिकारी सुशील मिश्रा, अपर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, भाजपा नेता बंटी ओझा, माँझी पूर्वी मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह, आरएसएस सारण सम्पर्क प्रमुख बलवंत सिंह ने किया।
नेहरू युवा केंद्र छपरा के तत्वावधान में नरेन्द्र दत युवा मंडल के द्वारा एकमा ब्लॉक स्थित खेल मैदान में प्रखण्ड स्तरीय खेल-कुद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में प्रमुख़ रुप से चार खेल आयोजित किए गए। जिनमें कबड्डी, फुटबॉल, बॉलीबाल व दौड़ प्रतियोगिताओं में लगभग 300 प्रतिभागियों ने लिया भाग। कबड्डी की आठ टीमो में मुकाबला हुआ। जिसमे जीएएस एकमा टीम विजेता व उप विजेता-भटटोली की टीम रही।
इसी तरह से बॉलीवाल में भी छह टीमो के बीच मुकाबला हुआ। इसमें महराजा सपोर्टिंग क्लब एकमा विजेता व उप विजेता-एकमा गांव की टीम रही।
वहीं फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में स्टार फुटबॉल क्लब विजेता व उप विजेता-पाण्डेय छपरा की टीम रही। दौड़-100 मीटर में 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान-मिथलेश यादव, द्वितीय स्थान-अजय कुमार यादव व तृतीय स्थान-अभिषेक कुमार सिंह ने हासिल किया।
400 मीटरके दौड़ में प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से प्रथम स्थान-विकाश यादव, द्वितीय स्थान-नीतीश यादव व तृतीय स्थान-नितेश कुमार सिंह का रहा।
800 मीटर दौड़ में कुल 36 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे प्रथम-सन्नी यादव, द्वितीय-छोटू सिंह व तृतीय-फिरोज साह ने पुरस्कार प्राप्त किया।
इस मौके पर पुरस्कार वितरण राष्ट्रीय एथेलेटिक्स संगठन के सदस्य विकास सिंह व चिकित्सक डॉ एस कुमार ने प्रतिभागियों को शील्ड व कप प्रदान कर किया। इस दौरान तीन विजेता टीम, तीन उपविजेता व दौड़ में शामिल नौ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन देवेश द्विवेदी व चंदन कुमार दुबे ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुशील मिश्रा-अंचल अधिकारी, प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज गुप्ता, राष्ट्रीय एथेलिट विकास सिंह, बंटी ओझा, डॉ. एस कुमार, रोहित कुमार पांडेय, रोहित ओझा, शैलेंद्र सिंह, समाजसेवी चंदन दुबे, विक्की तिवारी, रविन्द्र पांडेय, विष्णु शरण तिवारी, रोहित कुमार पाण्डेय, पलक प्रतीक, संटू कुमार, विशाल कुमार पाण्डेय, गिलु सिंह, अभिमन्यु कुमार, आशीष कुमार, रितेश यादव, अभाविप के एकमा नगर सह मंत्री रोहित गिरी के अलावा खेल के मैदान में काफी संख्या में दर्शक रहे मौजूद।
गायत्री कलश यात्रा में झूमे श्रद्धालू
सारण : छपरा जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में गायत्री कलश यात्रा में श्रद्धालुवों के बीच चाय का वितरण किया गया। सारण जिला वैश्य महासभा के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा ऐसे धार्मिक अनुष्ठान होते रहना चाहिए, इससे नाकारात्मक ऊर्जा का नाश होता हैं।
वातावरण में शुद्धता आतीं हैं, गायत्री मंत्र में बहुत शक्ति हैं मात्र मंत्र के उच्चारण से हीं कष्ट दूर हो जातें हैं। चाय वितरण में सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार ब्याहुत,सुनील कुमार ब्याहुत आदि ने सहयोग किया।
कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ शुरू
सारण : छपरा शहर के सलेमपुर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में सात दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। जहां हाथी, घोड़ा, गाजे-बाजे के साथ एक कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा सलेमपुर थाना चौक, मौना चौक, गांधी चौक, साहेबगंज थाना चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहां हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने कलश लेकर नगर भ्रमण की तथा शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई।
शटर काटने की आवाज सुन जागे दुकानदार, चोरों के मनसूबे पर फिरि पानी
सारण : छपरा मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन फीडर रोड में अज्ञात चोर द्वारा गणेश आभूषण एवं वर्तन दुकान की शटर काटकर चोरी का प्रयास किया। घटना बुधवार की लगभग रात्रि एक बजे की है। कड़ाके की ठंड के कारण दुकानदार घर में सोए हुए थे तभी खटपट की आवाज सुनकर दी जिससे दुकानदार जगे और टॉर्च जलाते हुए दुकानदार दुकान की तरफ़ बढ़े।
शोरगुल सुनते ही दुर्गा चैक पर गश्ती कर रहे चैकीदार दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुँचे तबतक चोर अंधेरे का लाभ उठा भाग निकले। गश्ती जीप से थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, रामभरत प्रसाद, अशोक चैधरी ने पहुँच आसपास के गली एवं मुहल्ले में छानबीन की लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया।
हालांकि चोर से उलझ जख्मी हुए स्थानीय व्यवसायी दिलीप कुमार कुशवाहा, धर्मनाथ प्रसाद एवं मौके पर पहुँचे मशरक पुलिस की वजह से बड़ी चोरी की घटना टल गई। जख्मी दोनों व्यक्ति का प्राथमिक उपचार पीएचसी में कराया गया। जख्मी धर्मनाथ प्रसाद कुशवाहा को छपरा रेफर कर दिया गया हालांकि दुकान में डबल शटर होने के कारण दुकान लूटने से बच गयी। इस संदर्भ में दुकानदार शंकर प्रसाद सोनी द्वारा थाना मे अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों को बंधक बना हथियारबंद अपराधियों ने 2.50 लाख लूटे
सारण : छपरा भेल्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत तरवारा मकसूदपुर गांव निवासी रामचंद्र शाह के घर मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद 6 अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने परिजनों को बंधक बनाकर पीटा तथा नगद समेत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी के बाद पुलिस मौके पर पहुँच इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।
100 कार्टन शराब के साथ दो गिरफ्तार
सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देश के आलोक में जिले के सभी थानों ने सघन जांच अभियान चलाई गई। जिसमे पानापुर थाना क्षेत्र से एक ट्रक पर लदे 100 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि शराब कारोबारी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से शराब की खेप लेकर सारण जिले के पानापुर मे खेप देने के लिए आए थे। इस मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के बरवानी निवासी सिराज खान तथा स्थानीय पानापुर थाना क्षेत्र के फुलकी गांव निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
बाइक से सूटकेस में ले जा रहे 20 लीटर देशी शराब बरामद
सारण : एक तरफ जहां सरकार राज्य में शराब बंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार छापेमारी व सघन जाँच कर रही है वहीं दूसरी तरफ शराब कारोबारी भी लगातार अलग-अलग नए तिकड़म अजमा रहे है।
इसी कड़ी में गुरुवार को कोपा पुलिस ने मोटरसाइकिल से ब्रीफकेस में भरकर ले जा रहे 20 लीटर देशी शराब के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदन राय के पुत्र लक्ष्मण कुमार यादव को पुलिस ने धर दबोचा और प्राथमिकी दर्ज करते हुए मोटरसाइकिल व शराब को जब्त कर शराब कारोबारी को जेल भेज दिया।
726 किलोमीटर लंबी बनेगी मानव श्रृंखला
सारण : छपरा बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में बैठक के दौरान 726 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने की योजना बनाई जिसमे 18 लाख लोगों की सहभागिता की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक की।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी डीसीएलआर वीडियो सीओ तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए वहीं बैठक में सभी प्रखंड पदाधिकारियों को रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया तथा जिम्मेदारियां दी गई वही इस कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों निजी विद्यालय रेड क्रॉस रेलवे एनसीसी तथा कई संगठनों को सहभागीता के लिए अपील भी की जिसको लेकर 27 दिसंबर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जल जीवन हरियाली तथा दहेज उन्मूलन और बाल विवाह के विरुद्ध नाटक के माध्यम से जागरूकता चलाई जा रही है वही इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता निर्देशक डीआरडीए आदि कई अधिकारी उपस्थित रहे।