27 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले अपर समाहर्ता ने की बैठक

नवादा : डीआरडीए सभागार भवन में 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गयी।

बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता ओमप्रकाश के तत्वाधान में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा कार्य संपादित किया जाता है।

swatva

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडातोलन का मुख्य कार्यक्रम हरिचन्द्र स्टेडियम में किया जायेगा। इसके तैयारी को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवयक निर्देश दिया।

मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सफलता पूर्वक आयोजन करने के लिए झंडातोलन के प्लेटफार्म एवं ध्वज पोल की मरम्मति, झंडा बांधना, परेड निरीक्षण संबंधी व्यवस्था, झंडातोलन मैदान में साज-सजावट, झंडातोलन मैदान में बैठने की व्यवस्था, एवं झांकी की पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर नवादा शहर की साफ-सफाई, प्रभातफेरी, महानुभावों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, रंग-रोगन, विधि-व्यवस्था, राष्ट्रीय गान, सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रम, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान आदि विषयों पर विषयों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर फ्रैंडली क्रिकेट मैच (प्रशासन बनाम नागरिक) के बीच खेला जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी का प्रर्दशन किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी अशोक तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग जमाल मुस्तफा के साथ-साथ सभी संबंधित पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

विभिन्न योजनाओं का डीडीसी ने किया स्थल जांच

नवादा : शुक्रवार को सिरदला प्रखंड के सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित पंचायत ख टांगी में बीते वर्ष 017, 018, 019 में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से संचालित योजना की स्थलीय जांच किया। इस दौरान पड़रिया में कृषि कार्य के लिए निर्मित चार पक्की कुआँ का निर्माण कराया गया था। जिसकी गहन जॉच किया।

इस दौरान खटांगी, घघट, अब्दुल, चौकिया में पूर्व निर्मित सैकड़ो पक्का कुआं की मरम्मती कराने का मांग ग्रामीणों ने किया है। डीडीसी ने किसानो की मांग पर कुआं मरम्मती को लेकर प्रोग्राम पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार को आवश्यक निर्देश दिया।

खटांगी पंचायत में जल जमाव को लेकर चेकडेम निर्माण को लेकर भी स्थल की जांच जिला पार्षद चैयरमैन पिंकी भारती के साथ किया। मौके जेई रमेश कुमार वर्मा पी आर एस राजीव कुमार,मुखिया राम लखन यादव आदि उपस्थित थे।

सेविका को दिया गया बच्चों के वजन के लिए वेटिंग मशीन

नवादा : शुक्रवार को सिरदला प्रखण्ड में संचालित 167 आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं को बच्चों के बजन एवम लंबाई मापी किये जाने का मशीन का वितरण किया गया।

परियोजना पदाधिकारी अंजू कुमारी ने बताया कि केंद्र में पढ़ रहे नन्हे नन्हे बच्चों के शारीरिक विकास को लेकर लंबाई और वजन की मापी की जाएगी। मौके पर पर्यवेक्षक गीता कुमारी सुखदेव चौधरी,आशा देवी, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे।

कौआकोल में एनसीआर के समर्थन में लोगों ने निकाला विशाल जुलूस

नवादा : नागरिकता संशोधन कानून तथा राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के समर्थन में शुक्रवार को कौआकोल में विशाल जुलूस आयोजित किया गया।

यह समर्थन जुलूस भाजपा,बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिसद के बैनर तले संयुक्त रुप से आयोजित हुआ। एनसीआर, कैब एवं एनपीआर कानून के समर्थन में निकाले गये जुलूस में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

कौआकोल के जेपी चौक से निकाला गया यह जुलूस कौआकोल एवं रानीबाजार  के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ पुनः जेपी चौक पर जाकर खत्म हो गया। इस जुलूस में युवाओं की संख्या सबसे अधिक देखी गई। लोग हाथों में भगवा झंडे के साथ तिरंगा भी थामे थे। इस जुलूस की एक और बड़ी विशेषता देखी गई कि दो समूहों में लोग काफी विशाल तिरंगा लेकर समूचे बाजार में भ्रमण किया। हाथों में बैनर और स्लोगन लिखीं तख्तियां लिए प्रखण्ड के युवा भारत माता की जय और वंदेमातरम का जयघोष कर रहे थे। जुलूस की समाप्ति के पूर्व नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा में सचेतक व जिले के हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक हर धर्म के लोगों के हित में है। कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेककर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक लागू कर सरकार ने अच्छा कार्य किया है, इसलिए इस विधेयक का सभी को समर्थन करना चाहिए। मौके पर मौजूद भाजपा कर जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि एनआरसी कानून देश हित में सही है। इसमें भेदभाव की कहीं कोई बात ही नहीं है। कुछ लोग राजनीतिक मंशा के तहत इसका विरोध कर देश के लोगों को बरगला रहे हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हुए इस कानून का समर्थन कर देश के गद्दारों को सबक सिखाने की आवश्यकता है।

जुलूस में शामिल भाजपा के जिला महामंत्री रामानुज कुमार,बिगन सिंह,कौआकोल पूर्वी मण्डल के भाजपा अध्यक्ष अमित कुमार,पश्चिमी मंडल के भाजपा अध्यक्ष अशोक सिंह,बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक मुकेश कुमार,विश्व हिंदू परिषद के अभिमन्यु कुमार,सूर्यकांत निराला,डॉ चंद्रिका प्रसाद,सोनु कुमार,ज्योतिष कुमार,अजित कुमार वर्मा आदि ने कहा कि पहले लोगों को कानून के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। राजनीति चमकाने के लिए विरोधी दल के लोग देश में दंगा भड़काना चाहते हैं। दंगाइयों के लिए देश में कोई जगह नहीं होना चाहिए। जिनके अंदर देश प्रेम है, वे गलत कदम नहीं उठा सकते हैं।

उप विकास आयुक्त ने प्रखण्ड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

नवादा : शुक्रवार को उप विकास आयुक्त वैभव कुमार चौधरी ने जिला पार्षद चेयरमैन पिंकी भारती के साथ सिरदला प्रखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

डीडीसी ने पत्रकारों को बताया कि प्रखण्ड कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर  और कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई तरह के अनिमितता मिलने पर सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही जल्द सुधार करने का निर्देश दिया गया।

बताते चले कि मनरेगा पी आर एस के द्वारा प्रखण्ड के पंद्रह पंचायतों में संचालित योजना की फाइल की समीक्षा किया गया।

कौशल विकास केंद्र में उपस्थित बच्चीयों को संचालक सुनील कुमार के समक्ष अच्छे कम्प्यूटर सीखने का सलाह दिया साथ बच्चियों से फोटो सॉफ्ट से फोटो बनाने की समीक्षा किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार ने सभी प्रकार के पेंशन योजनाओं की फाइल से अवगत कराया।

मौके पर बीपीआरओ अमरदीप चौधरी, मुखिया रामलखन यादव, धारो उर्फ कुणाल सिंह, आदि उपस्थित थे।

पूर्व सांसद की मनाई गई 83वीं जयंती

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय महादेव नगर स्थित प्रखंड काग्रेस कमिटी के कार्यालय में पूर्व सांसद शंकर दयाल सिंह की 83वीं जयंती अध्यक्ष राम रतन गिरि की अध्यक्षता में मनाई गई।

मौके पर बालकृष्ण प्रसाद यादव, डॉ अनवारूल हक, नरेश राम, शकील अहमद, मोहन चौधरी, प्रमोद कुमार, राजा राम सिंह अरूण सिंह, योगेन्द्र पासवान, लखन यादव, सुधीर यादव, तनु खान, अर्जुन सिंह, टुन सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया।

आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से प्रसव कार्य प्रभावित

नवादा : आशा कार्यकर्ताओं की एक माह से चल रही हड़ताल के कारण वारिसलीगंज पीएचसी संस्थागत प्रसव में काफी पिछड़ रहा है। 250 प्रसव के लक्ष्य के विरुद्ध 26 दिसंबर तक मात्र 170 प्रसव ही हो पाया है।

पीएचसी की बीसीएम सह प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक रेणुका कुमारी ने बताया कि आशा की हड़ताल के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित परिवार कल्याण ऑपरेशन हुआ है। प्रतिरक्षण कार्य खासकर मिशन इंद्रधनुष को भी हड़ताल ने प्रभावित किया है।

यूनिसेफ के बीएमसी राजीव कुमार ने बताया कि नवंबर माह में इंद्रधनुष का लक्ष्य प्राप्त करने में आंगनबाड़ी सेविकाओ की सहयोग के बाद भी काफी मशक्कत करना पड़ा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में हर टोले कस्बे तक सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी फैलाने से लेकर महिलाओं को अस्पताल लेकर इलाज तथा प्रसव आदि कार्य में अहम रोल अदा करने वाली प्रखंड की 180 आशा कार्यकर्ता तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकुमार के द्वारा अपमानित करने के वजह से पिछले एक माह से हड़ताल पर हैं। आशा के कार्य बहिष्कार और हड़ताल से अस्पताल के माध्यम से चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। अस्पताल प्रभारी समेत जिला प्रशासन आशा की समस्याओं का समाधान कर हड़ताल समाप्त करने के बजाय दो आशा फैसिलेटर के अष्टम वर्ग के स्थानांतरण प्रमाण पत्रों की जांच आनन फानन में करवाकर चयन मुक्त और ऊपर से तीन आशा कार्यकर्ता के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दिया गया है।ताकि आंदोलन पर उतारू आशा में भय व्याप्त हो सके। जिस कारण आशा कार्यकर्ता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

हालांकि जिलाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल के प्रभारी डॉ. रामकुमार को स्थानांतरित कर काशीचक पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक को प्रभार दिलवाया गया है। जबकि समस्या के निदान पर कोई विचार नहीं किया जा सका है। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा का प्रचार प्रसार करने वाली आशा का हड़ताल अब भी जारी है।

इस बाबत सिविल सर्जन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।

आदर्श वाटर व‌र्ल्ड में नववर्ष पर होगा भजन व संगीत कार्यक्रम

नवादा : नववर्ष आगमन को अब गिने-चुने दिन शेष बचे हैं। पहली जनवरी को यादगार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

इसी कड़ी में नवादा-हिसुआ पथ पर खानपुर के समीप आदर्श वाटर व‌र्ल्ड में नए वर्ष पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। आदर्श वाटर व‌र्ल्ड के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि वाटर पार्क में भव्य व्यंजन मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सशुल्क होगा। लोग निर्धारित राशि देकर व्यंजन मेले का भरपूर उठा सकते हैं।

इसके अलावा भजन और संगीत कार्यक्रम, म्यूजिक, वाटर पार्क की मनोरंजक प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। सिर्फ न्यूनतम प्रवेश शुल्क अदा कर वाटर पार्क में पिकनिक का भरपूर मजा ले सकते हैं। खुशबूदार व रंगीन गार्डेन, स्पोर्टस मैदान, सेहतमंद हवा पानी का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो। सुरक्षा और लोगों की सहायता के मद्देनजर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।दोपहर 12:15 से शाम 6 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने लोगों को नववर्ष की अग्रिम बधाई दी है।

छात्र-पुलिस कैडेट की ट्रेनिग में अनुशासन व सम्मान का भाव सीखे गुरुजी

नवादा : समग्र शिक्षा अभियान की ओर से छात्र-पुलिस कैडेट की ट्रेनिग दी जा रही है। यह ट्रेनिग अलग-अलग विद्यालय के शिक्षकों को दी गई है।

प्रशिक्षण में पुलिस के प्रति आदर का भाव, जीवन में अनुशासन, सहिष्णुता, समूह भावना, आपदा प्रबंधन, मॉब लिचिग आदि के बारे में बताया जा रहा है। इस पूरे प्रशिक्षण का उद्देश्य यहां से जानकारी हासिल कर अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को भविष्य का एक जिम्मेवार नागरिक बनाना है। नवादा स्थित डायट सभागार में यह प्रशिक्षण संभाग प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में दिया गया।

इधर, अभी जो ट्रेनिग दी गई उसमें हर दिन 5 पुलिस कर्मी को भी शामिल रहना है। लेकिन डायट में जिलास्तरीय प्रशिक्षण के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी उपस्थित नहीं हुए।

छात्र-पुलिस मित्रता बढ़ाने की कारगर पहल

-शिक्षाविद राजेश कुमार भारती ने बताया कि छात्र-पुलिस कैडेट कार्यक्रम से छात्रों व पुलिस के बीच मित्रता बढ़ेगी। शिक्षा विभाग द्वारा दिए जा रहे इस प्रशिक्षण से समाज की कुरीतियों से लड़ने के लिये सेना तैयार की जा सकेगी। इसे बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से कवायद शुरू की गयी है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत उत्क्रमित व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं व पुलिस के बीच मित्रता बढ़ाने की पहल की जा रही है।

समाज में शांति व सद्भाव कायम रखने के बताए जा रहे तरीके :

-इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है। साथ ही नागरिक सुरक्षा व शांति के लिए पुलिस व छात्रों के बीच मित्रवत संबंध के लिए प्रशिक्षित करना है।

इसे लेकर विद्यालय स्तर पर कार्यशाला, प्रशिक्षण, हैंडबुक, परिचय सत्र व आउटडोर-इंडोर लर्निंग के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर विद्यालय से चयनित शिक्षक, शिक्षिका व पुलिस कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से शुरू होकर गुरुवार को समाप्त हुआ। डायट में चयनित विद्यालयों में दो-दो शिक्षक शामिल हुए।

जिले के 30 विद्यालयों में चलेगा अभियान :

छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम के लिए जिले के 30 उत्क्रमित व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें प्रत्येक विद्यालय से दो-दो नोडल शिक्षक को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सुविधा के लिए शिक्षकों को दो ग्रुप में बांटा गया था।

प्रथम ग्रुप को 23 व 24 दिसंबर को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं द्वितीय ग्रुप के शिक्षकों का प्रशिक्षण 26 व 27 दिसंबर तक दिया गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार भारती व मंजू कुमारी जरूरी बातें बताई।

कक्षा आठ के 22-22 बच्चे होंगे शामिल

-जिले के उत्क्रमित व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा आठ के विद्यार्थी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम के लिए चिह्नित प्रत्येक विद्यालयों से 22 छात्र व 22 छात्राओं का चयन किया गया है। प्रतिभावान बच्चों का चयन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा।

ककोलत प्रोजेक्ट को एक वर्ष बाद भी नहीं मिली मंजूरी

नवादा : सूबे के सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट और बिहार का कश्मीर कहा जाने वाला ‘ककोलत वाटर फॉल के सौंदर्यीकरण की योजना अधर में पड़ी है। एक वर्ष बीतने को आये पर इस योजना को अब तक मुख्यालय से ग्रीन सिग्नल नहीं मिल सका है। जिससे सैलानियों व नवादा वासियों में बेहद निराशा है।

30 दिसम्बर 2018 को सीएम के आगमन के बाद जिले के लोगों को ककोलत के दिन बहुरने की जो आस बंधी थी, वह धीरे- धीरे टूटने सी लगी है। सीएम पहली ही बार में ककोलत वाटर फॉल की नैसर्गिक खूबसूरती को देख इसके फैन हो गये थे।

उन्होंने ककोलत में सैलानियों के लिए रोपवे बनाने व विकास की सभी संभावनाओं के मद्देनजर प्रोजेक्ट तैयार करने का जिम्मा पर्यटन विभाग को दिया था। शुरूआती दौर में कार्य एजेंसी वन विभाग व फंडिंग एजेंसी पर्यटन विभाग के बीच बजट को लेकर खींचतान में काफी समय निकल गया। आखिरकार ककोलत में एस्केलेटर के निर्माण पर अंतत: अगस्त 2019 में सहमति बनी। पर्यटन विभाग ने 15 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी परंतु मामला स्लोप स्टैबलाइजेशन (ढलान स्थिरीकरण) के निर्माण पर आकर फिर अटक गया।

20 सितम्बर 2019 को स्लोप स्टैबलाइजेशन की दिल्ली की तकनीकी टीम ने ककोलत का जायजा लिया था व काम करने पर राजी हो गयी। पर्यटन विकास निगम के आर्किटेक्ट सेन एंड लाल कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड को एक हफ्ते के भीतर प्रारंभिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट (पीपीआर) देने का आदेश था, परंतु 10 दिसम्बर 2019 को 23 करोड़ के बजट का पीपीआर सम्मिट किया जा सका। पीपीआर को अब तक पर्यटन विभाग से अप्रूवल नहीं मिल सका है।

छह करोड़ है एस्केलेटर का बजट :

23 करोड़ में से ककोलत में छह करोड़ रुपये एस्केलेटर निर्माण पर खर्च होंगे। ककोलत में आधुनिकतम कवर्ड एस्केलेटर के निर्माण का प्रस्ताव है। सीढ़ियों के किनारे से पीलर के सहारे एस्केलेटर उपर जाएगा। पीलर की ऊंचाई चार मीटर से 16 मीटर तक है। एस्केलेटर का बेस प्वाइंट सीढ़ियों के समीप है। वाकवे की चौड़ाई 4.5 मीटर है। 2.7 मीटर चौड़ाई वाला बेस प्वाइंट चेंजिंग रूम के पास है। एस्केलेटर वन वे व ऑटो रिवर्स होगा। एक स्टेप पर एक साथ इसमें दो लोग जा सकेंगे। एस्केलेटर की लंबाई 16.2 मीटर (54 फुट) होगी। वर्तमान व्यवस्था में जलप्रपात तक की करीब डेढ़ सौ फुट ऊंचाई तय तक करने के लिए सैलानियों को 188 सीढ़ियां चढ़नी होती है।

स्लोप स्टैबलाइजेशन पर पांच करोड़ :

ककोलत में भूस्खलन से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए पांच करोड़ रुपये से स्लोप स्टैबलाइजेशन का काम कराया जाएगा। इसके तहत पहाड़ियों से गिरने वाले चट्टानों को राकेने के लिए लोहे का मजबूत नेट बनाने समेत अन्य कई प्रस्ताव हैं। इसके अलावा 12 करोड़ रुपये से जलप्रपात के समीप वाटर कूल एरिया का जीर्णोद्धार, चेंजिंग रूम का निर्माण व नीचे के एरिया में टॉयलेट ब्लॉक, डॉरमेट्री, फूड कोर्ट, गेट, सजावट, लाइटिंग आदि का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा हेलिपैड स्थल के समीप विजिटर्स पार्किंग का निर्माण होगा।

इको टूरिज्म का भी है प्रस्ताव :

ककोलत में इको टूरिज्म विकसित करने का वन विभाग का प्रस्ताव है। इसके तहत ककोलत क्षेत्र में इंधन से चलने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। इलेक्ट्रिक व बैट्री चालित वाहन ही उस क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

ककोलत के मुख्य द्वार को वर्तमान पार्किंग स्थल के पास लाया जाएगा व वर्तमान पार्किंग को डाकबंगला के समीप स्थित हेलिपैड स्थल के पास शिफ्ट करने की योजना है। ककोलत वाटर फॉल क्षेत्र के अस्थाई दुकानों को भी पार्किंग स्थल के समीप ही स्थाई स्वरूप देने की योजना प्रस्ताव है।

अब तक दो करोड़ 27 लाख खर्च :

ककोलत सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट की कार्य एजेंसी नवादा वन विभाग द्वारा ककोलत में मार्च 2019 तक दो करोड़ 27 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं। इससे 188 सीढ़ियां, तीन कल्वर्ट, रिटेनिंग वाल, पाथ वे व सीढ़ियों पर रेड स्टोन बिछाये गये हैं।

पर्यटन विभाग द्वारा ककोलत के विकास के लिए वन विभाग को तीन करोड़ 34 लाख रुपये दिये गये थे। शेष राशि पर्यटन विभाग को वापस कर दी गयी थी।

कहते हैं अधिकारी :

कंसल्टेंट द्वारा पर्यटन विभाग को पुनरीक्षित प्राक्कलन भेज दिया गया है। इसमें स्लोप एस्टैबलाइजेशन का भी प्रावधान किया गया है। इसकी एक प्रति उन्हें भी प्राप्त हुई है। इसे मुख्यालय भेज दिया गया है। स्वीकृति व आवंटन प्राप्त होते ही प्राक्कलन के अनुसार कार्य आरंभ कर दिया जाएगा, अवधेश कुमार ओझा, डीएफओ, नवादा।

पीडीएस बिक्रेता चोरी के अपना रहे नये नये तरीके

नवादा : कहते हैं सौ राजा की बुद्धि एक चोर को होती है। सरकार ने जन वितरण प्रणाली में खाद्यान्न व किरासन तेल की लगातार हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए दुकानों में पास मशीन से वितरण की व्यवस्था की है। इस माह से इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

दूसरी ओर पीडीएस बिक्रेताओं ने इसका विकल्प निकाल लिया है। जब विकल्प निकाल लिया है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रजौली अनुमंडल मेस्कौर प्रखंड पवइ के बिक्रेता वलिराम प्रसाद घर घर घूमकर सर्वे के नाम पर लाभुकों से मशीन में अंगूठा लगवा खाद्यान्न की कालाबाजारी का नया तरीका अपनाया है। अबतक लाभुकों को खाद्यान्न नहीं मिला है। इस प्रकार का कार्य करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दूसरी ओर कुछ बिक्रेता  पैसे के अभाव में खाद्यान्न का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों के घर जा जबरन यह कह कि अंगूठा नहीं लगाया तो अगले महीने खाद्यान्न नहीं मिलेगा कह ऐसा कर खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहे हैं।

इस बावत रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि अभी किसी ने इस प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

तापमान में गिरावट से पशुओं में हो रही बीमारी

नवादा : जिले  में लगातार बढ़ती ठंड का असर अब तेजी से दिखने लगी है। सर्दी के सितम से आम लोग ही नहीं पशु भी परेशान हैं। बढ़ते जाड़े में सिकुड़ते पशुओं का शरीर बिन बोले ही सबकुछ कह देता है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में हो रही कमी और सुबह-शाम बढ़ रहे कोहरे ने बड़े जानवरों के साथ-साथ छोटे उछल-कूद करनेवाले बछड़ों को भी दुबक कर रहने पर मजबूर कर दिया है। वहीं, किसान भी मजबूर है जिनके परिवार का एकमात्र सहारा पशुधन है। जिसकी हिफाजत की हमेशा चिंता रहती है।

पशुपालक लखन यादव का कहना है कि ठंड में मवेशी बीमार हो जाते है, उन्हें बुखार आ जाता है। ठंड के कारण खाना कम खाते है, ऐसे में संशय बनी रहती है।

छप्पर के घर में रखें मवेशी :

पशुधन को कैसे ठंड से हिफाजत की जाए और इसका ख्याल रखा जाए। जिला पशुपालन पदाधिकारी तरुण उपाध्याय कहते है कि अधिकतर मवेशियों के लिए टिन का सेड, कारकेट या फिर पक्के का घर होता है। लेकिन पशुओं के लिए फुस का घर या छप्पर का घर बेहतर होता है, यह गर्म रहता है. वहीं, उनका यह भी कहना है कि जहां पशु घर रहता है, वहां जमीन पर आग जलाएं, धुआं करें ताकि घर गरम रह सके और मच्छर का प्रकोप भी कम रहेगा, तो इससे पशु भी स्वस्थ रहेगा।

ठंड में कोल्ड डायरिया का रहता है खतरा :

उपाध्याय बताते हैं कुछ ऐसी बीमारियां है जो ठंड में होती है जैसे, कोल्ड डायरिया। यह रात में मवेशियों को पीने के लिए नाद में दिए गए पानी को बैगर हटाए सानी लगा देने से फैलता है। किसान भाई को चाहिए कि ताजा पानी चापाकल से भर कर उसे दें या फिर हल्का गरम कर पानी दें।

जल संचय से ही पृथ्वी पर बचेगा जीवन

नवादा : जल संचय से ही जीवन का बचाव संभव है। उक्त बातें गुरुवार को संस्कृत प्राथमिक विद्यालय महरावां में आयोजित ‘बावन गांव में टिकाऊ कृषि व जल संचयन के लिए ग्राम विकास योजना निर्माण सह श्रम  संस्कार’ विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए देश के जाने-माने पर्यावरणविद डॉ एस एन सुब्बाराव ने कहा।

इसके पूर्व आहर- पईन बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एमपी सिन्हा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पर्यावरणविद डॉ एस एन सुब्बाराव, रजौली अनुमंडल अधिकारी चंद्रशेखर आजाद, नीदरलैंड के राजन मोहंती व वाटर हेड कपार्ट के भूतपूर्व चेयरमैन डॉ बी एन मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

परिचर्चा को संबोधित करते हुए सुब्बाराव ने कहा कि गांव के किसानों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। तभी गांव का विकास संभव है।साथ ही कहा कि अगर गांव के किसान पर्यावरण के बचाव के लिए एकजुट  हो जाए तो सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल,जीवन हरियाली कार्यक्रम को अपने मुकाम पर पहुंचते देर नहीं लगेगी। आगे उन्होंने कहा कि गॉंव में जल संचय के लिए भी किसानो में जागरूकता जरूरी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस एन मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी गांव के विकास चाहते थे। क्योंकि देश की असली आत्मा गांव में ही बसती है। इसलिये किसान जितने अधिक से अधिक जागरुक होंगे। हमारा समाज का विकास भी उतना अधिक होगा।

रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पर्यावरण के नुकसान के लिए हम सभी जिम्मेवार हैं। इसलिए सभी को मिलकर परिवार पर्यावरण जागरुकता के लिए कार्य करना चाहिए। तभी हम स्वच्छ जीवन जी सकेंगे।

मौके परआहर- पैन बचाओ अभियान के संस्थापक सह राष्ट्रीय संयोजक एमपी सिन्हा ने कहा की प्रखंड के बावन गांव को पुनः स्थापित करना है। इसके लिए रजाइन पैन का पूर्ण उधार जरूरी है। और यह तभी संभव जब 52 गांव के किसान एक मंच पर आकर काम करने का संकल्प लेंगे।

मौके पर दिल्ली के पर्यावरणविद  विजय राय, धर्मेंद्र कुमार, कोडरमा के मनोज कुमार, महाराष्ट्र से आये भाई नरेंद्र, स्थनीय कृषक साधु शरण सिंह, भूतपूर्व मुखिया ओमप्रकाश कुशवाहा, योगेंद्र प्रसाद, उदय सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश रौशन, राकेश रंजन श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

टेट शिक्षकों की बैठक में वेतन विसंगति पर चर्चा

नवादा : जिले के बीआरसी रोह में गुरुवार को नवप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन विसंगति को लेकर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। इसमें 2010 एवं टेट के नवप्रशिक्षित शिक्षक अपने हित के लिए बना शिक्षक संघ मोर्चा  की बैठक हुई।अध्यक्षता अनुज कुमार ने किया। बैठक में  शिक्षा उप सचिव बिहार के पत्रांक 1900 दिनांक  4-10- 2019 पत्र के आलोक में हो रहे  फिक्सेशन का विरोध किया गया।

वक्तायों ने कहा कि  इसमें शिक्षकों की वरीयता समाप्ति की बात है। शिक्षकों ने  नव प्रशिक्षित शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष से पत्र लिखकर मांग  कि पत्रांक 1900 दिनांक 4-10- 2019 शिक्षा उप सचिव के पत्र निरस्त करते हुए 15 दिनों के अंदर प्रशिक्षित समस्थानिक इंडेक्स  के अनुसार संशोधित पत्र जारी करवाने के लिए जोर-शोर से प्रयास करें।

बैठक में सुधीर कुमार, संजीव कुमार, नरेन्द्र वियोगी, मुकेश कुमार,  इन्द्रदेव कुमार, पप्पू कुमार आदि शिक्षक मौजूद थें।

शाम में राशन नहीं देने पर डीलर के साथ की मारपीट, प्राथमिकी

नवादा : जिले में बुधवार की देर शाम ऱोह थाना क्षेत्र के कोशी गांव के आजाद कुमार के जन वितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंचे कुछ लोगों ने राशन नहीं देने पर डीलर के साथ जमकर मारपीट की और दुकान में पड़े अनाज को छिट कर बर्बाद कर दिया। पीड़ित आजाद कुमार ने रोह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें 3 लोगों को आरोपित किया है।

थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार बुधवार की देर शाम को करीब साढे 6 बजे  अपने जन वितरण प्रणाली की दुकान में दिन भर का हिसाब कर रहा था तभी कोशी गांव के ही गोरे लाल यादव पिता प्रसादी यादव और उसका बेटा प्रकाश यादव एवं मोहन कुमार पिता राजकुमार यादव दुकान पर आए और राशन मांग रहे थे। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि  अभी अंधेरा हो गया है , कल सुबह राशन  ले लीजिएगा इसी बात से नाराज लोगों ने डीलर के साथ पहले वाद विवाद किया उसके बाद गाली गलौज और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। विरोध करने पर आजाद कुमार को बेरहमी से मारा और दुकान में पड़े अनाज को छिटकर बर्बाद कर दिया।

रोह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ,घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व कर्मचारी के स्थानांतरण की उठी मांग

नवादा : जिले के नरहट अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी मुंद्रिका पासवान द्वारा पुन्थर के किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इससम्बन्ध में पुन्थर ग्राम निवासी राजकुमार चौधरी ने डीएम को आवेदन देकर राजस्व कर्मचारी मुंद्रिका पासवान का स्थान्तरण की मांग की है। डीएम को आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि राजस्व कर्मचारी बिना रिश्वत लिए काम नहीं करते हैं।

प्रत्येक काम के लिए उनका फीस बंधा हुआ है। फीस का रकम बिचौलिए के माध्यम से लेते हैं। साथ ही लोगों के साथ असंसदीय शब्दों का प्रयोग करते हैं। धमकी भी देते हैं कि मैं हिसुआ का हूँ।

लोग भयभीत होकर रिश्वतखोरी का विरोध करने से डरते हैं। एलपीसी बनाने, पलॉट ऑनलाइन कराने में भी मनमानी रुपये की मांग करते हैं। जिससे बहुत से महादलित परिवारों का काम लंबित है।  चौधरी ने राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए स्थानांतरण की मांग डीएम से किया है।

लखनऊ में सम्मानित हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष पड़कन चौधरी

नवादा : जिले के पासी सामाज के प्रखर समाजसेवी पड़कन चौधरी क़ो बिहार आईकॉन घोषित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह में दिया गया। अखिल भारतीय पासी महासंघ लखनऊ के द्वारा महाराजा बिजली पासी के किले पर आयोजित विशाल महासम्मेलन कार्यक्रम में पुरे भारत से पासी सामाज के लोग आकर शामिल हुए थे,  जिसमें उन्हें मंच पर आमंत्रित कर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति पूर्णिमा वर्मा पूर्व सांसद ने सम्मानित किया। उन्हें इस मौके पर माल्यार्पण कर मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।

बता दें लखनऊ में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले महाराजा बिजली पासी जयंती का भव्य समारोह में यह पुरस्कार हर राज्य से एक व्यक्ति क़ो हीं दिया जाता है जिसमें बिहार से पड़कन चौधरी के नामों की घोषणा हुई। बताते चलें कि नवादा के लाईन पार मिर्जापुर निवासी पड़कन चौधरी पासी सामाज के सबसे प्रखर समाजसेवी हैं। उन्होंने विगत वर्षों में समाजिक स्तर पर कई कार्य किए हैं जिससे सामाज के लोग काफी लाभान्वित हुए हैं। सामाज में व्याप्त अंधविश्वास कुरीतियों को मिटाने,पासी सामाज के आपस की लड़ाई झगड़े क़ो शांत कराना,घरेलू समस्या को समाजिक बैठक कर समझौता कराना,केश -मुकदमे में दोनों पक्ष क़ो मेलजोल कराना,वैवाहिक कार्यक्रमों में सामाज के लोगों क़ो मदद करना आदि सामाज के प्रति अच्छे काम करने क़ो लेकर उन्हें  बिहार आईकॉन का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री चौधरी क़ो मिले इस सम्मान से नवादा जिला समेत पुरे बिहार के पासी सामाज के लोग गौरवान्वित होते हुए खुशी जाहिर किया है ।

मौके पर पासी सामाज के राजकिशोर महथा , अशोक चौधरी,जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी,महासचिव श्यामदेव चौधरी,युवा जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी,युवा जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी,युवा महासचिव सह भीम आर्मी जिलाध्यक्ष चंदन चौधरी,राजेश्वर कुमार,हिसुआ अध्यक्ष गोपाल चौधरी,गोपाल शरण,प्रमोद कुमार उर्फ पेंटर मुखिया,राजेंद्र चौधरी,कौशल चौधरी,बिल्ला चौधरी,शेरू चौधरी,धर्मेंद्र चौधरी समेत अन्य लोगों ने खुशी जाहिर किया है।

संक्षिप्त मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

नवादा : भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव के निर्देशानुसार निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तय किया गया है। इसी को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने गुरुवार को प्रेस प्रतिनिधियों के समक्ष बातचीत की।

उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर 2019 को अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर तैयार निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है। जिसका हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव को उपलब्ध कराया जा चुका है।

प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची में विधानसभा बार मतदाताओं की संख्या, लिंगानुपात उपलब्ध कराया गया है। विधानसभा रजौली में कुल 321653 मतदाता हैं। जिनमें 165759 पुरुष और 155875 महिला अन्य 19 हैं। यहां लिंगानुपात 940 है। हिसुआ में कुल मतदाताओं की संख्या 363645 है। जिसमें पुरुष 189416, महिला 174211 है। अन्य मतदाता 18 हैं। लिंगानुपात 920 है। नवादा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 39 हजार तेरह है। जिसमें पुरुष 175512, महिला 163493 व अन्य 8 है। यहां लिंगानुपात 932 है। गोविंदपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 308838 है।

यहां पुरुष मतदाता 160468 है, जबकि महिला मतदाता की संख्या 148357 है। अन्य 13 हैं। जबकि यहां लिंगानुपात 925 है।

इसके साथ-साथ वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 340527 है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 177542 व महिला मतदाता की संख्या 162968 है। अन्य 17 मतदाता हैं। जबकि यहां लिंगानुपात सबसे कम 918 है। जिलाधिकारी ने बताया कि 1 जनवरी 2019 के आधार पर अंतिम प्रकाशन में जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 1673676 है। उन्होंने बताया कि नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र छह में आवेदन कर सकते हैं। जिनकी उम्र 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरी हो रही है।

नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 में आवेदन कर सकते हैं। संशोधन हेतु प्रपत्र 8 में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण हेतु प्रपत्र 8 के क में आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दावा आपत्ति के प्राप्ति अवधि में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल द्वारा नियुक्त मतदान केंद्र स्तरीय अभिकर्ता एक बार में अधिकतम 10 आवेदन संबंधित बीएलओ को दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता हार्ड कॉपी के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं , वह भी अपने नाम जुड़वाने, हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें ईमेल के माध्यम से ही दावा आपत्ति नाम हटाने से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने की तिथि बताई जाएगी। उन्होंने समस्त मीडिया प्रतिनिधि से इसके प्रचार प्रसार में सहयोग करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here