बाढ़ पीड़ितों तक संगम बाबा ने पहुंचाई राहत सामग्री
सारण : न थका हूँ ना थकूँगा कभी। बात अगर मेरी खुद की हो तो ठहर भी जाऊँ, मगर बात जनता के दुख-दर्द और हितो की हो तो उनके लिये लङ जाऊँ मैं जनता के हीतों के लिये लङता आया हूँ और लङता हीं रहूँगा। हरसंभव उनकी मदद करता हीं रहूँगा।
उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखण्ड के गाँवों में बाढ पीङितों को राहत सामग्री पहुंचाने के दौरान कही। वहीं कोरोना काल से लेकर बाढ की विभीषिका तक तकरीबन 6 माहों से लगातार तरैंयाँ विधानसभा के गाँवों में जरुरतमंदो व पीङितों के बीच मुखिया संगम लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। इसी दौरान पानापुर प्रखण्ड के टोटाहाँ व बेलऊर पंचायत के बिजौली, बिजौली यादव टोला, दुबौली, मेथौरा नोनिया टोला, यादव टोला, हजाम टोला, पकङी नरोत्तम, शहबाजपुर, टोटाहाँ मलिकाना बगहूत टोला समेत दर्जनों गाँवों में घर-घर जाकर संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी ।
वहीं छोटे-छोटे बच्चों के बीच संगम बाबा ने मिठाईयाँ व चाकलेट भी बाँटे। मौके पर विकास यादव, मनोज सिंह, मुकेश यादव, बिजेन्द्र पेन्टर, मनीष महतो, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश माँझी, राकेश राय, बलिस्टर सिंह, मुन्ना शर्मा, महेश राम, सुरेन्द्र गिरि, सोनू राय, चंदन राय, अरुण राय, नीरज राय, गणेश राय, गया राय, विनायक राय, प्रभू राय, अनील राय, शेखर पेन्टर, राहुल सिंह, गुड्डू सिंह, सुधीर सिंह, उमेश ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर, रीतेश ठाकुर, संतोष राय मौजूद थे।
नियमितीकरण व वेतन को ले जीपीयू के अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने दिया धरना
सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अतिथि सहायक प्राध्यापकों द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की गई। जिसमें 2 मांगों पर चर्चा की गई प्रथम सभी अतिथि सहायक अध्यापकों का सेवा का नियमितीकरण किया जाए और दूसरा 50,000 रूपये प्रत्येक महीने के हिसाब से अविलंब भुगतान किया जाए। साथ-साथ धरना में अभी मुद्दा उठाया गया कि विगत 6 महीने से बकाया राशि को अविलंब भुगतान की जाए।
धरने को देखते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने अतिथि सहायक अध्यापकों के साथ वार्ता की और यह आश्वासन दिए कि विगत 6 महीने का वेतन का भुगतान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभिलंब की जाएगी और अतिथि सहायक प्राध्यापकों के नियमितीकरण हेतु बिहार सरकार को अविलंब लिखा जाएगा। अध्यक्ष ने इस धरने की सकारात्मक पक्ष को रखते हुए कहा कि बहुत जल्दी सभी अतिथि प्राध्यापकों को 6 महीने का वेतन भुगतान मिल जाएगा।
इस धरने में आगामी 3 सितंबर 2020 को पटना होने में धरने के कार्यक्रम के ररूपरेखा के विषय में भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ-साथ आर्थिक सहायता हेतु सिवान छपरा गोपालगंज के तीनों जिलों के लिए विभिन्न प्रकार के अधिकारियों का चयन भी किया गया । एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में निम्नलिखित अतिथि सहायक प्राध्यापकों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की गई और अपने विचार रखे ।
मुख्य तौर पर मनोज कुमार पांडे, डॉक्टर कमलेश सिंह ,डॉ. दिलीप कुमार सरोज कुमार राम ,वशिष्ठ कुमार शर्मा ,डॉ. शिव प्रकाश जाधव, डॉ सरोज कुमार सिंह ,डॉ अली अंसारी ,अमन कुमार ,मनीष कुमार सिंह डॉ प्रवीण कुमार झा डॉ. देवराम डॉ विवेक कुमार डॉ पवन कुमार डॉ सुरेश कुमार डॉक्टर अनिल कुमार, ाराजेश कुमार ,डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ पंकज कुमार,डा विकास कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ,डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ इंद्रकांत बबलू , डॉ सूर्य देव राम डाँ संजय कुमार ,डॉ कमलेश कुमार सिंह ,डॉ हरी मोहन कुमार पिंटू, डॉ राजेश कुमार सिंह ,डॉ अमित कुमार यादव ,डॉ शशि शेखर सिंह उपेंद्र गिरी ,अरुण कुमार सिंह ,डॉ नीतू सिंह डॉ प्रियंका सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
27 मतों के साथ जय मित्रा देवी बनी जिलापरिषद उपाध्यक्ष
सारण : जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद को लेकर जारी राजनीतिक उठापटक पर बुधवार को उस समय विराम लग गया, जब जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित निर्वाचन की प्रक्रिया में जयमित्रा देवी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। जय मित्रा देवी को कुल 27 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी को मात्र 15 मत ही मिले। एक मत को रद्द घोषित कर दिया गया। कुल 47 सदस्यों वाले सारण जिला परिषद के 43 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसमें से जय मित्रा देवी के पक्ष में 27 सदस्यों ने मतदान किया।
वही उनके प्रतिद्वंदी विजय प्रताप सिंह चुन्नू के पक्ष में 15 सदस्यों ने वोट डाले। एक वोट को रद्द कर दिया गया। चार सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। चार में से एक सदस्य की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि पिछले माह उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय के खिलाफ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया, जिसके कारण सुनील कुमार राय को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।
इस वजह से उपाध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा हुआ था पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में जिला अधिकारी की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुई।जयमित्रा देवी के निर्वाचित घोषित होने के साथ ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। वही विपक्षी गुट को को निराशा हाथ लगी। आज के चुनाव में जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरूण के गुट से विजय प्रताप सिंह चुन्नू थे। जबकि विपक्षी सदस्यों की ओर से जयमित्रा देवी उम्मीदवार थी।
सिताब दियारा के लगभग 200 परिवारों को नहीं मिला नल-जल योजना का लाभ
सारण : जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा के वार्ड नंबर 2 लाला टोला के लगभग 200 गरीब बस्तियों में अभी तक नल-जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिला है। इसकी सूचना सिताबदियारा के ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर दलित बस्ती में धर्मेंद्र कुमार सिंह समाजसेवी मे बस्तियों की समस्याएं सुनी और निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया आज तक सुविधा से वंचित है। कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है ना आज तक जनप्रतिनिधि हम लोगों को तकलीफ हो तो सुने और ना ही कोई अधिकारी धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी वहां पहुंचकर पीएचईडी विभाग के स्कूटीव इंजीनियर से बात की और समस्याओं के बारे में अवगत कराया उन्होंने कहा हमको बहुत जल्दी निरीक्षण करा लेते हैं और 10 दिनों के अंदर नल जल की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी और सभी के घरों में पानी पहुंचाने का समुचित व्यवस्था कर दिया जाएगा।
वही सिताबदियारा के धर्मेंद्र सिंह के दोनों किडनी फेल हो जाने से मृत्यु हो गई उनके दुख में सम्मिलित होकर परिवार को दुख की घड़ी में सहनशक्ति भगवान दे और संतोष महतो डॉ. दादन महतो के दलित बस्ती में गरीब दलित भाई के भोजन किया और समस्त वहीं पर उपस्थित भोला सिंह वीरेंद्र सिंह रविंद्र सिंह राजेंद्र सिंह नंदू सिंह कैलाश गौड़ दुर्गेश सिंह विश्वनाथ सिंह डॉक्टर दादन महतो सुनील महतो धनंजय राम थे। इस दौरान मास्क एवं सैनेटाइजर का वितरण कर सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया।
चालक को बंधक बना पिकअप वैन को लूटा
सारण : गौरा ओपी थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव और गौरा के बीच अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर पिकअप वैन लूट लिया। बताया जाता है कि चालक पिकअप लेकर एकमा से लौट रहा था। मझौलिया और गौरा के बीच एक कार में सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए पिकअप रोककर चालक को बंधक बनाते हुए पिकअप अपने कब्जे में ले लिया और चालक का मोबाइल भी छीन लूट कर फरार हो गये जहां बाद में चालक के द्वारा गौरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
रूबी कुमारी निर्विरोध बनी प्रमुख
सारण : दरियापुर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित सभाभवन में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को हुई बीडीसी की बैठक में रूबी कुमारी निर्विरोध प्रमुख चुनी गई। निर्वाची पदाधिकारी सोनपुर के रूप में मौजूद एसडीओ शंभु शरण पांडेय की देखरेख में बीडीसी की बैठक निर्धारित समयानुसार 11 बजे शुरू हुई। 12 बजे तक 34 मे से 25 बीडीसी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद प्रमुख पद के लिए नामांकन कि प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन निर्धारित समय तक सिर्फ रूबी कुमारी के अलावे दूसरा कोई नामांकन नही हो सका। इसके बाद रूबी कुमारी को निर्विरोध प्रखण्ड प्रमुख घोषित कर दिया गया।
विदित हो कि रूबी दूसरी बार प्रमुख बनी है। 2016 में भी प्रमुख चुनी गई थी और करीब दो साल तक इस पद पर काबिज रही थी। इसके बाद रामवती देवी प्रमुख बनी। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव लगने के बाद उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी। इसके बाद पुनः चुनाव हुआ है। बैठक में पूर्व प्रमुख रिजु चौधरी, उप प्रमुख मनोज कुमार यादव,बिनीता देवी,इम्तियाज खान,संजीव कुमार गुप्ता, बबन कुमार,गणेश दास,ब्रजेश प्रसाद यादव, शैल देवी,सुनिल चौधरी, रीता देवी,रेणु देवी,राकेश कुमार, मालती देवी आदि बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया।
कोरोना काल में यात्रा के दौरान रखें विशेष ख्याल
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच कुछ शर्तों के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की अनुमति दी गयी है। लोग आवश्यकता अनुसार यात्रा भी कर रहें है। यात्रा के दौरान विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है। इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आवश्यक सुझाव दिया है। यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर यात्रियों को सजग रहने एवं बस में यात्रा करते समय सह-यात्रियों से दूरी बनाकर रहने की हिदायत दी गयी है. शारीरिक दूरी हीं कोरोना से बचाव का बेहतर विकल्प है। सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का उपयोग करते समय कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बरती जाने वाली सभी सावधानियों को अवश्य अपनाया जाना चाहिए। जिला प्रशासन के द्वारा वाहन मालिकों को वाहनों में निर्धारित सीट के अतिरिक्त एक भी यात्री नहीं लिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही प्रत्येक यात्रा के बाद वाहन को पूरी तरह सैनिटाइज करने एवं वाहनों के अंदर व बाहर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपाय संबंधी पोस्टर व स्टिकर लगाने की बात बताई गयी है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
पोस्टर में संदेश :
अगर आप ऑफिस या किसी दूसरे शहरों में जाने के लिए बस सेवा का उपयोग करते हैं तो अपनी यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनें और सह-यात्रियों से उचित दूरी बना कर रखें। ऐसे व्यवहार मे बदलाव लाकर आप कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं और दूसरों को भी बचा सकते हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक पोस्टर जारी करते हुए सार्वजनिक यात्रा के दौरान तीन बातों का ख्याल रखने को कहा है, जिसमं 2 गज की दूरी, हाथ को तुरंत साफ करना तथा खांसते या छींकते समय मुंह पर रुमाल या टिश्यू पेपर रखने की बात बताई गयी है.
मास्क लगाकर उचित दूरी बनाएं:
सार्वजनिक यात्रा के समय वाहनों में तीन लेयर वाले मास्क अवश्य लगाएं। वहीं कोशिश करें कि बगल में बैठे लोगों से दूरी उचित हो। वाहन के हिस्सों को बेवजह न छुएं। वाहन से उतरते वक्त भी सामाजिक दूरी का पालन करें। यात्रा के समय सेनेटाइजर की छोटी शीशी अपने पास जरुर रखें और कुछ अंतराल पर हाथ को सेनेटाइज करते रहें।
सफाई का रखा जा रहा खास ख्याल:
बाकी चीजों के साथ-साथ बसों की साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ड्राइवर राजू कुमार ने बस को सैनिटाइज कराने से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कहा , “साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बस को पूरी तरह साफ किया गया है। उसके बाद से चलाने की अनुमति मिली है। उन्होंने आगे बताया, “लोग भी अब सफाई का ध्यान रखने लगे हैं एवं बाहर कुछ भी खाने-पीने से बच रहे हैं।”
इन बातों का रखा जायेगा ख्याल:
• वाहनों की प्रतिदिन धुलाई के साथ आवश्यक साफ-सफाई की जाएगी।
• प्रत्येक यात्रा के बाद बस की पुनः सफाई आवश्यक होगी।
• वाहनों के अंदर चढ़ने, उतरने के समय यात्रियों को शारीरिक दूरी का अनुपालन करना होगा।
• बिना मास्क पहने बस में सफर की अनुमति नहीं होगी।
• यात्री वाहनों की रेलिंग का उपयोग कम से कम करें।
•वाहनों के अंदर पान, खैनी, तम्बाकू, गुटखा आदि का उपयोग वर्जित होगा। पकड़े जाने पर दंडात्मक करवाई होगी।
पुलिस-राजनीतिज्ञ इंटरफेस विषय पर राजीव प्रताप रुडी ने दिए वर्चुअल व्याख्यान
सारण : सिविल सेवा परीक्षा द्वारा चयनित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की दक्षता को निखारने का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केन्द्र है राष्ट्रीय पुलिस अकादमी। दक्षता से समृद्धि का बीज पनपता है। सच कहा जाये तो समृद्धि का मूल मंत्र दक्षता में ही निहित है। जो जितना दक्ष होता है वो उतना ही समृद्ध होता है। वह राष्ट्र सबसे अधिक संपन्न और शक्तिशाली माना जाता है, जहां के लोग दक्ष होते है। यह राष्ट्रीय पुलिस अकादमी भी देश के सर्वश्रेष्ठ युवाओं को दक्ष करने का एक माध्यम है, जहां देश के तमाम होनहार युवाओं के चयन उपरान्त प्रशिक्षण देकर उनकी दक्षता को निखारने का कार्य किया जाता है, ताकि वे कल राष्ट्र के शांति व समृद्धि में अपना lcls csgrjhu योगदान दें।
उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद के प्रशिक्षुओं के ‘‘पुलिस-राजनीतिज्ञ इंटरफेस’’ विषय पर वर्चुअल व्याख्यान के दौरान कही। पुलिस और राजनीतिज्ञ एक दूसरे के पूरक है और जनता के प्रति जवाबदेह है, जिसके लिए दोनों को पारदर्शी ढंग से ईमानदारी के साथ सच्चाई सामने लाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जन सामान्य से सामंजस्य बैठाना पुलिस के लिए चुनौती है। अपने पदस्थापन के दौरान अधिकारियों को जनता के बीच माहौल के देखकर हर स्थिति को अपने संतुलन में रखने के लिए ऐसे प्रयास करने होंगे जिससे पुलिस और आमजनता के बीच की दूरियों को मिटाया जाए।
उल्लेखनीय है कि सांसद रुडी प्रतिवर्ष हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, में भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षुओं को पास आउट परेड के पूर्व व्याख्यान देते है। गुरुवार को भी श्री रुडी एक व्याख्याता की भांति हैदराबाद में आरआर 71 (वर्ष 2018) बैच के भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षुओं के बीच व्याख्यान दे रहे थे। 132 आइपीएस अधिकारियों में 28 महिला अधिकारी भी थी। व्याख्यान में बिहार कैडर के भी आइपीएस अधिकारी थे, जिन्हें प्रशिक्षण उपरान्त राज्य के विभिन्न भागों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा। सांसद रुडी ने कहा कि सामुदायिक पुलिस व्यवस्था के सदियों पुराने तौर-तरीकों पर आज की परिस्थिति के अनुसार पुर्नव्याख्या कर ऐसे रास्ते ढंढे जाने चाहिए जिसमें पुलिस जनता के करीब जा सके। उनमें विश्वास और मित्रता का भाव पैदा हो। दोनों मिलकर आम लोगों की सुरक्षा और समृद्धि के लिए काम कर सकें।
श्री रुडी ने कहा कि राज्यों के विभिन्न पीटीसी सेंटरों का उन्नयन कर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को दी जाने वाले प्रशिक्षण के अनुरूप ही निचले स्तर के पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षण दी जानी चाहिए। इस दौरान श्री रुडी ने प्रशिक्षुओं को जनता के बीच से अपने सूत्र निकालने का गुर भी बताया और कहा कि जनता के बीच से आये इस प्रकार के सूत्र कामयाब होते है। प्रशिक्षु अधिकारियों कार्यदक्षता के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखने का मार्गदर्शन दिया क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही किसी भी प्रकार के काम को अंजाम दे सकता है इसीलिए उन्होंने स्वास्थ्य रक्षा के लिए भी उत्प्रेरित किया। उक्त विषय की जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।
जिला आईनबॉल के स्पोर्ट्स एंबेसडर बने आलोक गुप्ता
सारण : जिला आईनबॉल के स्पोर्ट्स एंबेसडर आलोक गुप्ता को बनाया गया है उक्त दायित्व इनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दिया गया इस संबंध में आलोक ने बताया कि आईनबॉल के स्पोर्ट्स एंबेसडर बनाया गया है गौरतलब है कि आलोक पूर्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर चुके हैं लिओ क्लब छपरा सारण के पीआरओ एवं सचिव पद पर भी कार्य किए हैं अन्य संस्थाओं में भी अपना बहुमूल्य समय देते हैं वर्तमान में लायंस क्लब यंगस्टर गजानंद के चार्टर सचिव हैं।
आलोक ने बताया कि फिटनेस किसी भी देश का आधार होता है, ओलिम्पिक मेडल गणना में हमेशा शीर्ष पर रहने वाले देश सबसे ज्यादा ताकतवर भी माने जाते हैं इसका सीधा मतलब है कि उन्होंने अपनी फिटनेस को देश के विकास के लिए बराबर इस्तेमाल किया। हाल ही में देश की शिक्षा नीति में एक बड़ा बदलाव किया गया और खेल और शारीरिक गतिविधयों को स्कूली शिक्षा में प्राथमिकता दी गई,
श्री किरण रिजिजू के इसी लक्ष्य के मद्देनजर योटी फाउंडेशन और आइनबाॅल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से खेलों का राजा नामक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें देशभर के विभिन्न जिलों में आईनबॉल के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अम्बेसडर नियुक्त किये जा रहे हैं। जिनका मकसद होगा खेलों का राजा नामक ओलिंपिक फार्मूला को सभी स्कूलों में क्रियान्वित करवाना और आने वाली पीढ़ियों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत कर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना और बच्चों का खिलाड़ी और खेल प्रबन्धन के रूप में फुल टाइम कैरियर बनाना। आने वाले समय में इन छोटे बच्चों को विश्व स्तर की लीग में खेलने का मौका भी मिलेगा। खेलों के राजा अभियान के बिहार के मैनेजर और ईस्ट जोन के हेड रंजन कुमार बिहार आईबॉल के संरक्षक मनीष कुमार विपिन सिंह और आईनबॉल के बिहार के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार राय,राजेन्द्र काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ विभु कुमार,ला यंस गजानंद के अध्यक्ष अमरनाथ, प्रकाश, संदीप, नारायण पांडे,अभिजित,अनुरंजन इत्यादि लायंस एवं लियो से सभी सदस्यों ने आलोक को बधाई दी है।
भारत स्काउट और गाइड के ऑनलाइन योग कार्यक्रम में दिखा उत्साह
सारण : राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड के द्वारा प्रातः 7 बजे ऑनलाइन योग कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना के द्वारा प्रारंभ हुआ। जिसमें 60 प्रतिभागियों ने वेबिनार के अंदर तथा 1200 प्रतिभागियों ने यूट्यूब तथा 500 प्रतिभागियों ने फेसबुक लाइव के माध्यम से भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन नेशनल वाइस प्रेसिडेंट सह मुख्य राज्य आयुक्त काली प्रसाद मिश्रा के स्वागत भाषण से हुआ। तदोपरांत डेपुटी डायरेक्टर स्काउट प्रोजेक्ट अरूप सरकार ने ” Yog with BSG (भारत स्काउट और गाइड के साथ योग )कार्यक्रम के बारे में बताया इसके बाद योग गुरु डॉ. दीपांकर दास गुप्ता ने योग के बारे में बताया।इसी दौरान डॉ. बदरुल इस्लाम मे योग के विकाश और विस्तार पर किये ऐतिहासिक कार्य को सभी के सामने एक वीडियो क्लिप के माध्यम से रखा जिसमे भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय जम्बूरी से लेकर राष्ट्रपति टेस्टिंग कैम्प तक की यात्रा वृतांत को भी रखा।
योग प्रशिक्षक डॉ महेश मुछल्ल जल नीति नामक योग का प्रदर्शन भी किया तथा योग प्रशिक्षक अमिता पाठक ने गोमुखासन और लक्ष्मी गुप्ता तथा सुमन गुप्ता ने रस्सी मलखान एवं दिव्या शेखावत ने मेडिटेशन के बारे में बताया।कार्यक्रम में विभिन्न देशों से सामिल सदस्यों में मिस रोसा इंडोनेशिया,एम आर कास्था कम्बोडिया, वर्ल्ड असोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड एंड गर्ल स्काउट ग्रेस टाम एलु, मिस एस्टरॉयड सेंट्रल अमेरिका,इमा मंगोलिया,मिस निरा नोवो स्पेन,डॉ. ॐ साउथ कोरिया,अमर खल्फ ईगिप्ट,मोनिका फिगुएरा इंटरनेशनल कमिश्नर रिपब्लिक ऑफ कम्बोडिया ,साउथ अमेरिका,मारिना नेवेसने भाग लिया तथा अपने अनुभव और संदेश भी दिए।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संयुक्त निदेशक गाइड दर्शना पावस्कर ने कार्यक्रम में शामिल दस (10)विभिन्न देसो के अंतरराष्ट्रीय सदस्यों को भारत स्काउट और गाइड के कार्यक्रम में शामिल होने योग के प्रति अपनी रूचि दिखाने के लिए सर्वप्रथम धन्यवाद दिया। तदोपरांत कार्यक्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित सभी अधिकारी कर्मचारी टेक्निकल स्पोर्ट,पब्लिसिटी टीम, एंकरिंग टीम एवं कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं ऑनलाइन वेबीनार और यूट्यूब फेसबुक के माध्यम से जुड़े सभी सम्मानित सदस्य गणों का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम सप्ताह में 3 दिन मंगल वार, गुरुवार, शनिवार को नियमित सुबह 7:00 बजे से संचालित होगा जिसमें सभी स्काउटिंग और गैर स्काउटिंग लोग जुड़ कर योग के फायदे प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्हें भारत स्काउट और गाइड के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा, फॉलो करना होगा जिससे उन्हें समय पर सारी जानकारी मिलती रहे और वह आसानी से जुड़ सकें। कार्यक्रम की जानकारी असिस्टेंट डायरेक्टर बबलू गोस्वामी ने दी।
गरीबों के बीच कपडा का किया गया वितरण
सारण : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन और लिओ क्लब छपरा टाउन के द्वारा छपरा जंक्शन पर गरीबों असहाय लोगों के बीच कपड़ा बैंक के तहत कपड़ा का वितरण किया गया. कपड़ा वितरण के दौरान रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों का अहम योगदान रहा.
लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष कबीर ने कहा कि लोगों का भरपूर सहयोग इस कार्यक्रम के दौरान मिल रहा है. छपरा शहर वासियों द्वारा लगातार कपड़ा दान किया जा रहा है और क्लब के द्वारा उन कपड़ों को जरूरतमंद व गरीब लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा है. पिछले दिनों बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों के बीच कपड़ा का वितरण किया गया था. वही छपरा जंक्शन पर बुधवार को कपड़ा का वितरण किया गया.
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, संतोष साह, अकबर अली, विकास कुमार, सौरभ राज, धीरज सिंह, लियो अध्यक्ष विकास समर आंनद, अभिषेक गुप्ता, सलमान खान, मनीष मणि आदि सदस्य उपस्थित थे.