27 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

रोटरी क्लब ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : छपरा रोटरी क्लब द्वारा मुनीलाल उच्च विद्यालय सैदसराय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 40 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में ममता कुमारी के पेंटिंग को पहला स्थान मिला वह शिल्पी कुमारी को दूसरा डिंपल कुमारी को तीसरा और रश्मि तिवारी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। वही अतिथियों का स्वागत सचिव रोटेरियन अमरिंदर सिंह ने किया। कार्यक्रम में रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह, रोटेरियन जीनत जरीन मसीह निर्णायक की भूमिका में मौजूद रहे वहीं सुषमा कुमारी, जितेंद्र कुमार सिंह, रमाकांत पांडे ,विजय कुमार, सोनी कुमारी ,उषा रानी सिन्हा ,नीतू सिंह, पवन कुमार पांडे, नवीन कुमार बैठा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए डीएम ने अधिकारियो को दिए निर्देश

सारण : विशेष सचिव सह निर्देशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक कर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मींस योजना के अंतर्गत नए प्रक्रिया से पंजीकरण कराने की बात कही जिसको लेकर सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों के लिए कृषि विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद टास्क फोर्स गठित की तथा जिले के किसानों  से आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ दिलाने की बात कही वहीं बैठक में सुखार को लेकर नहर प्रणाली की समीक्षा की गई जहां जिले के सभी नहरों के वस्तु स्थिति की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वहीं बैठक में मत्स्य विभाग के जल करो को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई के संबंध में भी 31 दिसंबर तक तलाब नाहर पइन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया जबकि इस बैठक में उप विकास आयुक्त अधीक्षक अभियंता सारण जिला सहकारिता पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी सांख्यिकी पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी जिला मत्स्य पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता नाहर प्रमंडल सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

swatva

सड़क दुर्घटना में एक भाई की मौत दूसरे की स्थिति गंभीर

सारण : छपरा दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जौनपुर गांव निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह के पुत्र नकुल सिंह  तथा उसका भाई सोनू कुमार सिंह दोनों पटना जा रहे थे इसी बीच अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया  जिसके कारण घटनास्थल पर ही नकुल की मौत हो गई। जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।  वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर रास्ता खुलवाया तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में गति के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों लगेगा विशेष कैंप

सारण : छपरा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ अधिकतम लाभार्थियों को दिलाने व इसमें गति लाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 25 से 31 अगस्त तक विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। कैंप के माध्यम से लाभुकों से आवेदन लिया जाना है। इसको लेकर आईसीडीएस के निदेशक ने एक पत्र जारी कर सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है। इस विशेष कैंप के माध्यम से शत प्रतिशत लाभुकों को योजनायों का लाभ दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आईसीडीएस विभाग द्वारा जारी पत्र में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कैंप के दौरान लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यान्वयन की मूल्यांकन एवं न समीक्षा करेंगी। यह भी निर्देश दिया गया है कैंप के दौरान ध्यान रखें कि कोई भी योग्य लाभुक योजना से वंचित न रहे। विशेष कैंप के दौरान प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों को लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को 11 लाभुकों का आवेदन रेजिस्ट्रेशन करना है। साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि कैंप के दौरान प्राप्त आवेदन को 2 सितंबर तक परियोजना कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

संस्थागत प्रसव में इजाफा एवं गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत प्रथम बार मां बनने वाली माताओं को 5000 रुपये की सहायक धनराशि दी जाती है जो सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में पहुंचती है। इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को तीन किस्तों में दिया जाता है। पहली किस्त 1000 रुपये की तब दी जाती है जब गर्भवती महिला अपना पंजीकरण कराती है। दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला को छह माह बाद होने प्रसव पूर्व जांच के उपरान्त दी जाती है, तीसरी और अंतिम किस्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के उपरांत एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद दिया जाता है।

युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदपुर गांव निवासी रामलाल महतो के पुत्र अवध किशोर महतो उर्फ राजबली महतो ने गांव के ब्रह्म स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के भाई देवेंद्र महतो ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई की उसके ससुराल से लोग आए थे जिसमें पत्नी सिंधु देवी, सास प्रभावती देवी, साला राजकुमार महतो, सरहज कांति देवी, देव कुमार महतो, पुष्पा कुमारी तथा बिंदु कुमारी ने मिलकर मेरे भाई को पीटा तथा जलील किया। जिसके कारण उनके भाई के आत्मसम्मान को ठेस पंहुचा और क्रोध में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अष्टधातु निर्मित 10 मूर्तियों की चोरी, प्राथमिकी

सारण : छपरा सदर प्रखंड अंतर्गत खलपुरा गांव में स्थित शिव मंदिर की अष्टधातु से निर्मित 10 मूर्तियां चोरी हो गई। बताया जाता है कि सुबह पुजारी जब साफ सफाई करने मंदिर पहुंचा तो पाया की मंदिर से मूर्तियां गायब है। इस घटना की सूचना पाकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और इस चोरी की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।

लोहार जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर लोहार समिति ने की बैठक

सारण : छपरा लोहार कल्याण समिति की एक बैठक जिलाध्यक्ष द्वारिका शर्मा की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन में आयोजित की गई। रिविलगंज प्रखंड अंचलाधिकारी के द्वारा लोहार जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने एवं समाज के लोगों को अपमानित करने पर क्षोभ प्रकट किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि रिविलगंज अंचलाधिकारी द्वारा दुर्भावना से ग्रसित होकर उन्हें जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर गलत केस में फंसाकर जेल भेज दिया गया था। जिसको लेकर उनके द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। बैठक के दौरान अंचलाधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सुरेश शर्मा, विश्वकर्मा शर्मा, बबलू शर्मा, राजकुमार शर्मा, राजू कुमार विश्वकर्मा, राम अयोध्या शर्मा, किशोर शर्मा, हरेराम शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, रामबाबू शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, सुनील कुमार पांडेय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, स्वामीनाथ शर्मा एवं राजेश कुमार शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

शराब व्यवसाय की सूचना पर मंदिर परिसर में छापा, लोगो में आक्रोश

सारण : छपरा अमनौर प्रखण्ड स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णव  देवी गुफा मंदिर परिसर में सोमवार की देर संध्या कई थानों की पुलिस पहुँची, मंदिर के पुजारी व संस्थापक, कुछ समझ पाते की पुलिस परिसर में सघन जांच करने लगी। परिसर में जितने भी फूल, मिठाई, पूजा सामग्री की दुकानें थी। सब में  चपे-चपे छपेमारी की गई। लगभग आधा घण्टे तक पुलिस मंदिर परिसर में छानबीन करती रही, परन्तु पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगी। पुलिस के इस कार्रवाई को देख परिसर में व्यावसायी व  ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस भीड़ की आक्रोश को भाप वंहा से चलते बनी, पुलिस को जाते देख लोगो ने शोर मचाया। पुलिस के जाने के पश्चात पुलिस के इस कार्रवाई से विछुब्ध होकर ग्रामीण, व्यावसायी आक्रोशित हो गए, मंदिर के समक्ष अमनौर-मढौरा सड़क पर कुर्सी बेंच, लगाकर सड़क अवरुद्ध कर दिए। मंदिर संस्थापक मेघ नाथ प्रसाद के नेतृत्व में धरना दिया गया। इनका आरोप है कि पुलिस मंदिर को बदनाम करने के एवज में छपेमारी की है, जूता, चपल पहने हुए मंदिर में प्रवेश कर मंदिर के प्रतिष्ठा के साथ खेलवार किया है। जबतक जिला धिकारी नहीं आते है हमलोग बाजार बंद कर धरना पर बने रहने की बात कही। मंदिर के संस्थापक मेघनाथ प्रसाद कुशवाहा का कहना है कि पुलिस को शंका था कि मंदिर परिसर में शराब का व्यवसाय होता है। मंदिर को बदनाम करने के लिए इस प्रकार की करवाई किया गया। बिना जूता उतारे मंदिर में घुसने का आरोप लगाया, कहा मंदिर के प्रतिष्ठा को धूमिल किया गया है। जब तक जिलाधिकारी नहीं आते वेलोग सड़क से नहीं  हटेंने की बात कही।  मंगलवार को पूरा बाजार बंद कर उग्र प्रदर्शन की बात कही। इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम का कहना है कि मंदिर परिसर में अपराधियों का ठहराव तथा आस पास शराब बिक्री करने शिकायत मिल रही थी, एसपी के निर्देश के आलोक में यह करवाई की गई, अमनौर भेल्दी तरैया के पुलिस ने इस करवाई में शामिल थे। मंदिर परिसर के आस-पास ही छपेमारी की बात कही। मंदिर के अंदर प्रवेश करने की बात को बेबुनियाद बताया।

जीप अध्यक्ष की तबियत बिगड़ी, महिला वार्ड में हुई शिफ्ट

सारण : छपरा मढौरा में एसआईटी दारोगा, सिपाही हत्या मामले में जीप अध्यक्ष मिना अरुण की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीजीएम आवास पर प्रस्तुत किया गया। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया जेल पहुँचते के साथ ही उनकी तबियत बिगड़ गयी। उनके द्वारा सर दर्द और चक्कर आने की शिकायत की गईं है। जिसके बाद डॉक्टर उनकी जाँच के लिए मण्डल कारा पहुँचे, जहाँ उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें महिला अस्तपाल के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। मंडल कारा के महिला अस्पताल में उन्हें उचित उपचार की सुविधा दी जा रहीं हैं।

साइबर क्राइम ; खाते से उडाए 42 हजार रुपए

सारण : छपरा साइबर क्राइम के तहत शहर के आईडीबीआई बैंक के खाते से अमेरिका में 42 हजार रुपए की फर्जी निकासी कर ली गई है। इस मामले में पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है। पीड़ित खाता धारी नगर थाना क्षेत्र के दर्शन नगर मोहल्ला निवासी रामजीवन प्रसाद एवं उनकी पत्नी सुषमा देवी है। दोनों का संयुक्त खाता शहर के श्रीनंदन पथ स्थित आईडीबीआई बैंक में है। अचानक उन्हें सोमवार को मैसेज आया कि उनके खाते से 42902.94 रूपये की फर्जी निकासी कर ली गई हैं। इस मैसेज के बाद वे लोग आईडीबीआई बैंक पहुंचे जहां पासबुक प्रिंटिंग के बाद जानकारी मिली की यह रकम अमेरिका के किसी दूसरे खाते में स्थानांतरण की गई है। जिसके उपरांत पीड़ित खाता धारी के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here