Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

27 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

सवास्थ्य कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

मधुबनी : बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा, मधुबनी द्वारा कर्मचारियों के लंबित मांगो आशा, ममता, कुरियर के लंबित मांगो की पूर्ति एवं पूर्व मे हुये समझौते के अकार्यान्वित बिन्दुओं को लागू कराने के उद्देश्य से शुरु की गईं अनिश्चितकालीन धरना सदर अस्पताल के परिसर मे जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी सारी मांगें पूरी नही हो जाती हैं, तब तक धरना चालू रहेगा।

28 अगस्त को भाकपा का जनाक्रोश मार्च

मधुबनी : भाकपा(माले) जयनगर शाखा के द्वारा जनता से जुड़े विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु 15 सूत्री मांग को लेकर आगामी 28 अगस्त, 2019 को जयनगर शहर में जनाक्रोश मार्च तथा जयनगर प्रखंड व जयनगर अंचल कार्यालय के समक्ष परंपरागत हथियार के साथ जनाक्रोश  प्रदर्शन करने का आव्हान किया गया है। इस कार्यक्रम की सूचना भाकपा माले के जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने दी है।

जाम से निजात के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक

मधुबनी : अनुमंडल पदाधिकारी, सुनील कुमार सिंह सदर मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय कक्ष में शहर में सड़क जाम की समस्या से निजात पाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, सुशील कुमार, ट्रैफिक निरीक्षक, मधुबनी,  हरेन्द्र प्रसाद सिंह, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट, मधुबनी, उमाशंकर ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर, नगर निरीक्षक, नगर परिषद, मधुबनी  समेत अन्य उपस्थित थे।

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित किया जा चुका है। ‘नो इंट्री जोन’ जो जलधारी चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक निर्धारित है, के अंतर्गत 08:00 बजे पूर्वाह्न से 08:00 बजे रात्रि तक कोई बड़ा वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी ने बताया कि ‘नो इंट्री जोन’ का ट्रोली उपलब्ध हो गया है, जिसे चिन्हित दोनों स्थलों पर लगाया जायेगा।

अध्यक्ष, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट, मधुबनी द्वारा बताया गया कि मधुबनी से दरभंगा की ओर जाने वाली बसों में इस तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जाय, क्योंकि सभी बसों की समय-सीमा निर्धारित रहती है। इस बीच दो-दो रेलवे गुमटी है, जिसे बंद रहने पर अनावश्यक विलम्व होने से आगे बसों के परिचालन में कठिनाई होगी। जिसको लेकर निर्णय लिया गया कि मधुबनी से दरभंगा जाने वाली बसों का परिचालन पूर्ववत रहेगा। दरभंगा की ओर से आने वाली बसों को सुबह 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक सभी बसें जलधारी चौक से चकदह/रांटी होते हुए मधुबनी बस स्टैंड आयेगी।

अध्यक्ष, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट, मधुबनी द्वारा बताया गया कि जलधारी चौक से रांटी जाने वाली पथ का स्थिति काफी जर्जर है तथा विद्युत तार कही-कही नीचे है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग,मधुबनी को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब इस पथ को मोटरेबुल बनाने का निदेश दिया गया ताकि बड़ी वाहनों के परिचालन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। साथ ही कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, मधुबनी को दो दिनों के अंदर अध्यक्ष, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट, मधुबनी के साथ इस पथ का निरीक्षण करेंगे तथा जहां-जहां विद्युत तार नीचे है, उसे निर्धारित मानक के अनुकूल उंचा कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हरेन्द्र प्रसाद सिंह, ट्रैफिक निरीक्षक, मधुबनी से सोमवार  27 अगस्त, 2019 को ही जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी से नो इंट्री जोन का ट्राॅली प्राप्त कर लेंगे तथा उसे चिन्हित स्थल पर लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही शहरी क्षेत्र में विशेष कर स्टेशन चौक, हनुमान मंदिर से कोतवाली चौक के बीच जहां-जहां अनाधिकृत रूप से सड़कों पर कटघरा/छावनी ठेला आदि रख कर अस्थायी रूप से दुकान किया जा रहा है, उन क्षेत्रों में दो दिन पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी माईकिंग करा देंगे कि अनाधिकृत रूप से सड़क पर दुकान नहीं लगाया जाये अन्यथा बलपूर्वक उसे खाली करा दिया जायेगा और जप्त कर लिया जायेगा।

बलपूर्वक खाली कराने में जो भी व्यय होगा उसकी प्रतिपूर्ति अनाधिकृत रूप से लगाने वाले दुकानदारों से की जायेगी। साथ ही अतिक्रमित भू-भाग को खाली कराये जाने की स्थिति में जिस सामानों का क्षति होगा उसके लिए संबंधित दुकानदार स्वयं जिम्मेवार होंगें।

एटीएम कार्ड बदल कर उडाए 35 हजार

मधुबनी : पंडौल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुरहाटी निवासी योगेंद्र प्रसाद को एटीएम से राशि निकासी के दौरान एक व्यक्ति से सहयोग मांगना महंगा पड़ गया।

सहयोग करने के नाम पर व्यक्ति ने योगेंद्र प्रसाद को झांसे में डालकर 35 हजार रुपए उड़ा लिए। योगेंद्र प्रसाद मधुबनी शहर के कोतवाली चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम में राशि निकासी करने पहुंचे थे। राशि निकासी करने के लिए अपने पीछे खड़े एक व्यक्ति से मदद मांगा। उस व्यक्ति ने राशि निकासी में सहयोग करने के नाम पर योगेंद्र प्रसाद का एटीएम कार्ड धोखे से बदल लिया। इसके बाद कहा कि एटीएम में राशि नहीं है। लेकिन इसी दौरान सहयोग करने वाला व्यक्ति योगेंद्र प्रसाद के बैंक खाते से उनके एटीएम कार्ड के सहारे अपने खाते में 35 हजार रूपये ट्रांसफर कर लिया। तत्काल इसका आभास योगेंद्र प्रसाद को नहीं हुआ। इस घटना के कुछ दिनों बाद जब योगेंद्र प्रसाद राशि निकासी करने के लिए बैंक गया तब पता चला कि उनके खाते से 35 हजार रुपये सकरी थाना क्षेत्र के मोहन बढि़याम निवासी उपेंद्र पासवान के खाता में ट्रांसफर हुआ है। इसके बाद योगेंद्र प्रसाद उसके घर पर पहुंचा। जहां उपेंद्र पासवान ने उन्हें बताया कि एटीएम कार्ड उनके बेटे पवन पासवान के पास रहता है। राशि वापस मांगने पर पवन पासवान व उनका बेटा योगेंद्र प्रसाद को गाली-गलौज देते हुए धमकी देने लगा। थक हार कर योगेंद्र प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अतिक्रमण का शिकार हो रहा हरलाखी प्रखंड का लखमा तालाब

मधुबनी : बड़ी संख्या में तालाबों का नामोनिशान मिटता जा रहा है। तालाबों व उसके भिडे का अतिक्रमण का फैलता जा रहा है। तालाबों के सूखने से जल संकट बढ़ने लगा है। स्वरूप बदल चुके अनेकों सरकारी तालाब धरातल पर दूर-दूर तक नजर नहीं आता है। तालाबों की खोजबीन के प्रति विभाग उदासीन बना रहा। तालाबों के संरक्षण के दिशा में संबंधित विभाग की उदासीनता को नकारा नहीं जा सकता हैं।

जंगल-झाड़ और गंदगी से लखमा तालाब का जल होता जा रहा दूषित जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यालय के उमगांव स्थित प्रसिद्ध लखमा तालाब अतिक्रमण का शिकार हो गया है। जिससे इसके अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।

स्थानीय लोगों की माने तो प्रखंड के एक पंचायत के मुखिया द्वारा तालाब के जमीन पर अवैध निर्माण करा लिया गया है। जिसकी शिकायत सीओ व संबंधित पदाधिकारियों को किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की जा रही है। इस तालाब के चहुंओर अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जिससे आम लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने बताया कि पूर्व में इस तालाब का जल पवित्र होने से लोग इसके जल का सेवन भी करते थे। लेकिन धीरे-धीरे तालाब में जंगल-झाड़ उग आने के साथ ही गंदगी के कारण तालाब का जल दूषित होता चला गया। इस तालाब की हालत खराब होने से छठ पूजा में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इस तालाब की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराते हुए तालाब के जीर्णोद्धार के दिशा में सरकारी स्तर पर ठोस प्रयास किया जाना चाहिए।

बेनीपट्टी एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि वे संबंधित अधिकारी के माध्यम से तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निर्देश जारी कराएं।

सड़क दुर्घटना में जवान की मौत

मधुबनी : घोघरडीहा में सैन्य के जवान की सड़क दुर्घटना में हो गई। बसुआरी गांव निवासी बिहार सैन्य पुलिस सिकन्दर कामत की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जवान कामत बतौर बिहार सैन्य पुलिस बेतिया में पदस्थापित थे। जहाँ गुरुवार को सड़क दुर्घटना मे बुरी तरह जख्मी होने के बाद मोतिहारी मे ईलाजरत थे, लेकिन रविवार को ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मौत की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। कामत अपने पीछे दो पुत्र विनोद कामत, सुबोध कामत एवं दो व्याहता पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए है। बड़े पुत्र विनोद कामत बिहार पुलिस है। ईनके निधन पर पंचायत समिति सदस्य विरेन्द्र यादव ने मृतक के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया तथा विपत्ति की ईस घड़ी मे परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

कुशमाहि में आग लगने से तीन घर हुए जल कर राख

मधुबनी : अंधरामंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमाही गांव में आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गया। आग बीते रविवार की रात लगी। इस अग्निकांड में रामचंद्र राम पिता बालेश्वर राम, बालेश्वर राम पिता जीतन राम का घर जल गया।

अग्निकांड में दोनों परिवार का खाद्यान्न, कपडा, नगद 15,000 हजार रुपए की कीमती सामान भी जल गया। इसके अलावा लगभग दो लाख की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सांप काटने से बच्चे की मौत

मधुबनी : कलुआही प्रखंड अंतर्गत मलमल गांव में एक बच्चे को सांप ने काट लिया जिसके कारण बच्चे की मृत्यु हो गयी।

आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को अस्पताल लाया परंतु अस्पताल में सर्पदंश की दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण उस बच्चे की मृत्यु हो गई। हालांकि ये स्पस्ट नहीं हो पाया कि बच्चे की मृत्यु अस्पताल लाने के पहले हो चुकी थी या बाद में।

अतिक्रमित भूमि पर बने मकान पर चला बुलडोजर

मधुबनी : पटना उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार खजौली प्रखंड अंतर्गत इनरवा पंचायत के मनियरवा गांव के वार्ड-8 में सीओ संजय कुमार शाही एवं खजौली थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल के नेतृत्व में अतिक्रमित भूमि पर बने मकान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।

उक्त अतिक्रमित जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। इस विवादित अतिक्रमित जमीन को पूर्व के सीओ द्वारा भी खाली करवाया गया था। शेष बचे अतिक्रमित भूमि पर बने भवन पर बुल्डोजर चलाकर अतिकम्रण मुक्त किया गया। हालाकि अतिक्रमणकारी अतिक्रमण मुक्त करने गये स्थानीय प्रशासन से विरोध जताया। स्थानीय प्रशासन एवं अतिक्रमणकारी के बीच हल्की झड़प हुई। लेकिन सीओ संजय कुमार शाही एवं थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने अतिक्रमणकारी को हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में अतिक्रमित भूमि खाली करने की कार्रवाई करने की बात कह विरोध जता रहे लोगों को काफी समझाया बुझाया। जिसके बाद लोग शांत हुए। कसीओ श्री शाही द्वारा इसका रिपोर्ट डीएम मधुबनी को भेज दिया गया है।

मौके पर सीओ संजय कुमार शाही, खजौली थानाध्यक्ष रामंचद्र चौपाल, राजनगर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, बाबूबरही एसआई अरविंद कुमार सिंह, रहिका अंचल अमिन रतन दास सीआई सत्यनारायण साफी, एसआई हरेंद्र राय, अरुण कुमार सिंह जिला पुलिस बल सहित खजौली, राजनगर, बाबूबरही एवं कलुआही थाना के पुलिस बल मौजूद थे।

मृतक के परिजनों से मिल सांसद ने दिया संतावना

मधुबनी : सांसद रामप्रीत मंडल ने गौईँत परसाही में हुए हादसे में मृतक व घायलों के परिजनों से  मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया  तथा पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु नगद राशि भी दिए  विजय कुमार यादव रामनगर निवासी को 5,500 हजार रुपए, लौकही प्रमुख वरुण कुमार को 2,500 हजार रुपए, मुखिया जी को 3,100 हजार रुपए, ओम माझी को 1,100 हजार रुपए, पुर्व मुखिया को 1,000 हजार रुपए व अन्य लोगों को नगद राशि देकर सहयोग किया।

सांसद रामप्रीत मंडल ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद यह उनका इस क्षेत्र में प्रथम क्षेत्रीय दौरा है। इस मौके पर परसाही के युवा नेता व समाजसेवी शंकर गोणप ने अपने निवास स्थान पर सांसद को पाग और दुपट्टा एवं माला से सम्मानित किया। वही भव्य स्वागत के बाद सांसद रामप्रीत मंडल ने पक्का पोखर की सौदर्यीकरण के लिए पाँच लाख रुपये देने की बात कही।

इस मौके पर लौकही प्रखण्ड के जदयू अध्यक्ष तेजनारायण मंडल, खुटौना प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष देवदत्त साह, पुर्व अध्यक्ष महेन्द्र कामत, छात्र प्रकोष्ट प्रदेश महासचिव यसवंत कुमार कामत, चन्द्रजीत यादव, रामखेलावन साह, राजकुमार यादव, राहुल भिण्डवार, गंगा प्रसाद यादव के अलावे कई लोग उपस्थित रहे।

सुमित राउत