27 अगस्त : जमुई की मुख्य ख़बरें

0

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

जमुई :  जिला के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारपहाड़ी बोड़वा मुख्य मार्ग में सीकरडीह के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बैजला निवासी महेश विश्वकर्मा की मौत हो गई और दूसरे बाइक पर सवार भलढूकिया निवासी बालेश्वर खैरा का दामाद प्रदीप खेरा घायल हो गया।

थानाध्यक्ष दलजीत झा एसआई विजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। घायल राजेश का इलाज झाझा रेफरल अस्पताल मैं किया गया जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे जमुई रेफर कर दिया। दूसरी ओर शव के कुछ दूरी पर मौजूद मृतक महेश की पत्नी बबीता देवी अपना आपा बार-बार खोते हुए पति को वापस लाने की बात हर लोगों से कर रही थी।  मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों को छोड़ गया, कुछ लोगों ने बताया कि मृतक अपनी पुत्री की शादी भी करने वाला था घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों ने बताया की क्षेत्र में एकलौता चापाकल मरम्मत करने वाला मिस्त्री था, जो काफी मिलनसार था जिसके कारण लोगों के लिए यह चहेता मिस्त्री के रूप में प्रसिद्ध था मृतक के मंझले भाई सुरेश विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार को सुबह घर से 6:00 बजे निकला था मृतक घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था सबसे दुखद बात यह है कि मृतक का बड़ा भाई और भाभी बीते 2007 में गिरिडीह के पास सड़क दुर्घटना में गुजर गए थे घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

swatva

बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के जिला इकाई की हुई बैठक

जमुई : बरहट अंचल अध्यक्ष सुदामा पासवान की अध्यक्षता में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के जिला इकाई के सदस्यों की बैठक स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में हुई। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति का प्रार्थना किया। राज्य सचिव संत सिंह ने कहा कि जगरनाथ मिश्रा ने 30 दिसंबर 1989 को दफादार चौकीदार को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया था उन्होंने कहा कि 1991 से लेकर 5 मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार के आश्रितों को बहाल किया जाए। सभी चौकीदार दफादार को डाक ड्यूटी, बैंक ड्यूटी, कैदी स्कॉट ड्यूटी बंद कर बीट ड्यूटी में लगाया जाए। 26 सितंबर को दफादार चौकीदार पंचायत के जिला इकाई का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। मौके पर हरेराम सिंह , चंद्रिका यादव, कमलेश्वरी पंडित, लालू यादव, विनोद कुमार, राम अवतार पासवान, शंभू नाथ मिश्रा मुन्ना पासवान शेख नेहाल, सत्यनारायण पासवान, शत्रुघन यादव, कृष्णदेव पासवान मौजूद थे।

सुधीर विश्वकर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here