बुद्धिजीवियों व बुजुर्गों ने स्वच्छता अभियान में साथ देकर युवा स्वयंसेवकों का किया हौसला अफजाई
दरभंगा : बेलादुल्ला विकास मंच, दरभंगा के तत्वावधान में चलाए गए स्वच्छता सह जागरूकता कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता हमारी परंपरा रही है। जिस तरह हम अपने घरों एवं मंदिरों की नियमित साफ-सफाई करते हैं,वैसे ही हमें सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों तथा सड़कों आदि की भी साफ-सफाई करनी चाहिए,क्योंकि गंदगी से बीमारियां फैलती हैं,जिससे हमारी कार्यक्षमता भी घटती है। कोरोना संकटकाल में स्वच्छता का महत्व अधिक बढ़ गया है।स्वच्छता से हमारा तन मजबूत तथा मन प्रसन्न हो जाता है और इससे हमारी प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।
सफाई अभियान में मिथिला विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास विभागाध्यक्ष डा अयोध्यानाथ झा,दरभंगा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा मदन मोहन मिश्र,एमएलएसएम कॉलेज के प्राध्यापक डा विधानचंद्र चौधरी,विश्वविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी डा विनोद बैठा,आर एन कॉलेज, पंडौल के प्राध्यापक डा के के चौधरी,सी एम कॉलेज के प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया,बहेरा कॉलेज के प्राध्यापक डा सुनील कुमार जयसवाल, बेलादुल्लाह निवासी भोलू यादव,मुन्ना सिंह,रमेश झा,ब्रजकिशोर राय,स्वयंसेवक चंद्रमोहन झा,आनंद मोहन,अन्नु झा,राकेश कुमार झा,प्रत्यूष नारायण,नीरज कुमार,मो मोवाज,राकेश कुमार,मुकेश साह, अमिताभ रंजन, बिहारी ठाकुर,कमल चौधरी,मुन्ना जॉन,डा अविनाश कुमार,घनश्याम चौधरी,रामनाथ साह, राहुल झा,दिवाकर कुमार तथा हरिहर झा आदि ने कंगवा गुमटी,रानीपुर रोड,नटराज कला केंद्र,बह्मस्थान,मध्य विद्यालय,हनुमान मंदिर आदि जगहों की गलियों-सड़कों की विशेष साफ-सफाई करते हुए बेलादुल्ला निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा उनसे घर के आस-पास को भी स्वच्छ रखने की अपील की।
स्वच्छता अभियान में युवा स्वयंसेवकों ने का डा अविनाश कुमार तथा अन्नू झा के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर घूम-घूम कर ‘स्वच्छ रहें- स्वस्थ रहें’, ‘स्वच्छ समाज- स्वस्थ समाज’, ‘जन-जन को जगाना है-स्वच्छ समाज बनाना है’ आदि प्रेरक नारा लगाते हुए लोगों से स्वच्छ समाज बनाने हेतु हरसंभव सहयोग का आह्वान किया, ताकि स्वच्छता की दृष्टि से भी बेलादुल्ला एक आदर्श मोहल्ला बन सके।
स्वयंसेवकों ने अपने साथ झाड़ू ,टोकरी व कुदाल आदि के साथ साफ-सफाई करते पॉलिथीन,गंदे कागज,घास- फूस तथा ईट-पत्थरों के टुकड़ों को साफ किया, जबकि नगर निगम से आए चार कर्मियों ने भी मिलकर सफाई की तथा जमा किए गए कचरों को यथोचित स्थानों पर फेंका। इस अवसर पर बेलादुल्ला निवासियों ने संकल्प लिया कि वे गंदगी नहीं फैलाएं तथा समय-समय पर सामूहिक सफाई करते रहेंगे। इस अवसर पर मंच की ओर से गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच 100 से अधिक मास्क का वितरण किया गया तथा उन्हें कोरोना से बचने की वृहद जानकारी भी दी गई।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की हुई घोषणा
दरभंगा : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ .आमोद कुमार झा ने अपने प्रकोष्ठ की जिला कमिटी की घोषणा कर दी है। प्रकोष्ठ के जिला कमिटि मे कुल 52 लोगो को स्थान मिला है ।जिसमे पाँच जिला सहस’योजक, दरभ’गा एवम लहेरियासराय के दो-दो स’योजक तथा दो-दो सहस’योजक , 1 प्रवक्ता ,2 जिला मन्त्री ,1 कोषाध्यक्ष एवम 34 कार्यकारिणी सदस्य के साथ ही 5 विशेष आमन्त्रित सदस्य बनाए गए है ।जिला सहस’योजक मे डा.सुभाष चन्द्र सिह,डा.अमिताभ सिन्हा ,डा.कुन्दन अमिताभ ,श्री बलराम झा एवम श्री वेद श’करानन्द साहु होगे ।दरभ’गा नगर के स’योजक एव’सहस’योजक क्रमशः डा.उपाषना सिह एवम श्री जय प्रकाश मालाकार तथा लहेरियासराय नगर के स’योजक और सहस’योजक क्रमशः डा.वरुण कुमार झा एवम डा.अभिलाश सिह होगे । मिडिया प्रभारी एवम प्रवक्ता का प्रभार श्री रामशरण ठाकुर को दिया गया है ।
जिला मन्त्री क्रमशः डा.अजित कुमार राय एवम डा.नीरज सिह वनाए गए है । प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष का प्रभार डा.मनोज कुमार को दिया गया है ।इसके अतिरिक्त 34 सदस्य जिला कार्यकारिणी एवम 6 सदस्य विशेष आम’त्रित सदस्य के रुप मे रहेगे । जिलाध्यक्ष डा.आमोद कुमार झा ने नवगठित कार्यकरिणी के सभी सम्मानित सदस्यो एवम पदाधिकारीयो को हार्दिक बधाई एवम शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त किए है कि आने वाली विधान सभा चुनाव मे हम सभी पार्टी के लिए तन मन से कार्य करते हुए पुनःअपनी उपयोगिता सिद्ध करेगे ।
युग संस्कृति न्यास एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
दरभंगा : मिथिलांचल में भीषण बाढ़ एवं वर्षा में बिहार लाखों लोगों के लिए भारी मात्रा में योग संस्कृति न्यास दिल्ली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई द्वारा 9 से हनुमान नगर प्रखंड के डिहलाही, काली गांव में राहत सामग्री वितरण क्या गया।राहत सामग्री से लदे ट्रक को कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरिया सराय के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने हरी झंडी दिखाकर विदा करते हुए कहा युग संस्कृति न्यास एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा की जा रही विस्थापित परिवारों की मदद मानवता की सेवा है। मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा विगत 15 अगस्त 2020 से लगातार कुशेश्वरस्थान ,दरभंगा सदर, बहादुरपुर ,हनुमान नगर ब्लॉकों के सैकड़ों गांव में भारी मात्रा में राहत सामग्री का वितरण युग संस्कृति न्यास एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से किया जा रहा है । नाव से राहत सामग्री वितरण में समाजसेवी समाजसेवी शंकर कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, किसान अवधेश साह, शंभू शाह किसान राम विनय सिंह, रामदयाल यादव, धनिक लाल यादव, लालू पासवान आदि के सहयोग से चिउरा, गुड़, मुरही, एनर्जी ड्रिंक, माचिस, मोमबत्ती, पानी साफ करने वाला किट, मास्क, त्रिपाल, चप्पल ,सेनेटरी पैड, कपड़ा आदि का वितरण सफलतापूर्वक किया गया। डॉ सिंह ने बताया बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में बीमारी की आशंका को देखते हुए युग संस्कृति न्यास दिल्ली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई द्वारा कई क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर दिल्ली पटना एवं दरभंगा के चिकित्सकों के द्वारा लगाया जाएगा।
युग संस्कृति न्यास, दिल्ली के अध्यक्ष धर्मवीर आचार्य ने बिहार में भीषण बाढ़ एवं वर्षा से बेहाल विस्थापितों एवं पीड़ित लोगों के लिए 50 टन राहत सामग्री दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से भारत सरकार के वरिष्ठ आईएएस पदाधिकारी ज्योति कुमारी, वरिष्ठ आईपीएस पदाधिकारी बीके सिन्हा, रक्षा विभाग में सलाहकार एवं मेजर जनरल दिलावर सिंह, भारत मिशन के संस्थापक डॉ साकेतमणी, एनडीआरएफ के पूर्व डीजी संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बिहार के लिए विदा किए। युग संस्कृति न्यास के अध्यक्ष धर्मवीर आचार्य ने कहा बाढ़ के अंतिम समय तक संकल्पित है।
मुरारी ठाकुर