Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

27 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालिका जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बस्ती बिगहा बाजार में वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची जख्मी हो गई। घटना सोमवार की दोपहर के बाद में घटी।जख्मी की पहचान बस्ती बिगहा निवासी मंटू कुमार की 8 वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी के रूप में की गयी है । जख्मी अवस्था मे स्थानीय बाजार क्लिनिक में इलाज किया गया।बताया जाता है कि राजगीर से हिसुआ की ओर जा रही बोलेरो वाहन ने 8 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दिया। बाजार वासी, जब तक उस वाहन को पकड़ पाते वाहन चालक वाहन की स्पीड बढ़ा कर हिसुआ की ओर भाग निकला ।

बताते चलें कि लॉक डाउन के कारण घर में राशन कम पड़ जाने से प्रियांशु अपनी मां के साथ बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से पैसे निकाली,और उसके बाद राशन खरीदने आई थी ।लेकिन भीड़ ज्यादा रहने के कारण देर हो गई,तब अपने मां के साथ घर लौट रही थी ।तभी अचानक राजगीर से हिसुआ की ओर जाने वाली वाहन की चपेट में आ गई,फलतः जख्मी हो गई। स्थानीय चिकित्सक ने इलाज के उपरांत कहा है कि वह खतरे से बाहर है।

दो दुकानों में चोरी से दुकानदारों में रोष

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र में चोरी कि घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।रविवार की रात्रि रजौली बायपास में दो दुकानों से चोरों ने बैटरी और इन्वर्टर के साथ साथ कुल 11 हजार रुपये के सामान लेकर चम्पत हो गए।चोरी की घटना को लेकर दुकानदार बीरू प्रसाद वर्मा और शशि भूषण कुमार ने थाने को लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी से पूछे जाने पर बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है। गौरतलब है कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी में भी रजौली थाना क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।बीते दिन तीन युवक बायपास के समीप तरवना मुहल्ले से 3 चोरों को आमलोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।आये दिन बैटरी की चोरी की घटना बढ़ती जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि अनुमंडल के पास क्रेशर से भी 7 बैट्री और एक मोटर की चोरी हुई है,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरमो से भी गैस सिलिंडर और एक बोरा चावल की चोरी हुई है,हरदिया सेक्टर बी में भोला पासवान की गुमटी को तोड़कर 20 हजार रुपये का सारा सामान चोरों ने उड़ा कर ले गया, बिरजू यादव का मोटर जो उनके खेत पर पटवन के लिए था उसकी भी चोरी हो गई थी हालांकि इन सभी मामले थाने तक नहीं पहुंच पाए थे।

लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ा चल रहे ऑटो

नवादा : देश-दुनियां में मौत का तांडव मचाये कोरोना वायरस से लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं। हर दिन हो रही मौतों कों देखकर भी लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। इस महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री बार-बार लोंगो से अपील कर रहें कि जान है तो जहान है, जान के लिए दो मीटर की दूरी जरूरी है। बिहार मे भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी गंभीर हैं।

मुख्यमंत्री के द्वारा लोंगो को बार-बार घर मे बन्द रहकर हीं इस महामारी से लड़ाई लड़ने की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री इस वायरस की इलाज एक मात्र सोशल डिस्टेंसिग हीं बता रहें है, फिर भी लोग चेत नहीं रहे है। ऐसा हीं हाल शहर के कुछ ऐसे इलाकों में देखने को मिल रहा है, जहां लाॅक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए टेम्पु से सबारी ढ़ोया जा रहा है, उसमें भी 12 से 15 सबारी बैठाकर। यह दृश्य सोमवार को जिले के वारिसलीगंज के पटेल चौक पर देखने को मिला। भले हीं लोग इस टेम्पु पर यात्रा करने के लिए आपाधापी कर रहें हों सीट नहीं मिलने पर लोग लटक कर यात्रा करने को मजबुर हो रहे हैं। लेकिन सजग और सचेत रहने वाले लोग इस दृश्य को देखकर कोरोना वायरस को आमत्रंण देने की बात कह प्रसाशन से यात्री वाहन के परिचालन पर लाॅक डाउन टुटने तक सख्ती से रोक लगाने की मांग की है।

वहीं जिला मुख्यालय के गोला रोड मे रात के दो बजे से सुबह 6 बजे तक मेला जैसा दृश्य बना रहता है। यह इलाका गल्ला मंडी, सब्जी मंडी और फल मंडी है, जहां जिले भर के खुदरा कारोबारी रात को खरीद-बिक्री करने जुटते हैं। इतना ही नहीं पुरानी बाजार भी इन्हीं इलाकों में एक है, यहां भी कई ऐसी दुकानें हैं जो प्रतिबंधित रहते हुए भी सुबह 4 बजे खोलकर कारोबार किया जाता है।

लोगों को भले ही चंद रूपयों के लिए लग रहा है कि वह सही कर रहे हैं, परंतु ऐसा नहीं है, ये लोग अपने आप को ही धोखा दे रहे हैं। सैंकड़ों लोगों की भीड़ देखकर ऐसा लगता है कि जैसे मेला लगा हो। लोगों को बार-बार प्रशासन द्वारा आगाह किया जाता रहा है, बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। इतना ही नहीं अधिकांश ऐसे लोग होते हैं, जिनके चेहरे पर मास्क तक नहीं होता है।
इन दिनों रमजान को लेकर फल मंडियों में भी भीड़ का इजाफा हुआ है। लोगों के लाख मना करने पर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। देर रात यहां भी जिले भर के खुदरा कारोबारियों की भीड़ काफी देखा जा रहा है। लोग सुरक्षा का जरा भी ख्याल नहीं रख रहे हैं। हर तरह के लोगों का यहां खुलेआम बगैर सुरक्षा के सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करते देखा जा सकता है। गौरतलब हो कि रमजान के कारण फलों की मांग बढ़ने लगी है। फलतः जिले के खुदरा फल बिक्रेताओं की भीड़ बढ़ती जा रही है, बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है।

पड़ोसी जिला नालंदा में लगातार कोरोना के पाॅजिटिव केस बढ़ते जाने से एक तरफ लोगों में दहशत बना हुआ है।
शहर के इन मंडियों में जुट रही भीड़ कोरोना चैन को बढ़ावा देने की न्योता दी जा रही है। फल, सब्जी और गल्ला मंडी सभी का नालंदा से कनेक्शन है। नवादा में कोल्ड स्टोरेज नहीं है, लोग नालंदा के कोल्ड स्टोरेज में फल व सब्जी रखने का काम करते हैं। ऐसे में वहां से आने वाली सब्जी और फल खतरनाक साबित हो सकती है। इसके लिए सर्तकता पर ध्यान देना किसी ने जरूरी नहीं समझा है, जो आने वाले दिनों में खतरे की घंटी साबित हो सकती है ।

लॉकडाउन के 33 वें दिन भी नारदीगंज बाजार में रहा असर

नवादा : कोरोना वायरस से संघर्ष करने के लिए 33 वें दिन सोमवार को नारदीगंज बाजार में लॉकडाउन असरदार रहा । पुलिस प्रशासन की सख्ती व लोगों का जागरूकता का असर देखा जा रहा है। आवश्यक समानों की बिक्री को लेकर कई राशन,दवा की दुकानें खुली रही। । फल मंडी व सब्जी मंडी में भी दुकानें थी,जो अपना दूरी बनाकर फल व सब्जी का बिक्री किया।

सीओ कुमार विमल प्रकाश,थानाध्यक्ष मोहन कुमार,जेएसएस दिनेश कुमार,बीआरपी अनिलेश कुमार ने नारदीगंज बाजार का निरीक्षण किया। वहीं हिसुआ सर्किल इंस्पेक्टर सूर्यमणि राम ने भी लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस गश्ती कर लोगों को आने जाने बाले पर निगाहे को रखा।कहा गया वेबजह सड़क पर घूमने व भीड़ लगाने वालों लोगो से सख्ती से निपटा जायेगा। लेकिन बैंक से राशि निकासी के लिए आये लोगों की सड़कों पर जहां तहां के अलावा बैंक के समीप भीड़ बनी रही। इस क्रम में बेवजह बाईक से घूमने वालों के 15 वाहनों को जब्त कर 15 हजार रुपये जुर्माना की वसूली की गयी।

राशनकार्ड से वंचित परिवार को नहीं मिल रहा राशन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के इचुआकरणा पंचायत की पकरिया गांव में सैकडो़ परिवार राशनकार्ड से वंचितहै। इस गांव में अनुसूचित व अल्पसंख्यक लोगों की बाहुलता है। ग्रामीणों का कहना है कि 300परिवारों में 200 सौ परिवार के पास राशनकार्ड नहीं है। जिस कारण सरकार से मिलने वाली सुविधा से वंचित है।गांव मे कई ऐसे भी विधवा व विकलांग है,जिन्हें कमाकर खिलाने वाला कोई नहीं है । गांव के सुरदास केशर चौधरी,विधवा गीता देवी,पुष्पा
देवी,नगीना देवी,समेत अन्य ने बताया इसके पूर्व हमलोगों के पास लाल,पीला कार्ड था,जिससे हमलोगों को खाद्यान्न का लाभ मिलता था,लेकिन सरकार ने इस वार नया पीएचएच कार्ड को बनाया है,जिसमें हमलोगों को इस कार्ड से वंचित कर दिया गया है।

परिणामस्वरूप खाद्यान्न का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राशनकार्ड बनाने के लिए प्रखंड से जिला कार्यालय तक दौड़ भी लगाया,लेकिन राशनकार्ड नहीं बन पाया है। इस परिस्थिति में हमलोगों के समक्ष भूखमरी उत्पन्न हो गयी है ।ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में जीविका कर्मी के द्वारा राशनकार्ड के लिए सर्वे कराया जा रहा है,लेकिन इस वार भी राशन कार्ड बन पायेगा,या नहीं ?,उपापोह की स्थिति बनी है। ग्रामीणों ने राशन कार्ड बनाने की मांग डीएम से किया है। आलम है कि नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ो परिवार के सामने राशनकार्ड नहीं होने की समस्या है। जिस वजह से खाद्यान्न का लाभ नही मिल पा रहा है। वही कही कही साधन सम्पन्न परिवारों के पास राशनकार्ड रहने के कारण उन्हेंं भरपूर लाभ उठा रहे है।

इधर कोरोना वायरसके चलते लॉकडाउन लागू है। इस परिस्थिति में गरीब तबके के लोगों के समक्ष जीवन यापन के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। स्थिति यह है काम धंधा भी बंदहै,इसका ज्यादा प्रभाव ग्रामीण इलाके में देखने को मिल रहा है। इस संबंध में जीविका वीपीएम देवेन्द्रकुमार मिश्र ने कहा सभी पंचायतों में राशनकार्ड बनाने के लिए जीविका समूह से जुडे़ लोगों व अन्य पात्रता रखने वाले लोगों का सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। जिला कार्यालय में सोमवार से लाभुकों का नाम ऑनलाइन में प्रविष्ट करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

मोबाइल चोरी के आरोप में दो पक्षों में झड़प, एक की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत की हाथोचक व मांगोडीह गांव के लोगों के बीच मोबाइल चोरी करने के आरोप में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में जख्मी एक की मौत ईलाज के क्रम में हो गयी । मांगोडीह निवासी शंभू राजवंशी के पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि उसका दोस्त सोनी राजवंशी के पुत्र गुड्डू राजवंशी द्वारा मोबाइल चोरी के आराेप में हाथोचक के गढ़पर निवासी महेंद्र राजवंशी ने गाली गलौज करने लगा।जिसका विरोध करने पर महेंद्र राजवंशी के साथ रहे लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया।

मारपीट के दौरान गुड्डू  राजवंशी बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल लाया गया । डॉक्टर एन के चौधरी ने गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया । पावापुरी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि अभी तक थाने को किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलते हीं प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नमाज पढ़ने को लेकर हुए पथराव में आठ लोग जख्मी, नौ गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के कसियाटांड़ इस्लामपुर गांव में देर शाम रमजान की नमाज पढ़ने को लेकर एक ही पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इसके बाद हुई पत्थरबाजी में आठ लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की और मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शाम सूचना मिली कि नमाज पढ़ने को लेकर एक ही समुदाय के लोग आपस मे भिड़ गए हैं और पथराव होने लगा है। इसके बाद एएसआइ अभिरंजन कुमार को पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर भेजा गया था। उन्होंने लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाद का मुख्य कारण रमजान पर्व को लेकर नमाज पढ़ना था।

कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहते थे, जबकि कुछ अपने-अपने घरों में नमाज अदा करने की बात कर रहे थे। इसी बात को लेकर हुई बहस के बाद पथराव हो गया। जिसमें भोला मियां, शाहबाज अंसारी, मोहम्मद सिद्दीक उर्फ मौलवी, सुलेमान मियां, मोहम्मद अफसर, सरजहां खातून, कौशुम खातून व रुबैदा खातून घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी कौआकोल में भर्ती कर इलाज कराया गया। जहां से भोला मियां व शहबाज अंसारी को पुलिस अभिरक्षा में ही सदर अस्पताल नवादा भेजा गया।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्वयं घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिकी में सभी घायलों के अलावा गिरफ्तार की गई एक महिला समीरा खातून का नाम भी शामिल है। साथ ही असलम मियां, मन्नू मियां, हबीब मियां, नूर मोहम्मद मियां, आजाद अंसारी, अकबर मियां को नामजद और 25-30 अन्य को भी आरोपित किया गया है। बहरहाल गांव में पुलिसबल की तैनाती कर दी गयी है ।

चुआं खोदकर पानी पीने से चार गांव के लोगों को मिली निजात

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली के पहाड़ों और घने जंगलों से घिरी हरदिया पंचायत की सूअरलेटी, भानेखाप, कुंभियातरी और मरमों गांव के ग्रामीणों को अब चुआं खोद कर पानी नहीं निकालना पड़ेगा, क्योंकि सरकार ने इन सभी गांवों में हर घर नल का जल पहुंचा दी है। लोगों के घरों के भीतर नल की टोटी लगा दी गई है और पानी का सप्लाई शुरू कर दिया गया है।

ग्रामीण इससे काफी खुश हैं और अपने सगे संबंधी को फोन कर इसकी जानकारी दे रहे हैं। बता दें गर्मी के दिनों में खासकर इस चार गांव के सैकड़ों लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता था। दूर-दराज जाकर किसी तरह से पानी को सहेज कर लाना पड़ता था। स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक के अधिकारी इन लोगों की समस्या पर लगातार नजर बनाए हुए थे। पानी की समस्या दूर करने को लेकर लगातार प्रयास हो रहा था। अब इन लोगों का कष्ट दूर हो गया है।

बता दें हरदिया पंचायत की फुलवरिया डैम के उस पार के ग्रामीण पानी सड़क बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं से वर्षों से वंचित हैं। अब इन लोगों के जीवन में धीरे-धीरे अच्छे दिन आने लगे हैं। बिजली और पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। अब सड़क का इंतजार है। जिसपर काम भी शुरू हो गया है।
गांव में नल से पानी गिरते हुए देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और नल की टोटी खोलकर नहाने में जुट गए। गांव में पशुओं को पानी पिलाने की भी काफी समस्या होती थी। अब पशु को पानी के लिए जंगल में भटकना नहीं पड़ेगा।

सूअरलेटी, भानेखाप, कुंभियातरी और मरमों गांव में पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है और बचा हुआ काम पूरा किया जा रहा है। हरदिया डैम के उस पार के डेलवा, नावाडीह,झराही, चोरडीहा और पिछली जमुंदाहा गांव में भी हर घर नल का जल पहुंचाने को लेकर काम किया जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से काम की रफ्तार थोड़ी कम हुई थी, लेकिन फिर से काम में तेजी आई है। मई के पहले सप्ताह खत्म होते-होते इन सभी जगहो पर भी हर घर नल का जल पहुंचा दिया जाएगा, चन्द्रशेखर आजाद, एसडीएम, रजौली ।

बेमौसम बारिश से नदियों में बाढ़, डायवर्सन बहा

नवादा : जिले में रविवार को हुई बेमौसम की बारिश व ओलाबृष्टि के बाद देर शाम सभी सात बरसाती नदियों में लाल पानी का आना कौतूहल का विषय बना रहा। सकरी,धनार्जय, खुरी, तिलैया आदि नदी के दोनों छोर को बाढ़ का पानी छू कर जा रहा था। इस दृश्य को देखने के लिए लॉकडाउन में भी शहरवासी टूटे पुराने पुल के समीप खड़े दिखे।

नदी के आसपास के लोग भी नदी में अचानक आई बाढ़ के दृश्य को देखा और उसे अपने कैमरे और मोबाइल कैमरे में कैद करने से नहीं चूके। टूटे हुए पुराने पुल का चल रहे नवीनीकरण कार्य के दौरान आवागमन के लिए बनाए गए डायवर्सन को भी बाढ़ अपने साथ बहा ले गया।
शहरवासियों का कहना था कि अप्रैल में धनार्जय नदी में इस तरह का बाढ़ शायद कभी आया होगा। रंजीत सिंह, दिलीप साव, पवन पंडित, मनीष कुमार सोनी, बब्लू पंडित, प्रकाश पंडित, अमन कुमार ने कहा कि अपनी याद में वैशाख महीने के अक्षय तृतीया के दिन में धनार्जय नदी में बाढ़ आना पहली बार देखा है।

घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, महिला जख्मी

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर गांव में एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया। जिसके चपेट में आकर महिला जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल महिला बेबी देवी गृह स्वामी शंकर साव की पत्नी बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक बिहार शरीफ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आमीपुर गांव में ट्रक के चालक का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक और ऑटो से जा टकराया। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक शंकर साव के घर में घुस गया। जहां शंकर की पत्नी बेबी देवी ट्रक के चपेट में आकर जख्मी हो गई। उसके दोनों पैर की हड्डी टूट गई। इस घटना में घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया।

पुलिस वाहन मालिक व ड्राइवर का पता लगा रही है। हादसे में महिला का घर भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। पीड़ित परिवार काफी गरीब हैं। गांव में किराना की दुकान चला जीवकोपार्जन करते थे। हादसे में दुकान का सामान भी नष्ट हो गया ।

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के विरुद्ध सोशल मीडिया फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना एक युवक को मंहगा पड़ गया। सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी के मोबाइल पर एक खास समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने वाली मैसेज प्राप्त हुई। जांच के क्रम में पाया गया कि कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर गांव निवासी अवधेश मिस्त्री के पुत्र अमित शर्मा के द्वारा उक्त पोस्ट को फेसबुक पर शेयर कर वायरल किया गया था। जिसको लेकर उस गांव में दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया था। जिसके बाद उनके नेतृत्व में कौआकोल सीओ सुनील कुमार,बीडीओ संजीव कुमार झा,थानाध्यक्ष मनोज कुमार,एसआई अखिलेश सिंह एवं अन्य प्रशासन की टीम ने गांव पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया ।

मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अमित शर्मा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।