27 अप्रैल : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

बाढ़ : बाढ़ नगर के पिपलतल वैष्णोधाम के निकट नगर वासियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नियमित करीब 20 दिनों से सैकड़ों असहाय व लाचार लोगों को कराये जा रहे भोजन वितरण से खुश अनुमंडल प्रशासन ने रविबार को भोजन वितरण स्थल का मुआयना किया। मौके पर अनुमंडल प्रशासन की टीम को पहुंचते ही मोहल्ले वासियों ने तालियां बजाकर उनका जमकर स्वागत किया,बहीं पूर्व पार्षद रजनीश भक्त उर्फ मिक्की,युवा समाजसेवी संजय खटीक,रत्नाकर सिंह,रज्जू भूतिया,सुनील स्वर्णकार,उदय कुमार सिंह,रामप्रवेश स्वर्णकार सहित मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये प्रशासनिक पदाधिकारियों पर फूल का छिड़काव करते हुये माला पहनाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार, अपर अनुमंडल अधिकारी मो इमरान, अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा एवं नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार के साथ कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। मौके पर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने खुद अपने हांथों से असहाय गरीबों के बींच भोजन वितरण किया। मोहल्ले वासियों के इस पुनीत कार्य एवं व्यवहार से खुश अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि इस मोहल्ले के लोगों ने देशव्यापी लॉकडाउन में जो इंसानियत और कर्मठता का पालन किया जा रहा है वो काफी सराहनीय है और इससे अन्य लोगों को भी सीख लेनी चाहिए तथा इस संकटकालीन स्थिति में जरूरतमंदों को हर संभव मदद करनी चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकुमार ने बताया कि अनुमंडल में सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है और कोरेटाइनिंग सेंटर के द्वारा लोगों को सेवा प्रदान की जा रही है।

swatva

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here