नवादा : नवादा जिलांतर्गत उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के डेल्हुआ मोङ के पास पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से 11 कार्टन बियर बरामद कर चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार सभी आरोपी शाहपुर ओपी क्षेत्र के बताये जाते हैं। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष धीरज कुमार को झारखंड राज्य सतगांवा थाना क्षेत्र के बासोडीह बाजार से मारूति स्विफ्ट नम्बर बी आर 09 जेड 5452 वाहन से शराब की बङी खेप गोविन्दपुर की ओर ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली । पुख्ता सूचना के आलोक में डेल्हुआ घाटी के पास पकङने के लिए जाल बिछाया गया । वाहन के नजदीक आते ही सतर्क पुलिस के जवानों ने वाहन चालक को कोई मौका दिये चारों तरफ से घेर लिया। वाहन जांच के क्रम में 11 कार्टन में रखे 500 एमएल के कुल 264 बोतल बियर बरामद होते ही वाहन समेत उसपर सवार चालक समेत सभी चार को हिरासत में ले लिया ।
गिरफ्तार की पहचान नवादा जिला शाहपुर ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का चालक मनोज कुमार व महरथ गांव के अभिषेक उर्फ अमीत कुमार, सूरज उर्फ रोहित कुमार व शिवम कुमार के रूप में की गयी है । जब्त बियर की बोतलें बिक्री के लिए महरथ गांव ले जाया जा रहा था । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity