एनीमिया मुक्ति क्र लिए निकाली गई जागरूकता रथ
सारण : छपरा जिले के सभी प्रखंडों में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ निकाली गयी। जागरूकता रथ को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां बता दें कि यह अभियान केयर इंडिया के सहयोग से शुरू किया गया। 26 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलेगा।
जागरूकता रथ के द्वारा गांव-गांव में जाकर महिलाओं-पुरूष व किशोर-किशोरियों को एनिमिया से बचाव के बारे में जानकारी दी जायेगा। जागरूकता रथ के बैनर पर कई स्लोगन लिखे गये हैं। जिसमें मां बच्चों को स्वस्थ बनाना है, ”एनीमिया दूर भागना है आईएफए की गोली खाना है” ”एनीमिया मुक्त भारत बनाना है” आदि स्लोगन के साथ जागरूकता रथ क्षेत्र भ्रमण करेगी। इस दौरान जगह-जगह महिलाओं को इससे बचाव की जानकारी दी गई।
परियोजना के प्रखंड समन्वयक आशा सिंह ने बताया कि सामूहिक प्रयासों की बदौलत ही एनीमिया पर नियंत्रण संभव है। इस अवसर केयर इंडिया के डीटीओ प्रवण कुमार कमल ने बताया कि आपसी समन्वय बनाते हुए व्यापक जागरुकता अभियान चला कर एनीमिया पर नियंत्रण की अपील की जा रही है। थोड़ी सी भी जानकारी हमें बड़ी परेशानियों से मुक्ति दिला सकती है। जागरूकता के जरिए हम एनीमिया से बचाव कर सकते हैं।
पांच दिनों तक चलेगा अभियान:
यह अभियान जिल के सभी प्रखंडों में पांच दिनों तक चलेगा। इस दौरान जागरूकता रथ गांव-गांव व घर-घर जाकर महिला-पुरूष व किशोर-किशोरियों को एनिमिया के बचाव के बारे में जानकारी दी जायेगी। जिले के20 प्रखंडों में केयर के द्वारा यह अभियान शुरू की गयी है। वही सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि एनीमिया एक ऐसी स्थिति है, जिसमें एक व्यक्ति की सामान्य से कम लाल रक्त कोशिकाएं होती हैं या हीमोग्लोबिन की कम मात्रा होती है। इससे खून के द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों तक ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता कम हो जाती है और कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं। कई मामलों में मृत्यु तक हो जाती है। जिस देश में 40 फीसद से अधिक आबादी एनीमिया से ग्रसित हो, तो यह एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या तो है ही।
स्वास्थ्य कर्मियों को संचार विधाओं का दिया गया प्रशिक्षण
सारण : छपरा जिला स्वास्थ्य समिति व सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में आईसीसी बीसीसी का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीपीएम धीरज कुमार, सीफार के एसपीएम रणविजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। आगत अतिथियों का स्वागत सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के एसपीएम रणविजय कुमार ने किया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा कहा बेहतर संचार के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमता वर्धन किया जा सकता है। इसके लिए संचार के सभी विधाओं की जानकारी जरूरी है। जिले में पहली बार संचार के सभी विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे प्रिंट मीडिया से लाकर इलेक्ट्र्निक मीडिया की बारीकियों को समझने में आसानी होगी। ऐसे प्रशिक्षणों का आयोजन नियमित स्तर पर होते रहना चाहिए। जिससे स्वास्थ्य संचार को मजबूत करने में सहयोग मिलेगा। डीपीएम धीरज कुमार ने कहा हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि जिस प्रशिक्षण के लिए पटना और दिल्ली जाना पड़ता था, वह अब आपके छपरा में दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों की कार्य क्षमता एवं स्वास्थ्य संचार का विकास होगा। इस तरह के आयोजन करने वाली संस्था को धन्यवाद दिया। इस कार्यशाला में स्वास्थ्य अधिकारियों सहित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को आईईसी और बीसीसी के प्रमुख माध्यमों प्रिंट मीडिया, नुक्कड़ नाटकों, आडियो-वीडियो व सोशल मीडिया की जानकारी दी गयी। साथ ही इन माध्यमों के इस्तेमाल से अपने-अपने क्षेत्रों में आम लोगों तक रोग संबंधी सूचनाओं व स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी बेहतर तरीके से पहुंचाने संबंधी बातों का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला के पहले दिन चार विधाओं नुक्कड नाटक, प्रिंट मीडिया, आडियो वीडियो और सोशल मीडिया के आधार पर प्रतिभागियों को चार समूहों में बांट कर इन विधाओं का प्रशिक्षण प्रतिभागियों को दिया गया। वही इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, डीएमएनई भानू शर्मा, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार समेत अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।
सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगा रावण वध का आयोजन
सारण : छपरा जिलाअधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में विजयादशमी समारोह समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी ने बताया कि रावण वध का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में ही किया जाएगा। आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने बताय राजेन्द्र स्टेडियम सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा तथा प्रत्येक प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर द्वारा जाँच के पश्चात ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा।
विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूतिनारायण शर्मा ने बताया कि तैयारी के लिए बहुत कम समय रह गया है। फिर भी कार्यक्रम का आयोजन सही समय पर ही होगा। विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया समिति युद्ध स्तर पर तैयारी करा रही है, दर्शकों को निराश नहीं किया जाएगा। समारोह समिति हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
विजयादशमी समारोह समिति ने छपरा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिला प्रशासन ने उचित समय उचित निर्णय लिया हैं। लाखों छपरा वासियों के भावनाओं का ख्याल किया हैं। विजयादशमी समारोह समिति के सचिव राजु नयन शर्मा उर्फ ददन राज ने बताया रावण वध कार्यक्रम में काफी संख्या में स्वयं सेवक तैनात किए जाएंगे जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सकें। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय, अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह तथा विजयादशमी समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, मदनमोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, महामंत्री विभूतिनारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा उर्फ ददन, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ मनोज कुमार, सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह उर्फ कन्हैया सिंह, सत्या नन्द सिंह, सुनिल कुमार सिंह आदि बैठक में सम्मिलित हुए।
450 लीटर देशी को नष्ट किया गया
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन पर कई ट्रेनों से जप्त कि गई लगभग 450 लीटर देशी शराब को उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर तथा मजिस्ट्रेट सदर सीओ पंकज कुमार की देख रेख में सभी शराब को नष्ट किया गया। जिसकी जानकारी छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने दी।
वाहन जाँच में देशी कट्टे के साथ तीन गिरफ्तार
सारण : छपरा मांझी थाना ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान जयप्रभा सेतु मोड़ से एक मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। जहां एक के पास देशी कट्टा व जिंदा कारतूस प्राप्त हुआ, जो रिवीलगंज थाना क्षेत्र के सिताबदियारा निवासी बताए जाते हैं। वही जांच में पुलिस ने पाया कि छपरा के एक व्यवसाई की हत्या करने के मामले में यह अपराधी सुपारी लिए हुए थे जहां पुलिस तीनों के मोबाइल का डिटेल तथा अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी।
जाति प्रमाण पत्र के लिए लोहार समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन
सारण : छपरा शहर नगरपालिका चौक पर लोहार कल्याण समिति के बैनर तले लोहार समाज के लोगों ने रिवीलगंज सीओ के खिलाफ अंबेडकर भवन, हॉस्पिटल चौक से आक्रोश मार्च निकालते हुए शहर भ्रमण कर नगरपालिका चौक पर सभा की। जहां सीओ का पुतला दहन किया। वही मौके पर समिति के जिला अध्यक्ष द्वारिका शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि लोहार जाति का प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर सीओ को आदेश करें ताकि हमारी जाति के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मिल सके।
मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने काकी बिहार सरकार द्वारा लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया गया है। लेकिन सीओ के द्वारा मनमानी किए जाने को लेकर जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने तथा लोहार जाति के लोगों से दुर्व्यवहार करने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसको लेकर मामले को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। वही इस अवसर पर सुनील शर्मा, दीपक शर्मा, लक्ष्मण मिस्त्री, जितेंद्र कुमार शर्मा, मंटू शर्मा, डॉक्टर संतोष शर्मा, राजू विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोहार समाज के लोग उपस्थित रहे।
इनरव्हील क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्रों को किया जागरूक
सारण : छपरा इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा के द्वारा शहर के भगवान बाजार दौलतगंज गांधी मध्य विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओ के बीच पर्यावरण को सुरक्षित रखने को लेकर क्लब के अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा के अध्यक्षता में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के कई उपाय बताए। जिसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा एक रैली निकाली गई।
जहां सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने ”पर्यावरण बचाना है, तो प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है”, ”हम सबका एक ही नारा प्लास्टिक हटाओ लक्ष्य हमारा हम सब ने ठाना है” प्लास्टिक हटाना है जैसे स्लोगन का तख्ता लेते हुए बच्चों ने नारे लगाए तथा लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अनीता सिन्हा क्लब के सदस्य शैला जैन, आशा शरण, सोनी गुप्ता सहित कई शिक्षक व सदस्य उपस्थित रहे।
शराबबंदी पर चर्चा के साथ पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
सारण : छपरा यदुनंदन महाविद्यालय, दिघवारा में पूर्व से चल रहे महात्मा गांधी के 150 वी वर्षगांठ समारोह की कड़ी में शराबबंदी पर परिचर्चा के साथ-साथ पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि छात्र के नैतिक जीवन के उत्थान के लिए शराबबंदी आवश्यक है।
प्रोफेसर सत्येंद्र प्रसाद ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त स्वस्थ समाज की कल्पना पूर्ण शराबबंदी से ही संभव है। इसके अतिरिक्त शिक्षक छात्र-छात्राओं-कंचन कुमारी ,दिलशाद अलवर, अश्वनी कुमार, खुशबू रानी, सुरुचि कुमारी, रोमा कुमारी केशव पराशर नीतू कुमारी, राजीव कुमार, कंचन कुमारी, चिंटू राय, पिंटू गुप्ता, ज्योति कुमारी ,गुलनाज खातून, राकेश रंजन, राजकुमार ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी ने यह सहमति जताई कि बिहार में शराबबंदी एक सराहनीय कदम है।
पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल मदीना खातून को प्रथम स्थान सकीना खातून एवं गुल बसा को संयुक्त रूप से द्वितीय विजेता तथा तृतीय स्थान भी खुशबू रानी एवं नीतू गुप्ता को संयुक्त रूप से घोषित कीगई। इसके अतिरिक्त मुन्ना कुमार शर्मा, पिंटू गुप्ता, शिवानी सिंह, जिया कुमार, दिलशाद अनवर के भी पोस्टर सराहनीय थे। समारोह का मंच संचालन प्रोफेसर अरविंद एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर उषा सिंह ने किया।