विधायक के अंगरक्षक के खाते से उच्चके ने उङाया 85 हजार
नवादा : जिले के वारिसलीगंज में इन दिनों सायबर अपराधियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। हाल यह है कि क्षेत्र के भोले भाले लोगो से एटीएम का पिन पूछ या फिर मनी ट्रान्सफर एप को बैंक अधिकारी बनकर खोलने का झांसा देकर बैंक अकाउंट खाली कर दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार की दोपहर बाद वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी के अंगरक्षक आरक्षी राज शर्मा के स्टेट बैंक की नवादा मुख्य शाखा स्थित खाता संख्या- 30455895885 से चार किस्तों में 85 हज़ार रुपया की निकासी उच्चके के द्वारा कर लिया गया है।
पीड़ित आरक्षी श्री शर्मा ने बताया कि शनिवार की दोपहर बाद मो संख्या 9336506772 से किसी फ्रॉड ने अपने को एसबीआई का अधिकारी बताकर फोन किया और मेरे द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा युनो एप को खोलने को कहा गया। जब एप खोला तब कुछ देर बाद करीब 2:51 बजे सबसे पहले 24 हज़ार रुपया विडरवल का मैसेज आया। बाद में चार किस्तों में कुल 85 हज़ार रुपये की निकासी कर लेने का मैसेज आया। बाद में श्री शर्मा के द्वारा संबंधित शाखा के अधिकारियों को सूचना देकर अकाउंट से निकासी पर रोक लगवाया गया। इस प्रकार की घटना वारिसलीगंज क्षेत्र के लिए आम बात हो गई है।
एसडीएम ने पार्टी अध्यक्षों व पत्रकारों के साथ की बैठक
नवादा : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रजौली अनुमण्डल सभागार में अनुमण्डल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने अनुमण्डल के सभी पार्टी के अध्यक्षों व सचिवों के अलावे मीडिया बंधुओ के साथ चुनावी प्रक्रिया को लेकर दिये निर्देश।सबसे पहले एसडीओ ने पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक की।उसके बाद मीडिया बंधुओं के साथ चुनावी चर्चा किया।
अनुमण्डल पदाधिकारी ने इस दौरान बताया की गुरुवार से नवादा जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगाया गया है। विधानसभा चुनाव के पहले फेज में रजौली अनुमण्डल के दो विधानसभा क्षेत्रों में रजौली एवंं गोविंदपुर में विधानसभा सदस्यों का चुनाव होना है।अधिसूचना की घोषणा 1 अक्टूबर को होगी उसके बाद विधानसभा सदस्य प्रत्याशियों का नामांकन कार्यालय कार्यकारणी दिन में 11 बजे से 3 बजे तक 8 अक्टूबर तक होना है।9 अक्टूबर को नामांकित प्रत्याशियों का स्क्रूटनी होना है। इसके अलावा 12 अक्टूबर तक जो प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं, वो अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
अनुमण्डल में मतदान की तिथि 28 अक्टूबर तय किया गया है। जिसका समय सामान्य क्षेत्रो में सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक है। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय सम्भवतः सुबह के 7 बजे से शाम 4 तक होता रहा है। हालांकि इसके बारे में उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बाद हीं इस बारे बोलने की बात कही।
नवादा में दो जगह मतगणना केंद्र बनाया जायेगा। मतगणना कार्य केएलएस कॉलेज नवादा और टीचर ट्रेनिंग स्कूल नवादा में मतगणना का कार्य 10 नवम्बर को सम्पन्न होना है तथा 12 नवम्बर को आचार संहिता समाप्त होना है।
विधानसभा चुनाव में प्रयुक्त होने वाला ईवीएम मशीन एमथ्री टाइप का है।जिसकी सहायता से एक विधानसभा क्षेत्र से 300 से अधिक प्रत्याशी अपना नामांकन करवाकर चुनाव लड़ सकते हैं।यही नहीं उपयोग होने वाले मशीनों की कार्य क्षमता पहले उपयोग होने वाले मशीनों की तुलना में बहुत बेहतर है।
मुख्य व सहायक बूथों को लेकर कुल रजौली विधानसभा में 412 बूथों का निर्माण किया गया है जिसका देखरेख 50 सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा किया जाना है।
रजौली में कुल मतदाताओं की संख्या 3,29,229 में महिलाओं की संख्या 1,59,000 है जो कि 1000 प्रति पुरुष पर 938 महिलाएं हैं।प्रत्याशी अपना नामांकन के पूर्व न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर अपनी अच्छे और बुरी छवि को आम जनता को जानकारी देंगे ताकि साफ सुथरी वाली प्रत्याशियों का चयन करें।
चुनाव सम्बन्धी होने वाली गड़बड़ियों की शिकायत चुनाव आयोग द्वारा एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा सकती है। उस शिकायत का निष्पादन दर्ज शिकायत के 100 घण्टे के अंदर किया जाएगा।वहीं साधारण मोबाइल के लिए जिले के मतदाताशिकायत-सुझाव हेल्प नम्बर-1950 जारी किया गया है।दिव्यांगों एवंं 80 वर्ष से अधिक व्यक्ति उम्र वाले मतदाता बिना मतदान केंद्र पर जाए अपना मतदान कर सकते हैं इसके लिए नामांकन शुरू के 5 दिन के अंदर तक आवेदन अनुमण्डल पदाधिकारी को देना है।
अनुमण्डल में 144 धारा लगाई है और कहीं भी 5 व्यक्ति से ज्यादा लोग नहीं इकट्ठा होंगे। मतदान के दिन मास्क का प्रयोग अतिआश्यक रूप से सभी मतदाता करेंगे तथा प्रत्येक मतदान केंद्रों पर आशा के कार्यकर्ताओं द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही बूथ के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।जबकि थर्मल स्क्रीनिंग में जिन व्यक्तियों पर संदेह होगा उसे मतदान के अंतिम घण्टे में मतदान कर सकेंगे।
प्रत्याशियों के गाड़ियों के काफिलों के बारे में बताया गया कि एक प्रत्याशी के 5-5 गाड़ियों का काफिला आधे घण्टे के अंतराल पर रोड शो किया जाना है।किसी भी राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी 100 से अधिक लोगों की सभा का आयोजन करने पर प्रतिबंध है।किसी निजी भवन में बगैर अनुमति के बैनर और पोस्टर लगाना प्रतिबंधित है। मकान मालिक से एनओसी लेकर चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी से परमिशन लेनाा अनिवार्य होगा । बैठक के दौरान अनुमंडल क्षेत्र के सभी मीडिया बंधुओं के अलावे पार्टी की अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।
नोटिस के बावजूद उपस्थित नहीं होने वालों पर करें त्वरित कार्रवाई : डीएम
नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं। विधान सभा आम निर्वाचन2020 एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस के द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है।
नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेष कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।
जिले भर के अपराधकर्मी पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है। जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है :
(1)वृजभान मंडल, पिता -ब्रह्मदेव मंडल, ग्राम -रूस्तमपुर, थाना-कौआकोल,जिला-नवादा
(2) विजय चौधरी उर्फ लादेन, पिता-स्व0 कैलाशचौधरी,सा0-अधगॉवां, थाना-मेसकौर, जिला-नवादा
(3) संजय यादव, पिता-स्व0 कौलेश्वर यादव, सा0-बिसिआइत, थाना-मेसकौर, जिला-नवादा
(4) संदीप कुमार, पिता- सुरेश प्रसाद, सा0-आलमा, थाना-मेसकौर, जिला-नवादा
(5) विजय चौधरी, पिता-लल्लू उर्फ लालू चौधरी, सा0-जन्धौल, थाना-सिरदला, जिला-नवादा
(6) गुड्डू यादव उर्फ राजीव रंजन, पिता-आनन्दी यादव,सा0-धोपत्थर, थाना-सिरदला, जिला- नवादा
(7) अवध मंडल,पिता-ब्रह्मदेव मंडल, ग्राम-रूस्तमपुर, थाना -कौआकोल, जिला- नवादा
(8) केशो यादव, पिता-केवल यादव, ग्राम-मधुरापुर, हा0मो0-धमनी एवं कौआकोल, थाना-कौआकोल, जिला- नवादा
(9) वरूण कुमार दिवाकर उर्फ वरूण यादव, पिता-स्व0 अम्बिका प्रसाद यादव उर्फ किसान जी, ग्राम -मननियातरी,हा0मो0 ग्राम-रानी बाजार, थाना-कौआकोल, जिला- नवादा
(10) मिथलेश यादव उर्फ मिठू यादव पिता-स्व0 बुन्दी यादव,
सा0-बड़ी गुलनी , थाना-धमौल, ओ0पी0, जिला-नवादा
(11) धर्मराज यादव, पिता-बौधु यादव उर्फ बुद्धदेव यादव, सा0-पररिया, थाना-धमौलओ0पी0, जिला- नवादा।
इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है आदेश प्राप्ति की तिथि से आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2020 एवं दुर्गापूजा सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।
युद्धस्तर पर हटाये जा रहे बैनर- पोस्टर व होर्डिंग
नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव को ले शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर पूर्व से लगाये गये बैनर-पोस्टर व होल्डिंग हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है । इसी क्रम में रजौली अनुमंडल मुख्यालय सह प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र, अंचलाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा शभी बैनर पोस्टर को हटाते दिखे ।
आचार संहिता को देखते हुए विभिन्न जगहों के चौक चौराहे गलियों एवं सड़कों पर लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने की प्रक्रिया अधिकारियों के द्वारा शुरू कर दी गई। एसडीएम चंद्रशेखर आजादने बताया कि कि शहर में सरकारी भवन ,दीवाल,एवं प्राइवेट मकानों पर भी नही लगाया जायेगा पोस्टर। पदाधिकारी नियुक्त कर बैनर हटाने का काम शुरू किया गया है।
शुक्रवार एवं शनिवार को भी पोस्टर व बैनर हटाने का काम शुरू किया गया है।गौरतलब है कि तारीख का ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई।इस संबंध में रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्रा अंचलाधिकारी ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद आदेश जारी किया गया कि 24 घंटा के अंदर सरकारी दीवाल पर लगाए गए पोस्टर को हटाने का काम शुरू किया जाए 144 धारा भी लग गया। चौक चौराहों पर अधिक भीड़भाड़ करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी एवं बिना परमिशन का लाउड स्पीकर बजाने पर भी प्रतिबंध लगा है।
घास गढ़ रही नावालिग युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नावालिग युवती के साथ गांव के ही मनचले ने दुष्कर्म करने का असफल प्रयास किया।
पीड़ित युवती के स्वजनों ने शनिवार को सिरदला थाना में आवेदन देकर बताया कि शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे गांव के बधार में घास गढ़ने गई थी। गांव के ही एक युवक शराब पीकर अचानक धान के खेत में छेड़खानी किया। इस दौरान चीखने चिल्लाने के बाद युक्त युवक फरार हो गया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया जा रहा है।
बैंक अधिकारियों की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : शनिवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के क्रम में अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन व्यय के प्रयोजन केलिए एक अलग से बैंक खाता खोले जाने से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय हेतु खाता उस तारीख जिस दिन अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन दाखिल करता है,कम से कम एक दिन पूर्व खाता खोला जायेगा। बैंक निर्वाचन अवधि के दौरान उस खाते से प्राथमिकता के आधार पर धनराशि निकालने एवं जमा करने की अनुमति भी देंगे।
इसी परिपेक्ष्य में जिला स्तर के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा संबंधित अभ्यर्थियों का खाता अविलम्ब खोलने का निर्देश दिया जायेगा। इस अवसर पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, अग्रणी बैंक प्रबंधक अनुप कुमार साहा, वाणिज्यकर आयुक्त विनय कुमार, मुकेश गुप्ता, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार डीपीओ शिक्षा विभाग जमाल मुस्तफा आदि उपस्थित थे।
कोषांग अधिकारियों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा आमनिर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी संबंधित कोषांग केनोडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने कोषांगों के कार्यां एवं दायित्वों को ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
नवादा जिले में प्रथम चरण में ही दिनांक 28 अक्टूवर 2020 को मतदान कराया जायेगा जिसकी पूरी तैयारी हर हाल में निश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में कार्मिक कोषांग का रेंडमाइजेशन, ईवीएम का रेंडमाइजेशन, कार्मिक प्रषिक्षण,डिस्पैच सेंटर, मतगणना केन्द्र एवं बज्रगृह, सामग्री कोषांग, पोस्टल वैलेट पेपर कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, ऑब्जर्बर कोषांग,मीडिया कोषांग, एमसीसी कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग,नियंत्रण कक्ष कोषांग, ईवीएम कोषांग, वीवीटी कोषांग, सीविजिल कोषांग, कोविड-19 कोषांग, व्यय लेखा एवं अनुश्रवण कोषांग, सीपीएमएफ कोषांग के साथ-साथ अन्य कोषांग के संबंधित पदाधिकारी द्वारा समय सीमा केअन्दर कार्य सम्पादन करने का सख्त निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता जन शिकायत डॉ0 कारी महतो, समान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, प्रशिक्षण कोषांग पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास के साथ-साथ सभी संबंधित कोषांग के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
प्रिंटिंग प्रेस मालिकों के साथ डीएम ने की बैठक, दिया निर्देश
नवादा : शनिवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिलानिर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के आलोक में निर्वाचन संबंधी सामग्री छापने पर नियमन के संबंध में जिले के सभी प्रिंटर्स प्रेस प्रोपराइटर के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन के घोषणा के आलोक में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम1951 की धारा 127 के नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी प्रिंटिंग प्रेस के प्रोपराइटर को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव संबंधी पम्पलेट, पोस्टर इत्यादि पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम एवं पता अंकित होना अनिवार्य है। चुनाव संबंधी कोई भी पम्पलेट, पोस्टर इत्यादि छपवाने वाले प्रकाशक से एनेक्सचर ’ए’ में घोषणा प्राप्त करनी होगी। प्रत्येक प्रेस के प्रोपराइटर द्वारा एनेक्सच ’ए’ एवं ’बी’ को प्रपत्र जिला निर्वाचन शाखा प्राप्त करेंगे साथ ही छापी गयी निर्वाचन संबंधी सभी प्रकार की सामग्री के चार नमूने एनेक्सर ’ए’ एवं ’बी’ के साथ सामग्री छापने के तीन दिनों के अन्दर आदर्ष आचार संहिता कोषांग जिला गोपनीय शाखा में प्रेषित करेंगे।
इस परिपेक्ष्य में सभी संबंधित को पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। उल्लंघनकर्ता पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता जन शिकायत डॉ0 कारी महतो, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री निवास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा विभाग जमाल मुस्तफा, अरविन्द प्रेस, मौर्या प्रेस, श्री दुर्गा प्रिंटिंग, रवि प्रेस, आकाश कम्प्यूटर, श्री राज प्रिंटर्स के प्रोपराइटर्स आदि उपस्थित थे।
विधि व्यवस्था को ले डीएम ने जारी किया दिशा निर्देश
नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 की तिथि निर्धारण के साथ ही श्री यशपाल मीणा, भ्रा0प्र0से0, जिला दंडाधिकारी नवादा द्वारा पूरे जिले भर में निषेघाज्ञा लागू किया गया है।
विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा चुनावी प्रसार कार्यक्रम के मद्देनजर विभिन्न राजनैतिक दलों तथा प्रत्याशियों द्वारा इस अवधि में चुनाव प्रचार हेतु जन सभा/जुलूस/रोड शो का आयोजन किये जाने की संभावना है। जन सभा/जुलूस/रोड शो आदि में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता एवं प्रतिस्पर्धा के कारण शस्त्र एवं शक्ति प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रभावित/अंकित किये जाने तथा विधि-व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना है।
इसके अतिरिक्त मतदाताओं को डराने, धमकाने, जातीय साम्प्रदायिक तथा धर्मिक विद्वेष की भावना फैलाने के लिए अवांछित/असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिसके कारण लोक शांति भंग हो सकती है। ब्व्टप्क्.19 के संदर्भमें प्रेस नोट में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं तथा यह निर्देशित है कि किसी भी जन समूह कार्यक्रम में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक संख्या में लोग भाग नहीं ले सकेगें, जिसमे किसी भी राजनैतिक कार्यक्रम के आयोजन में भीड़ की अधिकतम संख्या निर्धारित की गयी है।
किसी भी व्यक्ति/राजनैतिक दल/ संगठन आदि के द्वारा राजनैतिक परियोजन से संबंधित किसी भी प्रकार के सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग बिना सक्षम पदाधिकारी, के पूर्वानुमति के आयोजित नहीं किया जायेगा। साथ ही अनुमति की शर्त्तो के प्रतिकूल कोइ भी कार्य नहीं किया जायेगा।
ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक वर्जित रहेगा।
कोई भी व्यक्ति/ राजनैतिक दल/संगठन किसी भी प्रकार का पोस्टर,पर्चा, आलेख, फोटो आदि अथवा किसी व्यक्ति विशेष के विरूद्ध आपत्तिजनक पर्चा, आलेख, फोटो आदि का प्रकाशन नहीं करेंगे, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन हो।
कोई भी व्यक्ति/राजनैतिक दल/संगठन किसी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनैतिक प्रचार आदि के लिए नहीं करेंगे एवं साम्प्रदायिक भावना को भड़काने का कार्य नहीं करेंगे।
कोई भी व्यक्ति/राजनैतिक दल/ संगठन मतदाताओं को डराने,धमकाने एवं किसी भी प्रलोभन में लाने का कार्य नहीं करेंगे।
कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष लाठी, भाला, गंड़ासा
[6:37 PM, 9/26/2020] +91 70048 00388: एवं मानव शरीर के लिए घातक कोई भी हथियार का प्रदर्शन सार्वजनिक रूपसे नहीं करेंगे।
यह आदेश परम्परागत ढंग से शस्त्र धारण करने वाले समुदाय,विधि-व्यवस्था एवं निर्वाचन कर्त्तव्य पर लगे दण्डाधिकारी/निर्वाचन कर्मियों और पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा।
यह आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा बिहार विधान सभा निर्वाचन के अवसर पर निर्गत किये जाने वाले आदेश पर निर्दिष्ट तिथि को निर्दिष्ट स्थान पर शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा शस्त्र निरीक्षण कराने एवं शस्त्र ले जाने वालेअनुज्ञप्तिधारियों पर शिथिल रहेगा।
किसी भी व्यक्ति/राजैनितक दल/संगठन आदि के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आर्दश आचार संहिता के संदर्भ में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत कोई कार्य नहीं किया जायेगा।
सक्षम प्राधिकारी के द्वारा समय-समय पर कोविड-19 के नियंत्रण हेतु जारी दिशा-निर्देशों के प्रतिकूल कोई कार्य नहीं किया जायेगा।
डूबने से हो रही मौत को रोकने के लिए जागरूक करने का निर्देश
नवादा : जिले में प्रत्येक वर्ष नदियों, तालाबों, नहरों, पानी भरे गढ्ढ़ों, पोखरों आदि में डूबने की घटनायें होती हैं और मानसून अवधि में ऐसी घटनायें बढ़ जाती है। इस कारण काफी अधिक संख्या मेंलोगों के डूबने से मृत्यु हो जाती है। इसमें बच्चों और किशोरों की संख्या सर्वाधिक होती है। राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र द्वारा प्राप्तआंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष के अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर माह के दौरान ऐसी घटनाएं अधिक संख्या में घटित होती हैं।
इस परिपेक्ष्य में सचिव, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा जिले में डूबने की हो रही घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कारवाई एवं समुदाय स्तर पर जन-जागरूकता हेतु वृहद प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासनिक स्तर पर डूबने की घटनाओं के रोकथाम हेतु खतरनाक घाटों/स्थलों की पहचान कर चेतावनी के चिन्ह लगवाने, समय-समय पर बच्चों एवं माताओं को स्थानीय खतरों के प्रति सचेत करने, प्रमुख घाटों एवं नाव पर जीवन रक्षा के उपकरणों को रखे जाने आदि कार्यों को किया जाना है। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से भी समय-समय पर बच्चों एवं माताओं को स्थानीय खतरों के प्रति सचेत करवाने का निर्देश दिया गया।
गांवो में पंचायत प्रतिनिधियों की सहायता से मंदिर/मस्जिद/ अन्य सामुदायिक स्थलों पर लाउडस्पीकर/ऑटो/टैम्पो/रिक्षा आदि में माइक लगाकर खतरनाक जगहों/गड्ढ़ों के बारे में लोगों को सचेत करने का निर्देश दिया गया है।
15 लङकों को मिला रोजगार
नवादा : शनिवार को नियोजनालय द्वारा डीआरसीसी भवनमें एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में एडवान्टेज मैन पावर तमिलनाडु की कम्पनी के द्वारा 24 बायोडाटा प्राप्त हुआ तथा 15 लड़कों का स्थल चयन किया गया। यदि कोई युवक/युवतियां इस कम्पनी में काम करने के इच्छुक हैं तो दिनांक 30.09.2020 तक नियोजनालय, नवादा से सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय से ए0डी0 भरत जीराम, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री जैनेन्द्र कुमार, डीआरसीसी मैनेजर रवि रंजन तथा अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
बारिश से मिट्टी का मकान ध्वस्त
नवादा : जिले में पिछले चार दिनों से लगातार रूक रूक कर हो रही बारिश से बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । बारिश के कारण मिट्टी व अन्य पुराने भवनों के गिरने का क्रम जारी है । बिजली की स्थिति गंभीर बनी हुई है । बिजली के अभाव में लोगों का मोबाइल चार्ज होना मुश्किल हो गया है । ताजा मामला नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के मसौढा गांव का है। भारी बारिश के कारण उत्तम सिंह चन्द्रवंशी का मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया ।
इस क्रम में किसी प्रकार का जानमाल की हानि नहीं हुई । हालांकि सभी परिवार बेघर हो गए हैं । उन्हें रहना मुश्किल हो गया है । इस बीच पीङित ने अंचल अधिकारी व बीडीओ को आवेदन देकर आवास की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ।
अपराधियों ने चाकू से युवक को गोदा, हालत गंभीर
नवादा : जिले में एकबार फिर बेखौफ बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया है। बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार दिया। घटना में गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर के निकट देर शाम अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार दिया। घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवक के परिजनों ने बताया कि गोंदापुर निवासी मोहम्मद इमरान अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान ईदगाह के पास पीछे से बदमाशों ने चाकू मार दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगो का कहना है कि घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया, अभी इसका पता नहीं चल पाया है ।
जिले से रोजगार के अभाव में मजदूरों का ईट भट्ठा पर पलायन जारी
नवादा : जिला मुख्यालय एवं आसपास के प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में गरीब मजदूरों का रोजगार के अभाव में ईट भट्ठा पर पलायन निरंतर जारी है। जिले के ग्रामीण इलाकों से प्रतिदिन काफी संख्या में मजदूर दूसरे राज्यों के लिए पलायन कर रहे हैं।
जिले के नगर समेत आसपास के तमाम क्षेत्रों के गरीब परिवारों के लोग रोजी-रोटी की तलाश में एक बार फिर से पलायन करने को विवश हैं। सरकारी स्तर पर भी मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके कारण मजदूरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। मजदूरों को अपने परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। रोजगार के अभाव में मजदूर अपने परिवार के साथ ईट भट्ठा पर पलायन कर रहे हैं।
ऐसे ही पलायन कर रहे कुछ मजदूरों से रास्ते में जब जानने की कोशिश की तो मजदूर राकेश मांझी, विनय मांझी, सत्येंद्र मांझी, रजक मांझी, बाड़ू मांझी आदि मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार इन्हें बीच रास्ते में छोड़ कर चला गया है। अब ना तो इनके पास खाने पीने का कोई साधन है, ना ही पैसे बचे है। महिला मजदूर अनीता देवी, सुनीता देवी, राजू देवी ने बताया कि गांव में कोई काम नहीं है। रोजी-रोटी की तलाश में एक बार फिर गरीब मजदूर पलायन करने के लिए मजबूर हैं|
बता दें ठेकेदार भट्ठा मालिक से मजदूरों को पहुंचाने के एवज में मोटी रकम वसूल करता है और मजदूरों को ईंट भट्ठा तक पहुंचा कर गायब हो जाता है। बदले में ईट भट्ठा मालिक से दिन-रात काम लेता है, और बदले में महज चंद रूपये हाथों में थमा देता है।
रविवार से हो रहा हस्त (हथिया) नक्षत्र का प्रवेश
नवादा : हस्त (हथिया) नक्षत्र का प्रवेश रविवार की दोपहर 03 बजकर 35 मिनट पर होगा। पूर्वा नक्षत्र ने किसानों को धोखा भले ही दिया हो लेकिन उतरा(काना) नक्षत्र ने किसानों को के भविष्य को संवारने का काम किया है ।
पिछले कई दिनों की बारिश ने न केवल धान फसल की संभावना को मजबूती प्रदान की है। फिलहाल आकाशीय लक्षण हथिया के भी शुभ दिखाई दे रही है । वैसे हथिया के पहले चरण का बारिश लोहा व अंतिम चरण का सोना माना जाता है । लेकिन यह अब गुजरे जमाने की बात हो गयी है । फिर प्रकृति पर किसी का वश तो है नहीं ।
बहरहाल अब हथिया प्रवेश का इंतजार किसानों को है। वैसे इसकी शुरुआत भी बारिश के साथ हो तो कोई आश्चर्य नहीं । वैसे काना ने इतना पानी दे दिया है कि अब तेलहन व दलहन की बुआई के लिए बारिश का इंतजार किसानों को नहीं करना पङेगा।
खुरी नदी में डूबने से युवक की मौत
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुलना गांव के 51 वर्षीय युवक की मौत शनिवार की सुबह खुरी नदी में डूबने से हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।
बताया जाता है कि श्यामलाल सिंह के पुत्र 51 वर्षीय अरविंद सिंह सुबह खेत से घर वापस लौट रहे थे । खुरी नदी में अचानक तेज पानी आने से वे पानी की तेज धार में बह गये। इस क्रम में उनकी मौत हो गयी ।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । मौत की खबर से गांव में सन्नाटा छा गया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
बीडीओ- सीओ ने उङायी आचार संहिता की धज्जियां?
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड बीडीओ व सीओ ने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन कर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा दी है । ऐसा उन्होंने शुक्रवार को भवनपुर पंचायत की गंगटा गांव में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन कर किया । उद्धाटन करते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है ।
भवनपुर पंचायत की गंगटा गांव में लोहिया स्वच्छता योजना के तहत सामुदायिक शौचालय सह स्नानागार का निर्माण कराया गया था। शुक्रवार को भारत चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तिथि घोषित करने की पूर्व से सूचना दी गयी थी। निर्धारित समय व तिथि पर चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया । लेकिन इन सबसे बेखबर बीडीओ व सीओ ने गंगटा गांव में मुखिया संतोष कुमार उर्फ रामविलास की मौजूदगी में सामुदायिक शौचालय सह स्नानागार का उद्घाटन किया ।
आश्चर्य तो यह कि कोविड 19 के तहत बनाये गये सामाजिक दूरी तक का ध्यान नहीं रखा गया । तस्वीर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बीडीओ कुंज बिहारी प्रसाद ने मास्क तक का उपयोग करना उचित नहीं समझा । नियमतः सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग नहीं करने पर जुर्माना का प्रावधान है बावजूद उन्होंने ऐसा न कर कानून को चुनौती दे डाली । बहरहाल बीडीओ व सीओ के इस करतूत की चर्चा जोरों पर है । जब अधिकारियों का यह हाल है तो इनके रहते निष्पक्ष चुनाव की कल्पना बेमानी है ।
28 अक्टूबर को नवादा में होगा विधानसभा का चुनाव
नवादा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा की है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है ।
इससे संबंधित शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी । 8 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा । नामांकन पत्र की स्क्रूटनी 9 अक्टूबर को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित की गई है । जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान नवादा के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में होगी । मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी।
उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी । इसके साथ ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा तथा 12 नवंबर तक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि नवादा जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग निर्वाचि पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं । रजौली विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी रजौली निर्वाचि पदाधिकारी के रूप में रहेंगे, हिसुआ विधानसभा के लिए नवादा के अपर समाहर्ता, नवादा विधानसभा के लिए नवादा के अनुमंडल पदाधिकारी, गोविंदपुर विधानसभा के लिए उप विकास आयुक्त नवादा तथा वारसलीगंज विधानसभा के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा निर्वाचि पदाधिकारी के रूप में होंगे। इन लोग के समक्ष प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा । प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्ता, डीडीसी , सदर एसडीओ व डीपीआरओ मौजूद थे ।
विधानसभा चुनाव को देखते पथों को दुरूस्त, मतदान केन्द्रों पर हो हर सुविधा
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडलीय सभागार में शुक्रवार को रजौली विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी यशपाल मीणा ने बैठक कर दिशा निर्देश दिया ।इस दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद और एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय मौजूद थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आदेश निर्गत होने की तिथि से मतदान समाप्ति तक अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगे। मतदाताओं के बीच भ्रमण कर विश्वास पैदा करेंगे, जिससे उन्हें मतदान के दिन पूर्ण सुविधा प्राप्त हो। 80 वर्ष से अधिक के मतदाता और दिव्यांगों को बूथ पर मतदान के कराने के लिए सुविधा प्रदान की जानी है। जो योग्य मतदाता, प्रवासी श्रमिक, दिव्यांग मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनका नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 प्राप्त कर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र का भ्रमण कर वहां उपलब्ध एवं अन्य आवश्यक जानकारी संबंधित बीडीओ एवं अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।
प्रत्येक बूथों के भौगोलिक स्थिति की जानकारी एकत्र करेंगे ताकि बूथ तक पहुंचने में किसी तरह के टूटी-फूटी पुलिया या खराब रास्ता का सामना न करना पड़े।
प्रत्येक बूथों पर जाकर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को प्रोत्साहित करें।पहले एम वन टाइप की ईवीएम मशीनें होती थी जिसकी बैटरी डिस्चार्ज होने पर पूरे कंट्रोल यूनिट को बदलना पड़ता था, जो काफी परेशानी से भरी हुई थी। परन्तु इस बार एम थ्री टाइप की ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाना है। जिसमें अगर बैटरी डिस्चार्ज हो गई तो सिर्फ बैटरी बदलनी पड़ेगी।
मतदान के शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्ति को चिन्हित करने का काम किया जाना है। ताकि वैसे असमाजिक तत्वों पर प्राथमिकी की जा सके।
उन्होंने कहा कि आज विधानसभा के चुनाव का प्रेस नोट जारी हो गया है और सभी को सारी परेशानियों से रुबरु हो जाना है। ताकि सफल मतदान हो सके।इसलिए मतदान तिथि से पूर्व प्रत्येक बूथों में पानी और शौचालय के अलावा महत्वपूर्ण बातों का विवरण देना है।
आम जनता के बीच सम्पर्क साधकर गोपनीय तरीके से फीडबैक लेनी होगी। कहीं कोई उनपर दबाव तो नहीं बना जा रहा है।सभी संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया जाना अति आवश्यक है, ताकि पर्याप्त पुलिस बल के सहयोग से चुनाव कार्य सम्पन्न हो।
डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वो किसी भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी से सम्पर्क न रखें और न ही किसी राजनैतिक व्हाट्सएप ग्रुप में रहें अगर हैं तो उससे अभिलम्ब हट जायें।अगर ऐसे स्थिति में वीडियो या फोटो वायरल हुआ और वो दोषी पायें गयें तो वैसे पदाधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।साथ हीं ईवीएम मशीनों की सुरक्षा बेहतर रूप से करनी है। न कि किसी व्यक्ति विशेष के घर,दुकान या कार्यालय में रखना है।अगर ईवीएम रखने सम्बन्धी किसी प्रकार की परेशानी हो तो सेक्टर पदाधिकारी स्थानीय बीडीओ,सीओ अथवा थाने में रख सकते हैं।चुनाव में बूथों पर लाये जाने वाले अतिरिक्त ईवीएम मशीन को चुनाव के बाद समाहर्ता कार्यालय में जमा करने को निर्देश दिया गया। बैठक में डीपीआरओ गुप्तेश्वर पांडेय,सीडीपीओ संजय कुमार पांडेय और रजौली विधानसभा के कुल 50 सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।
रंगदारी मांगने वाला गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
- पुलिस ने रंगदारी में प्रयुक्त दो सिम समेत 19 मोबाइल किया बरामद
नवादा : जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में कौआकोल थाना में कार्यरत चौकीदार पुत्र समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयोग किये गए दो सिम समेत 19 मोबाइल फोन भी इन अपराधियों के पास से बरामद किया है।
कौआकोल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि 20 सितम्बर 2020 को कौआकोल निवासी यदुनन्दन सिंह के पुत्र रविशेखर कुमार से अपराधियों ने मोबाइल नम्बर-7044809843 से 11:10 पूर्वाहन में फोन करके आठ लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। इसके बाद इसी नम्बर से पचम्बा गांव निवासी लाक्षो साव के पुत्र संजीत कुमार से भी उसी दिन 11:57 पूर्वाहन में चार लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई। जिसके बाद वादी रविशेखर द्वारा घटना की लिखित प्राथमिकी 20 सितम्बर को कौआकोल थाना कांड संख्या-321/20 जबकि संजीत द्वारा 23 सितम्बर को लिखित प्राथमिकी कांड संख्या-327/20 के तहत दर्ज करवाई गई।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अपराधियों द्वारा पुनः मोबाइल नम्बर 7044815872 से रंगदारी की मांग को रिमाइंड किया गया। घटना के बाद नवादा एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश के बाद उनके नेतृत्व में कौआकोल थानाध्यक्ष एवं डीआईयू की एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में नालन्दा जिला के कतरीसराय थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव में छापेमारी कर भुनेश्वर पासवान के बेटा राहुल कुमार और रामजी पासवान के बेटा जितेंद्र कुमार को मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त उक्त नम्बर के सिम के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों से पूछताछ के बाद कौआकोल के ओखरिया गांव के चौकीदार रामविलास पासवान के पुत्र करमवीर कुमार को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ श्री साहा ने बताया कि रविशेखर कुमार के मकान में जितेंद्र कुमार का भाई किराया पर रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। जहां उसका भाई राहुल और उसका सगा भांजा करमवीर का हमेशा आना जाना लगा रहता था। इसी क्रम में करमवीर द्वारा राहुल को रविशेखर का नम्बर उपलब्ध करवाकर रंगदारी की मांग की गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों के पास से रंगदारी में प्रयुक्त किये गए दोनों सिम,चार मोबाइल एवं अन्य 15 मोबाइल भी बरामद किए गए। एसडीपीओ के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि इन अपराधियों का तार साइबर क्राइम से भी जुड़ा हुआ है। जिसका अनुसंधान के बाद पटाक्षेप किया जा सकेगा। मौके पर प्रेस वार्ता में एसडीपीओ के अलावे कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार,डीआईयू की टीम के अलावे एसआई अंशु प्रभा मौजूद थी।
उप विकास आयुक्त, नवादा ने लिया प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा
नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त चुनाव कार्य सम्पन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों/मतदान कर्मियों यथा पीठासीन पदाधिकारी/प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों/माइक्रो ऑब्जर्बर एवं गष्तीदल दंडाधिकारी का प्रशिक्षण कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा में किया जा रहा है। जिसमें आज 25 सितम्बर को दोनों पालियों में पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारम्भषकिया गया जो कल दिनांक 26 सितम्बर तक दोनों पालियों में दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।
इसी क्रम में आज उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया गया। वहां पहुंचकर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुछ पीठासीन पदाधिकारियों को उन्होंने संबोधित किया एवं प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक बातें बतायी।
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी कि कोरोना महामारी काल में कोविड गाइड लाइनका हर हाल में पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्त्ता अमुअमला, मास्टर ट्रेनर अलखदेव यादव आदि उपस्थित थे।
समाहर्ता ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दी चुनाव संबंधित जानकारी
नवादा : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्लीद्वारा जारी प्रेस नोट के आलोक में 25 सितम्बर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आहूत की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा केसाथ ही पूरे बिहार में आदर्ष आचार संहिता लागू हो गया है।
नवादा जिले में प्रथम चरण में चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार है :
अधिसूचना जारी किये जाने की तिथि 01.अक्टूबर, नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथिः 08 अक्टूबर , नाम निर्देशन पत्र के समीक्षा 09 अक्टूबर तक की जा सकती है, अभ्यर्थिता वापसी 12. अक्टूबर तक की जा सकती है, मतदान की तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित है,
मतगणना की तिथि : 10. नवंबर , निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की तिथि : 12. नवंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि से कहा कि जिले भर में आदर्श आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को निर्वाचन गाइड लाइन पुस्तक भेंट की गयी। उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु आप सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है ताकि स्वच्छ/निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न किया जा सके।
इस अवसर पर नवादा जिला के सभी विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता जन शिकायत पदाधिकारी डॉ0 कारी महतो, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, भूमि उपसमाहर्त्ता नवादा सदर मोकीमुद्दीन, भूमि उपसमाहर्त्ता रजौली विमल कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी राजनीतिक दल, बीजेपी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, सीपीआईएम, राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाईटेड, लोक जन शक्ति पार्टी,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जन प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
समाहर्ता ने प्रिंटिंग प्रेस के लिये जारी किया दिशा निर्देश
नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के आलोक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा निर्वाचन संबंधी सामग्री छापने पर नियमन के संबंध में जिले के सभी प्रोपराइटर, प्रिंटिंग प्रेस को एडवाइजरी किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव के लिए जिला में विधान सभा क्षेत्रों के लिए मतदान की तिथि 28.10.2020, मतगणना कीतिथि -10 नवम्बर 2020 को निश्चित की गयी है।
निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा के आलोक में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा ’ए’ केअन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निम्नलिखित आदेश दिये गए हैं जिसका कड़ाई से प्रोपराइटर, सभी प्रिंटिंग प्रेस को अनुपालन करना होगा।
1. चुनाव संबंधी सभी पम्पलेट, पोस्टर इत्यादि पर उस पम्पलेट के मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम, पता अंकित होना अनिवार्य है।
2. चुनाव संबंधी कोई भी पम्पलेट, पोस्टर इत्यादि छपवाने वाले प्रकाशक से एनेक्सर ’ए’ में घोषणा प्राप्त करनी होगी।
3. सभी प्रेस के द्वारा छापे गए निर्वाचन संबंधी सभी प्रकार के पम्पलेट,पोस्टर इत्यादि के संबंध में एनेक्सर ’बी’ के प्रपत्र में अधोहस्ताक्षरी को सामग्री छापने के तीन दिनों के अन्दर प्रेषित करेंगे।
4. प्रत्येक प्रेस के प्रोपराइटर द्वारा छापी गयी निर्वाचन संबंधी सभी प्रकार के सामग्री के चार नमूने एनेक्सर ’ए’ एवं ’बी’ के साथ सामग्री छापने के तीन दिनों के अन्दर आदर्श आचार संहिता कोषांग जिला गोपनीय शाखा में प्रेषित करेंगे।
5. एनेक्सर ’ए’ एवं ’बी’ का प्रपत्र जिला निर्वाचन शाखा नवादा से सभी प्रोपराइटर, पिंटिंग प्रेस नवादा जिला से प्राप्त करेंगे।उपरोक्त सभी निदेशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।
लुक छिप कर प्रेमी प्रेमिका के प्यार पर समाज ने लगाया मुहर
नवादा : जिले के रजौली बाजार में करीब 10,15 दिनों घर से भागकर रह रहे लड़की – लड़का के प्रेम पर समाज ने मुहर लगा दिया । जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अजय प्रसाद वर्मा पिता पारस प्रसाद वर्मा की लड़की डोली कुमारी के बीच करीब तीन-चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों भाग कर रजौली में आकर छुपे हुए थे।
दोनों के गार्जियन से बात करते हुए बीना दान दहेज के रजौली शिव मंदिर विवाह प्रांगण में दोनों का शादी संपन्न कराया तथा दोनों परिवारों से बात करके एक दूसरे का सहयोग से समाज के सारे लोगों ने मिलकर शादी बंधन में बांध कर ईश्वर के साक्षी मानते हुए आगे जीवन यापन करने का लड़का ने बीड़ा उठाते हुए तथा भरोसा देते हुए लड़की को कभी कोई परेशानी ना होगा शादी की ।
स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रेमी- प्रेमिका के आवेदन के आलोक में मुकेश कुमार वर्मा रजौली प्रदेश उपाध्यक्ष ने विधि पूर्वक शादी संपन्न कराया। इसमें सारे लोग खुशी-खुशी राजी हो गए।
बिना लगन के शादी के कुछ लोग सोच में पड़े थे लेकिन हर बंधन मुक्त कर रिवाज से ऊपर उठकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अपना समर्थन दोनों जोड़ों को दिया तथा दोनों जोड़ों को सम्मानित करते हुए समाज के लोग लड़के को हर मदद करेगी।
उक्त कार्य में संजय कुमार वर्मा, मनीष कुमार वर्मा,अजय कुमार मोचन, संतोष कुमार वर्मा, राजू कुमार वर्मा, बंटी कुमार वर्मा समेत सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा नया इतिहास के लिए तथा लव मैरिज शादी का समाज विरोध नहीं करती है एक मैसेज भी दिया ।