डीएम ने सभी दलों के जन प्रतनिधियों के साथ की बैठक
मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी राजनीतिक प्रतिनिधियो के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित बिहार चुनाव कार्यक्रम2020 के अन्तर्गत जिले के निर्वाचन कार्यक्रम, चुनाव के दौरान आचार संहिता एवं अन्य विविध मुद्दो पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रतिनिधियों के साथ चर्चा एवं समीक्षा की गई।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक डाॅ0 सत्य प्रकाश, अपर समाहर्ता श्री अवधेश राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक कुमार, जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी एवं जिला के विभिन्न राष्ट्रीय दल एवं क्षेत्रीय दलो के अध्यक्ष/ प्रतिनिध मौजूद थे।
सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन की विस्तृत जानकारी प्रतिनिधियों को दी गई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला सभी विधानसभा क्षेत्रों के सीटों पर 3 एवं 7 नवम्बर 2020 को मतदान होना है। इस 3 नवम्बर को चार विधान सभा क्षेत्रो (झंझाारपुर, राजनगर, फुुलपरास एवं मधुबनी) जबकि 7 नवम्बर 2020 को 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो (बेनीपट्टी, विस्फी, हरलाखी, खजौली, बाबूबरही एवं लौकहा) क्षेत्रो में मतदान होना है। मतगणना 10 नवम्बर को होगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी दलो के प्रतिनिधियो से चुनाव के दौरान की आचार संहिता के विविध बिन्दुओ यथा सभा, जुलुस, फ्लैक्स एवम् बैनर का संस्थापन, चुनाव व्यय की सीमा, प्रचार वाहन की सीमा एवम् अनुमति इत्यादि का विस्तृत चर्चा की गयी एवं इसके अनुपालन में पूर्णतः सर्तकता बरतने का सुझाव सभी प्रतिनिधियों को दिया।
दो चरणों में कराया जाएगा जिले के 10 सीटों पर चुनाव
मधुबनी : भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव कराने के लिए शुक्रवार को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। मधुबनी जिले स्थित कुल दस विधानसभा क्षेत्रों का दो चरणों में चुनाव कराया जाएगा। द्वितीय चरण में जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों मधुबनी, राजनगर(अ०जा०), झंझारपुर एवं फुलपरास व तृतीय चरण में जिले के शेष छह विधान सभा क्षेत्रों हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी एवं लौकहा विधान सभा क्षेत्रों का चुनाव कराया जाएगा।
मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ० निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के द्वितीय चरण के तहत जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव कराने के लिए नौ अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 16 अक्टूबर तक नामांकन होगा।
नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जबकि, मतदान तीन नवंबर एवं मतगणना 10 नवंबर को कराया जाएगा। जबकि, विधानसभा आम चुनाव के तृतीय चरण के तहत जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव कराने के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित है।
मतदान सात नवंबर को एवं मतगणना 10 नवंबर को कराया जाएगा। कहा कि जिले के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र को व्यय संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। कहा कि जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या चार हजार 616 है, जो दो हजार 402 भवनों में स्थित है। कुल मतदान केंद्रों में एक हजार 447 सहायक मतदान केंद्र एवं 81 चलंत मतदान केंद्र शामिल है। सबसे अधिक पांच सौ मतदान केंद्र मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में तो सबसे कम 416 मतदान केंद्र हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। सभी बूथों पर बीएलओ की नियुक्ति एवं प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिए विशेष परिस्थिति में नाव की सेवा भी ली जाएगी।
मधुबनी जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 31 लाख 64 हजार 930 है। इसमें 16 लाख 58 हजार 151 पुरुष मतदाता, 15 लाख छह हजार 610 महिला मतदाता और 169 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में 80 प्लस आयु वर्ग के 73हजार 639 मतदाता और 44 हजार 241 दिव्यांग मतदाता हैं। इसके अलावा जिले में सेवा मतदाताओं की संख्या तीन हजार 358 है। जिले में मतदाता सूची का सतत अद्यतीकरण कार्य बीते सात फरवरी से ही चल रहा है। इस दौरान मतदाता सूची में 72 हजार 711 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया, जिसमें 21 हजार 50 प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं। जिले को सात हजार 214 बैलेट यूनिट, पांच हजार 787 कंट्रोल यूनिट और छह हजार 217 वीवीपैट आवंटित हो गया है। एफएलसी का कार्य भी समाप्त हो गया है।
इस प्रेसवार्ता में अपर समाहर्ता अवधेश राम, डीडीसी अजय कुमार सिंह, उप-निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, मुख्यालय डीएसपी प्रभाकर तिवारी भी मौजूद थे।
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने हटाए बैनर, होर्डिंग व पोस्टर
मधुबनी : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रशासन ने अधिसूचना जारी करते हुए सभी बैनर-पोस्टर-होर्डिंग वगैरह सब उतारने लगे हैं। इसी क्रम में मधुबनी जिला के जयनगर में नगर पंचायत प्रशासन अपने नगर में लगे सभी प्रकार के पोलिटिकल बैनर-पोस्टर सब हटा रहा है।
जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सभी तरह के बैनर-पोस्टर जो पोलिटिकल हैं उनको हटाया जा रहा है। और अगर किसी भी तरह से किसी के द्वारा अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया/मिला जाएगा, तो उनके खिलाफ कानूनी करवाई जाएगी। आज शहर के वाटरवेज चौक से शहीद चौक एवं ब्लॉक रोड से शहीद चौक तक सभी बैनर-पोस्टर नगर पंचायत कर्मी हटा रहे हैं।
हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के विस्फी प्रखंड क्षेत्र के भोजपंडोल पंचायत के सलेमपुर गांव में मिस कॉल मारने को लेकर हुए विवाद में 55 वर्षीय कारी मंडल की मौत हो जाने के बाद पुलिस की सक्रियता के कारण पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस ने सघन छापेमारी कर राजू कमती, रमेश मंडल, विपिन मंडल, राम कमती, बच्चन मंडल सहीत 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गई हैं।
यह घटना सलेमपुर गांव में आपसी रंजिश के कारण हुई दो गुटों में हिंसक झड़प में कारी मंडल की मौत हो गई थी। जबकि उसकी पत्नी लीला देवी पुत्र शंकर मंडल पंकज मंडल गौरी मंडल पुत्री गंभीरा कुमारी बुरी तरह से घायल हो गया था। सभी का इलाज डीएमसीएच दरभंगा में चल रहा है यह घटना मोबाइल से मिस कॉल मारने पर फोन आवास लौटाने के कारण विवाद हुआ था।
विवाद को समाप्त करने के लिए बुधवार को आपसी पंचायत में हुई थी ग्रामीणों ने विवाद को समाप्त भी कर दिया था इसके बावजूद गुरुवार को बच्चन मंडल गणेश मंडल के सहयोगी राजू कामत के साथ कारी मंडल के पुत्र को घेर कर मारपीट करने लगा कारी मंडल व उसके परिवार के सदस्य बचाने गए तो रॉड से प्रहार कर दिया। जिससे कारी मंडल व उसकी पत्नी लीला देवी का सिर फट गया जिसका इलाज की जा रही है। वहीं रमेश मंडल भी बुरी तरह से घायल हैं जिसमें रमेश मंडल के द्वारा भी कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही हैं।
सुमित राउत