एसपी ने किया बासोपट्टी थाना का निरिक्षण
मधुबनी : मधुबनी एसपी ने बासोपट्टी थाना का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारी सहित चौकीदारो को अहम निर्देश दिया है, थानाध्यक्ष के क्रियाकलाप से खुश हुए। उन्होंने वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने को दिए निर्देश। साथ ही शराब तस्कर व असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का कही। गुंडागर्दी व क्राइम करने वाले सहित वारंटी को अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रेस से बात करते हुए जानकारी दी थी कि थाना की समीक्षा की जाएगी समीक्षा में कार्य संतोषजनक पाया गया है। जो कुछ थोड़े काम हैं, उनमे तेजी लाने को कहा गया है। साथ ही फरार वारंटी, शराब तस्करी रोकने हेतु, शराब माफियाओं को दबोचने हेतु निर्देश भी दिए है।
प्रधानाचार्य पर घोटाले का आरोप लगा छात्र व ग्रामिणों ने किया सड़क जाम
मधुबनी : जिले के जयनगर के गोबराहि गांव के मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों और गार्जियन ने बांस बल्ला लगा कर और टायर जल कर रोड जाम किया।
जयनगर प्रखंड के गोबराही गांव के वार्ड नं-11 सड़क किनारे स्थित राम विद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर छात्रों और ग्रामीणों ने विद्यालय में तालेबंदी कर दी है। छात्र और ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र और ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक घोटाला करते हैं। छात्रवृत्ति राशि, पोशाक की राशि, पठन-पाठन की व्यवस्था एवं एमडीएम मील में घोर अनियमितता बरते हुए हैं। वहीं, प्रधानाध्यापक अमरेंद्र का कहना है कि उनपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं, कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए विद्यालय को बदनाम कर रहे है।
नगर निगम के कार्रवाई पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने माँगा जवाब
मधुबनी : जिले के जयनगर में नगर पंचायत के द्वारा शहर की सौंदर्यीकरण के नाम पर शहर के रोड से जबरन साईकल और मोटरसाइकिल उठाने की करवाई के खिलाफ जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने पूछा कारण।
उक्त पत्र के जवाब में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी के सभागार में हुए जयनगर के सभी व्यापारिक संगठन, सभी स्कूल के प्रतिनिधि, सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और आम जन के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया था। उसी बैठक के निर्णय के आलोक में उक्त करवाई की गयी है।
उन्होंने यह भी बताया कि चैम्बर के पत्र में जिन शब्दों को उनके व्यवहार जे लिए उपयोग किया गया है, वो खेदपूर्ण है और वो इसकी भर्त्सना करते हैं।
उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र में आता है और वो जब चाहे तो इस संबंध में किसी भी तरह का निर्णय अपने सशक्त कमिटी के माध्यम से पास कर उसका इम्पलीमेंटेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया हालांकि इस तरह की की भी बात नही है, वो शहर का विकास नगर के व्यापारियों और आमजन के साथ मिल कर करेंगें।
रालोसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे जिला अध्यक्ष का चुनाव
मधुबनी : नगर के वाटिका होटल के सभागार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की संगठनात्मक चुनाव के लिये आवश्यक बैठक हुई। बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर चुनाव पदाधिकारी वरीय अधिवक्ता राम औतार महतो, युवा प्रदेश अध्यक्ष सह पर्यवेक्षक हिमांशु पटेल एवं पर्यवेक्षक यदुवीर कुशवाहा मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष के चुनाव में तीन लोगो ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की। पहला वर्तमान जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिँह, दूसरा कृष्ण कुमार महतो, तीसरा संजय सिन्हानिया सभी ने अपने-अपने तर्क दिये। बैठक में प्रखंड एवं जिला कें डेलिगेट सहित पार्टी कें सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में आम सहमति भी बन गई थी, लेकिन कोई निर्णय नही हो सका। बाद मे सर्वसम्मति से हाऊस का निर्णय हुआ की पार्टी की मधुबनी जिलाध्यक्ष चुनने की जिम्मेवारी पार्टी कें राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ दिया जाय। राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनको भी मधुबनी जिलाध्यक्ष चुनेंगे वो सभी को मान्य होगा।
जिला प्रवक्ता राम उदगार महतो ने बताया कि अब मधुबनी जिलाध्यक्ष के चुनने का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष ख़ुद करेंगें। आज की बैठक कें निर्णय से उनको पत्र कें माध्यम से जानकारी दी जा रही है।
पोषण मेले का हुआ आयोजन
मधुबनी : मधुबनी नगर भवन परिसर में जिला स्तरीय पोषण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन मधुबनी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया। मौके पर आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के द्वारा रंगोली भी बनाई गई, जिसमे पोषण मेले की महत्ता को उकेरा गया था।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल भी लगाए गए थे। इस पोषण मेले में गोद भराई, अन्नप्राशन संबंधित गीत भी प्रस्तुत दी गयी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इस दौरान सभी स्टॉल पर घूम कर उनका निरीक्षण भी किया। इस मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने महादलित बच्चों को बताई पढाई का महत्व
मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने महादलित बस्ती में जा कर उनके बच्चों के साथ बिताया समय, पढ़ाई के प्रति किया जागरूक किया। उन्हीने जागरूकता के लिए सभी महादलित बस्ती के लगभग 50बच्चों को एक साथ बैठा कर उनको पढ़ाई की महत्ता बताई। उनको समझाया कि जीवन मे पढ़ाई की क्या आवश्यकता है।
उन्होंने इस दौरान जरूरतमंद सभी लगभग 50बच्चों को कॉपी, बेसिक नॉलेज की किताब, पेंसिल, पेन सब बांटे। उन्होंने बच्चों के गार्जियन को कहा कि वो बच्चों से काम न करवाएं बल्कि उनको पढ़ने के लिए प्राइवेट न सही सरकारी विद्यालयों में भेजें। उन्होंने सभी बच्चों के साथ लगभग एक घंटा समय व्यतीत कर उनके दुःख-सुख को जाना।
उन्होंने आश्वासन भी दिया कि जल्द ही सरकारी जगह देख कर इस मोहल्ले में हो स्कूल की व्यवस्था करवाई जाएगी। इस बाबत उन महादलित बच्चों और उनके परिजनों में खुशी और उत्साह दिखा।
सोशल मीडिया से अफ़वाह फ़ैलाने वालोँ पर होगी कार्रवाई
मधुबनी : समाहरणालय के गोपनीय शाखा ने एक चेतावनी जारी कर बताया है कि सोशल मीडिया पर ग़लत व भ्रामक संदेश या अफ़वाह फ़ैलाने वालो पर कार्रवाई की जाएगी।
पत्र जारी कर जिला भर के सभी अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी गयी है। पत्र में कहा गया है कि व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर करवाई की जाएगी। साथ ही ये भी झा गया है कि बिना अनुमति या जान-पहचान के किए भी एडमिन द्वारा किसी भी व्यक्ति या उसके मोबाइल नंबर को किसी भी ग्रुप में जोड़ना नही है, ऐसा करने वाले को असुविधा या करवाई का सामना करना पड़ेगा। इस बाबत सभी थानों को भी जानकारी दे दी गयी है।
गरीब रथ की जर्जर रैक पर जयनगर चैंबर ने रेलमंत्री व एमपी को लिखा पत्र
मधुबनी : गरीब रथ ट्रेन के पुराने व जर्जर रैक के परिचालन होने से मिथिलांचल के लोगों में रोष है, तथा इस क्षेत्र के यात्रियों को पुराने रैक में सफर करने से परेशानी हो रही है। जिसको लेकर जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया व सचिव पवन यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा क्षेत्र के सांसदो को पत्र लिखकर पहले चल रही रैक के परिचालन की मांग किया है।
जयनगर चैम्बर द्वारा लिखे गये ज्ञापन में कहा गया है, कि आंनदविहार गरीब रथ गाड़ी संख्या-12569/12570 आरंभ से परिचालन हो रही थी। जो यात्री सुविधा के लिहाज से कंडीशन में थी। जिसका मेंटेनेंस जयनगर में ही होता था। पर 27 अगस्त से अचानक रैक को बदल दिया गया, तथा उसके जगह पुराने व जर्जर रैक भेजा जा रहा है। जिसका गाड़ी संख्या 1243536 है। जिसमें यात्री सुविधा का घोर अभाव है। तथा रैक में शौचालय व बॉगियो में गंदगी रहती है।
रेल मंत्री को लिखे पत्र में कहा गया कि उस रैक को भागलपुर क्षेत्र में चलाया जा रहा है। तथा पुराने रैक को इस क्षेत्र में भेजा जाना मिथिलांचल वासियों के साथ घोर अन्याय है। खासकर मधुबनी व दरभंगा जिले के हजारों यात्रियो के लिए जयनगर से दिल्ली सफर करना कष्टकारी है।
उन्होंने आशंका जताया कि एक साजिश के तहत मिथिलांचल के यात्रियों को उक्त जर्जर व पुराने रैक में सफर करने को मजबूर कर दिया गया है, जिसमे परेशानी का सफर हो। इसी लिए मामले की जांच तथा पुर्व में चलायी जा रही गाड़ी संख्या 12569/12570 को पुनः चलाया जाए।
जयनगर चैम्बर के पदाधिकारी ने झंझारपुर एमपी रामप्रीत मंडल, मधुबनी एमपी अशोक कुमार यादव तथा दरभंगा एमपी गोपाल जी ठाकुर को उक्त समस्या को पत्र के साथ मोबाइल पर भी अवगत कराया।
बता दें कि जयनगर-आंनद विहार गरीब रथ ट्रेन सीमावर्ती नेपाल, मधुबनी, दरभंगा के हजारों यात्रियों के लिए दिल्ली जाने के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है। जिसके अच्छे रैक की जगह पुराने रैक में तब्दील किये जाने से क्षेत्र के लोगो में रोष देखे जा रहे है।
सीनियर डीसीएम समस्तीपुर बीरेंद्र कुमार ने बताया कि गरीब रथ के सभी रैक फिलवक्त पुराने है। नया रैक नही बना है। दुसरी ओर रेलवे ने स्ट्राइजेशन ऑफ रैक के सिद्वांत पर कार्य कर रही है। जिसके तहत पहले जो रैक तैयार है, उसे भेजी जाती है।
जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन
मधुबनी : अपर समाहर्ता दुर्गानंद झा मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय, मधुबनी स्थित सभाकक्ष में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण) के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार राहत अनुदान से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार राहत अनुदान मद में वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल प्राप्त आवंटन 1,00,00,000.00 की जानकारी दी गयी। साथ ही वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवशेष राशि शून्य था, परंतु दिनांक 04 जुलाई, 2019 को हुई बैठक में विभिन्न लाभुकों को स्वीकृत राशि के अनुसार 2200000.00 रूपया विभागीय निदेश के आलोक में दूसरे मद से भुगतान किया गया है।
इस राशि का सामंजन वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्राप्त आवंटन से सामंजन किया जाना है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में अद्यतन अवशेष राषि 7800000 रूपया है। साथ ही जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में व्यय होनेवाली राशि 3662500.00 है।
इस अवसर पर रामप्रीत पासवान(विधायक, राजनगर), सुश्री कामिनीबाला(अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी), राजेश्वर प्रसाद(वरीय उप-समाहत्र्ता, मधुबनी), राजेश कुमार वर्मा(जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी), संजय राम(सदस्य जिला परिषद), बुद्धप्रकाश, सदस्य, हिमांशु कुमार, सदस्य समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
छात्रसंघ चुनाव को ले स्टूडेंट यूनियन ने की बैठक
मधुबनी : छात्रसंघ चुनाव को लेकर शिलानाथ मंदिर पर मिथला स्टूडेंट यूनियन की गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। आगामी महीने में होने वाले ललित नारायण मिथिलां विश्विद्यालय के होने वाले छात्रसंघ चुनावों की तैयारी और रणनीति बनाने हेतु आज जयनगर के शिलानाथ धाम मंदिर परिसर में एमएसयू की बैठक हुई।
जिसकी अध्यक्षता मधुबनी जिलाध्यक्ष सुमित सिंह ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष सुमित सिंह, जिला संगठन मंत्री विजय श्री टुना, एलएनयू चुनाव प्रभारी सागर नवदिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्या भूषण राय, जिला कार्यकारिणी सदस्य शशि सिंह उर्फ राजा, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश साहनी, डीवी कॉलेज छात्रसंघ पार्षद अमित कुमार, डीवी कॉलेज एमएसयू अध्यक्ष ऋषि सिंह, आदर्श झा, अभिषेक सिंह, रोहित सिंह, किशोर, आशुतोष सिंह,अमर झा, पिंटू कुमार सिंह, आलोक झा, सुमन, रणवीर यादव, एवं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कई और और सेनानी मौजूद थे।
विधायक ने स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरौनी में स्मार्ट क्लास का स्थानीय विधायक सुधांशू शेखर ने उद्घाटन किया।
आज बिहार व देश काफी तेज गति से आगे की ओर बढ़ रहा है। देश को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बच्चों को तकनिकी शिक्षा से जोड़ने का काम कर रहे है। जिससे बच्चों में बौद्धिक विकास हो पायेगा और पुरे विश्व में भारत एक शक्ति बनकर आगे आयेगा।
उक्त बातें उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरौनी में उन्नयन योजना के तहत स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशू शेखर ने कही।
बताते चले कि उक्त विद्यालय में उन्नयन योजना अंतर्गत स्मार्ट क्लास का उद्घाटन विधायक सुधांशू शेखर व मुखिया देवेंद्र यादव ने फीता व रिमोट से किया। मुखिया श्री यादव ने कहा कि इस क्लास के माध्यम से बच्चे तकनिकी शिक्षा से लाभान्वित हो सकेंगे, जिससे बच्चे विषय को नजदीक से समझ पायेगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सरोज कुमार व संचालन शिक्षक पवन कुमार ने किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामएकबाल उर्फ़ कारी ठाकुर, महंथ सिद्धार्थ मोहन दास, भाजपा युवा जिला मिडिया प्रभारी विकास कुमार पासवान, सरपंच रामसरोवर राय, शिक्षक सरोज कुमार, राकेश ठाकुर, पवन कुमार, किरण, अंजू, रेखा, धर्मवीर कुमार, अध्यक्ष महालक्ष्मी देवी, जानकी देवी, जयनारायण दास, विश्वनाथ कापड, मोहित पासवान समेत छात्र छात्रा मौजूद थे।
झुग्गी-झोपड़ी यूनियन के जन-सम्मलेन में काई प्रस्ताव पारित
मधुबनी : झुग्गी-झोपड़ी यूनियन जयनगर के द्वारा +2 उच्च विधालय मैदान के स्टेडियम हॉल में जन-सम्मलेन आयोजित किया गया। इस सम्मलेन में पूर्व के आन्दोलन का समिक्षा किया गया और प्रस्ताव पारित किया गया की किसी भी प्रकार के सरकारी भूमि पर बसे भूमिहीनों व फुटपाथ पर गूजर बसर कर रहे झुग्गी झोपड़ियों मे बसे परिवारों को विना बैकल्पिक व्यवस्था किए विना नहीं उजाड़ा जाय।
सभी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को रहने के लिए भूमि और दुकान मुहैया कीया जाए, दुकान के लिए विना गारंटी के बैंक ऋण मुहैया किया जाय। झुग्गी झोपड़ी वालो पर पुलिस प्रसाशन दमन पर रोक लगया जाय।
इस सम्मलेन को संबोधित करते हुए झुग्गी झोपड़ी यूनियन जयनगर के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहे की सरकार गरीबों के लिए विभिन्न तरह के कानून बनाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है यदि रेलवे, नगर पंचायत, कमला केनाल व अन्य प्रसाशन गरीबों को बिना बैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ते है, तो गरीबों के आन्दोलन के बदौलत मजबूती से जबाब दिया जाएगा।
इस सम्मलेन को श्रवण पासवान, मो० गफार, मो०जाहिद, मो० मुस्तफा, चलीत्तर पासवान, नारायण साह, मनोज कुमार, किरण देवी, जहाना खातुन, मनोज रजक, सुशीला देवी, गुड़िया देवी, मो० इश्रायल, मालती देवी ने संबोधित किया।
जाप ने समाहरणालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना
मधुबनी : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आवाहन पर जाप के जिलाध्यक्ष बृजकिशोर यादव के नेतृत्व मे मधुबनी समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय विशाल धरना दिया गया। इस धरने मे पुरे जिला से सभी अनुमंडल एवं प्रखंड अध्यक्ष के अलावे सैकड़ो जाप कार्यकर्ता शामिल रहे। वो सभी नीतीश सरकार के विरोध मे नारे लगा रहे थे, व पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
सूखाग्रस्त खेत के किसानो एवं बाढ़ में क्षतिग्रस्त खेत के किसान और जिला मे आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त परिवारो की सहायता राशि की घोषणा बिहार सरकार ने की थी की चौबीस घन्टे मे ही बाढ़ पीड़ितो कें बैंक खाता मे सहायता राशि उपलब्ध करा दी जायेगी, एवं पशु मवेशी कें लिये चारा की उत्तम व्यवस्था की जायेगी। लेकिन अभी तक बाढ़ पीड़ितो को किसी भी प्रकार की सहायता राशि की लाभ से नीतिश सरकार ने वंचित रखा।
जन अधिकार पार्टी की मांग है, की अविलंब बाढ़ पीड़ितो के खाते मे सहायता राशि और रिलीफ फंड दे। जनता अब जान गईं है, कि जुमलेबाजी अब नही चलेगी। नया मोटर वेहिकल एक्ट के नाम पर सरकार आम जनता को परेशान कर रही है, अपनी तिजोरी भर रही है। सरेआम प्रशासन कें द्वारा आम मोटर वाहन मालिक से जबरन पैसा वसूल कर रही है।
सरकार चाहती है, की 2020 का विधानसभा चुनाव इसी रुपैया से लड़े। परंतु जनता सब-कूछ समझ रही है, बेवकूफ नही है। आने वाले 2020 के चुनाव मे जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। जन अधिकार पार्टी नीतीश कुमार की डबल इंजन वाली सरकार को हमेशा मुँहतोड़ जवाब देती है और सरकार कें हर गलत काम का जोरदार विरोध करेगी।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और सभी जाप पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभी आम जनता के सेवा के लिये दृढ़ संकल्पित है। ऐसा कई बार आम जनता ने महसूस किया है। वे आम जनता के बीच फरिश्ते से कम नही है। ये ख़ुद जनता बोल रही है और अगली बार पप्पू यादव को बिहार कें मुख्यमंत्री के रूप मे देखना चाहते है।
सुमित राउत