26 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

मनचलों ने परिजन को पीटा

सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरतपुर गांव में शौच करने जा रही महिलाओं से मनचलों ने छेड़खानी की, मामला का शाम 5:00 बजे की है। रेप, छेड़खानी जैसी घटनाओं से आमलोग परेशान हैं। जिसका नतीजा यह है की कोई भी परिजन अपनी बहू-बेटी को अकेले कहीं जाने से रोक रहे हैं। यहां तक कि परिजन छात्रा-युवतियों को भी पढ़ने जाने से रोकने को मजबूर हो गए हैं।

ऐसी घटनाओं को रोकने में प्रशासन नाकाम दिख रही है। जिसके कारण मनचलों का दिन पर दिन मंसूबा बढ़ता जा रहा है। बीती रात की घटना में जब परिजनों ने मनचलों से इस मामले में पूछताछ की तो मनचलों ने जमकर पिटाई कर दी, इसमें दीपा राय के पुत्र अनिल राय गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

swatva

सैनेटरी पैड बांट युवक ने मनाया जन्म दिन

सारण : छपरा जंहा लोग अपना जन्मदिन परिवार के साथ केक काटकर, पौधा लगाकर, रक्तदान कर और गरीबों को खाना खिलाकर मनाते हैं वहीं इस बार सारण के इस युवक ने अपने जन्मदिन पर सैनिटरी पैड बांटकर मनाया। रंजन श्रीवास्तव पेशे से एक मेडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव हैं लेकिन समाज को जागरुक करने के प्रति इनकी सोच थोड़ी अलग है। बिहार के कई ज़िलों में पिछले कई वर्षों से महिलाओं को उनके स्वास्थ के प्रति कई कार्यक्रम करते रहते हैं जिनमें मुख्य रुप मासिक स्वच्छता पर आधारित उड़ान हैं।

अब तक 15,000 से भी ज्यादा लड़कियों को उनके मासिक स्वच्छता के प्रति उन्हें जागरुक कर चुके और सैनिटरी पैड बांट चुके रंजन ने इस बार अपने जन्मदिन को तरैया के एक विधालय में बच्चियों को सैनिटरी पैड बांट कर मनाया और साथ ही साथ मासिक के बारे में जो भी गलत भ्रांतियां समाज में व्यापत है उनको सही तरिके से समझाया भी।

उन्होंने बताया कि आज भी कई लोगों का मानना है कि मासिक के दौरान बच्चियों को आचार छुना, स्नान नहीं करना, पूजा पाठ नहीं करना चाहिए जो की मेडिकल साईंस की भाषा में ऐसा कहीं नहीं कहा गया है। आज जब हम नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं तो हमें सबसे पहले ये ध्यान रखना चाहिए कि हमारे समाज की बेटियां पहले शारीरिक और मानसिक रुप से सशक्त हो, तब जाकर वो आगे अपनी जिंदगी को और भी बेहतर बना सकेंगी। इसके आलावे उन सभी को एक मेंस्ट्रुअल हाईजिन का किट भी दिया गया जिसमें पूरी जानकारी वो ले सकें।

पिकअप से ग्यारह ड्रम देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवारी महुली गांव के समीप मढौरा के तरफ से आ रही पिकअप वाहन को पुलिस ने जांच के लिए रोकी तो पुलिस को देख चालक व अन्य गाड़ी छोड़कर  भाग निकले जब पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो पिकअप से कुल 11 ड्रम देशी दारू पाया।

पुलिस ने पिकअप को जब्त कर पिकअप मालिक कन्हैया ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  वही दारू कारोबारी इसुआपुर के धामा निवासी संजय महतो, तरैया के विजय राय तथा प्रीतम राय की  गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने छापेमारी कर सात जुआरियो को दबोचा

सारण : छपरा मांझी थाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी कर देररात 7 जुआरियों को 4520 रुपए के साथ रफ्तार की वही बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापेमारी कर राकेश शाह राजन कुमार विजय प्रसाद राजा राम कुमार रंजीत महतो सनोज कुमार नीतीश कुमार सहित सात को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दी।

फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के महिला सदस्यों ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

सारण : छपरा युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की महिला सदस्यों द्वारा बिहार में पहली बार सिर्फ और सिर्फ महिलाओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक सदर अस्पताल छपरा में किया गया, जिसमें रक्तदान करने वाली सिर्फ और सिर्फ महिलाएं थी।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन मधेश्वर झा‌ सदर अस्पताल उपाधीक्षक दीपक कुमार समेकित बाल विकास परियोजना की डीपीओ बंदना पांडे महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला आईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ.अंजली सिंह सारण की संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात डीपीओ श्रीमती वंदना पांडे ने स्वयं रक्तदान कर सारण  की रक्तवीरांगनाओं का हौसला बढ़ाया एवं कहां की वर्तमान समय में हमारे समाज में महिलाएं किसी भी कार्य में पीछे नहीं है वैसे मैं यह रक्तदान शिविर जो पूर्णतः महिलाओं के लिए समर्पित था आने वाले समय में सारण की तमाम महिलाओं को प्रेरणा देगा।

महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक श्रीमती मधुबाला ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं पुरानी मान्यताओं को तोड़ते हुए महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही हैं वैसे मे रक्तदान एक बड़ा कदम है महिलाओं को मानसिक तौर पर सशक्त बनाने का। फेस ऑफ फ्यूचर  इंडिया के सक्रिय सदस्य एवं सारण में रक्त बिरंगाना के नाम से मशहूर रचना पर्वत ने रक्तदान करते हुए कहा कि जब हमारा लहु किसी की रगों में जाकर उसकी जान बचाता है तो जो सुकून मिलता है उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता हम आने वाले समय में कोशिश करेंगे कि समाज की तमाम महिलाएं आगे आकर रक्तदान करें एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश दे। शिविर में मुख्य रूप से डीपीओ बदंना पांडे, रचना पर्वत, भारती कुमारी काजल कुमारी आदि ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में रक्तदान करने वाली महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्यों में प्रियंका रॉय, संजू कुमारी, सुषमा कुमारी, दीपा कुमारी, प्रियंका कुमारी,  निरुपमा कुमारी, सविता कुमारी, रानी कुमारी, क्षमा कुमारी, सोनाली सिन्हा, मनीषा कुमारी, गिन्नी कुमारी, रिमी कुमारी, दीपा कुमारी, पिंकी कुमारी, मिना कुमारी,  रागिनी कुमारी आदि उपस्थित थे।

सेंट जोसेफ़ स्कूल में रंगोली व दीप निर्माण प्रतियोगित का हुआ आयोजन

सारण : छपरा शहर के काशी बाजार स्थित सेंट जोसेफ हाई स्कूल परिसर में दीपावली को लेकर बच्चों के बीच रंगोली तथा दीप निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया वही कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ यूके सिंह ने की तथा बच्चों को संबोधित करते हुए दीपावली के महत्व तथा उत्साह संचार वाहक बताया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह दीप जलने से अंधकार को दूर कर उजाला आता है उसी तरह आप अपने आने वाले भविष्य में अग्रसर हो। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आकांक्षा, स्नेहा, अंजली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि द्वितीय स्थान अंशु, प्रणव, श्वेतांक और आयुष को वही तृतीय स्थान पाने वालों में साक्षी अंकिता निहारिका उत्कर्ष। जबकि सांत्वना व चतुर्थ पुरस्कारों में अनीशा, योगेश  अभिजीत रहे।

जूनियर वर्ग में जिया, विनती, दीपिका, ब्यूटी प्रथम रही, अंकिता, दीक्षा, द्वितीय रही। जबकि तृतीय स्थान पाने वालों में जिया है। वही चौथा स्थान प्राप्त करने वालों में अर्चना, सत्संग, प्रिया, अष्टमी और दिया मेकिंग में प्रथम स्थान सोनाली, द्वितीय स्थान बबली तथा तृतीय स्थान हिमांशु और प्रिंस को प्राप्त हुआ। वही कार्यक्रम का संयोजक अर्चना और संचालन शिप्रा सिंह ने किया।

विधायक ने जलजमाव पर निगम के अफसरों की लगाई क्लास

सारण : छपरा शहर के कुछ चुनिंदा क्षेत्रो में जलजमाव को लेकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पुलिस लाइन, गाँधी चौक, दलदली बाज़ार, हथुआ मार्केट का दौरा किया। मौक़े पर मौजूद नगर निगम के सिटी मैनेजर से विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पूछा कि ये स्थिति क्यों है। आपलोग क्या कर रहे हैं। क्या नगर निगम डेंगू और कई संक्रमित बीमारी फैलने का इंतज़ार कर रहा है। इसपर नगर निगम के अधिकारी ने अपनी सफाई देने की कोशिश की तो विधायक ने कहा कि अब बात नहीं और काम कीजिए ताकी आमजन को लगे कि नगर निगम होने से छपरा को फायदा है।
विधायक ने कहा की ये सभी गंदगी दुर्गापूजा से फैली है और नगर निगम का ध्यान विरोध प्रदर्शन के बाद ही क्यों जाता है। विधायक की नाराजगी के बाद पूर्व मंत्री के घर से गाँधी चौक मुख्य सड़क तक की गली की सफाई कराई गई। लोकमान्य स्कूल की पीछे वाली गली से मशीन से पानी निकालने का निर्देश विधायक डॉ गुप्ता ने दिया। लोगो को आश्वाशन दिया कि आने वाले दिनों में आपकी गली बना दी जाएगी। नगर निगम के अधिकारी को दलदली बाज़ार की पूरी गली को राहत रोड चौक तक साफ़ करने का निर्देश विधायक डॉ गुप्ता ने दिया और कहा कि छठ घाट जाने का ये मुख्य रास्ता है इसलिए इसकी शिकायत दुबारा नहीं आनी चाहिए। इस दौरान नगर निगम के सिटी मैनेजर,जीतू सिंह,रामनारयण साह,अभिषेक कुमार समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।

विधायक ने कुश्ती के प्रतियोगियों को किया सम्मानित

सारण : कुश्ती के प्रति ग्रामीण युवाओं में जागरूकता बढ़ाए जाने की जरूरत है । उक्त बातें मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने सोनपुर प्रखंड के परमानंदपुर बाजार आयोजित स्वर्गीय होतीलाल राय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए शनिवार को कही । उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवाओं में कुश्ती के प्रति जागरूकता की कमी है। खासकर ग्रामीण इलाकों में आधुनिकता के बढ़ते प्रभाव के कारण कुश्ती जैसे महत्वपूर्ण खेल आज विलुप्त होने के कगार पर है । उन्होंने कहा कि कुश्ती को सरकार ने मान्यता दी है और इसके राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को विभिन्न सरकारी सेवाओं में रोजगार का भी अवसर मिल रहा है । उन्होंने कहा कि पहले वाली बात अब नहीं रही, जब लोग कहते थे कि “पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब”। उन्होंने कहा कि अब खेलने कूदने वाले भी नवाब बन रहे हैं। नाम व शोहरत के साथ धन अर्जित करने का भी माध्यम खेल बन गया है ।।उस खेल में कुश्ती भी शामिल है। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में बक्सर के पप्पू पहलवान सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित किए गये, जिन्हें विधायक ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर सुरेंद्र राय, समरजीत सिंह, पूर्व जिला पार्षद शिवनाथ मंडल, कांग्रेस नेता अजय सिंह, मुखिया विकास राय, मंगल राय, शिवजी राय, नंदन यादव समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

जल, जीवन हरियाली कार्यक्रम का छपरा में सीधा प्रसारण

सारण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हरियाली अभियान से जुड़े योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट के माध्यम से किया। इस अवसर पर सारण जिला सहित पूरे बिहार के लिए 24524 करोड़ की लागत से लगभग 35 हजार योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था छपरा स्थित मजहरुल हक एकता भवन में करायी गयी थी। इस अवसर पर एकता भवन में आयुक्त, सारण प्रमंडल आर एल चोंग्थु, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, विधायक सीएन गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार, उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, समाहरणालय सम्मवर्ग के सभी कर्मीगण एवं जीविका दीदी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। इस अवसर पर आयुक्त आरएल चोंग्थु ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान जलवायु परिर्वतन के कारण प्रभावित हो रहे पर्यावरण को कम करने में सफल रहेगा और इसका बहुत ही सकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ेगा। इसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा की जाती है वही जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान को मिशन मोड में पूरा कराया जाएगा और सरकार के द्वारा जो लक्ष्य निर्घारित किया गया है इसे ससमय प्राप्त कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here