Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

26 अक्टूबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

दशम दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे उषा किरण व हुकुमदेव नारायण यादव

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की विद्वत परिषद की बैठक कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय नरगोना परिसर स्थित जुबली हॉल में आज संपन्न हुई। सर्वप्रथम कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय द्वारा कार्यसूची परिषद् के सदस्यों के समक्ष  विचारार्थ रखा गया। सर्वसम्मति से गत बैठक दिनांक 24 जुलाई, 2019 के कार्यवृत्त एवं अनुपालन प्रतिवेदन को अनुमोदित किया गया।

परीक्षा विभाग द्वारा दिए गए प्रस्ताव जिसमें परीक्षा परिषद से अनुमोदित विभिन्न परीक्षाओं के लिए ए4 आकार का प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया था, उसकी स्वीकृति प्रदान की गई। दशम दीक्षांत समारोह में दो मानद उपाधि प्रदान करने हेतु पद्मश्री डॉ उषा किरण खान एवं पद्म विभूषण, हुकुमदेव नारायण यादव के नाम के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति अनुमोदन प्राप्त किया गया। दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर परीक्षा 2019 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं तथा संपूर्णता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं के नामों की सूची को अनुमोदित किया गया साथ ही दीक्षांत समारोह में ही संशोधित परिधान मालवीय पगड़ी के स्थान पर मिथिला संस्कृति के प्रतीक पाग का   अनुमोदन किया गया।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को डुवेल मोड यूनिवर्सिटी बनाने तथा इस हेतु सेंटर फॉर इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस गठित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति स्वीकृति प्रदान की गई। यूनिसेफ एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में तीन महीने के सर्टिफिकेट इन एकेडमिक लीडरशिप कार्यक्रम के संचालन हेतु विषय विशेषज्ञों द्वारा बनाए गए नियम, परिनियम, पाठ्यक्रम के प्रारूप को अनुमोदित किया गया। ललित कला संकाय के अंतर्गत संगीत एवं नाट्य विषय का अलग-अलग कोर्स के आधार पर नामांकन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित अन्य प्रायोगिक पाठ्यक्रम की तरह सीटों की संख्या निर्धारित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो रतन कुमार चौधरी कुलानुशासक डॉक्टर अजीत कुमार चौधरी, संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान प्रो अनिल कुमार झा, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो शीला संकायाध्यक्ष बाणिज्य प्रो डीपी गुप्ता, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार झा, ललित कला संकायाध्यक्ष प्रो लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, विभागाध्यक्ष प्रो चंद्र भानु प्रसाद सिंह, प्रो बीएस झा, प्रो केके झा, प्रो एनएन चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ मुस्ताक अहमद, डॉ अरविंद कुमार झा, प्रो सपना चौधरी, डॉ  अवधेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक मेहता सहित कई विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

मुरारी ठाकुर