26 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

आठ वर्षो से दफ्तरों का चक्कर काट रही दिव्यांग

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड ऊपरडीह  पंचायत मुख्यालय निवासी गोविंद मांझी की 18 वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी जो दोनों पैर से दिव्यांग है। विगत आठ वर्षो से दफ्तरों का चक्कर काट रही है। लेकिन अब तक उन्हें दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मामले का खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब प्रखंड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार के नेतृत्व में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  लाचार युवती अपने पूर्व से निर्मित दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंची।

बताया जाता है कि दिव्यांग शिविर 17 नवम्बर 011 को आयोजित हुआ था। जिसमें चिकित्सा दल के द्वारा पूर्व अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी विधानचंद्र राय के नेतृत्व में 70 प्रतिशत दिव्यांग का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था। काफी दिनों तक पंचायत और प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी आज तक युक्त युवती पेंशन योजना के लाभ से वंचित है।

swatva

कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी :-प्रखंड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार ने बताया कि शिविर आयोजन के बाद युक्त युवती ने अपना प्रमाण पत्र दिखाया है। पूर्व में मेरे कार्यालय में नहीं आयी थी। शायद उपर डीह पंचायत की विकास मित्र के द्वारा पूर्व से इसकी कागजात जमा करता तो इतने लंबे अवसर तक इन्हे पेंशन योजना से वंचित नहीं होना पड़ता। जानकारी के बाद इन्हें पेंशन योजना कख लाभ दिलाने का कवायद तेज कर दिया गया है।

शिक्षकों को दिया गया नवाचार का प्रशिक्षण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरौन्ध में अरविंदो सोसाइटी ने दो  दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। इसमें संकुल के सरकारी सभी  प्रायमरी व मिडिल स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया।

समन्वयक राजेश कुमार भारती ने बताया कि  प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार विषय को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी  के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण की शुरुवात हुई।

राजेश भारती ने बताया कि बच्चों की बौद्घिक व मानसिक क्षमता में विकास करने। शिक्षा गुणवत्ता में विकास, बिना निवेश के शिक्षा में नवाचार कैसे किया जा सकता है। इसको शिक्षको को बताने व चर्चा परिचर्चा करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। शिक्षक प्रशिक्षण लेकर स्कूलों में इसका प्रयोग करेंगे। इस प्रशिक्षण में छोटेलाल दास उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्सोत , के अलावे संकुल अंतर्गत सभी स्कूलों के सभी नामित शिक्षक-शिक्षिका ने भाग लिए। अरविंदो सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर्स कुमार आजाद द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए शून्य निवेश नवाचार के माध्यम से स्कूलों में शिक्षा का बेहतर वातावरण निर्मित करने के कई कारगर तरीके बताए गए।

उन्होंने बताया कि शिक्षा ढांचे के सभी स्तंभ अर्थात प्रशासन, शिक्षक, छात्र व अभिभावकों को अधिकाधिक सुदृढ़ व सशक्त करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत निर्णयकर्ता व नीतिकर्ता शिक्षा में नवाचार के महत्व को जान अध्यापकों के साथ एक अद्भुत सामंजस्य के माध्यम से परिवर्तन लाने में अपना योगदान देते हैं।

उन्होंने बताया कि शून्य निवेश नवाचार का तातपर्य हैए ऐसे नवाचार जो स्कूल एवं समुदाय के मौजूदा संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग कर शिक्षा में छोटे या बड़े रूप से सुधार कर सकें।

प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा भी कुछ नवाचार बताए गए। चर्चा परिचर्चा में भाग लिए। कई महत्वपूर्ण गतिविधियां भी की गई और प्रस्तुतीकरण भी किया गया। शिक्षकों ने भी प्रशिक्षण में रूचि लेते हुए पूरी सहभागिता निभाई।

शून्य निवेश के 11 नवाचार बताए :

मास्टर ट्रेनर कुमार आजाद ने शून्य निवेश के 11 नवाचार सामुदायिक सहभागिताए अभिनव शिक्षण तकनीकए खेल.खेल में शिक्षा, सरल अंग्रेजी अधिगम, बाल संसद, दैनिक बाल अखबार, छात्र प्रोफाइल एवं कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, भविष्य सृजन, कांसेप्ट मैपिंग, चित्रकथा के माध्यम से शिक्षा आदि नवाचार के माध्यम से बच्चों को कैसे आसानी से पढ़ाया व समझाया जा सकता है इसके लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

सक्रिय रूप से भाग लेने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में सीमा कुमारी सुबोध कुमार , महेश शर्मा , विजय प्रसाद के अलावे दर्जनो शिक्षक मौजूद थे ।

मनाई गई त्रिपुरारी बाबू की 93वीं जयंती

नवादा : जेपी आन्दोलनकारी व प्रखर सर्वोदयी नेता खादी पुरुष त्रिपुरारी शरण की 93 वीं जयंती मंगलवार को सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजली दी।

जयंती को लेकर जेपी आश्रम परिसर में आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में 300 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। त्रिपुरारी बाबू की जयंती के अवसर पर ग्राम निर्माण मंडल के द्वारा कृषि एवं जलवायु परिवर्तन विषयक  एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम निर्माण मण्डल के  प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि त्रिपुरारी बाबू ग्राम निर्माण मंडल के मार्गदर्शक रहने के साथ साथ एक अच्छे समाजसेवी भी थे। वे किसानों के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे। यही कारण है कि उनके अनुभव का लाभ हमेशा संस्था को प्राप्त होता रहा। जिसके बदौलत उनके प्रयास से आज संस्था द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र किसानों के हित में कई प्रकार के कार्यक्रम चला रही है एवं संस्था द्वारा जलवायु परिवर्तन की दिशा में कई कुआं,तालाब,आहर आदि जल संचय के श्रोतों का निर्माण किया गया है।

गोष्ठी के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रंजन कुमार सिंह,डॉ धनन्जय कुमार,कल्पना सिन्हा आदि वैज्ञानिकों ने आज की परिस्थिति में कृषि विकास की संभावनाओं एवं जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान,प्रकृति के दोहन को बचाकर कृषि को उन्नत बनाने के विषयों आदि पर प्रकाश डाला। मौके पर डॉ0 भारत भूषण शर्मा,धीरेन्द्र कुमार मन्नु,सुचिता तिर्की,दिनेश मंडल,पिंटू पासवान आदि ने भी त्रिपुरारी शरण के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मोटरसाइकिल से विदेशी शराब ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डेलहुआ पक्की सड़क से मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल से अंग्रेजी शराब लेकर भाग रहे युवक को पुलिस ने खदेड़ कर जफरा भट्टा के पास धर दबोचा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बताया जाता है कि युवक शैलेश कुमार झारखंड की ओर से अंग्रेजी शराब लेकर अपाची मोटरसाइकिल से सरकंडा पंचायत होते हुए नवादा की ओर जा रहा था। डेलुआ घाटी के पास पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में भागने लगा । एएसआई प्रमोद पासवान ने  मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए गोविंदपुर और रोह प्रखंड के बॉर्डर जफरा भट्ठा के पास धर दबोचा।

 युवक को शराब समेत मोटरसाइकिल को पकड़कर गोविंदपुर थाना लाया गया। तलाशी के कम में युवक के पास से इंपिरियल ब्लू  का 700ml का 6 बोतल और ऑफिसर चॉइस ब्लू साढे 375 एमएल का 19 पीस पॉइंट बरामद हुआ।

थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एएसआई प्रमोद पासवान को डेलहुआ घाटी भेजा गया था।  पुलिस को देखते ही शराब को लेकर अपाची गाड़ी बी आर 27जे 0559  से भाग रहे युवक गोविंदपुर प्रखंड के विशनपुर  निवासी शैलेश कुमार को पकड़ कर थाना लाया गया। जिससे अंग्रेजी शराब बरामद हुआ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि एक शराब कांड के वारंटी विपीन यादव माधोपुर निवासी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा बोलता पहाड़

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखंड के ऐतिहासिक धरोहर के रूप में प्रचलित कौआकोल पंचायत की तरौन गांव में अवस्थित बोलता पहाड़ को जल्द पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ।  पहाड़ क़ो विकसित करने के l उद्देश्य से मंगलवार को बीडीओ संजीव कुमार झा ने स्थल निरीक्षण किया।

बीडीओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर बोलता पहाड़ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकारी स्तर पर पहल शुरू कर दी गई है । जिसको लेकर प्रथम दौर में तरौन मुख्य पथ पर अवस्थित कस्तूरबा विद्यालय से बोलता पहाड़ तक जाने वाली कच्ची सड़क ब्लॉक की तरह सोलिंग कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही बोलता पहाड़ का अपना पहचान होगा । इसके एरिया में चहुंमुखी विकास कर पहाड़ क़ा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जो जिले के पर्यटन स्थल के रूप में होगा ।

गौरतलब हो कि जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले में विभिन्न प्राकृतिक जगहों पर सौंदर्यीकरण करने औऱ पर्यटन स्थल का रूप देने का पहल किया जा रहा है ।

पूर्व अध्यक्ष के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

नवादा : भारतीय जनता पार्टी रजौली के पूर्व मण्डल अध्य्क्ष अमावां निवासी पिन्टू भदानी का हार्टअटैक से आकस्मिक निधन पर नवादा भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि सभा की  अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह ने किया जबकि संचालन उमेश सिंह ने किया। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिन्हा ने कहा पिन्टू भदानी बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता थे , वे हमेशा पार्टी को आगे बढ़ाने में लगे रहे।

जिला महामंत्री अरविन्द कुमार गुप्ता ने कहा पिन्टू भदानी जी के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुआ है वे बहुत ही मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे और एक अच्छे कार्यकर्ता थे ।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।

उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पिन्टू भदानी अमर रहे-अमर रहे का नारा लगाया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो विजय कुमार सिन्हा, भाजपा नेता नवीन केशरी, जिला महामंत्री अरविन्द कुमार गुप्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष रामपदारथ सिंह, युवा अध्य्क्ष विकास कुमार, आईटी सेल संयोजक अभिजीत कुमार, मण्डल अध्य्क्ष सतेंद्र सिंह, अमित कुमार, संतोष कुमार, सरोज राजवंशी, चिरंजीवी पांडेय, मनीष कुमार गोविंद, दीपक कुमार, राधेश्याम चौधरी, सूर्यनारायण गुप्ता, दीपक कुमार, भत्तु मांझी आदि कार्यकता उपस्थित रहे।

धान खरीद को ले डीएम गंभीर

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति वर्ष 2019-20 हेतु अधिप्राप्ति कार्य से संबंधित समितियों के चयन मिलरों के निबंधन एवं समितियों को अधिप्राप्ति से संबंधित कैश क्रेडिट आदि विषयों पर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को समितियों से अधिप्राप्ति हेतु प्रस्ताव प्राप्त करने का निर्देश दिया गया साथ ही जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम नवादा को राइस मिलों के निबंधन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को किसानों के निबंधन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय के अतिरिक्त सहायक समाहर्त्ता श्रीमती साहिला, जिला सहकारिता पदाधिकारी मो0 शहनबाज आलम, जिला प्रबंधक सुनील कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेशवर कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुख्यालय बिजेन्द्र कुमार एवं अन्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

नशामुक्ति दिवस पर स्कूली छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी

नवादा : नशामुक्ति दिवस के मौके पर मंगलवार की अहले सुबह नवादा में स्कूली छात्रों द्वारा नशामुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता प्रभातफेरी निकाला गया। प्रभातफेरी क़ो उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण, सदर एसडीओ अनु कुमार, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक ने कहा यह जागरूकता रैली नवादा समाहरणालय से निकलकर नवादा नगर भ्रमण करते हुए अतिथि गृह पहुंचकर समाप्त होगा।

उन्होंने उपस्थित लोगों क़ो नशामुक्ति का संदेश दिया औऱ नशाखोरी से होने वाले शारीरिक तथा समाजिक एवं पारिवारिक हानि के बारे में बतलाया कि कैसे नशाखोरी से नशा करने वाले औऱ उसके परिवार की जिंदगी तबाह हो जाता है। स्कूली बच्चों द्वारा जागरूता प्रभातफेरी के दौरान नशामुक्ति संबंधी कई नारे लगाए औऱ समाज क़ो किसी प्रकार का नशाखोरी से दूर रहने के लिए जागरूक किया।

स्कूली बच्चों ने जो पीएगा दारू-उसके बच्चे लगाएंगे झाडू, नशाखोरी से घर परिवारों का नाश होता है आदि नारे लगाया गया। मौके पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

दहेज के लिए पत्नी क़ो चाकू से वारकर किया जख्मी

नवादा : जिले वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के वरनामा ग्राम में एक शराबी पति द्वारा अपने पत्नी क़ो पलंग में बांधकर मारपीट करने एवं उसके पैर-हाथ चाकू से काटने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला द्वारा इस बाबत वारिसलीगंज थाने में लिखित आवेदन देकर अपने पति सास एवं एक अन्य महिला के विरुद्ध कार्रवाई करने क़ी मांग किया गया है।

बताते चलें कि पीड़िता गुड़िया देवी ने अपने  आवेदन में कहा है कि उसका पति डब्लू केवट हमेशा उसके साथ नशे के हालत उसके साथ मारपीट करता है।

उन्होंने कहा सोमवार की शाम जब वह घर की काम कर रही थी तभी उसके पति घर में नशे के हालत में आया औऱ उसे अपने मां बाप से दहेज मांगकर लाने क़ो कहा। जब वह बोली मेरी मां दहेज की राशि कहाँ से लाएगी तो विवाहिता क़ो पलंग से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा गया। जब इससे भी मन नहीं भरा तो नशेड़ी पति ने चाकू से उसके हाथ -पैर औऱ गर्दन पर वार करने लगा। जब पीड़िता द्वारा चिल्लाकर शोर मचाया गया तो स्थानीय लोग दौड़कर उसका जान बचाया।

पीडिता गुड़िया देवी जख्मी हालत में मंगलवार की सुबह अपने बच्चों के संग वारिसलीगंज थाना आकर अपने पति एवं सास लालमुनि देवी तथा महिला जयंती देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कराने पहुंची है। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय तूरी संघ का जिलास्तरीय बैठक में सुनील तूरी बने जिलाध्यक्ष

नवादा : जिले के रोज गार्डन होटल में राष्ट्रीय तूरी संघ का बैठक आयोजित कर संगठन विस्तार करते हुए। नयी जिला कमिटी तैयार किया गया। इस जिला स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तुरी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरेंद्र तुरी शामिल हुए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित बैठक में संगठन विस्तार एवं समाजिक उत्थान पर चर्चा किया गया। सभा क़ो संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा तूरी समाज विकास की रोशनी से काफी दूर है। हमारे जाति के लोग उपेक्षित है औऱ समाज के मुख्य धारा से अलग है। इसका मुख्य कारण है कि हम संगठित नहीं है औऱ हम शिक्षा के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमारा समाज रोजमर्रा की जिंदगी जीने क़ो विवश है। इसका मुख्य कारण है कि हम अपनेआप क़ो समझ नहीं पा रहे हैं। हम शारीरिक परिश्रम कर अपना अपना औऱ अपने परिवार का जीवन यापन तो कर रहे हैं लेकिन समाज में अपनी पहचान नहीं बना रहे हैं। इसीलिए हमारे समाज के लोगों क़ो हीन भावना से देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा तूरी जाति के सभी भाईयों एवं महिलाओं क़ो सर्वप्रथम एकजुटता दिखाना होगा औऱ समाज में व्याप्त अंधविश्वास, कुरीतियां जैसे बालविवाह, दहेज प्रथा औऱ नशा क़ो दूर करना होगा। बच्चों क़ो शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है।

कार्यक्रम के दौरान जिले में तूरी समाज का 11 सदस्ययी टीम का गठन सर्वसम्मति से किया गया।  जिसमें जिला कमिटी में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार तुरी, उपाध्यक्ष मांदेव तुरी, सचिव संजय तुरी को बनाया गया।  बैठक में राज तुरी, मनीष तुरी, राकेश तुरी, सुबोध तुरी, बेयास तुरी,संतोष तुरी समेत अन्य लोगों ने अपना विचार दिया। इस बैठक में तूरी समाज के सैकड़ों लोग शामिल शामिल हुए।

नशामुक्ति वार्ड में अब हो रहा महिला बंध्याकरण

नवादा : जिले के सदर अस्पताल परिसर स्थित नशा मुक्ति वार्ड में मरीजों का आना बंद हो गया है जिस वजह से 30 लाख की लागत का बने इस केंद्र का इस्तेमाल अब यदा-कदा ही होता है।

वर्तमान समय में हालात ऐसे है कि इस केंद्र का इस्तेमाल अब महिला बंध्याकरण के लिए होता है। नवादा में नशामुक्ति वार्ड, सदर अस्पताल नवादा में 30 लाख की लागत से हुआ था ।बताया जा रहा है कि जिले में अवस्थित इस नशा मुक्ति केंद्र को सरकार ने जिले के शराबियों के स्वास्थ्य को देखते हुए करीब 30 लाख की लागत से 1 अप्रैल 2016 में निर्माण करवया था. लेकिन अपने निर्माण काल के बाद से यह नशा से मुक्ति पाने वाले मरिजों की राह देखता रह गया। जिले के लोगों को इस केंद्र का आवश्यकता कभी हुई ही नही। इसका सबसे बड़ा कारण जिले की सीमा का झारखंड से लगाव है।

बताया जाता है कि लोग वर्तमान में भी झारखंड जाकर शराब का सेवन कर चोरी-छिपे वापस आ जाते है। सरकारी आंकड़ो पर गौर करें तो जिले भर के थानें में हर माह 180 से 200 शराब के मामले दर्ज हो रहे हैं। ऐसे में औसतन प्रतिदिन 6- 7 शराबी सलाखों के पीछे तो जरूर पहुंचता है, लेकिन नशा मुक्ति केंद्र तक नहीं पहुंच पाता है। जिस वजह से न्यायालय से जमानत पर रिहा होकर वह फिर ले शराब का सेवन शुरू कर देता है।जिस वजह से नशामुक्ति केंद्र का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है।

नशामुक्ति वार्ड में लटका ताला :

बताया जाता है वर्तमान समय में इस केंद्र पर यदा-कदा 80-85 मरीजों का उपचार किया जाता ह।.लोग शराब के नशे में गिरफ्तार तो हो रहे है, लेकिन शराब की लत से छुटकारा दिलाने का कोई प्रयास नहीं हो पा रहा है।आलम  यह है कि इसके भवन का तला महिला बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद या फिर इमरजेंसी हालात में किया जाता है।

नशा मुक्ति केंद्र के प्रभार आशा कार्यकर्ताओं को मिला था। प्रदेश में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए संबंधित जिले के आशा कार्यकर्ताओं को शराबियों की पहचान करने का जिम्मा मिला था। कार्यकर्ताओं को शराबियों को पहचान कर नशामुक्ति केंद्र तक लाने की जिम्मेवारी मिली थी।यही नहीं सरकार ने जागरूकता से लेकर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास भी किया था। लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हो पाया।

कहते है पदाधिकारी :

नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी डॉ.बी.बी सिंह से  बताया कि हमारे नशा केंद्र में रोगी नहीं के बराबर आते हैं। अभी तक हमलोगों ने 80 लोगों को नशा से छुड़वाया। अब हल्का सा पीने पर विड्रोल सिंड्रोम का असर नहीं पड़ता है। एकाएक शराब छोड़ने वाले को विड्रोल सिंड्रोम का असर होता था।

पुलिस पर दबगो ने किया पथराव, प्राथमिकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के हथमरवा गांव में जमीनी विवाद लेकर आवेदन के आलोक में अंचल अधिकारी के निर्देश पर विवादित प्लॉट पर धारा 144 लागू कर दिया गया था।

मंगलवार को धारा का उलंघन कर विवादित प्लॉट पर रामवृक्ष यादव व अन्य लोगो ने निर्माण कार्य आरंभ कर दिया। जिसकी सूचना भगवान दास वगैरह ने पुलिस को दिया। तत्पचात सिरदला पुलिस ने सूचना के आधार पर निर्माण कार्य पर रोक लगाने पहुंची कि अचानक पुलिस पर पथराव कर  दिया।

जिसके बाद सिरदला पुलिस ने रामवृक्ष यादव समेत दर्जन भर आरोपितों के विरूद्ध रंगदारी का प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई  आरंभ कर दिया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि कागजात के आधार पर विवाद देखा जाए तो कम है लेकिन जबरन और रंगदारी पूर्वक किसी कि जमीन हड़पने का मामला ज्यादा है।

इस तरह के रंगदारी ओर 420 का मामला  दर्ज कर जमीन माफियाओं के विरूद्ध मुकदमा चलाने के बाद ही इस तरह के लोगों का मनोबल को ध्वस्त किया जा सकता है।  फिलहाल किसी भी पत्थरबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जल्द आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।

29वीं सशस्त्र वाहिनी सीमा बल द्वारा बॉलीबॉल एवं दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के गोवासा स्कूल के प्रांगण में सोमवार क़ो 29वीं सशस्त्र वाहिनी सीमा बल गया के सौजन्य से बॉलीबॉल एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती एवं असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस आयोजन में बॉलीबॉल, दौड़ , जल संरक्षण, शराब बंदी एवं खास कर दहेज़ प्रथा एवं भ्रूण हत्या पर पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस में 5 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। पहला राजकीय बुनियादी विद्यालय गोवासा दूसरा रामेश्वरी शिवदानी उच्य विद्यालय फतेहपुर तीसरा विश्वकर्मा हाई स्कूल अंधरवारी चौथा ज्ञान शिखा पब्लिक स्कूल फतेहपुर और पांचवा बी के साहू विद्यालय अंधरवारी ने भाग लिया। बच्चों ने शराब बंदी पर बहुत ही सुंदर भाषण दिया।

जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने बच्चों के भाषण सुनकर काफी खुश हुई और इन्होंने शराबबंदी पर दिए गए भाषण पर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। बॉलीबॉल, दौड़, पेंटिंग आदि  प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर राजकीय बुनियादी विद्यालय गोवासा के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ,संकुल समन्वयक शारदा कुमारी, शिक्षक वरुण पांडेय, रेखा कुमारी, वार्ड सदस्य भोला राम डॉ भूषण कुमार, राजद नेता मनोज कुमार,बिनोद कुमार दास, नागिना सिंह, बिनोद सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

बिजलीकर्मी की अपराधियों ने बाइक लूटी,  प्राथमिकी

नवादा : नवादा-जमुई स्टेट हाईवे पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरावां मोड़ के पास तीन की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों ने बिजलीकर्मी की बाइक लूट ली। घटना संध्या की है।

पीड़ित बिजलीकर्मी शेखपुरा जिला के मुबारकपुर ग्राम निवासी अभिमन्यु कुमार ने इस बाबत  थाना में बाईक लूट एवं छिनछोर का मामला दर्ज कराया है । आवेदन में कहा है कि वह बिजली ऑफिस में कार्यरत है। जब वे अपने  ऑफिस नवादा में ड्यूटी कर के शाम क़ो अपनी अपाचे बाइक संख्या बीआर 27 ई 1673 से घर लौट रहा था, तभी नवादा की ओर से आ रही एक अन्य बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए बाइक रोक दिया। उसके बाद मारपीट कर बाइक छीनकर फरार हो गए।

इस बाबत घटना की सूचना पकरीबरावां थाना को दी गयी। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बता दें कि एक माह के भीतर पकरीबरावां थाना क्षेत्र में बाइक लूट की यह तीसरी घटना है। लेकिन पुलिस ने अबतक एक भी मामलें क़ो गम्भीरता से नहीं लिया यही कारण है कि पुलिस क़ो सफलता नहीं मिल रही है।

विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में इंटर विद्यालय कौआकोल हुआ पुरस्कृत

नवादा : जिले के संत जोसफ स्कूल रोह द्वारा आयोजित जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में इंटर विद्यालय कौआकोल के छात्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद विद्यालय के प्राचार्य फादर पी भास्कर द्वारा इंटर विद्यालय कौआकोल के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया।

प्रभारी प्राचार्य श्री वर्मा ने बताया कि विद्यालय के नौंवी कक्षा के छात्र प्रीतम बहादुर एवं कौशल पांडेय ने हिंदी माध्यम की आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।

डीलरों को मिला पॉश मशीन चलाने का प्रशिक्षण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय के ट्राइसेम भवन में सोमवार को प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदारों की बैठक आयोजित कर उन्हें पॉश मशीन चलाने संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

डीलरों को प्रशिक्षण देते हुए  प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों ने कहा कि खाद्यान्न को लेकर जन वितरण में पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहे और हर एक लाभुक को सही समय पर सही लाभ दिया जा सके। इसके लिये सरकार द्वारा पॉस मशीन की व्यवस्था किया गया है। इस दौरान पॉश मशीन चलाने के सभी तरीके को बताया गया।

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाने का आरोप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा पंचायत के जोरावरडीह गांव निवासी एवं जोरावरडीह पूर्वी की आंगनवाड़ी सेविका पूनम कुमारी ने गांव के ही गोरेलाल मंडल पर बिहार सरकार व आंगनवाड़ी भवन की जमीन को अतिक्रमण कर निजी मकान बनाने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

आंगनवाड़ी सेविका ने बताया कि इस संबंध में जिला पदाधिकारी से लेकर कौआकोल सीओ एवं थाना अध्यक्ष तक को सूचना दे दी गई है । बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से अतिक्रमणकारी का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

धान की कटनी नहीं होने से किसान परेशान

नवादा : जिले  में धान की कटनी नहीं होने से किसान परेशान है।फसल की कटनी करवाना किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जिले में वर्षा की कमी के कारण धान फसल की रोपाई कम हुई थी।दूसरी ओर खेत में फसल नहीं कटने से किसान परेशान हो रहा है।वर्षा की कमी के कारण फसल उपजने में लागत भी अधिक लगा हुआ है।अब फसल नहीं कटने से रबी फसल की बुआई करना मुश्किल हो रहा है।

ऐसा मजदूरों के पलायन करने के कारण हुआ है।मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए सरकार  द्वारा मनरेगा योजना चलाया गया था।लेकिन यह योजना भी पलायन को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।कई ठीकेदार अग्रिम के तौर पर मोटा रकम देकर मजदूरों को दूसरे राज्यों के इट भट्ठे पर पहुंचा दिए।इसके बदले में ठीकेदारों को भट्ठा मालिक के द्वारा कमीशन दिया जाता है।इसका बुरा परिणाम किसानों को भुगतना पड़ रहा है। 14 नवम्बर से गेहूं के फसल की बुआई शुरू हो जाती है,जो 14 दिसंबर तक अच्छा माना जाता है।लेकिन धान के फसल नहीं कटने के कारण समय से गेहूं की बुआई नहीं हो पाएगी।

पसई निवासी अनिल सिंह, बीरेंद्र सिंह,नंदपुर निवासी रामलगन सिंह,सहजपुरा निवासी गौतम कुमार ने बताया कि एक तरफ सरकार किसानों को पराली जलाने से मना करती है।लेकिन मजबूरी में किसानों को पराली जलाना पड़ता है।मजदूर नहीं रहने के कारण सभी किसान मशीन से धान  कटवाने के लिए मजबूर हैं।जब मशीन से फसल की कटाई होगी तो पराली जलाना मजबूरी होगा।पराली नहीं जलाने पर गेहूं के फसल की बुआई नहीं होगा।

बगैर लाइसेंस दवा दुकान चलाने पर तीन लोगों पर प्राथमिकी, दो गिरफतार

नवादा : बगैर लाइसेंस दवा दुकान संचालित करने के आरोप में नगर थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दरअसल, सोमवार को राज्य औषधि नियंत्रक के आदेश पर राज्य स्तरीय टीम दवा दुकानों में छापेमारी करने पहुंची थी।

टीम प्रभारी औरंगाबाद के सहायक औषधि नियंत्रक उत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में भागलपुर के औषधि निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा, रोहतास के नारायण चौधरी, औरंगाबाद के नवनीत कुमार, नवादा के डॉ. संजीव कुमार व अनिता कुमारी ने दवा दुकानों में जांच पड़ताल की। औषधि निरीक्षक अनिता कुमारी ने बताया कि पुरानी जेल रोड में दवा दुकानों की जांच की गई है। इस  दौरान पाया गया कि बगैर लाइसेंस के दवा दुकान को संचालित किया जा रहा है।

इस मामले में संजय कुमार, दीपक कुमार और अशोक कुमार के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें दीपक व अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इधर दवा दुकान में छापेमारी की खबर मिलते ही नगर में हड़कंप मच गया। कई दवा दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिराकर निकल गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here