26 मई : सारण जिले की प्रमुख खबरें

0
chhapra news

जेपी विवि का दीक्षांत समारोह 28 को, महामहिम मुख्य अतिथि

सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के चौथे दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर हरिकेश सिंह ने कार्यालय प्रकोष्ठ में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि 28 मई को विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन होंगे। वहीं इस समारोह के मुख्य वक्ता पद्मश्री आरटीई के पूर्व निर्देशक होंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह की स्वीकृति के आधार पर उच्च शिक्षा के निर्देशक प्रोफेसर रेखा कुमारी विशिष्ट अतिथि होंगी। उन्होंने संभावना जताई कि मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री भी आ सकते हैं। कुलाधिपति के प्रोगाम शेड्यूल के अनुसार 3ः00 बजे विश्वविद्यालय परिसर में हेलीकॉप्टर लैंड करेगा तथा वहीं से व्यस्ततम कार्यक्रमों के बाद 5ः30 बजे महामहिम का जाने का समय निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में 4470 विद्यार्थियों की उपाधियां तैयार हैं जिसमें 304 शोध के छात्र हैं। कुल मिलाकर 415 छात्र छात्राओं को उपाधि से सम्मानित किया जाना है। राजभवन के दिए गए आदेश के आलोक में जयप्रकाश नारायण की धर्मपत्नी प्रभावती जी के नाम से समाज विज्ञान संकाय में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र और छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा जबकि इस बार स्नातकोत्तर स्तर के 18 स्वर्ण पदकों में से 15 स्वर्ण पदक छात्राओं को मिलेंगे जिनका अंक प्रतिशत 80 से ऊपर है। वीसी ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मौके पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार सिह, प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह, पीआरओ प्रोफ़ेसर केदारनाथ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

सारण : छपरा रोटरी सारण द्वारा नि:शुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन राजेन्द्र सरोवर परिसर में किया गया। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष और शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया 56 रोगियों को नि:शुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप की जाँच डाॅक्टर मदन प्रसाद ने किया। जाँचोपरान्त संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया उच्च रक्तचाप वाले मरीज को नमक का सेवन वर्जित है। सभी बीमारियों में सुबह की सैर रामबाण दवा है। दिल के मरीज को तेल एवं घी तथा मक्खन छोड़ देना चाहिए तथा मदिरा का त्याग कर ही स्वस्थ रहा जा सकता है। किडनी के मरीज को धनिया और पुदीने का रस समय-समय पर लेते रहना चाहिए। ये किडनी की सफाई का काम करते हैं। डाॅक्टर मदन प्रसाद ने बताया कि कई मरीज ऐसे मिलें जिन्हें मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप की बीमारी है। यदि आज वो जाँच नहीं करवाते तो उन्हें बीमारी की वजह से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता। समय रहते उन्हें पता चला गया,जिससे उनका समुचित इलाज संभव है।
इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल,सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी,संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पुर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद,अजय कुमार,सुनील कुमार सिंह,राजेश गोल्ड, पंकज कुमार आगामी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सदस्य देव कुमार सिंह,बाबू लाल बबली, बासुकी गुप्ता,मनोज कुमार गुप्ता,सोहन कुमार गुप्ता,अजय प्रसाद आदि ने शिविर में सहयोग किया।

swatva

विद्युत तार की चपेट में आने से दो गायों की मौत

सारण : छपरा जिलांतर्गत रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में 11 हजार विद्युत तार गिर जाने से दो गायों की मौत हो गयी। गाय मालिक पुकार मांझी और लंगर मांझी ने बताया कि दोनों गायें एक महीना के अंतराल में बच्चा देने वाली थी। गाय का दूध बेचकर घर का खर्च चलाने में कुछ सहयोग मिलता लेकिन अब मृत्यु हो जाने से सभी आशाओं पर पानी फिर गया है। विद्युत विभाग की लापरवाही बताई जा रही है। लोगों का कहना था कि इसके पहले भी तार टूट कर गिर गया था जिससे गेहूं की फसल जल गई थी। इससे बहुत नुकसान हुआ था। गाय की मृत्यु के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। स्थानीय कुछ वरिष्ठ लोगों द्वारा समझाए जाने के बाद जाम हटाया गया।

जदयू नेत्री ने मतदाताओं का जताया आभार

सारण : महिला जदयू छपरा की जिलाध्यक्ष कुसुम रानी ने कहा कि बिहार के 39 लोकसभा के सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत हुई है। इस जीत का कारण श्री नरेंद्र मोदी एवं नितीश कुमार जी के द्वारा किया गया जनकल्याणकारी कार्य है। इस चुनाव में महिलाओं ने काफी वोट किया है। मैं उन माताओं और बहनों को शत शत बार नमन करती हूं एवं विशवास दिलाती हूं कि उनके जीते हुये प्रतिनिधि उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे।

छिनतई की प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा जिलांतर्गत तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा चंवर मे पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने कांटे के बल पर तरैया थाना क्षेत्र के ही निवासी राधा राय सहित दो अन्य अज्ञात के खिलाफ 40000 नगद तथा मोटरसाइकिल छीनने की प्राथमिकी मशरख थाना क्षेत्र के कणकुदरिया गांव निवासी जितेंद्र राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुटी है।

मोहित सोनी ने जीती शतरंज प्रतियोगिता

सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में काशी बाजार स्थित माँ साइंस इंस्टीट्यूट में आयोजित जिला युवा शतरंज प्रतियोगिता का खिताब अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी मोहित कुमार सोनी ने जीत लिया। अंतिम चक्र में मोहित ने कुमार शुभम को पराजित कर यह खिताब जीता। पुरस्कार वितरण प्रो मधुप प्रताप, पंकज कुमार वर्मा सहित जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी यशपाल कुमार सिंह, धनंजय कुमार एवं अली अहमद ने किया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक उपेंद्र कुमार सिन्हा के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :
प्रथम -मोहित कुमार सोनी
द्वितीय -राजशेखर
तृतीय -कुमार शुभम
चतुर्थ – सनी कुमार सिंह
पंचम -शुभंकर कुमार
षष्ठम – आदित्य कुमार
सप्तम – सागर कुमार
अष्टम -विराट कुमार गुप्ता
नवम – आयुष कुमार
दशम – सुमित कुमार
बालिका वर्ग :
प्रथम – भूमि गिरी
द्वितीय -तान्या
तृतीय – हर्ष विद्या
चतुर्थ -श्वेता चौहान
जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 1 जून से आयोजित बिहार राज्य युवा शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here