26 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

एबीवीपी ने अयोजित की एक दिवसीय संगोष्ठी

सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रामकृष्ण मिशन आश्रम में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुखाड़िया बिहार प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल दुबे तथा आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महाराज ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रधान डाकघर में डाक महा मेला का हुआ आयोजन

सारण : छपरा जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में डाक महा मेला का आयोजन किया गया। पोस्ट मास्टर जनरल अशोक कुमार ने दीप जलाकर मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि 15 दिनों में 65000 एसबी खाता खोले गए हैं। डाक विभाग द्वारा 45 करोड़ जीवन बीमा किया गया है। इस मेले में जिले के विभिन्न डाकघरों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर सम्मानित भी किया गया। जहां एसबी खाता खोले जाने में  मढौरा प्रथम स्थान पर रहा, द्वितीय स्थान पर एकमा तथा तृतीय स्थान पर उतरी अनुमंडल रहा। अधिक बीमा करने में प्रथम स्थान पर एकमा है, द्वितीय स्थान पर उत्तरी अनुमंडल तथा तृतीय स्थान पर मढौरा को प्राप्त हुआ। उन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोले जाने को लेकर पूरे भारत में सारण द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आईपीपीबी बैंक मैनेजर राजकुमार को पुरस्कृत किया गया। डाक मेला का निर्देशन उत्तरी क्षेत्र डाक सेवा शंकर प्रसाद एवं डाक अधीक्षक ललित कुमार सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ लाल कृष्ण पांडे ने की। कार्यक्रम का संचालन डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने किया वहीं इस अवसर पर डाक विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

swatva

30 शस्त्रधारियों का लाइसेंस रद्द

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के 30 शस्त्रधारियों का लाइसेंस रद्द कर दी। लाइसेंस उनलोग का रद्द हुआ जिनकी मृत्यु हों गई है या जिन्होंने आवेदन देकर लाइसेंस रद्द करने की निवेदन की थी। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले के 5523 शस्त्र धारियों मैं से 2850 का सत्यापन हो पाया है। जबकि 1671 शस्त्र जमा हुए हैं और 1002 शस्त्र धारी सत्यापन नहीं कराए जाने के कारण 965 के विरुद्ध नोटिस जारी की गई है। स्पष्टीकरण मांगा गया है। तथा अबिलंब सत्यापन कराने की भी बात कही गई है। जिलाधिकारी द्वारा यह आदेश भी पारित किया गया है कि ससमय शास्त्र धारी सत्यापन नहीं कर आए तो लाइसेंस रद्द करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

2016 मामले में एक को आजीवन कारावास

सारण : छपरा जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम ने परिवाद संख्या 748/16में  मशरख थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी धनंजय सिंह को अभियुक्त करार देते हुए 5000 रुपये का अर्थदंड और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बताया जाता है कि निर्मला देवी एवं पति निर्मल सिंह ने 3 अगस्त 2016 को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई कि उनकी बेटी तान्या और अरविंद सिंह का बेटा आयुष दरवाजे पर खेल रहे थे। उसी क्रम में दोनों झगड़ा गए, तब तक आयुष के दादा धनंजय सिह ने तान्या के बाल पकड़ कर अरविंद सिंह व अन्य लोगों के द्वारा जमीन पर पटके जाने व पीटने के कारण बच्ची बेहोश हो गई। जिसको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी जिसके बाद स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

जीआरपी एसपी ने किया औचक निरीक्षण

सारण : पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा जंक्शन स्थित जीआरपी मुजफ्फरपुर क्षेत्र के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। हथियार व हथियार रखने के सुरक्षित स्थान, मालखाना, हवालात, स्टेशन डायरी का निरीक्षण किया। थाना भवन की जर्जर स्थिति देखकर नए भवन के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने और  ड्यूटी में महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की बात कही। वहीं कई बिंदुओं पर निर्देश देते हुए बताया कि ड्यूटी से पहले जवानों की ब्रीफिंग जरूरी है।   जवान की स्वास्थ्य की देखभाल तथा फिटनेस का ख्याल रखने का निर्देश दिया।

29 मार्च को जीविका दीदी मनाएंगी ‘सशक्त दिवस‘

सारण : छपरा लोकसभा आम चुनाव 2019 के अवसर पर मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा 29 मार्च को प्रत्येक जीविका समूह को ‘सशक्त दिवस‘ का आयोजन करने का निदेश दिया गया है। ‘सशक्त दिवस‘ के अवसर पर जीविका के ग्राम संगठन स्तर पर समस्त दीदी का सामुहिक रूप से सक्रिय मतदान, स्वस्थ एवं नीतिपरक मतदान तथा ईवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दिन जीविका दीदी गाँव के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करेंगी। दीदीयाँ परिवार में जुड़े नए मतदाताओं एवं अन्य पारिवारिक मतदाताओं को भी प्रेरित करेंगी। मतदान गीत, चुनाव चर्चा एवं चुनाव प्रक्रिया में महिला की भूमिका पर संवेदीकरण किया जाएगा। जिला में जीविका द्वारा संचालित महिला मतदाताओं का एक व्यापक आधार हैं और इसकी सदस्य संख्या 2.50 लाख है। मतदान हेतु प्रत्येक जीविका दीदी परिवार के प्रेरक का कार्य करेंगी। सशक्त दिवस संबंधी सभी कार्यक्रम स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत संचालित किये जायेंगे। इस संबंध में 26 मार्च को डीआरडीए सभागार, छपरा में सभी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये सभी प्रबंधक प्रशिक्षणोपरान्त 27 मार्च को जीविका समूह के ग्राम संगठन स्तर के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव तथा कम्युनिटी मोबिलाइजर को प्रशिक्षण देंगे जिसके आलोक में 29 मार्च को सशक्त दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक को इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा निदेश दिया गया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गैर जिम्मेदराना आचरण को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जाएगा।

श्री राम जन्मोत्सव पूजा सेवा समिति का खुला कार्यालय

सारण : छपरा श्री राम जन्मोत्सव पूजा सेवा समिति छपरा इकाई ने थाना चौक के समीप जनक यादव लाइब्रेरी के पास समिति कार्यालय खोला गया। समिति में दान देने वाले श्रद्धालु अपना दान देकर समिति को सहयोग कर सकते हैं। समिति ने श्रद्धालुओं के लिए बैनर पोस्टर झंडा का स्टॉल लगाया है। श्रद्धालु  अपनी इच्छा अनुसार पूजा समिति में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों को प्राप्त कर सकते हैं। वही इस आयोजन का शोभा यात्रा 16 अप्रैल को जनक ज्यादा लाइब्रेरी से प्रस्थान करेगी और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए नगर भ्रमण करेगी। शोभा यात्रा के लिए कार्यकर्ताओं ने पूरे दमखम से प्रयास में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here