26 को सीएम का घेराव करेगा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ

0

छपरा : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ, सारण प्रमंडल, छपरा का समीक्षात्मक बैठक प्रमंडलीय अध्यक्ष साथी सिकंदर चौधरी की अध्यक्षता में संघ भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ—साथ आशा, कुरियर एवं संविदा कर्मियों ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य के संयुक्त मंत्री साथी सुवेश कुमार सिंह और संघर्ष मंत्री साथी आनंद कुमार सिंह ने विस्तार से संघीय गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय परिदृश्यों पर चर्चा की। वक्ताओं ने 26 नवंबर 2018 को मुख्यमंत्री के सामने विशाल प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की। वहीं बैठक को संबोधित करने वालो में सारण के परिमण्डलीय मंत्री साथी दीनानाथ शर्मा ,छपरा के जिला मंत्री साथी संध्या श्रीवास्तव, बिन्नी उपाध्याय,विजय सिंह, वकील राय के साथ श्री वैधनाथ प्रसाद मुख्य रूप से रहे।सभी वक्ताओं ने दिनांक 1 दिसम्बर 2018 से आशा का प्रस्तावित हड़ताल को जोरदार तरीके से सफल करने की अपील की। आज की बैठक में सरकार से मांग की गई कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर वेतन, आशा एवं कुरियर को न्यूनतम वैधानिक 18000 रुपए की मासिक मजदूरी देने,संविदा के कर्मियों को सेवा नियमित किया जाए।बैठक को चंद्रशेखर रावत,कांति सिंह,इंद्रावती देवि, ललीता देवी,बबिता देवी,रेखा देवी,गुड्डल देवी,नजमा खातून,उषा देवी,रिंकू देवी,संध्या देवी,सुरेंद्र प्रसाद,मदनजीत कुमार आदि ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here