विद्युत स्पर्शाघात से नानी—नानी की मौत
वैशाली : लालगंज थाना क्षेत्र के नुनु बाबू चौक के समीप एक घर में नानी व नाती की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी। बताया जाता है कि 65 वर्षीय धर्मशीला देवी एवं 18 वर्षीय राहुल में नानी व नाती का रिश्ता था और राहुल नानी के घर के पास रहकर पढ़ाई करता था। राहुल वैशाली थाना क्षेत्र के हबीबपुर का रहने वाला था। सोमवार को दोनों खाना खाकर सोए थे और मंगलवार की सुबह 11 बजे तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा तोड़ अंदर जाने पर नानी व नाती का शव बिस्तर पर पड़ा था। दोनों साथ के बिजली के तार के चपेट में आ गए थे।
प्रसाद खाने से 11 लोग बीमार
वैशाली : राघोपुर थाना क्षेत्र के फतहपुर पंचायत में प्रसाद खाने से मंगलवार को 11 लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों का इलाज राघोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। भर्ती कराए गए लोगों को दिन भर इलाज करने के बाद स्थिति में सुधार देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी।
किशोर ने लगाई गांधी सेतु से नदी में छलांग, शव बरामद
वैशाली : हाजीपुर के सराय वैशाली निवासी राजेश कुमार तिवारी का 16 वर्षीय पुत्र चंद्र विनय कोचिंग जाने के बहाने घर से बैग लेकर निकला और उसने गांधी सेतु से नदी में छलांग लगा दी। चंद्र विनय ने गांधी सेतु के पाया संख्या 45 व 46 के बीच से छलांग लगायी। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान कच्ची दरगाह के पास गंगा नदी में उक्त किशोर का शव मिला। पटना जिले के आलमगंज थाना ने चंद्र विनय का शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का कहना था कि चंद्र विनय अपने इंटरमीडिएट के परिणाम से बेहद असंतुष्ट था और इसका तनाव उस पर हावी था।
(सुजीत सुमन)