किशोर न्याय बोर्ड का बदला ठिकाना
सिवान : किशोर न्याय अधिनियम 2015 के निर्देशालोक में सिविल कोर्ट परिसर में चल रहे किशोर न्यायालय अब वार्ड नम्बर 24 स्थित राजवंशी नगर के व्यासमुनि सिंह के किराए के भवन में संचालित होगा। उक्त आशय की जानकारी किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष -सह-न्यायिक पदाधिकारी अरविंद कुमार ने जिला विधिज्ञ संघ के सचिव को एक पत्र संख्या 252 दिनांक 26 जून 20 निर्गत कर दिया है।जिसमे बताया गया है कि आगामी 29 जून 20 से उक्त न्यायालय अब सिविल कोर्ट परिसर के बजाय नए भवन राजवंशी नगर में संचालित किया जाएगा।
रेड क्रॉस ने मंडल कारा व महिला अल्पावास केंद्र में वितरित किया कोरोना से बचाव की सामग्री
- चलाया गया जागरूकता अभियान
सिवान : कोविड-19 के संक्रमण को रोकने को लेकर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से पूरे जिले में जागरूकता -सह -सामग्री वितरण का कार्यक्रम पूरे जोर सोर से चलाया जा रहा है।इस कड़ी में आज शुक्रवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन के नेतृत्व में मंडल कारा के महिला वार्ड ,कारा कर्मियों, सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्ति कर्मियों में साबुन तथा ,पम्पलेट आदि का वितरण किया गया।इसके अतिरिक्त महिला अल्पावास केंद्र के सँवासिनों सहित वहाँ कार्यरत कर्मियों तथा सिविल कोर्ट परिसर में पदस्थापित कर्मियों के बीच साबुन एवम पम्पलेट देकर कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर काराधीक्षक राकेश कुमार ,कारापाल संतोष कुमार पाठक, जेल डॉक्टर मनोज कुमार, महिला अल्पावास केंद्र के डीपीएम अनिल कुमार, राज्य स्तरीय पदाधिकारी विनय शंकर सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन, डीएलएसए के पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय, समाजसेवी एवम पत्रकार राजेश कुमार सहित रेड क्रॉस के अन्य स्वयंसेवी उपस्थित थे। कर्मियों के बीच साबुन एवम पम्पलेट देकर कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर काराधीक्षक राकेश कुमार ,कारापाल संतोष कुमार पाठक , जेल डॉक्टर मनोज कुमार, महिला अल्पावास केंद्र के डीपीएम अनिल कुमार, राज्य स्तरीय पदाधिकारी विनय शंकर सिंह ,रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन, डीएलएसए के पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय, समाजसेवी एवम पत्रकार राजेश कुमार सहित रेड क्रॉस के अन्य स्वयंसेवी उपस्थित थे।
विजय कुमार पांडेय