Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

26 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

विधायक ने किया स्कूल के चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास

सारण : रिविलगंज प्रखंड के सिताबदियरा छोटका बैजू टोला में जयप्रभा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मुख़्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत चारदीवारी निर्माण कार्य का विगत दिनों विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शिलान्यास किया। मौके पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि आप लोगों के विश्वास और आशीर्वाद से ही वे इस क्षेत्र का नेतृत्व करते आ रहे है।

विद्यालय में चारदीवारी के अभाव में काफी दिक्कत हो रही था। अब विद्यालय परिसर में बच्चों को दुर्घटना होने की संभावना नहीं रहेगा। विद्यालय में चारदीवारी होने से स्वरूप बदलाव आया है। जो सुरक्षा के लिए जरूरी था। विद्यालय में आवश्यकता के आधार पर चारदीवारी का निर्माण निर्माण कराया गया है। जिससे विद्यालय परिसर में बच्चे सुरक्षित रह सकेंगे। क्षेत्र में कई जगह जो विकास की रोशनी से कोसों दूर थे वहां विकास की किरण पहुंचाने का हर संभव प्रयास जा रही है। क्षेत्र के आवश्यक जगहों पर पक्की सड़क का निर्माण करवाया गया हैं। जहाँ काम बच गया हैं वहां भी जल्द ही पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सरकार आम-आवाम के विकास के लिए कृत संकल्पित है।विधायक ने कहा की जब तक आपलोगों का साथ मिलता रहेगा तब-तक क्षेत्र में विकास की गाड़ी चलती रहेगी।

स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहां की चारदीवारी निर्माण से विद्यालय पूरी तरह से सुरक्षित हो गया. इस दौरान धर्मेंद्र चौहान,सुशील सिंह,गामा सिंह,चन्दन समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।

एसडीओ ने किया बांध व स्लुइस गेट का निरीक्षण

सारण : सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा के द्वारा रिविलगंज प्रखंड अन्तर्गत सिताबदियारा में बान्ध तथा ईनई में स्लुइस गेट का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान पाया गया की बान्ध का जो क्षेत्र बिहार राज्य अन्तर्गत आता है, उसका कार्य पुर्ण कर लिया गया है। तथा स्लुइस गेट पर भी कटाव के समस्या देखा गया, इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी, रिविलगंज को जांच कर प्रतिवेदन देने हेतू निदेशीत किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी मौजूद थे।

आपातकाल की 45वीं वर्षगांठ पर संगोष्ठी

सारण : भारतीय जनता पार्टी रिविलगंज मंडल के इनई में 1975 के आपातकाल के 45 वी वर्षगांठ पर संगोष्ठी का आयोजन मंडलाध्यक्ष रबिभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संगोष्ठी आपातकाल के संदर्भ में भारत में प्रजातंत्र विषय पर केंद्रित था, जिसमे मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि रिविलगंज के लाला टोला सिताब दियारा के सपूत जेपी आंदोलन के नायक पूजनीय जय प्रकाश नारायण को उनके गृह प्रखंड में आकर एवं नमन करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि वे महान सपूत थे जिन्होंने तानाशाही एवं काला कानून के खिलाफ देश का नेतृत्व किया तथा देश को दूसरी आजादी दिलाकर देश में प्रजातंत्र की नीव को मजबूत किया।

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल कु सिंह ने अपने संबोधन में कहा किव 25 जून 1975 की काली रात को सारे विपक्ष के एवं आर एस एस के स्वयंसेवक एवं सामाजिक कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए। बिना कैबिनेट कि मंजूरी एवं बिना राष्ट्रपति के आपातकाल की घोषणा का तत्कालीन प्रधानमंत्री ने देश को जेलखाना बना दिया ।

भाजपा प्रवक्ता श्रीनिवास सिंह ने विषय कराते हुए कहा कि देश की रक्षा एवं लोकतंत्र कि रक्षा हेतु भाजपा ,जनसंघ ने अपने कि मिटा कर लोकनायक के नेतृत्व में अपनी पार्टी जा जनता पार्टी में विलय कर दिया विदित हो कि भारत की वैशाली प्रजातंत्र की जननी है।। कार्यकर्म का संचालन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने किया।इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह एवं प्रदेश कार्यसमिति किसान मोर्चा के सदय य मदन सिंह का हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष गामा सिंह, का पूर्व जिला प्रवक्ता राजेश सिंह ,मंडल महामंत्री बिनोद सिंह,मंडल उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, इनई पंचायत के मुखिया पति जज सिंह,सुशांत सिंह,मंडल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह मंडल महामंत्री राजेश सिंह ,योगेन्द्र सिंह,विजय सिंह वार्ड सदस्य जे पी सेनानी शिव नाथ सिंह,जग नारायण सिंह काका इनई के समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह,अभय सिंह,संतोष सिंह, टुटू चौहान,सहित कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश सिंह ने किया।

कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बेहद जरूरत

सारण : कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत एहतियात बरते जाने की जरूरत है। सावधानी से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है। कोविड 19 संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है। कई जगहों में लोग नियमों की अनदेखी कर रहें हैं जो पूरे समुदाय के लिए खतरा है. इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन की है, जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 विशेष वचनों या प्रतिज्ञाओं के पालन करने की अपील की गयी है।

सतर्कता कोरोना से बचाव का बेहतर उपाय:

कोरोना के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर गाइडलाइन में कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है. गाइडलाइन में बिना गले लगे एक दूसरे का अभिवादन करने, शारीरिक दूरी रखने, मास्क लगाने व आंख, नाक और मुंह को गंदे हाथों से नहीं छूने के वचनों के पालन के लिए कहा गया है. इसके अलावा श्वसन संबंधी सफाई व सुरक्षा का पालन करने, नियमित हाथों को धोने, तंबाकू का इस्तेमाल नहीं करने एवं अलग-अलग सतहों को नियमित कीटाणुरहित करने की सलाह दी गयी है। महामारी के दौरान कोरोना संक्रमितों से भेदभाव एवं कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने की बातें सामने आयी हैं, इसे ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन में कोरोना संक्रमितों से भेदभाव नहीं करने एवं कोविड 19 संक्रमण से जुड़े नकारात्मक व बिना पुष्टि की गयी बातों को सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं भेजने की अपील की गयी है. साथ ही कोविड 19 के बारे में विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी लेने, किसी मदद या जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 1057 पर फोन करने व तनाव या दबाव आदि को दूर करने के लिए आवश्यक मदद प्राप्त करने जैसी प्रतिज्ञा लेकर उनके पालन करने के लिए कहा गया है।

मास्क लगाने व 2 गज की शारीरिक दूरी रखने पर बल:

गाइडलाइन में घर से बाहर भीड़ वाले स्थानों जैसे डेयरी, अस्पताल या दवाई दूकान या ऐसी ही अन्य जगहों पर कम से कम 6 फीट या 2 गज की शारीरिक दूरी रखने के लिए कहा गया है. कार्यस्थलों पर भी इन नियमों के पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही मास्क के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया गया है। मास्क संक्रमण की संभावना या श्वसन संबंधी रोगों की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण है. मास्क को पहनने के नियमों की भी चर्चा की गयी है।

सावधानी से करें मास्क का इस्तेमाल:

गाइडलाइन में मास्क इस्तेमाल को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही गयी है. यह बताया गया है कि मास्क को पहनने के लिए नाक व मुंह पूरी तरह ढंके हों. मास्क और चेहरे के बीच गैप नहीं हो यानी मास्क ढ़ीला नहीं होना चाहिए। मास्क की अगले हिस्से को गंदे हाथों से नहीं छूंएं. मास्क को हटाने में इस प्रकार सावधानी रखें कि वह गंदा नहीं हो. साथ ही प्रत्येक 8 घंटे के बाद मास्क को बदल लें। पुन: इस्तेमाल किये जाने वाले कपड़े के मास्क का इस्तेमाल करें. ऐसे मास्क को अच्छी तरह धो दें. यदि सिंगल यूज वाले सर्जिकल मास्क इस्तेमाल करते हैं तो इसे डस्टबिन में डाल दें. इसका दोबारा इस्तेमाल नहीं करें. मास्क हटाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें. मास्क लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें या अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

इन जगहों पर मास्क जरूर लगाएं:

• जब आप यात्रा कर रहे हों या किसी सार्वजनिक स्थल पर जा रहे हों.
• जब आप किसी ऑफिस के कमरे में अन्य व्यक्ति के साथ बैठे हों.
• यदि सर्दी, जुकाम हो तो बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगायें

इन बातों का रखें खास ध्यान:

• छींकते या खांसने समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें.
• बहुत अधिक इस्तेमाल होने वाले सतहों जैसे दरवाजे का हैंडल या ऐसी अन्य जगहों की नियमित सफाई जरूरी है.
• खुले में या सार्वजनिक जगहों पर जहां तहां नहीं थूंके. ऐसा करना दंडनीय अपराध भी है.
• बिना किसी उद्देश्य या औचित्य के यात्रा करने से बचें. बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें.

कोविड 19 संक्रमित या उसके परिवार वालों के साथ भेदभाव न कर सहाभूति से पेश आयें। अपने स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करने के लिए आरोग्य सेतु एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं,कोविड 19 को लेकर होने वाली चिंताएं या मानसिक दबाव के लिए 08046110007 फ्री हेल्पलाइन नंबर पर बात कर मनोचिकित्सक से आवश्यक लें।

पूर्ण बहूमत से बनेगी एनडीए की सरकार : जदयू

सारण : बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार फिर बनाएगी यह बाते जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने जिले की 37 पंचायतो में शुक्रवार को चल रही बूथ अध्यक्ष बुध सचिवो के आवास बैठको की समीक्षा करते कही। उन्होंने नगरा प्रखंड के डुमरी अफौर नगरा पंचायत में बैठको में शामिल होते हुए कहा कि जदयू ने जिले में सशक्त मजबूत संगठन के बल पर जन जन तक पहुंचने का काम कर रहा है। जनता के बीच दूर-दूर तक विपक्ष का नामो निशान नहीं है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं सहित जिले के तमाम वरीय जदयू पदाधिकारियो से आग्रह किया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का समीक्षा करे कि सही लाभुकों तक पहुंच रही है अथवा हकमारी हो रही है। जन समस्याओ के निराकरण में जुट जाए। जन सरोकार से जुड़ी वार्ड स्तर पर समस्याओ का निराकरण के लिए पंचयत स्तर की कमिटी के माध्यम से जन समस्याओ का समाधान किया जाए। जिला महासचिव सुरेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष समाज सुधार सेनानी अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश भारती, प्रखण्ड अध्यक्ष शाहबुद्दीन मंसूरी, प्रखण्ड संयोजक अनिल सिंह, सद्दाब आलम, महिला अध्यक्षा रेणु सिंह, कयामुद्दीन, अशीफ इकबाल, सोनू आलम इत्यादि उपस्थित रहे।

संगम बाबा ने सेना की तैयारी करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया

सारण : मेहनत करने वालों की सफलता पक्की होती है युवाओं के हाथ में हीं देश की तरक्की होती है। युवा हूँ और हमेंशा युवाओं के साथ हूँ उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ के सरेयाँ बसंत के खेल मैदान में बाबा डिफेन्स एकेडमी के तत्त्वाधान में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच उनके हौसला आफजाई के लिये कही। वहीं डेहुरी नट बस्ती के विनोद नट की पुत्री की शादी में संगम बाबा ने राशन-कपङे व आर्थिक मदद की। बुधवार को नारायणपुर के घोघराहाँ रामपुर केशव गाँव के सैकड़ों जरुरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।

वहीं भलुआँ भिखारी गाँव में संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भंडारा में मुखिया संगम बाबा शामिल हुए। मौके पर बिरेन्द्र प्रताप सिंह, सोनू सिंह, विक्की सिंह, किशुनदेव सिंह, छोटु सिंह, टुटु सिंह, राजू पटेल, राजेश प्रसाद, मोनू सिंह, आकाश सिंह, मोनू सिंह, मनोज ठाकूर, मनी सिंह, संजय तिवारी, गोपाल साह, वीरबहादुर तिवारी, प्रमोद तिवारी, रामचन्द्र महतो, मोहन महतो, नबी हसन मियाँ, रसुल मियाँ, रहीम मियाँ, अनीष बाबा, विकास सिंह, रंजन सिंह, मुकुल सिंह, मन्ना कुमार, आकाश तिवारी, नीरज सिंह, जट्टाशंकर मौजूद थे।

प्रति हज़ार जनसंख्या पर बनाए जाएंगे एक मतदान केंद्र

सारण : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में राजनीतिक दलों के सारण जला इकाई के अध्यक्ष/ सचिव के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिला के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों के लिए कुल 2924 मतदान केन्द्र निर्धारित हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रति एक हजार मतदाता पर एक मतदान केन्द्र बनाया जाएगा।

सारण जिला में ऐसे 1315 मतदान केन्द्र चिंन्हित किये गये हैं जहाँ एक हजार से अधिक मतदाता हैं। इसके लिए 1221 सहायक तथा 94 चलन्त मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे जो पूर्व के मतदान केन्द्र के परिसर में हीं अवस्थित होंगे। कोई भी मतदान केन्द्र किसी नये परिसर मे नहीं बनाये जाएगें। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान सूची का अद्यतीकरण का कार्य नियमित रुप से चल रहा है। अगर किसी व्यक्ति का नाम छुटा हो तो ऑनलाईन या ऑफलाईन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा निर्वाचन कार्य के लिए ईवीएम/वीवीपैट मशीन आ गये हैं और उनके एफएलसी का कार्य आज से प्रारंभ हो रहा है जिसे आप लोग भी देख लें और संतुष्ट हो लें। आप अपना प्रतिनिधि भी वहाँ रख सकते हैं। एफएलसी का कार्य सदर प्रखंड छपरा स्थित ईवीएम/वीवीपैट गोडाउन में कराया जा रहा है जिसके लिए अपर समाहर्त्ता को वरीय पदाधिकारी तथा निदेशक डीआरडीए को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट की सूची उनके नाम और मोबाईल संख्या के साथ माँग की गयी। इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, श्री अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सभी एसडीओ, डीसीएलआर, जिला पंचायत पदाधिकारी, अध्यक्ष/सचिव भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल काँग्रेस, नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी, राष्टीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, जिला महासचिव जनता दल युनाइटेड, अध्यक्ष, यूवा लोजपा एवं अन्य उपस्थित थे।

नोनिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए सरकार ने की अनुशंसा

सारण : नोनिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की पहल बिहार सरकार ने कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से अनुशंसा की है। इसका मकसद नोनिया जाति का आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन है। इसके लिए जब पहले अनुशंसा कराई गई तो जनजातीय कार्य मंत्रालय ने बिहार को इस जाति का इथनोग्राफिक अध्ययन कराकर प्रतिवेदन भेजने को कहा था। इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने यह अध्ययन एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट से कराया और अब इसकी अनुशंसा कर दी गई है।

रिपोर्ट में एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ने सभी तथ्यों को देखते हुए नोनिया जाति को खरिया जनजाति समूह का पर्यायवाची घोषित किए जाने के पक्ष में रिपोर्ट दी है। सरकार की इस पहल पर इसुआपुर की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है। वहीं दूसरी ओर इसुआपुर के लोगों ने लॉकडाउन की अवधि में देश भर में राहत कार्य पहुंचाने के लिए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के प्रयासों के लिए उनका भी आभार जताया है। इसके लिए इसुआपुर के शामपुर गांव में नोनिया समाज के राजेन्द्र महतो, धर्मेन्द्र महतो,जगत महतो, मुसाफिर महतो के द्वारा जदयू के प्रदेश सचिव श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में बिहार सरकार ने पूरे देश में फंसे लोगों का सहयोग किया। राशन से लेकर आर्थिक मदद तक पहुंचाई गई।

इस दौरान कई लोगों ने निजी तौर पर भी संपर्क किया तो उन्हें भी हमने अविलंब सहायता पहुंचाई। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के आदर्शों और उनके राह पर चलते हुए हम लगातार बिहार की सेवा में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन की अवधि में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने निजी संसाधनों से देश भर में मौजूद तरैया, पानापुर, इसुआपुर और छपरा समेत पूरे बिहार के लोगों को राशन के साथ आर्थिक सहायता पहुंचाई है। मौके पर सारण जिला जल श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जयप्रकाश महतो, विनोद महतो, बबन महतो, सत्येंद्र महतो, अजय महतो, राजेश महतो, काशी महतो, पवन महतो, हितलाल महतो, मुन्ना महतो, शंकर महतो, मोहन महतो, पवन महतो, भोला महतो, रंजन महतो सहित सैकड़ो नोनिया समाज के लोग उपस्थित थे।

गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

सारण : गरखा में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल बैनर तले जिला प्रमुख बसन्त कुमार सिंह सोनू के नेतृव में भारत-चीन सीमा पर गलवन घाटी में देश की रक्षा करते शहीद हुए 20 जवान सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही बाजार में घूम कर चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने हेतु लोगों को जागरूक किया एवं गड़खा शहीद चौक पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया।

इस दौरान चीन मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद, सैनिक जवान अमर रहे नारों के साथ जुलूस निकाला गया. इस मौके पर बसन्त कुमार सिंह सोनू ने कहाकि अब भारत पहले वाला नहीं हर क्षेत्र में हम आगे हैं। देश के पीएम मोदी के नेतृत्व में चीन को हम मुहतोड़ जबाब देंगे। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रखण्ड संयोजक मोहित गुप्ता, मुकेश कुमार, रौशन सिंह, बिट्टू सिंह, मोनू पांडेय, जय कुमार, दिलीप गुप्ता, रौशन गुप्ता, श्रीप्रकाश गुप्ता, अनुज पांडेय, आलोक सिंह, अजय सिंह, धनंजय सिंह, आनंद सोनी समेत अन्य उपस्थित थे।

वज्रपात में किसानों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

सारण : भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति बिहार मुख्य सचिव सह सारण प्रमंडल अध्यक्ष अमित चंद्र प्रकाश द्वारा गत दिनों भारी बारिश एवं वज्रपात की चपेट में आने से 19 किसानों की हुई असामयिक मृत्यु पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ शैलेश कुमार गिरि ने किसानों की असामयिक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर तत्काल अनुग्रह अनुदान स्वीकृत करने की मांग की साथ ही तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को अविलंब संबंधित निर्देश देनें का भी आग्रह किया। डॉ शैलेश कुमार गिरि ने स्वयं संबंधित जिला समाहर्ता को ईमेल कर तत्काल अनुग्रह अनुदान मुहैया कराने की मांग की।

मालूम हो कि सबसे ज्यादा गोपालगंज में 13 गरीब किसानो की वज्रपात से मौत हुई, जिसमें बरौली में 4, मांझागढ़ में 4, उचकागांव में 2, बैकुंठपुर , कटेयां और विजयीपुर में एक एक मौतें हुई। सीवान जिले में वज्रपात से कुल 5 मौतें हुई और छपरा जिले के रसुलपुर में 11 हजार विद्युत संचालित हाई टेनसन तार के चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत में भी तत्काल अनुग्रह अनुदान स्वीकृत करने की मांग की है।