26 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

नशा मुक्ति दिवस पर निकली रैली

सारण : छपरा छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप में एक रैली निकाली गई। इस मौके पर डॉ अमरेंद्र प्रसाद, डॉ हरीश चंद्र प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, राजीव गर्ग, शशी कुमार, दिनेश प्रजापति, मिथिलेश कुमार शामिल  रहे। वही हॉस्पिटल परिसर में चल रहे एनएम विद्यालय की छात्राएं भी शामिल हुई, जो कि हॉस्पिटल परिसर से प्रारंभ करते हुए डाक बंगला रोड, थाना चौक होते हुए पुनः हॉस्पिटल परिसर में समाप्त किया गया।

बारात में फरमाइशी को ले हुए विवाद में एक की मौत, कई घायल

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रहम्पुर मुहल्ला निवासी शंकर शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र शर्मा की बारात गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित मटिहानी गांव में सुदामा शर्मा की बेटी से शादी के लिए बारात गई थी। यहां कुछ रस्म पूरा होने के बाद जनवासा में चल रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में बारातियों और सरातीयो के बीच फरमाइशी गाने को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में घटनास्थल पर ही दूल्हे के दो दोस्त की मौत हो गई, दर्जनों घायल हो गए जिसे सिवान सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। मृतक समस्तीपुर जिले के बताए जाते हैं, जो कि रेलवे के कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। बताया जाता है कि दूल्हे के पिता रेलवे के कर्मचारी के रूप में समस्तीपुर में पदस्थापित हैं। इस घटना के बाद दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी। मृतक के परिजनों के तरफ से स्थानीय थाने मे अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

swatva

नवनिर्मित पीसीसी व नाले का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : छपरा शहर के बजरंग नगर की नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाले का स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा की आने वाले दिनों मे छपरा विधानसभा की लगभग सभी सड़कों का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा की बजरंग नगर हमारे छपरा का कोटा है जहाँ बहुत सारे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है लेकिन पूर्व मे रोड ख़राब होने से बरसात के साथ साथ अन्य दिनों मे भी काफी कठिनाई होती थी, लेकिन अब ये समस्या दूर हो गई। डॉ गुप्ता ने कहा की सड़क निर्माण से क्षेत्र की समृद्धि और विकास के स्तर मे सुधार होता है। लोगों को आने जाने की सुविधा अच्छी होती है और अन्य क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होता है। इस दौरान भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह, डॉ केएम दुबे, राजेश राय, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवाश सिंह, डॉ हरिओम प्रसाद, मनोज वर्मा संकल्प, प्रो0सुनीता गुप्ता, अजय कुमार, वार्ड पार्षद राजेश सिंह समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।

28 जून को जारी होगा सेविका सहायिका की मेघा सूची

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अध्यक्षता मे समाहरणालय सभागार में जिले के सभी सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षकों के साथ हुई समीक्षा बैठक में जिले में चल रहे सेविका सहायिका का चयन प्रक्रिया का जायजा लेते हुए 28 जून को मेघा सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया। छपरा ग्रामीण और मढौरा को छोड़कर सूची प्रकाशित कर दी जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि शीघ्र ही चयनित सेविका एवं सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। आधार पंजीकरण, मातृत्व बंधन, कन्या उत्थान योजना की समीक्षा में पाया गया कि लक्ष्य से 35 प्रतिशत नीचे चल रहे हैं। जिसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर डीडीसी सुहर्ष भगत, डीपीओ आईसीडीएस वंदना पांडे, जिला योजना पदाधिकारी, सीडीपीओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

75 राजस्व कर्मी हुए स्थानांतरित

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अंचल कार्यालयों में तैनात पचहतर राजस्व कर्मचारियों को स्थानांतरण किया साथ ही अंचला अधिकारी को आदेश दिया कि 28 जून तक सभी कर्मी अपने नए स्थान को प्राप्त कर ले अन्यथा 29 जून को स्वता विरमित माना जाएगा।

जमीन को लेकर हुए विवाद में दर्जनों घायल

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र रामपुर मठिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमे दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें शत्रुघ्न भगत, उनकी पत्नी जागो देवी, पुत्र सिंधु कुमारी, बिंदु कुमारी तथा पुत्र कुंदन कुमार बताया जाता है। घटना के बाद सभी घायलो को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर दूसरा पक्ष ने बदमाशों को बुलवाकर सभी को पिटवा दिया जहां पीड़ित परिवार ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई।

35 ईट भट्टा संचालको पर प्राथमिकी

सारण : छपरा जिला खनन विभाग ने जिले के 35 ईट भट्टा संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें मांझी, भेल्दी, सहाजितपुर, रसूलपुर, बनियापुर, एकमा सादर, डेरनी, परसा शामिल है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सरकार को राजस्व नहीं देने के खिलाफ तथा अवैध रूप से किए जा रहे खनन कार्यों को लेकर इस तरह का कदम उठाया गया है। क्षतिपूर्ति के रूप में कम से कम 74,500 का भुगतान करने का आदेश भी दिया गया। विभाग के कार्रवाई में अब तक 34 ट्रक ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन को जब्त  किया गया है साथ ही 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं विभाग द्वारा अब तक 27 स्थानों पर छापेमारी की गई है।

25 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा गौरा ओपी क्षेत्र के उसरी गांव में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 25 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेवाजो को गिरफ्तार किया। जिसमे संजय राय, रविंद्र राय को प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। वही गुप्त सूचना के आधार पर एक डिलीवरी ब्वॉय को भी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज गया  इसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने दी।

मवेशी लदा पिकअप वैन जब्त

सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव के समीप भेल्ली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मवेशियों से लदे एक पिकअप वैन को पकड़ा। अवैध रूप से मवेशी को लेजाया जा रहा था। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मवेशी के कारोबारी उपेंद्र नट तथा विश्वनाथ नट भागने में सफल रहे। पुलिस ने पिकअप को जब्त करते हुए ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई की साथ ही पकड़े गए दो गाय तथा पांच बछड़े को स्थानीय किसान दिग्विजय राय को देखभाल के लिए सौप दी।

चोरों ने महिला का पर्स छीना

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित डीएम आवास के सामने मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने नई बाजार निवासी शाइस्ता परवीन का पर्स छीनकर फरार हो गए। वही बताया जाता है कि पीड़िता भगवान बाजार से डॉक्टर के यहां दिखाने के बाद घर लौट रही थी। वही पीड़ित महिला ने बताया कि पर्स में मोबाइल नगद जेवरात सहित कुछ महत्वपूर्ण कागजात थे जहा पीड़िता के पति ने अज्ञात के खिलाफ भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस जांच में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here