Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

26 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

राजद ने प्रेमा चौधरी पर जताया भरोसा, पार्टी में हुई नई उर्जा का संचार

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल ने अभी से अपने सियासी गोटी बैठने शुरु कर दिए हैं। इस कड़ी में पार्टी ने नवादा जिला में युवा जिला कमेटी का गठन करते हुए नवादा की तेज तर्रार नेत्री और लगातार दो टर्म से जिला पार्षद प्रेमा चौधरी को कमान सौंपा है। पार्टी ने इस बार प्रेमा चौधरी को नवादा युवा राजद जिला कमेटी का अध्यक्ष मनोनित किया है।

शुक्रवार को युवा राजद जिला कमेटी का विस्तार करते हुए 31 लोगों की सूची जारी कर दी। इस कमेटी की खास बात यह है कि राजद ने एक महिला और अनुसूचित जाति यानि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे वर्ग से आई महिला को जिम्मेवारी सौंपी है। जहां तक प्रेमा चौधरी का सवाल है तो वो नवादा में अपने व्यवहार कुशलता और सहज कार्यशैली की वजह से काफी लोकप्रिय हैं। यह बात उनके विरोधी भी मानते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वो सभी जाति, धर्म और समुदाय में स्वीकार हैं।

मौके पर प्रेमा चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद एक बार फिर नवादा समेत पूरे बिहार में अपनी जीत का परचम लहराएगा और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पूरी टीम नवादा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि हम नवादा के आखिरी छोर तक संगठन को ले जाएं और ये हम सब मिलकर करेंगे।

जिला कमेटी की सूची में प्रेमा चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि मो.तनवीर आलम प्रधान महासचिव तथा विरेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा कमेटी में रमेश कुमार (रामु यादव) को उपाध्यक्ष, मो. अफसर इकवाल वारसी को उपाध्य, राजकुमार यादव को उपाध्यक्ष, योगेन्द्र कुशवाहा को महासचिव, सुरेश चौधरी को महासचिव, विद्याश्री को महासचिव, उपेन्द्र कुशवाहा को महासचिव, शैलेंद्र पासवान को महासचिव, बबलू यादव को महासचिव, मनोज अदरखी को महासचिव, शिशुपाल( पिन्टु सिंह) को महासचिव, रामावतार यादव को महासचिव, प्रमोद चंद्रवंशी को महासचिव, भागीरथ राजवंशी को महासचिव, उमेश चौरसिया को सचिव, रोहित राज सिन्हा को सचिव, जूली चौधरी को सचिव, हेमन्त मिश्रा को सचिव, अजीत यादव को सचिव, पिन्टू साव को सचिव, गायत्री देवी को सचिव, ललन चौधरी को सचिव, विकास कुमार को सचिव, उदय साव को सचिव, प्रद्युमन कुमार चौहान को सचिव, रामचन्द्र चौधरी को सचिव, प्रमोद कुमार विद्यार्थी को प्रवक्ता तथा लालू शंकर को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

जिले में कोरोना के 27 मामले आने के साथ संख्या हुई 258

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है । ऐसे में लोगों की लापरवाही भारी पङ सकती है । शनैः शनैः तीहरे शतक की ओर अग्रसर हो रहा है ।

आज की बात करें तो कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं । इनमें से अकेले नगर के राजेन्द्र नगर मुहल्ले म से 16 नए मामले सामने आए हैं । इसके अलावे 4 राजौली,3 सिरदला,3 कौआकोल व 1 वारिसलीगंज का रिपोर्ट पाॅजिटीव पाये जाने के बाद संख्या बढकर 258 हो गयी है। सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह के अनुसार सभी संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है ।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचावके लिए शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बधमरवा के सौजन्य से चलाया गया। विद्यालय के प्रधान शिक्षिका शशिकला कुमारी व सहायक शिक्षिका सुनीता कुमारी के द्वारा बधमरवा गांव में चलाया गया।

इस दौरान शिक्षकों ने गांव में घर घर जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से हमलोगों को बचना चाहिये। घर में रहे,बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें,जरूरत रहने पर ही मास्क पहनकर बाहर जायें,और शारीरिक दूरी का पालन करें। आप अपने हाथको खूब अच्छी तरह से साबुन से धोयेंं। स्वच्छ रहेंगे,तभी स्वस्थ रह पायेंगे।

आप सुरक्षित रहकर दूसरे को सुरक्षित रख पायेंगे। इसलिए सतर्क रहे,सजग रहे,और जागरूक रहे,तभी राष्ट्र,समाज व परिवार सुरक्षित रह पायेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने भी कोरोना वायरस से बचने का संकल्प लिया।

वज्रपात से मरने वालों के आश्रितों को उपलब्ध करायी राशि

नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समहरणालय कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उन्होनें मौसम विभाग, भारत सरकार के द्वारा अगले 72 घंटे तक के जारी किए गए हाई एलर्ट के बारे में बताया एवं ठनका(बज्रपात) से जिले में हुई कुल 8 मौत (वारिसलीगंज-06 एवं नवादा सदर-02)पर संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि सभी मरने वालों की पहचान कर उनके परिवार वालों को अनुग्रह अनुदान की 04 लाख की राशि चेक के माध्यम से दी जा चुकी है।

उन्होंने जिलावासियों से अपील किया है कि मौसम विभाग द्वारा दी गयी चेतावनी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के साथ-साथ बज्रपात की संभावना बनी हूई है, इस कारण लोग अपने घरों पर ही सुरक्षित रहें, बहुत अधिक आवश्यक हो तभी बाहर निकलें। जानवरों को खुले में न छोड़ें,उन्हें उनके खूंटे से बांधकर ही रखें। उन्होंने कहा कि बज्रपात का पूर्वानुमान बताने वाली ’’इन्द्रबज्र’’ ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने से आपके आस-पास बज्रपात गिरने की चेतावनी मिलने पर इस आपदा से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिलावासियों से इस इन्द्रबज्रऐप को इन्सटॉल करने की अपील की गयी है। उन्होंने मीडिया बन्धुओंको जिले में कोविड-19 की स्थिति के बारे में बताया। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनने पर जोर देते हुए उन्होंने सिविल सर्जन नवादा को प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मास्क पहनने को लेकर जागरूकता कैम्पेन चलाने का निर्देश दिया। अन्त में उन्होंने 27 जून 2020 को हेलेन केलर की 140वीं जयन्ती पर विविध सोशल मीडिया पर आयोजित ई-संवाद में उपस्थित होने के लिए जिले के सभी दिव्यांगजनों से अपील की है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को उनके अधिकार एवं मताधिकार को लेकर जागरूक करना अति आवश्यक है । मौके पर उपविकास आयुक्त वैभव, अपर समाहर्ता ओमप्रकाश, जिला जनसंपर्क अधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे ।

वर्मा बने बिहार-झारखंड के अध्यक्ष

नवादा : जिले के जाने-माने कलाकार राहुल वर्मा को स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का बिहार झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संस्थान के प्रदेश पदाधिकारियों ने 2020 से 2023 तक इस प्रकोष्ठ का कार्यभार राहुल वर्मा को दिया है ।

संघ के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार वर्मा ने उन्हें पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। राहुल ने बताया इस बात की खुशी है कि मुझे संघ में एक जिम्मेदारी दी गई है। कोशिश करूंगा कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से कर सकूं।

15 मध्य विद्यालयों का उत्क्रमण आदेश रद्द

नवादा : जिले के लिये बुरी खबर है। शिक्षा विभाग ने 15 मध्य विद्यालयों के उत्क्रमण आदेश को निरस्त कर दिया है । इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों के साथ विद्यालय प्रधान को उपलब्ध कराया गया है ।

ऐसा नवादा के जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर निदेशालय स्तरीय समिति के आलोक में 15 पंचायतों में चिन्हित मध्य विद्यालय जिसे उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित किया गया था लेकिन निर्धारित मापदंड पूर्ण नहीं किए जाने की वजह से निरस्त किया गया है ।

20 वर्षीय युवक का शव बरामद

नवादा : जिले के हिसुआ-नवादा पथ पर बलियारी गांव के पास दुर्गा मंदिर के पीछे से पुलिस ने 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। मृत युवक की पहचान बलियारी गांव के अमरेन्द्र कुमार का पुत्र सावन कुमार के रूप में की गयी है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की नजर दुर्गा मंदिर के पीछे पङे युवक के शव पर पङी। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर शव का पहचान ग्रामीणों ने सावन कुमार के रूप की।

उन्होंने बताया कि शव पर किसी प्रकार का मारपीट व अन्य निशान नहीं पाया गया है। ऐसी स्थिति में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। वैसे परिजनों के सदमे में रहने के कारण अभी वे कुछ बता नहीं पा रहे हैं। बहरहाल युवक वहां कब और कैसे पहुंचा तथा उसकी मौत कैसे हुई पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है।

नगर के होटल में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

नवादा : नगर के विजय बाजार होटल कृष्णा केक में अहले सुबह लगी भीषण आग से अफरातफरी मच गयी । स्थानीय दुकानदारों ने सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी । मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड वाहन ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक सारा सामान जलकर खाक हो गया था ।

बताया जाता है कि इसके पूर्व नवम्बर 2019 में भी दुकान में भीषण अग्निकांड की घटना में भारी नुकसान हुआ था। इस प्रकार एक वर्ष के अंदर आग लगने की यह दूसरी घटना है। अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है । पुलिस मामले की जांच आरंभ की है ।

झमाझम बरस रहा है बदरा, अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट

  • आकाशीय बिजली के कहर ने आठ को सुलाया मौत की निंद

नवादा : कुछ दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला। दोपहर तीन बजे से मूसलाधार बारिश आरंभ हुई जो जारी है । तेज आंधी, बादलों की गड़गड़ाहट, बिजली की चमक के बीच काफी देर तक बारिश के साथ आकाशीय बिजली के कहर ने गुरुवार को दो महिला समेत आठ की जान ले ली। इधर, मौसम विभाग ने भी अगले पांच दिनों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों में जिले में दो सौ मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

इधर, मूसलाधार बारिश के बाद शहर व ग्रामीण इलाके में कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। नगर के मेन रोड, गोला रोड, पुरानी बाजार, सब्जी बाजार, प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार, कलाली चौक, साहेब कोठी मंदिर गली समेत कई सरकारी दफ्तरों कलेक्ट्रेट, नगर परिषद, सदर अस्पताल के परिसर में बारिश का पानी जमा हो गया। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ।

हालांकि बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी सुकून मिला। मौसम सुहावना हो गया। वहीं जिले के किसानों के चेहरे भी खिल गए। इस वर्ष प्रकृति किसानों पर मेहरबान दिख रही है। इस बीच बिजली रानी भी गुल हो गई है, जिसके चलते लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।

अगले पांच दिनों में दो सौ मिलीमीटर बारिश का पूर्वानुमान

नवादा : मॉनसून के प्रवेश के साथ ही जिले में इस बार अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।  कृषि विज्ञान केंद्र, सेखोदेवरा के मौसम विज्ञानी रौशन कुमार ने बताया कि अगले पांच दिनों में जिले में दो सौ मिलीमीटर बारिश का पूर्वानुमान है।

मॉनसून के समय पर प्रवेश के कारण अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं। 26 से 30 जून तक काफी बारिश होने का अनुमान है। खासकर अगले दो दिनों में काफी अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवा की गति 9 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। हवा की दिशा पश्चिमी तथा दक्षिणी पश्चिमी रहेगी।

उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि लंबी अवधि की धान की रोपनी के लिए खेतों पर मेढ़ तैयार कर लें। बागवानी अंतर्गत आम, लीची आदि के लिए खोदे गए गड्ढों में मिट्टी के साथ अनुशंसित मात्रा में खाद, उर्वरक व थिमेट देकर ऊपर तक भरने का कार्य पूरा कर लें। पूर्व अनुमानित अवधि में वर्षा की अच्छी संभावना को देखते हुए अनाज सुखाने का कार्य सावधानी पूर्वक करें। खड़ी फसलों में कीटनाशक का छिड़काव के दौरान सतर्कता बरतें। बारिश को देखते हुए फिलहाल खुद से फसलों की सिचाई न करें।

कहते हैं मौसम विज्ञानी

26 से 30 जून तक नवादा जिले में अच्छी बारिश की संभावना है। तकरीबन 200 मिमी या इससे अधिक बारिश हो सकती है। मॉनसून के समय पर प्रवेश के कारण अच्छी बारिश होने के आसार हैं, रौशन कुमार, मौसम विज्ञानी, केवीके।

सकरी नदी पर पुल-निर्माण की गति धीमी, जोखिम में नदी पार करते लोग

नवादा : जिले के सकरी नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. इस कारण अब तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। पुल बनने की धीमी रफ्तार से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जुगाड़ की नाव के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं।

जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के गोसाई बिगहा से कुंज की ओर जाने वाले रास्तों के बीच बेहद धीमी गति से पुल का निर्माण हो रहा है। पुल के पूरे होने की जो तय समय-सीमा रखी गई थी उसमें महज 42 दिन बचे हैं।हैरानी की बात ये है कि अब तक पुल का पिलर भी पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हो पाया है। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आम लोग अपनी जिंदगी खतरे में डाल कर जुगाड़ की नाव पर सकरी नदी पार कर रहे हैं।

‘पुल नहीं बन पाने के कारण हम सभी मुसीबत में’

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल नहीं बन पाने के कारण हम सभी मुसीबत में हैं। अगर पुल बन जाए तो हमारे लिए अच्छा होगा। हम इस परेशानी से बच जाएंगे। इसकी वजह से लाखों की आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। हम या तो नाव पर या फिर तैर कर नदी पार करने को मजबूर है। इसमें हमें बहुत परेशानी होती है। गुरूवार की दोपहर से हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव तेज होने से मुसीबत दूनी हो गयी है ।

साहित्यकार को राजभाषा ने उपलब्ध कराया अनुदान

नवादा : जिले के साहित्यकार डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ को बिहार सरकार के राजभाषा विभाग से हिन्दी पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान योजना 2019-20 के लिए उनके काव्य संग्रह ‘चमेली के फूल’ को अनुदान राशि प्रदान किया गया है। विदित हो कि बिहार राजभाषा विभाग की ओर से ये उपलब्धि जिले के अब तक अकेले साहित्यकार डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ को प्राप्त हो सकी है।

नवादा के खाते में आयी इस उपलब्धि से जिले के लोगों में अपार हर्ष व्याप्त है। नवादा के बुद्धिजीवियों रवीन्द्र नाथ भैया, डॉ. शम्बूक, डॉ. प्रेम सागर चौधरी, विक्रम कुमार, शिक्षाविदों प्रो. सुरेंद्र जायसवाल, अरुण वर्मा, खुशबू कुमारी सिन्हा, विक्रम आनंद, समाज सेवियों संजय कुमार आदि सहित स्थानीय साहित्यकारों सावन कुमार, राजेश मंझवेकर, शंभु विश्वकर्मा, अशोक समदर्शी एवं देश के ख्यातिलब्ध साहित्यकारों में माया मृग, डॉ. भूपेंद्र कलसी, डॉ. हरेकृष्ण तिवारी, शहंशाह आलम आदि ने नवादा के साहित्य को आलोचना की पुस्तक ‘जयनंदन : व्यक्तित्व एवं कृतित्व’, आलेख संग्रह ‘नाइंसाफियों से मुठभेड़ के कलमकार’ एवं कहानी संकलन ‘कथा नवादा’ सहित काव्य संग्रह ‘चमेली के फूल’ जैसी अपनी चार-चार पुस्तकें देने के लिए डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ को धन्यवाद, बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी है।