Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

26 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने ली शपथ

नवादा : अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने तम्बाकू, अल्कोहल एवं अन्य प्रकार की नशायुक्त ड्रग इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली। व्यवहार न्यायालय स्थित लोक अदालत भवन में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सभी न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने एक स्वर में तम्बाकू, अल्कोहल व अन्य नशायुक्त ड्रग पदार्थ के सेवन नहीं करने का शपथ लिया। इस अवसर पर जिला जज ने मादक पदार्थ के इस्तेमाल से उत्पन्न होने वाले बिमारियों की जानकारी दी तथा कहा कि प्रत्येक व्यवक्ति को स्वस्थ्य जीवन जीने का अधिकार है। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। दवा का उपयोग विकारों एवं इलाज के लिये है ना कि नशे के लिये। आयोजित कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार सिन्हा, समीर कुमार, संतोष कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार पंकज, शशिकान्त ओझा, अरविन्द कुमर सिहं, सत्य प्रकाश शुक्ला, मृतुन्जय सिहं, ख्याति सिहं, मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी आशोक कुमार गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार राय, अनिल कुमार राम, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता, न्यायकर्ता कुमार अविनाश, न्यायिकदंडाधिकारी, दिवाकर कुमार, प्रशांत कुमार, अदिति कुमार, रूपा रानी, कंचन प्रभा, राजीव कुमार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सोना, अधिवक्ता किशोर कुमार रोहित, अंजनी कुमार, मैहर तबस्सुम, निशे गुप्ता सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व लोक अदालत कर्मी कुणाल कुमार, सुशील कुमार, राम अखिलेष पासवान, अली सबीर हसनैन, अनित कुमार उपस्थित रहे।

विद्यालय परिसर में लगी स्कूल वाहन हुई चोरी

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के कुंभरांवा गांव के रेड रोज पब्लिक स्कूल परिसर में लगे वाहन की चोरी अज्ञात वाहन चोरों द्वारा कर ली गई। विद्यालय संचालक ने सूचना थाने को दी है।

बताया जाता है कि नित्य की भांति वाहन नम्बर बीआर 27 टी 0935 को रात में विद्यालय परिसर में लगाया गया था। सुबह जब बच्चों को घर से लाने के लिए चालक विद्यालय परिसर पहुंचा तो वाहन को गायब पा सूचना संचालक को दिया। काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चलने पर सूचना थाने को दी गयी है।

बता दें जिले के किसी विद्यालय से चार पहिया वाहन चोरी की यह पहली घटना है। पुलिस मामले की जांच आरंभ की है।

बहन के घर के लिए निकला युवक रहस्यमय तरीके से गायब

नवादा : बहन के घर के लिए निकला युवक रहस्यमय तरीके से गायब है। काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चलने पर सूचना थाने को दी गयी है।

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव निवासी कृष्णनंदन शर्मा के 39 वर्षीय पुत्र राजुनंदन कुमार 24 जून को घर से अपनी वहन की ससुराल के लिए निकले थे। तब उनके पास नकद 40 हजार रुपये की राशि थी। लेकिन वे अबतक वहां नहीं पहुंच सके हैं। काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चल सका है । उनका मोबाइल नम्बर 9113465845 भी उसी दिन से बंद है।

इस बावत उनके छोटे भाई राजेशनंदन ने मुफस्सिल थाने को सूचना देकर भाई की खोजबीन में मदद देने का अनुरोध किया है ।

पीएचईडी के पंप ऑपरेटरों ने स्थायी नौकरी की मांग की

नवादा : पीएचईडी में वर्षों से काम कर रहे पंप ऑपरेटरों ने अपनी सेवा को संविदा आधारित करवाते हुए उसके स्थाईकरण की मांग को लेकर मोर्चाबंदी की है। इस मांग को लेकर इन ऑपरेटरों ने मंगलवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नवादा के समीप पंप हाउस में बैठक की।

इस दौरान पंप चालकों ने कहा कि वे सभी पीएचईडी विभाग में पिछले 7 से 10 वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा उनका संविदा नहीं किया गया है। वहीं इसके उलट पंप ऑपरेटर को विभाग ठेकेदार के हवाले करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। इसे लेकर जल्द ही टेंडर करने की कवायद की जा रही है। इसी के विरोध में ऑपरेटरों में नाराजगी है। कर्मी लखन मिस्त्री, राजेंद्र चौहान, छोटू, प्रेम प्रकाश आर्य आदि ने कहा कि एक तरफ सरकार रोजगार की बात करती है।

दूसरी तरफ पीएचडी विभाग में पंप ऑपरेटर को 6 महीने के लिए बहाल किया जाता है। उसके बाद हटा दिया जाता है। पंप ऑपरेटरों ने बताया कि अगर विभाग निजीकरण कर पंप ऑपरेटरों को ठेकेदारों के हवाले  करता है तो अगले कुछ दिनों के अंदर सारे पंप ऑपरेटर सड़कों पर उतरकर चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे। इसकी जवाबदेही विभाग की होगी। जरूरत पड़ने पर सभी पंप हाउस में तालाबंदी भी की जाएगी। नवादा जिला में करीब 150 पंप ऑपरेटर काम कर रहे हैं।

महंगाई में दिए जा रहे महज 67 सौ रुपये

अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए पंप ऑपरेटरों ने कहा है कि महंगाई में उन्हें 67 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जाता है।मानदेय भी नियमित नहीं है। कभी 15 महीने तो कभी 10 माह के बाद पैसा विभाग के द्वारा मिलता है। सरकार अन्य विभागों में संविदा पर काम करवाती है। जबकि पीएचईडी में दैनिक मजदूरी पर ही अभी तक काम लिया जा रहा है। पंप ऑपरेटर महीने का 30 दिन काम करते हैं। बावजूद 26 दिन का ही वेतन मिलता है। पंप चालक मणिभूषण कुमार, विकास कुमार, महेश चौधरी ने बताया कि टंकी पंप चालकों से काम कुशल मजदूरों का लिया जा रहा है। जबकि पेमेंट भुगतान अकुशल मजदूरों का दिया जाता है। पंप ऑपरेटरों ने मांग किया कि सभी दैनिक भोगी मजदूर को संविदा पर बहाली की जाए।

इस बैठक में नवल किशोर, हिमांशु शेखर, अभिषेक कुमार, बबलू कुमार, प्रेम प्रकाश आर्य, रणधीर कुमार, रामकिशोर, छोटू राम, लखन मिस्त्री, धर्मेंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में पंप ऑपरेटर उपस्थित थे।

पंप ऑपरेटरों की मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे: एक्सक्यूटिव

पीएचईडी के मेकेनिकल विग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर रविद्र कुमार सिंह ने कहा कि पंप ऑपरेटरों की जो भी मांग है उसे वे एक ज्ञापन के तौर पर जिला के कार्यपालक अभियंता को सौंपा है ।

भाजपा की बैठक में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा

नवादा : सदस्यता अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी नवादा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय में हुई। अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू ने की।

प्रदेश संगठन मंत्री अभय गिरी एवं सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी डॉ. रामसागर सिंह ने सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर आवश्यक टिप्स दिया।

प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ना है। युवाओं, महिलाओं, अनुसूचित जातियों सहित समाज के एक-एक वर्ग के बीच में जाकर उन्हें सदस्य बनाना है। जिला सदस्यता प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास के साथ-साथ सबका विश्वास के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण ने कहा कि भाजपा सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी संगठन है। जिले में संगठन पूर्व से ही मजबूत रहा है। इस बार भी सदस्यता में नवादा जिले के कार्यकर्ताओं का बेहतर प्रदर्शन रहेगा।

मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह, नवीन केशरी, जिला सदस्यता प्रमुख अर्जुन राम, सह सदस्यता प्रमुख विकास कुमार, उमेश सिंह, अरविद गुप्ता, विनोद भदानी, विपिन सिंह, रामवृक्ष शर्मा, राजेन्द्र सिंह, सीताराम सिंह, श्यामदेव सिंह, पप्पू साव, निरंजन कुमार, करुणा शंकर, सूरज सिंह, अजय शंकर आदि उपस्थित थे।

46 पंचायतों में उच्च विद्यालय खोलने की कवायद

नवादा : राज्य सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय खोले जाने की घोषणा के बाद जिले में इसकी कवायद आरंभ हो गयी है। राज्य सरकार के मानव संसाधन विभाग के निर्णय पर अमल हुआ तो इन छात्राओं का भविष्य संभल जाएगा। फिलहाल जिले के 141 पंचायतों में उच्च विद्यालय खोले गए हैं। जिसमें से 53 उत्क्रतिम उच्च विद्यालयों में नौवीं-दशवीं तक की पढ़ाई हो रही है। इसके अलावा पिछले सत्र में 17 तथा चालू सत्र में 07 मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है। इनमें से सर्वाधिक उच्च विद्यालय अकबरपुर व सिरदला में खोले गए हैं। नारदीगंज में सबसे कम हैं उच्च विद्यालय,  जिले के नारदीगंज प्रखंड में 11 ग्राम पंचायत है। इनमें से अबतक मात्र दो पंचायतों में ही उच्च विद्यालय खोले जा सके हैं। 09 पंचायत आज भी उच्च विद्यालय से वंचित हैं। नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय में इंटर विद्यालय है। आठ पंचायतों में अब भी उच्च विद्यालय की सुविधा नहीं है। नारदीगंज प्रखंड में चालू सत्र में मात्र मध्य विद्यालयों को ही उत्क्रमित किया जा सका है। रोह प्रखंड की अगर बात की जाए तो अब भी प्रखंड के पांच पंचायतों में उच्च विद्यालय की सुविधा नहीं है। जबकि कौआकोल में छह पंचायतों व नवादा के दो पंचायतों के साथ ही वारिसलीगंज के तीन पंचायत अब भी उच्च विद्यालय की सुविधा से वंचित हैं।

दो-तीन कमरे बनाकर आरंभ होगी नौवीं की पढ़ाई

जिन 46 पंचायतों में उच्च विद्यालय नहीं है और भवन निर्माण के लिए 75 डिसमिल भूमि उपलब्ध नहीं है उन पंचायतों में फिलहाल दो-तीन कमरों का निर्माण कराकर अगले सत्र से नौवीं के छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। भवन निर्माण की जिम्मेवारी बिहार राज्य आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को दिया जा सकता है। भवन निर्माण होने से नौवीं में तत्काल पढ़ाई आरंभ हो सकती है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

घोषणा के बावजूद अबतक विभागीय पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि इसकी तैयारी आरंभ कर दी गई है। पत्र प्राप्त होते ही सूची विभाग को सौंप दी जाएगी। फिर छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी, ब्रजेश कुमार, संभाग प्रभारी, समग्र शिक्षा अभियान, नवादा।

मुखिया का भतीजा समेत दो जख्मी

नवादा : जिले के सीतामढ़ी ओपी क्षेत्र के लखौरा-सीतामढ़ी के बीच जंगल में मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें मेसकौर प्रखंड के सहबाजपुर सराय के मुखिया अखिलेश सिंह का भतीजा राकेश कुमार व अहमद अली गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।

धारदार हथियार से हमले में अहमद के दोनों हाथों की उंगलियां कट गई। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। सीतामढ़ी थानाध्यक्ष शिशुपाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

स्कॉर्पियो पर लदे 2330 पाउच देसी शराब बरामद, चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के उपरावां गांव से देर रात पुलिस ने शराब लदी स्कॉर्पियो जब्त की है। जिसमें कुल 2330 पाउच देसी शराब बरामद किए गए हैं। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। उपरावां गांव के समीप सड़क पर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई।

इस दौरान गाड़ी से शराब उतारने की फिराक में लगे उपरावां गांव निवासी कारू यादव, विरनावां के लक्ष्मण राउत, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ओदपुर निवासी रामौतार चौहान तथा लोदीपुर निवासी दीनू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर एक अपाची बाइक भी जब्त की गई है।

हालिया दिनों में शराब बिक्री के विरुद्ध डीजीपी के सख्त रुख अख्तियार करने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर अपना इकबाल बुलंद करने में लगी है।

वारिसलीगंज पंसस की बैठक में छाया रहा पेयजल संकट का मुद्दा

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्राइसेम भवन में प्रखंड प्रमुख रवि देवी की अध्यक्षता में हुई। संचालन बीडीओ शम्भू चौधरी ने किया।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी मौजूद रहीं। बैठक की कार्रवाई शुरू होते ही अधिकांश पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में घोर जल संकट का मुद्दा उठाया। बीडीओ ने कहा कि अब जहां भी नलजल का काम होना है उसे पीएचईडी से कराया जाएगा।

पीएचईडी के कनीय अभियंता शिवकुमार ने कहा कि ग्राम पंचायतों में नल जल लगाने के कार्य का टेंडर हो गया है। अगले सप्ताह में संवेदक बोरिग का कार्य शुरू करेंगे। मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी निरंजन कुमार के एक बात की चर्चा में पंचायत समिति सदस्यों ने यह कहते हुए विरोध किया कि पंसस के द्वारा पारित योजनाओं का क्रियान्वयन अब तक क्यों नहीं किया गया। जिसपर पीओ ने जिला से स्वीकृति नहीं मिलने की बात कही।

जलश्रोतों के विकास के लिए सोखता निर्माण की चल रही योजना

मनरेगा के तहत जल संरक्षण व जल संकट से बचाव तथा भूमिगत जल स्तर को बनाये रखने के लिए अपने घरों के जलस्त्रोतों के पास सोखता निर्माण, पौधा लगाने समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी। मुखिया राजकुमार सिंह ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजित कुमार की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि ये राशन दुकानदारों का दोहण करने में लगे हैं।

हालांकि एमओ ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिला से प्राप्त आदेशों के तहत पीडीएस दुकानों से उपभोक्ताओं का सामंजस्य किया जा रहा है। बाल विकास द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, पशु चिकित्सा, पीएचसी में चिकित्सीय व्यवस्था आदि पर भी चर्चा हुई।

बीडीओ ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में वृद्धजन योजना के तहत 60 वर्ष के उपर के लोगों का पेंशन दिलाने में सहयोग करें। इसके लिए आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन किया जा सकता है। बैठक में उप प्रमुख अमरेश मिस्त्री, सीओ उदय प्रसाद, प्रभारी सीडीपीओ कुमार संजू, पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामकुमार, बीएओ पवन कुमार, बीईओ हरेंद्र प्रसाद समेत मुखिया नागेंद्र राम, नीलम देवी, कर चौधरी, जितेंद्र कुमार, पंसस राहुल कुमार, विभूति कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

पुलिया क्षतिग्रस्त, नहर में पानी आने पर होगी परेशानी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड से होकर गुजरी पौरा नहर के पूर्वी केनाल में कोचगांव संपर्क पथ को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त पुलिया के अब तक नहीं बनने से बरसात में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब जबकि नहर में पानी आने में महज कुछ ही दिन शेष बचा है, लेकिन सिचाई विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया के पुनर्निर्माण या फिर मरम्मत का कोई प्रयास शुरू नहीं हो सका है। करीब दो माह पूर्व पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद कोचगांव के ग्रामीणों ने नहर में मिट्टी डाल कर किसी प्रकार संपर्क पथ को चालू कर लिया है। लेकिन अब नहर में पानी आने को है तो ग्रामीणों को आवागमन की चिता सताने लगी है।

वैसे उक्त संपर्क पथ होकर कोचगांव के अलावा टोला ललपुरा समेत नालंदा जिले का बिलारी, सैदी, भेदी, कटौना, छाछु बीघा, पावापुरी, घोसरवा आदि दर्जनों गांव के लोग वारिसलीगंज बाजार आना जाना करते हैं। जिन्हें बरसात में परेशानी होना तय है। दूसरी ओर नहर में पानी आने की स्थिति में पुलिया को भरे होने के बाद नहर का कमजोर तटबंध क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। क्योंकि कोचगांव के क्षतिग्रस्त पुलिया से महज आधा किलोमीटर दक्षिण सिमरीडीह और नारोमुरार के पास नहर का पूर्वी और पशिचमी दोनो तटबंध पूर्व से कमजोर है। जिसे विभाग द्वारा मजबूतीकरण का कार्य बरसात पूर्व नहीं किया जा सका है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

नहर के कमजोर तटबंधों की मरम्मत शीघ्र करवाई जाएगी। जबकि कोचगांव संपर्क पथ के क्षतिग्रस्त पुलिया में फिलहाल बड़ा ह्यूम पाइप डाल कर बरसात भर आवागमन बहाल किया जाएगा, मो. खुर्शीद अनवर, कार्यपालक अभियंता, जलपथ प्रमंडल बिहारशरीफ।

30 लीटर महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार, बाईक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम पुरैनी गांव के पास छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया है । इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष ज्योति पुंज के अनुसार पुरैनी के रास्ते जंगल की ओर से महुआ शराब की कुछ युवकों द्वारा तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। इस क्रम में शराब दो मोटरसाइकिल पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया लेकिन दोनों ने भागने का प्रयास किया। तत्काल पीछा कर दोनों मोटरसाइकिल को रोका गया। तलाशी के क्रम में दोनों मोटरसाइकिल से बोरे के अंदर प्लास्टिक के जार में छिपाकर लाये जा रहे 30 लीटर महुआ शराबबरामद होते ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त कर थाना लाया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोहसिहना गांव के पंकज कुमार, राजकुमार व मुकेश कुमार के रूप में की गयी है। तीनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।