भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का 5 दिवसीय योग शिविर संपन्न
चंपारण : बेतिया, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुरू पाँच दिवसीय ऑन लाईन सह ऑफ लाईन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम बेतिया में सम्पन्न हो गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बेतिया द्वारा आयोजित 5 दिवसीय योग शिविर के समापन सत्र में सचिव डॉ. जगमोहन कुमार व प्रबंध समिति सदस्य सूर्यकान्त मिश्र ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “योग स्वस्थ व दीर्घायु जीवन का आधार है”।
कोविड-19 पैनडेमिक एवं इम्यूनिटी डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन योग प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। उसका (लाईव टेलिकास्ट) ‘जीवंत प्रसारण’ “रेड क्रॉस भवन”, बेतिया से किया गया। वहाँ आने वाले योग प्रेमियों के लिए ऑफलाईन प्रशिक्षण की भी व्यवस्था रही। इस कार्यक्रम के सहयोगी पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षक जगदेव प्रसाद, वीणा गुप्ता व संस्कृति ने कहा कि “रेड क्रॉस” सदस्यों, स्वयंसेवकों व आमजन के लिए आयोजित यह योग प्रशिक्षण कार्यक्रम मानवहित में सराहनीय कदम है।
प्रशिक्षक टीम ने दर्जनों योगासन एवं प्राणायाम करके दिखाने एवं उसकी विस्तृत व्याख्या करने से सैकडों लोग लाभान्वित हुए। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट को लेकर अन्य आवश्यक व्यवस्था में आजीवन सदस्य क्षितिज व्यास, स्वयंसेवक विकास कुमार, इमरान कुरैशी, प्रगति कुमारी गुप्ता, आदित्य मधुकर का सराहनीय योगदान रहा।
अवधेश कुमार शर्मा
संक्रमण काल में पिछड़े व दलित समाज के मुक्तिदाता बने शाहूजी महाराज : गरिमादेवी
- विश्व कुर्मी विकास परिषद का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न
चंपारण : बेतिया, जिला मुख्यालय बेतिया स्थित राज संपोषित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के नजदीक कामेश्वर प्रसाद वर्मा मेमोरियल हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्व कुर्मी विकास परिषद बेतिया ने शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें नगर परिषद बेतिया की सभापति गरिमादेवी सिकारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि संक्रमण काल मेें सनातन समाज कटुता व विद्वेष की पराकाष्ठा रही, सामाजिक वर्चस्ववाद के दौर में पिछड़ा व दलित समाज शोषण का शिकार रहा। ऐसे समय में शाहूजी महाराज पिछड़े व दबे कुचले समाज के लिये मुक्तिदाता बने। सदियों पूर्व केे अपने शासनकाल में शाहूजी महाराज ने 50% सामाजिक आरक्षण की व्यवस्था लागू किया। ऐसे महापुरुष के जयंती समारोह में शामिल होकर श्रीमती सिकारिया गौरवान्वित मान रही हैं।
उन्होंने कहा कि उस दौर के सामाजिक व्यवस्था में हावी वर्चस्ववाद को तोड़ने के लिए शाहूजी महाराज ने महत्वपूर्ण कदम उठाये। शाहूजी महाराज की जयंती पर के अवसर पर विश्व कुर्मी विकास परिषद सामाजिक सेवा संस्थान ने रक्तदान बेहद सराहनीय है। उन्होंनेे शुक्रवार को नगर के पुरानी गुदरी स्थित मुरली भवानी मंदिर के प्रांगण में आयोजित जयंती समारोह व रक्तदान कार्यक्रम उद्घाटन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संगठन संरक्षक डॉ गोरख प्रसाद मस्ताना ने शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। शाहूजी महाराज के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प जताया। राकेश कुमार एवं सत्यनारायण प्रसाद ने उपर्युक्त विषय पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व कुर्मी विकास परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार ने की। वहीं इस कार्यक्रम के उपरांत परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ कामेश्वर प्रसाद मेमोरियल हॉस्पिटल किला मोहल्ला वार्ड नंबर 20 में किया गया। रक्तदान शिविर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉ एम.पी. पर्वे, स्वास्थ्यकर्मी जीत बंधन, मणिशंकर कुमार, मो. तबरेज अख्तर एवं नंदलाल उपस्थित रहे। रक्तदान करने वालों में प्यारेलाल राव, सुभाष कुमार, अरविंद कुमार, अखिलेश पटेल, हरेंद्र कुमार राव ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार, रेडक्रॉस के जगमोहन कुमार, जगदेव प्रसाद, रेणुका भट्ट का स्थान रहा। विश्व कुर्मी परिषद के माधव सिंह, सतीश पटेल, धर्मेंद्र, संजय राव, विवेक रंजन (अप्पू), विकी कुमार, नंदलाल, दीपक पटेल, मुकुल पटेल, हरे कृष्ण पटेल, संजय पटेल ने सक्रिय सहयोग किया।
अवधेश कुमार शर्मा
वर्चुअल रैली में पचास हजार से अधिक लोगों के लाइव देखने का है लक्ष्य : मंत्री
- बैठक में विचार विमर्श करते हुए तैयारी के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
चंपारण : मोतिहारी, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार के सूर्यपुर ग्राम स्थित आवास पर भाजपा की बैठक हुई। जिसमें आगामी 30 जून 2020 को मोतिहारी विधानसभा की टाउनहॉल मोतिहारी में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की होने वाली वर्चुअल रैली के संबंध में विचार विमर्श करते हुए तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही आगामी 28 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुनने का निर्णय लिया गया l
मंत्री श्री कुमार ने बताया कि वर्चुअल रैली में पचास हजार से अधिक लोग लाइव देखें यह लक्ष्य रखा गया है l बैठक में सूर्यपुर पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को प्रदेश सहकारिता मंच में चुने जाने पर मंत्री श्री कुमार, जिला महामंत्री डॉ. लाल बाबू प्रसाद एवं मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दीl मौके पर मंडल अध्यक्ष रामेश्वर महतो, महामंत्री राज किशोर सिंह, मीडिया प्रभारी टूना गिरी गुड्डू सिंह ,गौरी शंकर प्रसाद ,संतोष शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू सिंह, आईटी सेल विशाल कुमार गुप्ता ,योगेंद्र बैठा, शंकर पासवान एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
राजन दत्त द्विवेदी
सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने धान रोपनी कर किया प्रदर्शन
- लोगों ने बताया कि दर्जनों गांव में जाने के लिए है यह मुख्य सड़क
चंपारण : बगहा प्रखंड एक स्थित बीबी बनकटवा पंचायत अन्तर्गत भरवलिया बिसुनपुरवा गांव में सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने सड़क पर धन रोपनी किया। ग्रामीणो ने बताया कि कई दशक बीत गए लेकिन इस सड़क का निर्माण नही हुआ है। यह सड़क परसौनी चौक से बनकटवा, बिसुनपुरवा, भरवलिया, चुडिहरवा, बरिअरवा समेत दर्जनों गांव में जाने के लिए मुख्य सड़क है। जिसपर लोगो ने काफी आक्रोश व्यक्त किया लोगो का आरोप है कि इसकी सुध लेने वाला कोई जनप्रतिनिधि नही है। जबकि विशेष कर तीन किलोमीटर की दूरी तय करना यानी नाक से चना चबाने के जैसा है।
एक तरफ सरकार द्वारा हर पंचायत के गांव में विकास करने के लिए पेटारा खोलने की बात कही जा रही है। लेकिन बरसात के मौसम मे इस रास्ते पर दो पहिया वाहन तो दूर की बात है, कोई भी लोग पैदल यात्रा करने से भी कतराते है। लोगो ने जनप्रतिनिधियो के खिलाफ भी काफी रोष जताया है। ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व मे कई बार रोड बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियो को पत्राचार के माध्यम से जानकारी दी गई है। लेकिन केवल आश्वासन के अलावा कुछ नही हुआ है। फिलहाल लोग इस उम्मीद को छोड़ दिया है कि सड़क का जीर्णोद्धार भी होगा।
वही ग्रामीण विनोद यादव, धनेश्वर तिवारी, गौरी यादव, कृष्णा कुमार, अनिल प्रसाद, प्रवेश साह, साधु यादव, डब्लू तिवारी, भोला साह समेत दर्जनो लोगो ने बताया कि अगर ससमय से सड़क निर्माण नहीं होने पर आन्दोलन कर सकते है। वही मुखिया प्रतिनिधि हरिनारायण चौधरी ने बताया कि इस संबंध मे स्थानीय विधायक को सड़क बनवाने के लिए कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण नही बन सका है।
विवेक पाण्डेय
सामाजिक कार्यकर्ता हेलन केलर की 140वीं जयंती पर होगा ई-कार्यशाला, वेबिनार एवं ई-संवाद कार्यक्रम
- 51 लाख दिव्यांगजन सहित विभिन्न पदाधिकारी जुड़ेंगे
चंपारण : बेतिया, बहुदिव्यांगता के बावजूद कला स्नातक की उपाधि पाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता हेलन केलर की 140 वीं जयंती 27 जून को मनायी जायेगी। इस अवसर पर ई-कार्यशाला, वेबिनार, ई-संवाद जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। साथ ही अपराह्न 1.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक आॅनलाइन न्यायालय संचालित किया जायेगा तथा अपराह्न 3.00 बजे से 6.00 बजे अपराह्न तक जन जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
हेलन केलर जयंती समारोह का उद्घाटन समारोह 27 जून को 11.00 बजे पूर्वाह्न से 1.00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। राज्य निःशक्तता आयुक्त, डाॅ0 शिवाजी कुमार द्वारा इस आशय से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां अपडेट रखने को संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है। जारी निदेश में कहा गया है कि ई-संवाद में दिव्यांगजनों को आसन्न निर्वाचन में शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया जायेगा। हेलर केलर की जायंती पर ई-कार्यशाला, वेबिनार, ई-संवाद एवं जनजागरूकता कार्यक्रम होगा। जिसमें 21 प्रकार के दिव्यांगजनों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से ई-संवाद कर जागरूकता फैलायी जायेगी।
कानूनी अभिभावकगण, सरकार के अधिकारीगण, पुनर्वास विशेषज्ञ, सिविल सोसाइटी व सभी गांव, पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर गठित डीपीओ (दिव्यांगजन) सभी दिव्यांगजनों को जोड़कर ई-संवाद करेंगे। दिव्यांगजनों को प्रेरित किया जायेगा कि दिव्यांगता से वे हार नहीं मानें। एक बेहतर नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने मतदान का शत-प्रतिशत उपयोग करें। ई-संवाद कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को सरल, सुगम, समावेशी एवं बाधारहित बनाना है ताकि आसन्न निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं का मतदान शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जा सके। इस वर्ष ई-संवाद कार्यक्रम का मुख्य थीम शत-प्रतिशत दिव्यांग करें अपना मताधिकार का प्रयोग रखा गया है। इसके तहत दिव्यांजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत सुरक्षा, संरक्षण, पूर्ण भागीदारी, हिस्सेदारी एवं प्रोडिक्टिव सिटिजन की सुविधा हर दिव्यांजनों को द्वार-द्वार उपलब्ध कराया जाना है।