26 जुलाई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

मास्टर रोल के लिए आरटीआई कार्यकता से मांगे पॉंच हजार

वैशाली : भागवानपुर प्रखंड में मनरेगा योजना में भारी पैमाने पर लूट खसोट हो रही है। इस संबंध में चकभुया निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राकेश कुमार द्वारा प्रखंड के पंचायत समिति के मनरेगा योजना के मास्टर रॉल की छाया प्रति की मांग कार्यकार्यम पदाधिकारी सह सूचना पदाधिकारी से मांग किया था। कार्यकार्यम पदाधिकारी सह सूचना पदाधिकारी भगवनपुर ने 2500 पन्ने के मास्टर रोल के लिए पांच हजार रुपये की मांग की, लेकिन जब राकेश कुमार पैसे जमा करने के लिए  मनरेगा कार्यालय गए तब कोई भी पैसे नहीं लिया गया।

राकेश ने जिलाधिकारी से मिलकर आप बीती सुनाई, जिलाधिकारी ने डीडी बनाकर उपविकाश आयुक्त को देने को कहा है। अब राकेश सूचना के अधिकार के लिए डीडी बनाकर जमा कराएंगे। मालूम हो कि मास्टर रॉल में मजदूरो का फर्जी हस्ताक्षर है इसी को छुपाने के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी सूचना के अधिकार का अनदेखी कर रहे है।

swatva

तीन ट्रकों की बैटरी हुई चोरी

वैशाली : सराय थाना के सुभाइ चौक पर ख़ड़ी तीन ट्रको की बैटरी एक साथ चोरी होगई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सराय थाना के सैदपुर पटेढा निवासी स्व सुरज सिंह के पुत्र शम्भू सिंह ने सराय थाना को एक लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि सैदपुर पटेढा स्थित घर के सामने सड़क पर खड़ी  तीन ट्रक का बैटरी चौरो द्वारा चुरा लिया गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि तीन चार लोग बैटरी ले कर जा रहे थे जिसमें एक व्यक्ति की पहचान भी हो गई है जिसका नाम चंदन राम बताया गया है। जो पौरा मैदान सिंह गाव के सुरेश राम का पुत्र बताया गया है। इस संबंध में सराय थांना में एक प्रथमिकी दर्ज कराई गई है।

हथियार दिखा चोकलेट लादे पिकअप को लूटा

वैशाली : हाजीपुर जंदाहा एनएच-322 मार्ग में जंदाहा थाना के चकफतह एवं कजरी बुजुर्ग गांव के बीच गुरुवार की देर रात चौकलेट लदी एक पिकअप वाहन को कार सवार आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर चालक को गाड़ी से उतारकर चॉकलेट लदी पिकअप भान को लूट लिया। सूत्रों के अनुसार पिकअप वाहन पर करीब डेढ़ लाख रुपए के चॉकलेट लोड थे बताया जाता है कि पिकअप वाहन चॉकलेट लोड कर पटना से सहरसा जा रही थी। उसी दौरान कार सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर जंदाहा थाना मामले की छानबीन में जुट गई है।

लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

वैशाली : जिले के भगवनपुर स्थित लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय भगवानपुर में माइग्रेशन इन एशिया फ्रॉम एन्शियेंट पीरियड टू मॉडर्न टाइम्स : ए हिस्टोरिकल प्रेस्पेक्टीभ  पर दो दिवसीय सेमिनार  का उद्घाटन शुक्रवार को प्रतिकूलपति बीआरए बिहार विश्वविद्यालय,  मुज़फ़्फ़रपुर के डॉ आरके मंडल पूर्व रजिस्ट्रार विवेकानंद शुक्ला, महाविद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ संजय, गोरखपुर विश्यविद्यालय प्रो हिमांशु चतुर्वेदी, इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली के  संगठन सचिव बालमुकुंद पांडेय ने संगुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित  कर किया। स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार ने दिया। महाविद्यालय की ओर से  सेमिनार में आये मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं  पर्यावरण संरक्षण हेतु एक-एक पौधे देकर समानित किया गया। इस अवसर पर सोवेनियर का उद्घाटन भी किया गया। मंच संचालन हिन्दी विभागध्यक्ष डॉ सुनीता गुप्ता ने किया।  महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ शिवेश कुमार ने सेमिनार के विषय बस्तु पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। अपने व्यख्यान में गोरखपुर विश्यविद्यालय के हिमांशु चतुर्वेदी ने डायसपोरा में माईग्रेसशन, ईमाईग्रेसशन और इमाईग्रेसशन तीनों जुट जाते है। अपने देश से दूसरे देश मे या एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर बस जाना माईग्रेसशन है। माईग्रेसशन सामूहिक भी हो सकता है। ईमाइग्रेशन   समूह में नहीं होता है। वही जब एक व्यक्ति अपनी इच्छा से अपना स्थान परिवर्तन करता है तो उसे इमिग्रेसशन कहते है।

वही संघठन  सचव बालमुकुंद पांडेय ने कहा कि प्रवाशन से लाभ हानि दोनो है। भारत के लोग दुनिया में गए और दुनिया के लोग भारत में आए इसका  तुलनात्मक  अध्ययन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि माईग्रेसशन की  एतिहासिकता को वर्तमान से जोड़कर भविष्य का निर्माण करना चाहिए।

दिलीप कुमार सिंह 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here