26 से 29 जुलाई तक आयोजित होगी राज्य वुशू प्रतियोगिता
सारण : छपरा 30 सदस्ययी वुशू टीम मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली 9वीं बिहार राज्य वुशु प्रतियोगिता 26 जुलाई, 2019 से 29 जुलाई, 2019 तक होने वाली है। उसमें अपना दम दिखाएगी। सारण से खिलाड़ियों के टीम के कोच वरुण कुमार हैं। वही जज के रूप में सारण के विनय पंडित का चयन हुआ है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे वही खिलाड़ी राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगें। सारण के विभिन्न प्रखंडों से विभिन्न वर्ग भार में वंदना, राजा, अमन, अभिनव, प्रियंका, ईशा, सुप्रिया, विशाल, शुभम, उत्कर्ष, अभिषेक, विकाश, शुभम सिंह, बाबुल, उज्ज्वल, रोहित, पल्लवी, नूरजहां, मुस्कान, दीप्ति कुणाल व अन्य खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सारण वुशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। टीम के उपाध्यक्ष राका सिंह व अन्य सदस्यों ने भी टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।
जेपीयू में बंद पड़े एलएलबी की पढाई पर विधायक ने विस में उठाए प्रशन
सारण : छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में वर्ष 2012 से बंद एलएलबी कोर्स की पढाई का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा मे उठाया। इस दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री से विधायक ने पूछा की वर्ष 2012 से जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में एलएलबी पाठ्यक्रम में नामांकन बंद है। जिससे विद्यार्थियों को शहर के बाहर कही और से लॉ की पढाई करनी पड़ रही है। जिससे जरुरतमंद छात्रों को काफी परेशानी हो रही है तो सरकार कबतक इसको पुनः शुरू करने का विचार रखती है। इसका जबाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा की जयप्रकाश यूनिवर्सिटी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता आवश्यक है और बार कॉउन्सिल से मान्यता प्राप्त करना यूनिवर्सिटी का अपना क्षेत्राधिकार है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार किसी पाठ्यक्रम के संचालन हेतु विश्वविद्यालय ही सक्षम प्राधिकार है। इसपर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मंत्री से कहा की महोदय छपरा के जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के अंतर्गत गंगा सिंह कॉलेज में लॉ की पढाई होती थी। जहाँ छपरा के अलावे सिवान गोपालगंज एवं अन्य आसपास के छात्र पढ़ने आते थे। इसी कॉलेज ने कई मेधावी छात्र भी दिए है जो कई उच्चतम पदों पर लॉ की पढाई के माध्यम से आसीन है अतएव इसकी पुरानी रंगत को छात्र हित मे लौटने का आपसे निवेदन करता हूँ। इस पर माननीय मंत्री ने उचित पहल करने का आश्वाशन दिया।
स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा हेपाटाईटिस-बी का टीका
सारण : छपरा स्वास्थ्य कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य से ही स्वास्थ्य सुविधाओं की निरंतरता क़ायम रह सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी मेडिकल कॉलेजों सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को हेपाटाईटिस-बी के टीकों से प्रतिरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। पत्र के माध्यम से बताया गया कि ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जिनके द्वारा प्रसव कार्य, इंजेक्शन लगाने एवं रक्त तथा उससे संबंधित कार्य किया जाता है, उन्हें हेपाटाईटिस-बी संक्रमण होने का ख़तरा हमेशा बना रहता है। इसलिए इस संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को हेपाटाईटिस- बी के टीकों से प्रतिरक्षित किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों को हेपाटाईटिस- बी के टीके की तीन ख़ुराक लेनी होगी। पहली ख़ुराक के बाद दूसरी ख़ुराक एक महीने के बाद एवं आखिरी ख़ुराक प्रथम ख़ुराक के 6 माह बाद लेनी होगी।
28 जुलाई से होगा अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में काशी बाजार(बजरंग नगर) स्थित माँ सायंस इंस्टिट्यूट में 28 जुलाई(रविवार) को सारण जिला अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है। यह प्रतियोगिता दो वर्गों (बालक तथा बालिका) में आयोजित होगी, जिसमें 1 जनवरी 2000 या उसके बाद जन्मे शतरंज खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष विक्की आनंद, आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह तथा निदेशक संजीव कुमार सिंह होंगें। प्रतियोगिता के निर्णायक उपेन्द्र कुमार सिन्हा तथा धनंजय कुमार होंगें संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि इस प्रतियोगिताओं से चयनित आठ खिलाड़ी आगामी माह में मोतिहारी में आयोजित होनेवाली राज्य अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।
काँवरियो के लिए निःशुल्क सेवा शिविर
सिवान : नर सेवा ही नारायण सेवा की भावना से प्रेरित सीवान के फतेहपुर मुहल्ला निवासी व समाजसेवी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के नेतृत्व शिव पार्वती सेवा मंडल के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा धाम के रास्ते में बांका जिले के सूईआ में देवघर जाने वाले कांवरियां बन्धुओं की सेवा के लिए कांवरिया पथ पर सेवा शिविर का संचालन किया जा रहा है।
इस शिविर में बाबा बैधनाथ जलार्पण को जाने वाले श्रद्धालु बंधुओं को कई प्रकार की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस सेवा शिविर में बाबा धाम जाने वाले कांवरियां बन्धुओं के रहने, खाने, ठहरने, प्रसाद, दवा, भजन कीर्तन आदि की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। यह शिविर प्रत्येक वर्ष श्रावण मास एकम तिथि से शुभारंभ होकर पूरे एक महीने तक संचालित किया जाता है।
अवधेश शर्मा