अनुमंडल स्तर पर बनाए जाएंगे 100 बेड का डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर
सारण : वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। हर रोज नए-नए उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। ऐसे में अब अनुमंडल स्तर पर 100 बेड का डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर को स्थापित किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने पत्र जारी कर सभी जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में बताया गया है कि जिले में अनुमंडल के अस्पतालों को डेडीकेटेड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में कर्णाकित किए जाने का निर्णय पूर्व में लिया गया है। राज्य में कोविड मरीजो की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि उन सभी अनुमंडल मुख्यालय जहां अनुमंडल अस्पताल उपलब्ध है, वहां अनुमंडल अस्पताल के अतिरिक्त किसी उपयुक्त बिल्डिंग में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड-19 तैयार किया जाए। साथ में इस भवन का निर्माण जिला अस्पताल अथवा अनुमंडल अस्पताल के निकट करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि जिला अस्पताल के मानव संसाधनों का संबंधित सुविधा उपलब्ध कराने में उपयोग किया जा सके।
15 दिनों के अंदर स्थापित करने का निर्देश:
पत्र में बताया गया है कि कोविड-19 चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए आइसोलेशन सेंटर के लिए सामान्य बेड का जिला स्तर पर क्रय करने के संबंध में समुचित निर्देश दिए गए हैं। अतः सभी संबंधित डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर को चिन्हित कर अविलंब बेड की खरीदारी करने तथा स्थापित करने की कार्रवाई अगले 15 दिनों में करना सुनिश्चित करें। इसके लिए कर्णाकित किए गए भवन की सूचना राजस्व समिति को उपलब्ध कराने की बात बताई गई है। डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था जिला स्तर से किया जाएगा तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति बीएमएसआईसीएल से प्राप्त होने पर संबंधित जिलों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
मरीजों को दी जाएगी बेहतर इलाज की सुविधा:
डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा तथा हेल्थ केयर सेंटर में ऑक्सीजन, जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही कॉविड हेल्थ केयर सेंटर में चिकित्सकों, नर्स वह अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। यहां पर 24 घंटे डॉक्टर और पारामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी।
पेयजल व साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था:
डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर में गरम पानी पेयजल की व्यवस्था रहेगी तथा साफ-सफाई व शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। भर्ती मरीजों के सुरक्षा एवं सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
जरूरी सुविधाओं का होगा विस्तार:
अस्पतालों में बेड की क्षमता बढ़ाने के साथ ही पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन पाइप लाइन, वेंटिलेटर सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
लियो क्लब के नए टीम का हुआ गठन
सारण : लिओ क्लब यंगस्टर्स गजानंद के चार्टर अध्यक्ष लिओ अनुरंजन कुमार गुप्ता, चार्टर सचिव लिओ प्रकाश कुमार गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष के पद पर लिओ आशुतोष कुमार का चयन किया गया। वहीं पीआरओ भोला सोनी को बनाया गया। इस अवसर पर लायन्स क्लब यंगस्टर्स गजानंद के संस्थापक लायन अमर नाथ ने कहा कि नई टीम ऊर्जा से भरी हुई है। मुझे पूर्ण विश्वास है क्लब के सभी सदस्य मिलकर क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।
वहीं चार्टर अध्यक्ष लिओ अनुरंजन कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में समाज में सेवा भाव से बेहतरीन कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर लायन्स क्लब यंगस्टर्स गजानंद के संस्थापक लायन अमर नाथ, सचिव लायन आलोक कुमार कोषाध्यक्ष लायन प्रकाश कुमार गुप्ता, एवं लिओ क्लब के अध्यक्ष लिओ अनुरंजन कुमार गुप्ता, सचिव प्रकाश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार, अभिजीत कुमार सिंह,अभिषेक सोनी,लायन नारायण कुमार पांडेय,पीआरओ भोला सोनी इत्यादि मौजूद थे। उक्त जानकारी लियो क्लब यंगस्टर्स गजानंद के पीआरओ भोला सोनी ने दी।
इनरव्हील क्लब ने चलाया सैनिटाइज़ेशन अभियान
सारण : बढते कोरोना महामारी के विरुद्ध अपनी जंग जारी रखते हुए। इनरव्हील क्लब छपरा के अध्यक्ष वीणा सरन ने डॉ हरिहर सरन पथ और आस पास के कॉलोनी को सैनिटाइज़ किया इस अवसर पर उनके सहयोगी भी मैजूद रहे। वहीं उन्होने यह भी बताया कि चरणबद्ध तरिके से शहर मे क्लब के माध्यम से आगे सेनेटाईजेशन का काम किया जाएगा। साथ ही वही अध्यक्ष ने शहरवासीओ से अपिल कि की घर पर रहे सुरक्षीत रहे बहुत जरूरी पडने पर ही घर से बाहर निकले तब मास्क लगाकर नाक और मुह ढक कर ही निकले साथ ही सौसल दूरी बनाये रखें।
सोमवार को नगर निगम का न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पिपुल करेगा घेराव
सारण : करिमचक कटहरीबाग दलदली बाजार खनुवा और अन्य जगहों का पानी सप्लाई करीब 10 दिनों से बंद था जिसकी सूचना न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पिपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी को स्थानीय लोगो ने दी। जिसकी सूचना पाकर संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी समस्या के निदान के लिए प्रयासरत थे इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम जाकर नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में सिटी मैनेजर आसिफ सेराज से कार्यवाई करनेकी अपील की।
इस संबंध में बताया कि इससे पहले भी सूचना दी गई थी मगर कोई कार्यवाई नहीं हुई। तब सिटी मैनेजर ने जेई नवीन कुमार को कॉल कर किसी तरह पानी चालू करवाने का आदेश दिया और आश्वासन दिया की जल्द ही पानी चालू हो जाएगा। पर पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई न ही दोषियों पर कार्रवाई ही हुई। मो इदरीसी ने बताया कि नगर निगम एकदम नकारा हो गया है, 10 दिन से लोग पानी के लिए परेशान है त्राहिमाम कर रहे थे मगर निगम कान में तेल डालकर सोया हुआ है। उन्होंने समस्या का समाधान नहीं होने पर सोमवार को निगम का घेराव करने की घोषणा की।
ज़िले में संभावित बाढ़ की स्थिति को ले सांसद ने आपदा विभाग से की चर्चा
सारण : गोपालगंज में गंडक के सारण तटबंध टूटने के कारण सारण में संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने बिहार राज्य आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से बात की और इससे बचाव का समुचित प्रबंध करने के लिए कहा है। सांसद ने प्रधान सचिव को इस बाबत एक पत्र भी लिखा है। साथ ही सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अतिरिक्त सोनपुर और मढ़ौरा के एसडीओ को भी पत्र लिखकर अपनी चिंता से अवगत कराते हुए उचित प्रबंधन करने को कहा है।
उन्होंने बताया कि सारण जिले के पानापुर, तरैया, अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर प्रखंडों के सैकड़ों गांव तटबंध टूटने से प्रभावित हो सकते है। इसलिए संभावित स्थिति को देखते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक औषधियों के साथ ही एसडीआरएफ की टीम और नावों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। विदित हो कि गुरुवार की देर रात गंडक नदी का सारण तटबंध टूट गया जिससे बाढ़ का पानी बड़ी तेजी से घनी आबादी की तरफ बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर सांसद ने बिहार के आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से दूरभाष पर बात की और पत्र भी लिखा।
सांसद रुडी ने कहा कि तटबंध टूटने से बाढ़ का पानी लगातार नये गांवों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इससे सारण के दर्जनों पंचायतों के सैकड़ों गांवों के जलमग्न होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने प्रधान सचिव को बताया कि कई जगह गांवों में कच्ची पक्की सड़कें जलमग्न भी हो गई है तथा हजारों घरों में पानी भी घुस गया है। लेकिन इससे पहले कि स्थिति विकराल हो सांसद ने राज्य सरकार से उचित प्रबंध शीघ्र करने को कहा है। उन्होंने बल तैनात करने के साथ ही ट्रैक्टर और बालू भरे बोरों से बांध की सुरक्षा की भी बात कही। उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति में सभी गांवों की आबादी बांध पर गुजर बसर करती है जिससे कई प्रकार के विषैले कीट एवं अन्य जानवरों का ख़तरा लगातार बना रहता है। इस विषम परिस्थितियों मे बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप-केंद्रों पर जीवन रक्षक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना अतिआवश्यक है।
आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव और सारण जिलाधिकारी को सांसद रुडी ने पहले ही अवगत कराया था। अब पुनः उन्होंने अतिआवश्यक बताते हुए शीघ्र एसडीआरएफ की टीम की तैनाती के साथ नाव और राहत शिविरों की व्यवस्था करने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग और सारण के जिलाधिकारी को कहा है ताकि समय रहते प्रभावित लोगों को सहयोग किया जा सके और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके। रुडी ने बताया कि इस दौरान कई जंगली जानवर भी आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते है इसलिए वन विभाग को भी सूचित किया गया है और बू समुचित कार्रवाई करने की बात की है। उन्होंने प्रधान सचिव से विद्यालयों को भी रात केंद्रों में तबदील करने की बात कही। इस आशय कि जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।
जिले में जल्द शुरू होगी कोविड-19 के लिए रैपिड एंटिजन टेस्ट
सारण : जिले में अब रैपिड एंटिजन कीट से कोविड-19 का जांच किया जा रहा है। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण के दौरान यह आदेश दिया था कि रैपिड एंटिजन कीट के माध्यम से कोविड19 के टेस्टिंग में तेजी लायी जाये और इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाये। जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी भानू शर्मा ने प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, डाटा ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में सभी कर्मियों को कोविड-19 बिहार पोर्टल पर प्रविष्टि करने एवं ससमय परिणाम को अद्यतन करने के लिए जानकारी दी गयी। डीएमएंडई भानू शर्मा ने बताया कि जिले में अब रैपिड एंटिजन कीट से कोविड-19 का जांच किया जा रहा है। जिसका का डाटा कोविड-19 बिहार पोर्टल पर ससमय अपलोड किया जाना अति आवश्यक है। इसको लेकर आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए सभी ट्रेनिंग दी गयी है। ताकि टेस्टिंग और रिपोर्ट अपलोडिंग में तेजी लायी जा सके। जिले में कोरोना के मरीज एकाएक बढ़े हैं। इसमें रैपिड एंटीजन किट को कारगर अस्त्र माना जा रहा है। यह ऐसी किट है जो 30 मिनट में टेस्ट का परिणाम दे रही है। यही कारण है कि जहां भी कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है उसे क्षेत्र में इसी किट का इस्तेमाल कर वायरस के संक्रमण विस्तार को रोका जा रहा है। यह सबसे ज्यादा कारगर साबित हुई है। मरीज मिलने का मुख्य कारण टेस्ट अधिक करना है।
डीएम ने दिया था निर्देश:
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि कोविड-19 के टेस्टिंग में तेजी लायी जाये और इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण भी दिया जाये। ताकि कोविड-19 के टेस्टिंग और रिपोर्ट अपलोड बेहतर तरीके से किया जा सके। डीएम के निर्देश के आलोक में यह प्रशिक्षण दिया गया।
रैपिड एंटीजन टेस्ट क्या है:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि रैपिड एंटीजन कोरेना जांच की नई तकनीक है। इसमें संदिग्ध व्यक्ति की नाक में स्ट्रिप डालकर स्वैब का सैंपल लिया जाता है। किट में सोल्यूशन की तीन ड्राप डालकर फ्लूड के साथ मिलाया जाता है। इसमें केवल 30 मिनट में रिजल्ट आ जाता है। अगर रिपोर्ट में एक लाइन आती है तो रिपोर्ट नेगेटिव होती है। अगर लाइन दो हो जाए तो वह कोरोना पॉजिटिव माना जाता है। यह किट सबसे ज्यादा कारगार सिद्ध हो रही है।
टेस्ट करने के चार तरीके:
• स्वाब टेस्ट: इस टेस्ट में एक कॉटन स्वाब से गले या नाक के अंदर से सैंपल लिए जाते हैं।
• नेजल एस्पिरेट: वायरस की जांच करने वाला आपकी नाक में एक सॉल्यूशन डालने के बाद सैंपल कलेक्ट कर उसकी जांच करता है।
• ट्रेशल एस्पिरेट: ब्रोंकोस्कोप नाम का एक पतला ट्यूब आपके फेफड़े में डालकर वहां से सैंपल लेकर उसकी जांच की जाती है।
• सप्टम टेस्ट: यह फेफड़े में जमा मैटेरियल या नाक से स्वाब के जरिये निकाले जाने वाले सैंपल का टेस्ट होता है।
30 मिनट के भीतर आ रहे नतीजे:
एंटीजेन टेस्ट में 30 मिनट के अंदर रिजल्ट मिल रहा है। वहीं आरटी-पीसीआर में रिजल्ट आने में 6 से 24 घंटे लग जाते हैं. तब तक तो संक्रमित व्यक्ति को पता नहीं होता कि वो पॉजिटिव है और वो कई लोगों को वायरस फैला चुका होता है। रैपिड एंटीजन में आधे घंटे के अंदर ही रिपोर्ट सामने आ जाती है, ऐसे में शख्स को आइसोलेट किया जा सकता है। संक्रमित शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन
सारण : देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद युवा आज भी प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं। देश की सुरक्षा के लिए युवाओं को आज संकल्प लेने का दिन है। उक्त बातें भारत स्काउट एंड गाइड की ओपन इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन टूप के तत्वावधान में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट और एडवांस स्काउट मास्टर अमन राज ने रविवार को कही।
वही वर्चुअल माध्यम से जुड़ भारत स्काउट एंड गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)आलोक रंजन ने कहाँ की स्काउट गाइड छात्रों -जवानों को देश की सेवा के लिए समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रशिक्षित करता है।
वही वर्चुअल माध्यम से जुड़ जिला सचिव त्रिवेणी कुँवर ने कहा कि सभी स्काउट और गाइड को आज यह संकल्प लेने की जरूरत है कि वह अपनी देश की सुरक्षा तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए मर मिटने को तैयार रहेंगे। यही वीर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वही वर्चुअल माध्यम से जुड़ जिला सहायक सचिव श्री उमाशंकर गिरी ने कहाँ कि 60 दिनों तक चले कारगिल युद्ध में देश के 550 जवानों ने अपने जान गवा दी, लेकिन देश के नागरिकों पर आंच नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि आज देश को विदेशी आक्रमणकारियों से सुरक्षा के लिए युवा संकल्पित हैं।
कार्यक्रम स्थल से डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राज्य पुरस्कार स्काउट से सम्मानित अमन सिंह,करण,अंकित शर्मा आदि शामिल हुए।जबकि वर्चुअल रूप डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित स्काउट प्रणव,अंकित श्रीवास्तव,अभिमन्यु सिंह सहित सभी डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट गाइड ने भाग लिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन होने पे भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह,जिला आयुक्त(स्काउट)डॉ० दीनानाथ मिश्रा ने टेलीफोन के माध्यम से जुड़ सभी स्काउट गाइड को धन्यबाद दिया।
कारगिल के वीर योद्धाओं की गाथाएं नौजवानों को हमेशा प्रेरित करती रहेंगी : रामदयाल शर्मा
सारण : प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को जिले के हर मंडलों शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर भाजपा के सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया एवं कारगिल के शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।
कारगिल में शहीद हुए वीरों को नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया। भजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि देश कारगिल के वीरों को कभी भूल नहीं सकता और ना ही देशवासी भी उनके गौरवगाथा को भूल सकते है। कारगिल के वीर योद्धाओं की गाथाएं भारतीय नौजवानों को हमेशा प्रेरित करती रहेंगी।
कारगिल विजय के साथ ही प्रधानमंत्री ने कोरोना के बारे में भी बातें की। उन्होंने बताया कि किस तरह एक कश्मीर से लेकर कच्छ तक लोग भारत को आर्थिक रूप से सबल बनाने में लगे हुए है। किस तरह से महिलाएं बढ़-चढ़कर कोरोना में समाज के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि करोना में दो गज की दूरी मास्क सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ही जरूरी है। इसी के द्वारा हम करोना को हरा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को बधाइयां दी एवं नौजवानों का हौसला भी बढ़ाया। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा प्रधानमंत्री की मन का बात आज कारगिल के वीर योद्धाओं को समर्पित रहा।
भारतीय जनता पार्टी कारगिल के वीर योद्धाओं को देश के वीर सपूतों को शत शत नमन करती है, श्रद्धा सुमन अर्पित करती है। कारगिल के वीर योद्धा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीर भारत के नौजवानों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।
भजपा के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी ने बताया अगर आपके अन्दर दृढ़ संकल्प हो कोरोना जैसी महामारी पर भी विजय प्राप्त किया जा सकता हैं। हम सभी भाग्यशाली हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं जो हर वर्ग के लोगों का ख्याल रख रहें हैं। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रंजीत सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, राजेश ओझा, लालबाबू कुशवाहा, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, सत्यानंद सिंह, तारा देवी, लक्ष्मी ठाकुर, सीमा सिंह, गायत्री देवी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, जिला मंत्री बलवंत सिंह, आईटी सेल के जिला संयोजक निशांत राज, व्यापार मंडल के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा, इत्यादि सारे मंडल अध्यक्षों ने एवं सारे अधिकारी कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री के मन के कार्यक्रम को निष्ठा पूर्वक सुना और कार्यक्रम को सफल बनाया।