26 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

लियो क्लब ने स्कूल में लगाया निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप

सारण : छपरा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा इनई स्थित फ्लोरेंट रैडीएन्ट पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क डेंटल चेकअप कैंप  लगाया गया, जिसमें डेंटीस्ट डॉ राहुल सिंह एवं डॉ आशुतोष सिंह के द्वारा लगभग 100 बच्चों के दाँतो की जाँच कर उन्हें दाँतों से संबंधीत उचित सुझाव एवं नि:शुल्क दवा लियो क्लब के तरफ से उप्लब्ध कराई गई कार्यक्रम की शुरुवात क्लब के चेयरपर्सन लायन डॉ नवीन द्विवेदी एवं स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ ने बताया कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधीत नि:शुल्क कैंप  ग्रामिण क्षेत्रों में समय-समय पर लगाया जाता है जिससे कि लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकें एवं उन्हें स्वस्थ रहने हेतू जागरुक भी किया जाता है। मौके पर क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ, चेयरपर्सन लायन डॉ नवीन द्विवेदी, उपाध्यक्ष लियो धनंजय कुमार, सचिव लियो आलोक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, लियो नारायण कुमार, लियो अनुरंजन कुमार, लियो शमी, लियो प्रकाश, लियो चंदन, लियो रंजीत के साथ-साथ विधालय के शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने दी।

कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनी

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय अंतर्गत जगदम महाविद्यालय परिसर में एनसीसी के कैप्टन डॉ विश्वजीत पांडे के नेतृत्व में कैडरों ने कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाई। कमांडेंट ने कैडरों को संबोधित करते हुए बताया कि पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले कारगिल में शहीद वीर जवानों सपूतों को यह दिन याद दिलाती है तथा अपने योद्धाओं में हिम्मत और जुनून भर्ती है। मातृभूमि की रक्षा ही जीवन का लक्ष्य होता है। डॉक्टर पांडे ने वही जुनून और साहस होने की बात कैडरो में होने कि कही। इस अवसर पर हवलदार सुरेंद्र सिंह, विकास कुमार सिंह, अमृत सागर, संदीप चौबे, अमित कुमार, पूजा कुमारी, जुली कुमारी, ब्यूटी कुमारी आदि उपस्थित रहे।

swatva

इनरव्हील क्लब ने मनाया इंस्टॉलेशन शिरोमणि समारोह

सारण : इनरव्हील क्लब द्वारा छपरा क्लब प्रांगण में इंस्टॉलेशन शिरोमणि 2019—20 मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री आर्यानी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में नये सत्र के लिए अनुराधा सिन्हा को अध्यक्ष तथा सचिव अर्पणा मिश्रा को बनाया गया। इस अवसर पर वीणा शरण कांति पांडे, करुणा सिन्हा, किरण सहाय, मधुलिका तिवारी, उषा विश्वकर्मा, रानी सिन्हा, सरिता राय, अनिमा सिंह सहित अन्य मौजूद सदस्यों ने नये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

17 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से जवाब तलब

सारण : छपरा सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा की अध्यक्षता में जिला मान्यकारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के 17 प्रखंडों द्वारा उपलब्ध कराए गए मातृत्व सुरक्षा दिवस के डाटा की समीक्षा में गलत डाटा उपलब्ध कराने तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका उपलब्ध नहीं होने की अनियमितता मिली। वही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं की विजिट नहीं किए जाने को लेकर 17 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा मैनेजर से जवाब तलब किया गया। बैठक में डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, डब्ल्यूएचओ के एसीएमओ डॉ रणजीतेश कुमार, यूनिसेफ के आरके त्रिपाठी, डॉ रत्नेश प्रसाद सिंह, डीपीएम धीरज कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम विजेंद्र कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

गृह स्वामी को बंधक बना भीषण डाका

सारण : छपरा जिलांतर्गत रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित असहनीय गांव में हथियार के बल पर डकैतों ने खूब तांडव मचाया। डकैतों ने गृह स्वामी को पीटते हुए बंधक बनाकर सभी सामान लूट लिया और चलते बने। वहीं गृह स्वामी शिवनारायण साह के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें छत के रास्ते डकैतों ने घर में प्रवेश कर लिया तथा घर के सभी सदस्यों को पीट कर बंधक बनाते हुए लूट को अंजाम दिया। लूट में अट्ठारह थान सोने का गहना, मोबाइल तथा 25 हजार नगद रुपए लेकर अपराधी फरार हो गए। प्राथमिकी के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

वाहन चेकिंग में पिस्तौल समेत युवक गिरफ्तार

सारण : छपरा में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधी को देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देख कर गाड़ी खेत की तरफ ले कर भागने लगा। पुलिस को शक हुआ और पीछा कर उसे धर दबोचा। पकड़े गए युवक की पहचान गौरी शंकर सिंह के पुत्र सूरज कुमार डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती निवासी के रूप में की गई है। पुलिस ने प्राथमिकी के बाद उसे जेल भेज दिया।

जागरूकता शिविर का आयोजन

सारण : छपरा शहर के दहियावा स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां डॉ बीके श्रीवास्तव तथा डॉ अमिता श्रीवास्तव ने गर्भवती महिलाओं को एवं उनके परिजनों को महिलाओं में होने वाली खून की कमी को बढ़ाने के लिए कई उपाय बताए। उन्हें पौष्टिक आहार की सलाह दी गई जिससे बच्चा और जच्चा दोनों सुरक्षित रहें तथा आयरन और कैल्शियम की गोलियां खाने की भी सलाह दी। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में गर्भवती महिलाएं तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here