26 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

पुलिस पर हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने के आरोप में डेढ़ सौ लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी

नवादा : जिले के सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने एस अाई परवेज आलम के बयान पर सिरदला थाना में शंकर यादव, अजय यादव, रवि कुमार यादव एवम् जितेंद्र यादव समेत डेढ़ सौ अज्ञात लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित घघट पंचायत की कोसुम्हातरी गांव से सुनील यादव एवम् दूसरे पक्ष से अजय यादव के द्वारा अलग अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया था। घटना के आलोक में एस अाई परवेज आलम शुक्रवार की शाम को घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उपरोक्त आरोपित समेत सैकड़ों लोगों ने पुलिस को घेरकर हमला कर दिया। इस दौरान एस अाई आंशिक रूप से चोटिल हुए थे। जिसके बाद विशेष पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत कराया था।

जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली को दिया गया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिरदला थानाध्यक्ष को तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों को गिरफ्तार करने निर्देश दिया है। बताते चलें कि इन दिनों जंगल से जुड़े क्षेत्र में मारपीट व जमीन कब्जा करने के मामले में काफी बढ़ोतरी हुई है।

swatva

60 वर्षीय बृद्ध ने किया नावालिग से दुष्कर्म, गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर शाम 60 वर्षीय बृद्ध ने 11 वर्षीय नावालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । पीङित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है । पीङित का चिकित्सकीय जांच के बाद न्यायालय में बयान कलमबंद कराये जाने की प्रक्रिया आरंभ की है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि नावालिग देर शाम शौच के लिए बधार गयी थी। वापसी के क्रम में 60 वर्षीय देवा चौधरी ने उसे बुलाया तथा झाङी में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । बगल से गुजर रही एक बृद्ध महिला जब बचाव में आयी तो उसे लाठी से प्रहार कर जख्मी कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया ।

इस बावत पीङित के परिजनों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । पीङिता का चिकित्सकीय जांच के बाद न्यायालय में बयान कलमबंद कराये जाने की प्रक्रिया आरंभ की गयी है ।

पति को किया टेलीफोन तो देवर ने भौजाई की मारपीट कर किया बाहर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला में एक महिला को पति के साथ मोबाइल पर बात करना महंगा पङा । देवर के साथ अन्य परिजनों ने मारपीट कर घर से निकाल बाहर किया । पीङिता ने थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है।

मामला सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित पंचायत घघट के रमराईचक की बताई गयी है । गांव निवासी विकास यादव की पत्नी शीला देवी को रविवार की सुबह देवर के साथ अन्य परिजनों ने मिलकर पिटाई कर दिया ।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शीला देवी के आवेदन के अनुसार देवर मुकेश यादव, ससुर राजेंद्र यादव ने मिलकर प्रदेश में रह रहे पति को टेलीफोन कर घर का समाचार सुनाने के आरोप में पिटाई कर घर से बेघर कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

सरकारी व अर्द्ध सरकारी विद्यालयों में 28जुलाई को होगा पौधरोपण

नवादा : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सरकारी व निजी स्कूलों को भी अपने परिसर में पौधारोपण करना होगा। उन्हें भी 10-10 पौधे लगाने होंगे। सरकारी स्कूलों में तो पौधारोपण होगा ही, सरकार से मान्यता प्राप्त या सरकार से अनुदान लेने वाले सभी निजी स्कूलों को इस अभियान के तहत पौधारोपण करना होगा ।

उपरोक्त बातें अकबरपुर के बीआरपी रविभुषण ने बताया । उन्होंने कहा कि सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में पांच-पांच पौधे और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 10-10 पौधे लगाए जाएंगे। पौधे लगाना ही नहीं बल्कि उनका सरंक्षण भी बेहद जरूरी है। इस अभियान के जरिए स्कूली विद्यार्थियों के साथ वन विभाग व प्रशासन को प्रेरणा मिलेगी।

अभियान के तहत विद्यार्थियों को हरियाली और पेड़ों का महत्व बताया जाएगा। पौधारोपण अभियान के तहत स्कूलों में पौधारोपण किया जाएगा। पौधों के संरक्षण का जिम्मा भी विद्यार्थियों का ही होगा। पौधारोपण अभियान के एक साल बाद पड़ताल की जाएगी कि स्कूलों में किसका पौधा बेहतर है। सबसे बेहतर पौधे वाले बच्चे को पुरस्कार दिया जाएगा।

बीआरसी से शुरू होगा अभियान::

अभियान का शुरुआत 28 जुलाई  को होगा ।अभियान के दौरान स्कूलों में 5 हजार पौधे लगाए जाएंगे। अभियान का शुरुआत बीईओ आशा कुमारी करेंगी।

61 कंटेनमेंट जोन का बैरिकेडिंग कराने का निर्देश

नवादा : जिले के चिन्हित 61 कंटेनमेंट जोन का बैरिकेडिंग व सेनिटाइज कराने का आदेश समाहर्ता ने निर्गत किया है। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है की कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग ,दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति ,पुलिस बल, चौकीदार की प्रतिनियुक्ति इन क्षेत्रों में सैनिटाइजर कार्य शीघ्र पूरा करें।

आदेश के आलोक में चयनित क्षेत्रों में कार्य आरंभ किया गया है । जल्द ही इसका लाभ मिलने की संभावना है । ऐसा करने से संक्रमण को कुछ हद तक कम होने की संभावना है ।

500 पाउच देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के छपरा मोङ के पास उत्पाद अधिकारियों ने छापामारी कर 500 देशी शराब पाउच के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है । इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे एक बाईक व स्कूटी को जब्त कर लिया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण ने बताया कि भौर जंगल से शराब की बङी खेप अकबरपुर की ओर आने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया । इस क्रम में छपरा मोङ के पास रजौली की ओर से आ रही दो बाईक सवार पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया । बाईक के रूकते ही उसकी जांच की गयी । जांच में दोनों बाईकों से देशी शराब बरामद होते ही तीनों को बाईक व शराब के साथ गिरफ्तार कर नवादा लाया गया ।

कारोबारी की पहचान भौर के राहुल कुमार, रजौली के चन्दन कुमार व कन्हैया कुमार के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

ढाढर नदी में डूबने से चरवाहे की मौत

नवादा : जिले से होकर गुजरने वाली ढाढर नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हिसुआ थाना क्षेत्र का मामला:

दरअसल पूरा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के हादसा गांव का है। गांव निवासी संजय यादव का 14 वर्षीय पुत्र विनय कुमार ढाढर नदी के पास भैस चरा रहा था। लौटते समय नदी में भैंस को धोने लगा। उसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। जिसके बाद संभलने का मौका नहीं मिला और डूबने लगा।

उसे डूबते देख लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने नदी में उतर उसे तलाश कर बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

पानी में डूबने से दो की मौत

नवादा : जिले के दो अलग अलग स्थानों पर पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अषाढ़ी गांव में 70 वर्षीय वृद्ध राघो मांझी की आहर में डूबने से मौत हुई। वे शनिवार की शाम शौच के लिए गए थे। रविवार की सुबह आहर में लोगों की तैरते हुए शव पर नजर पड़ी।

दूसरी ओर हिसुआ के हदसा गांव के 14 वर्षीय विनय कुमार की ढाढ़र नदी में रविवार की सुबह डूबने से मौत हो गई। दोनों का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई कोरोना जांच का शुभारंभ

नवादा : जिले के अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच का शुभारंभ किया गया । पहले दिन पुलिस पदाधिकारियों के साथ कुल 19 लोगों की जांच की गयी । जांच में एक भी पाॅजिटीव नहीं पाये गये हैं ।

लैब टेक्नीशियन विशेश्वर चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये कोरोना रैपिड कीट के माध्यम से थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा, अनि सहरोज अख्तर समेत थाना से जुड़े 12 अधिकारियों के साथ सीएसपी संचालक मिथुन कुमार समेत कुल 19 लोगों ने कोरोना की जांच करायी जिसमें एक भी पाॅजिटीव नहीं पाये गये हैं ।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , स्वास्थ्य प्रबन्धक अनिल कुमार, एएनएम नीरा कुमारी व प्रतिभा सिन्हा समेत लिपिक उपेन्द्र पासवान, गोरेलाल सिंह, धीरज कुमार आदि मौजूद थे ।

पौरा नहर के पूर्वी केनाल में पानी बढ़ने से बासोचक के पास बना डायवर्सन फिर बहा

नवादा : जिले के वारिसलीगंज-खरांठ पथ पर बासोचक के पास पौरा नहर के पूर्वी केनाल पर निर्माणाधीन पुल के बगल में बना डायवर्सन शनिवार की दोपहर पुन: बह गया है, फलत: उक्त पथ पर आवागमन अवरुद्ध है। संवाद लिखे जाने तक डायवर्सन मरम्मत की दिशा में कोई हरकत नही थी। इससे पहले भी डायवर्सन टूट चुका है।

पिछली बार 5 जून को डायवर्सन बहा था, जिसे पथ निर्माण विभाग के द्वारा मजबूती से निर्माण करवाने का दावा किया गया था। बाबजूद नहर में पानी बढ़ने पर फिर वही हाल हो गया है।

डायवर्सन टूटने के बाद नवादा, बिहार शरीफ तथा पटना आदि स्थानों को आने जाने वाली वाहनों को बाघी बरडीहा मोड़, नवादा से होकर गंतव्य को जाना पड़ रहा है। बता दें कि करीब तीन करोड़ से अधिक की लागत से खरांठ पथ पर बासोचक के समीप सकरी नदी में पौरा से निकली पूर्वी केनाल पर बना पुराने पुल को तोड़कर उसी स्थान पर नया पुल का निर्माण करवाया जा रहा है।

सरकारी टेंडर के अनुसार पटना की राणा कंस्ट्रक्शन निर्माण कंपनी को अधिकतम 15 जुलाई तक पुल का निर्माण कर लेना था। लेकिन कोरोना के कारण लगा देशव्यापी लॉक डाउन में दो माह तक कार्य पूर्णत: बाधित रहा, अब जब कार्य मे तेजी आई तो नहर में पानी बढ़ने से बार बार डायवर्सन टूट जा रहा है। फलत: पुल निर्माण कार्य की गति काफी धीमी हो जा रही है।

फिलहाल हालत यह है कि पुल का पाइलिग का कार्य पूराकर एक खटाल की ढलाई हो चुकी है। जबकि दूसरा का सेंटिग का काम चल रहा है। लेकिन नहर में पानी बढ़ने से निर्माण कार्य में तो बाधा उत्पन्न हुई ही है साथ में बैकल्पिक पथ यानी डायवर्सन को भी पानी अपने साथ बहा लिया है।

पिछली बार डायवर्सन मरम्मत करवाने पहुंचे पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने कहा था कि डायवर्सन से होकर भारी वाहनों जैसे बड़े ट्रकों, मालवाहक लॉरी आदि को नहीं ले जाना है। लेकिन उक्त डायवर्सन से प्रति दिन सैकड़ों भारी मालवाहक वाहन दिनरात चल रहा है। तब नहर में पानी का तेज बहाव के कारण डायवर्सन अत्यधिक दवाब के वजह से पानी की तेज धार में बह जाता है।

मीडिया ने पहले ही किया था अगाह

नहर में पानी आने पर डायवर्सन बह जाने के अनुमान की खबर तीन माह पूर्व खबर प्रकाशित कर अधिकारियों को अगाह किया था। लेकिन खबर पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया फलत: जब डायवर्सन बहा तब सड़क पर चलने वाले वाहनों समेत यात्रियां की परेशानी बढ़ी। यह तो सिर्फ बानगी है। नहर में जब भी पर्याप्त पानी छोड़ा जाएगा। डायवर्सन को क्षति पहुंचेगी।

किसानों की बढ़ेगी परेशानी

प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में धान की रोपनी लगभग समाप्ति पर है। इसलिए अब धान की फसल को प्रतिदिन पानी की जरूरत होगी।  नहर में पानी कम होने पर किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। तब नहर में पर्याप्त पानी की जरूरत किसानों को होती है। ऐसे में नहर में कम पानी छोड़ना किसानों के लिए नुकसानदेह होगा। क्षेत्र के किसान कहते हैं कि संवेदक की लापरवाही से पुल निर्माण में विलम्ब हुआ है। अब अगर नहर में कम पानी छोड़ा जाएगा तो किसानों के साथ अन्याय होगा ।

पीएम आवास में गड़बड़ी मामले में आवास सहायक के विरुद्ध प्राथमिकी

नवादा : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में वाजिब लाभुक के नाम आवंटित राशि किसी अन्य को दे देने के मामले में वारिसलीगंज बीडीओ के आवेदन पर संबंधित आवास सहायक के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर पंचायत अंतर्गत मसूदा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा कर दूसरे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राशि ट्रांसफर करने के आरोपी आवास सहायक बीरू कुमार चौधरी समेत मसूदा निवासी रामबदन राय की पत्नी इंदू देवी के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बीडीओ सत्यनारायण पंडित द्वारा वारिसलीगंज थाने को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मसूदा निवासी अजनसिया देवी को आवास निर्माण के लिए एक लाख तीस हजार रुपये मध्य ग्रामीण बैंक के खाते में हस्तांतरित किया गया था। परंतु आवास सहायक वीरू कुमार चौधरी और इंदु देवी के द्वारा गलत तरीके से लाभुक के खाते में हस्तांतरित होने वाला आवास निर्माण की राशि इंदु देवी के खाते में हस्तांतरित करवा दिया गया। कहा गया फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने के बाद जिले के वरीय अधिकारी को जानकारी दी गई। उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी के द्वारा फोन के माध्यम से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश मिलने के बाद आवास सहायक और फर्जी लाभुक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

बता दें कि पंचायतों में आवास सहायक की अनुशंसा पर सूचीबद्ध लाभुकों के चयन कर राशि बैंक खाते में भेजी जाती है। प्रखंड के अन्य पंचायतों में आवास योजना लाभुक को मिले भुगतान सहित सही लाभुक को योजना का लाभ मिला है या नहीं की जांच की गई। तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है। जिसमें पंचायत के मुखिया, आवास सहायक सहित प्रखंड के मातहत अधिकारियों तक राशि का वारा न्यारा किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here