26 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

राहत व बचाव कार्य में लापरवाही देख सुगौली सीओ को डीएम ने हटाया

  • बाढ़ पीड़ितों को दें अच्छा भोजन व मेडिकल सेवा : डीएम

चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी ने एसके अशोक ने बंजरिया प्रखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत कार्य का निरीक्षण किया। वही राहत व बचाव कार्य में लापरवाही बरते जाने के मामले में सुगौली अंचलाधिकारी को हटाने का निर्देश देते हुए एसडीओ को स्वंय राहत व बचाव कार्य की माॅनिटरिंग करने का आदेश दिया। इस क्रम में वे छपवा-मोतिहारी पथ के खराब हुए सड़क को मोटरेबुल बनाने का निर्देश एनएचआई के अधिकारियों को दिया। साथ ही सुगौली स्थित सिकरहना नदी पुल से नदी के जल स्तर का डीएम ने जायजा भी लिया।

जानकारी के अनुसार डीएम आज सुगौली व बंजरिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए बंजरिया प्रखंड के खरवा मुसहर टोली में बने कम्युनिटी किचन व मेडिकल कैंप का निरीक्षण कर अंचलधिकारी व बीडीओ को बाढ़ पीड़ितों को अच्छा खाना खिलाने व मेडिकल सेवा की पूर्ण व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान छपवा चौक से रक्सौल रोड पर बह रहे पानी को देखने के शीघ्र ही रोड को मोटरेबुल करने का निर्देश विभागीय कार्यपालक अभियंता को दिया। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि इस आपदा के घड़ी में धैर्य बनाए रखें और कोरोना बचाव के लिए जबतक मजबूरी न हो घर से बाहर नही निकले और मास्क का उपयोग अवश्य करें। वही उन्होंने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव तैयारी कर ली गई है, किसी प्रकार की कमी नही होने दिया जायेगा।

swatva

राजन दत्त द्विवेदी

अपराधियों की गोली से जख्मी मुखिया छबिला सिंह की हुई मौत

  • रैक प्वाइंट पर वर्चस्व की लड़ाई में मारी थी गोली

चंपारण : मोतिहारी, अपराधियों की गोली लगने से जख्मी बंजरिया पंचायत के मुखिया छबीला सिह ने आज इलाज के दौरान पटना में दम तोड़ दिया। वे बीते 25 दिनों से पटना में इलाजरत थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही बंजरिया पंचायत व मोतिहारी में शोक की लहर है।वहीं मुखिया संघ ने शोक जताया है। बता दें कि बाते 01 जुलाई को मुखिया छबीला सिह को मोतिहारी रैक प्वाइंट के समीप अपराधियो ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जानकारों के अनुसार

रैक प्वाइंट पर बर्चस्व की लड़ाई में अपराधियो ने मुखिया को गोली मारी थी। छबिला सिंह बंजरिया पंचायत के मुखिया थे। मामले में मुखिया के भाई ने एफआईआर दर्ज करा कर कुख्यात राजन सहनी सहित छह लोगों को आरोपित किया था। मुखिया छबिला सिंह की मौत पर मुखिया संघ ने शोक जताया है। मुखिया संघ के जिला प्रवक्ता अभय कुमार शर्मा ने कहा कि सभी मुखिया को प्रशासन सुरक्षा प्रदान करे।

राजन दत्त द्विवेदी

कोविड-19 पॉजिटिव गर्भवती ने आइसोलेशन वार्ड में दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

चंपारण : बेतिया, जिला मुख्यालय बेतिया स्थित जीएमसीएच के आइसोलेशन केंद्र में भर्ती कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित एक गर्भवती ने शनिवार को एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। जीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन के हवाले से सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि कोविड 19 से ग्रसित एक गर्भवती को बेहतर उपचार के लिए आइसोलेशन केंद्र में रखा गया।

गर्भवती के लेबर पेन के पश्चात, नार्मल डिलीवरी कराने की कोशिश की गई परंतु परिस्थिति को देख चिकित्सकों ने सफल सर्जरी कर स्वस्थ बच्चे का जन्म कराया। जच्चा और बच्चा दोनों बिल्कुल ही स्वस्थ हैं। डॉक्टर व नर्स टीम की उन पर नजर बनी हुई है। जिला समाहर्ता कुंदन कुमार ने सुरक्षित प्रसव के लिए जीएमसीएच के संबंधित डॉक्टर, नर्स एवं अस्पताल प्रबंधन को साधुवाद दिया है।

अवधेश कुमार शर्मा

सोफवा नया टोला में शराब कारोबारियों ने मारपीट कर छीना चेन

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत बेतिया पुलिस के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोफवा नयाटोला निवासी संजय ठाकुर ने शराब पीकर मारपीट कर गले से सोना की (सिकड़ी) चेन छीन लेने संबन्धित आवेदन शिकारपुर थाना पुलिस को दिया है। संजय ठाकुर ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि शंभू महतो पिता स्व.मदन महतो, सुदामा महतो पिता स्व. भूखल महतो दोनों शराब पीकर उसके दरवाजे पर पहुँचे और सुदामा महतो ने आवाज देकर बुलाया। वहाँ जाने (दरवाजा) पर शंभू महतो अभद्रता करने लगा, उसे मना करने पर पटक कर पीटने लगा और गला से सोना का चेन छीनकर गला दबाकर मारने का प्रयास किया, चिल्लाने के बाद गला दबा होने पर घिघियाने की आवाज़ सुनकर पत्नी, बच्चे व गाँव के लोग के पहुँचने पर सुदामा व शंभू महतो वहाँ से चले गए। जाते हुए दोनों ने जान मारने की धमकी दी। संजय के अनुसार सुदामा महतो शराब का कारोबारी है, विगत दिनों कारागार से छूटकर आया है, दोनों के संबंध असमाजिक व आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।

अवधेश कुमार शर्मा

टेलीमेडिसिन-सह-काउंसिलिंग सेंटर का कार्य करेगा कमांड एंड कंट्रोल रूम

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिले में कोविड-19 के लक्षण सामने आने पर कोई भी जानकारी अथवा परामर्श लेने के लिए वैसे संक्रमित मरीज को बेहतर चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर कोविड-19, जिला कमांड एवं कंट्रोल-सह-टेली मेडीसीन सेंटर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। यह जानकारी जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने दी है। बताया कि इस सेंटर में डाॅक्टर्स के अलावा कई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो लगातार पाॅजिटिव मरीजों से, उनके स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक ले रहे हैं।

जिला पदाधिकारी ने शनिवार देर संध्या कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा किया। इस दौरान समीक्षा के क्रम में कंट्रोल रूम प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-06254245144 पर 05 हंटिंग लाइन एवं 01 मेन लाइन के साथ फीडबैक ली जा रही है तथा लगातार काॅल्स भी प्राप्त हो रहे हैं। जिसका विधिवत रजिस्टर मेंटेन भी किया जा रहा है। कमांड एंड कंट्रोल रूम में राउंड-ओ-क्लाॅक डाॅक्टर्स की प्रतिनियुक्ति है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया है कि 06 हंटिंग लाइन को बढ़ाने की आवश्यकता है।

ज्यादा काॅल्स प्राप्त होने की स्थिति में मरीजों को परेशानी होगी। इसलिए 06 हंटिंग लाइन को बढ़ाकर 15-20 कराने की कार्रवाई शीघ्र करें पदाधिकारी।आइसोलेशन केन्द्र के प्रभारी पदाधिकारी के अनुसार जीएमसीएच अस्पताल में प्रबंधन ने आइसोलेशन केन्द्र में भर्ती मरीजों की सुविधा को 24×7 की तर्ज पर कोविड-19 कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या-06254-295144 पर संचालित किया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मी लाॅग बुक का संधारण करेंगे। जिसमें काॅल्स करने वाले व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाईल नंबर एवं प्राप्त सूचना की जानकारी पंजी में अंकित करेंगे तथा उसकी सूचना अपने नियंत्री पदाधिकारी/वरीय पदाधिकारी को देंगे।

कंट्रोल रूम में सरकार के अद्यतन निर्देशों के आलोक में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के लिए आवश्यक दवाओं, मेडिसिन कीट एवं उनके उपयोग को परामर्श भी दिया जायेगा। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में हैं, उन्हें तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जाय। इसमें जरूरी दवाओं के साथ साथ उनके उपयोग की विधि, आपातकालीन संपर्क सूत्र एवं मास्क भी उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि कोविड-19 पाॅजिटिव होने के बाद लोग पैनिक हो जाते हैं, ऐसे में होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो काॅलिंग कराने की व्यवस्था शीघ्र कराएं, जिससे वीडियो कॉल पर डॉक्टर से मरीज बात कर सके और कोवडि-19 पाॅजिटिव व्यक्तियों को मदद मिल सके।

सिविल सर्जन को वीडियो काॅलिंग व्हाट्एसएप नंबर अविलंब उपलब्ध कराने को डीएम ने निदेश दिया हैै कि कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को कोविड-19 से संबंधित अद्यतन विभागीय निर्देंशों को प्रशिक्षण के माध्यम से लगातार प्रशिक्षित करते रहेंगे, जिससे फोन आॅपरेटरों को अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सके। इसकी जानकारी आसानी से आमजनों तक पहुंचायी जा सके। एंबुलेंस सेवा से संबंधित ड्राइवर, पैरामेडिक स्टाॅफ, चिकित्सक के संपर्क सूत्र एवं इससे संबंधित फ्लेक्स का अधिष्ठापन कंट्रोल रूम में कराने को निदेशित किया गया है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग कराना सुनिश्चित किया जाय। बिना थर्मल स्क्रीनिंग कराये किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देंं। कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी डाॅक्टर्स, कर्मी मास्क पहनेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर, कर्तव्यों का निवर्हन करेंगे।

सिविल सर्जन को कंटेनमेंट जोन के अंदर आईसीएमआर के जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन तथा होम आइसोलेशन में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मेडिकल किट्स उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर हाउस टू हाउस सर्वें किया जाय तथा कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले वैसे व्यक्ति जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उनका सैंपल तुरंत जांच में भेजना सुनिश्चित करें। कंटेनमेंट जोन में गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति, बच्चे-बुजुर्ग के स्वास्थ्य की जांच भी नियमित रूप से कराने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है। कोरोना के वैसे मरीज, जिनमें कोई लक्षण नहीं है, आवश्यक सावधानियां बरतते हुए अपने घर पर क्वारंटाइन रहकर भी बिल्कुल ठीक हो सकते हैं।

अवधेश कुमार शर्मा

पूर्वी चंपारण में बाढ पीड़ितों के बीच हुई फूड पैकेटों की एअर ड्रापिंग

  • मोतिहारी-लखौरा पथ पर प्याज लदा पिकअप वैन पानी में बहा, चालक ने बचाई अपनी जान , छपवा-मोतिहारी पथ हो सकता है बाढ से अवरूद्ध

चंपारण : नेपाल तराई समेत चंपारण में लगातार बारिश के कारण गंडक, बुढ़ी गंडक, तिलाबे, लालबकेया समेत अन्य छोटी नदियां अभी भी उफान पर है। जिससे पूर्वी चंपारण जिले का संग्रामपुर, सुगौली, बंजरिया, मेतिहारी, पताही एवं फेनहारा प्रखंड का इलाका बाढ की चपेट में आ चुका है। लोगों का जनजीवन जहां प्रभावित हैं तो फसले नष्ट हो चुकी है।

वहीं संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर में गंडक नदी का चंपारण तटबंध टूटने के आज तीसरे दिन भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि प्रशासन राहत व बचाव कार्य को और तेज कर दिया है। आज दूसरे दिन भी फूड पैकेट को एअर ड्रापिंग कर बाढ पीड़ितो के बीच हेलीकाॅप्टर से पहुंचाया गया। वहीं एनएच 28 ए पर मोतिहारी-छपवा मार्ग पर पानी चढ गया है। जबकि मोतिहारी- लखौरा पथ पर बाढ के पानी के बीच एक पिकवैन बह गया। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बाढ़ के पानी में घिरे लोगों के बीच जिला प्रशासन यथा संभव मदद पहुंचाने में जुटा है।

जिलाधिकारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों तक जिला प्रशासन हर मदद पहुंचा रही है। संग्रामपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की तरफ से हेलिकॉप्टर की मदद 500 सुखे भोजन के पैकेट्स गिराए गए हैं। सुखा राशन उन क्षेत्रों में गिराये गए हैं जहां अब तक राहत सामग्री नहीं पहुंच सकी थी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई की भी व्यवस्था की है।

राजन दत्त द्विवेदी

कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लेकर रक्सौल को किया सील

  • एस़डीएम व डीएसपी के निर्देश पर शहर की गलियों को बांस-बल्ले से घेरा

चंपारण : रक्सौल, शहर में बढ़ते कोविद-19 के संक्रमण को देखते हुए एसडीएम आरती व डीएसपी संजय कुमार झा के निर्देश पर प्रशासन ने अब पूरे रक्सौल को सील करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में नहर चौक, बाटा चौक, कौड़िहार चौक, आश्रम रोड, स्टेशन रोड, सब्जी बाजार, मछली बाजार व नागा रोड चौक पर बैरियर लगा दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार इस बैरियर को लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि बाहर से कोई भी वाहन मुहल्ले में अवैध रूप से प्रवेश न करें। बाहर से आने वाले सभी की जाँच हो सके। जबकि मुहल्ले से बाहर जाने वाले वाहनों का भी जाँच हो सके कि उसके बाहर जाने का कारण क्या है ? कोरोना से बचाव के लिए शहर के छोटे-छोटे गलियों जैसे आर्य समाज रोड, पोस्ट ऑफिस रोड व मारवाड़ी गली सहित को कई गलियों को बांस-बल्ले से पूरी तरह घेर दिया गया है। एक तरह से शहर को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा हो। बीते शुक्रवार को प्रशासन द्वारा की गई सख्ती से अब साफ है कि हमें हर हाल में अब घर मे ही रहना होगा तभी सभी सुरक्षित रह पायेंगे।

अनिल कुमार

कोटवा में महिला की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत

  • चार पट्टीदार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

चंपारण : कोटवा, कोटवा थाना क्षेत्र के जागीर कररिया गांव शुक्रवार की देर रात बथान पर अकेली सोई महिला को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका राजेन्द्र राय की पचास वर्षीय पत्नी दहाउद देवी है। परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर गले में फंदा डालकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मृतका के पुत्र मंटू कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उसकी मां बथान पर अकेली सोई थी लगभग दो बजे रात में उसकी घिघियाने की आवाज सुनाई पड़ा जिस पर घरवाले दौड़ कर गए तो देखा महिला खटिया पर तड़प रही थी। लोगो को आते देख सभी आरोपी छोड़कर भाग निकले। जिसमें रॉबिन कुमार ,प्रभाष कुमार की पहचान हुई जबकि दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो सकी। इन लोगों से पूर्व में जमीनी विवाद हुआ था जिसमें प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। मृतका को दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है । थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

दीपक पांडेय

बाढ़ प्रभावितों के खाते में भेजा जाएगा छह हजार रुपए : सांसद

  • मोतिहारी प्रखंड के 10 स्थानों पर सामुदायिक किचिन भी होगा प्रारंभ

चंपारण : मोतिहारी, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन, मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज बाढ़ प्रभावितों की स्थिति से अवगत होते हुए उनके बीच चूड़ा एवं गुड़ का वितरण किया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि मोतिहारी प्रखंड के कुआंरी देवी चौक, देवराहा बाबा स्थान के निकट के मुहल्लों के घरों में पानी घुसने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

बताया कि कल से मोतिहारी प्रखंड के 10 स्थानों पर सामुदायिक किचिन भी प्रारंभ कर दिए जाएंगे। केसरिया, संग्रामपुर एवं अरेराज प्रखंडों के अंदर सामुदायिक किचिन प्रारंभ हो चुके हैं। कल से इस इलाके में ड्राई फूड के भी पॉकेट बांटे जाएंगे। बाढ़ प्रभावितों के खाते में 6 हजार रुपए भेजे जाएंगे।साथ ही फसलों, घरों या पशुधन के नुकसान के लिए भी लोगों को मुआवजा दिया जायेगा। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार एवं जिला महामंत्री डॉ. लाल बाबू प्रसाद उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सरकार की नीतियों को बताया तुगलकी

चंपारण : मोतिहारी, बिहार सरकार के नीति का अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संयोजक हरिनारायण सिंह ने विरोध करते हुए उसे तुगलकी कदम करार दिया है। कहा है कि सरकार के निर्णय में पचास वर्ष के अधिक उम्र के सरकारी कर्मियों के कार्यों का आंकलन कर उससके आधार पर उन्हें नौकरी से हटाने का फैसला उसकी गठित टीम करेगी। सरकार के उक्त निर्णय का बिहार राज्य अरापत्रित कर्मचारी महासंघ की पूर्वा चंपारण इकाई पूरजोर विरोध करती है। कहा यह घोर कर्मचारी विरोधी व दमनात्मक नीति है।

एक तरफ सरकार जहां रोजगार सृजन व्यवस्था में विफल रही है तो दूसरी तरफ इस फैसले से सरकारी क्षेत्र में नीजिकरण को बढावा देने की दिशा में आगे बढ रही है। यह सरकार की सोची समझी साजिश है। वही केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौर में भी कर्मचारियों के डीए पर रोक लगाना एवं पुराने पेंसन स्कीम को लागू नहीं की गई, जो निंदनीय कदम है। इन मुद्दों पर कर्मचारियों को एकजुट होकर सरकार के निर्णय का विरोध करने की अपील की। कहा, कि इसके विरोध में राज्य कर्मी शीघ्र आंदोलन करेंगे।

राजन दत्त द्विवेदी

सामुदायिक किचेन में बाढ़ पीड़ितों को मिल रहा भोजन

  • हजारों लोग कर रहे भोजन

संग्रामपुर : प्रखण्ड के विभिन्न जगहों पर सरकारी स्तर पर नव सामुदायिक किचेन चला कर बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया जा रहा हैं ।मंगलापुर पंप पर संचालित सामुदायिक किचेन पर भोजन करने पहुचे पीड़ित सुशीला देवी,मनोज राम,रूपेश राम,गिरजा देवी ने बताया अत्यधिक भीड़ होने के कारण भोजन के लिये लाइन में लगकर खाना लेना पड़ रहा।

शुक्रवार को खाने पूड़ी सब्जी की व्यस्था की गई थी ।साफ सफाई की व्यस्था तो किया गया हैं लेकिन भीड़ भाड़ होने के कारण जगह कीच कीच सा हो गया था।उक्त सामुदायिक किचेन के संरक्षक अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि सुबह से ही लोग भोजन कर रहे हैं लगभग तीन हजार विभिन्न गांवों के पीड़ित भोजन कर रहे हैं ।रात्रि में चावल दाल व सब्जी की व्यस्था की जा रही हैं ।सीओ सुरेश पासवान ने बताया कि पूरे प्रखण्ड में नव सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा हैं।

मोतिहारी के कई क्षेत्रों में फैला बाढ़ का पानी, पलायन को विवश हुए लोग

चंपारण : मोतिहारी, एक बार फिर से बाढ़ का पानी मोतिहारी शहर के कई क्षेत्रों में फ़ैल गया हैं । शहर के कई नीचले क्षेत्रों में पानी बढ़ते जा रहा है। शहर के नकछेद टोला से सटे भागों में पानी लग गया है। पानी के खतरे से बचने के लिए लोगों का पलायन हो रहा हैं और ये सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे है। मोतिहारी-बेतिया एनएच के दोनों तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है । मोतिहारी सदर प्रखंड के कई पंचायतो के विभिन्न गांव के लोग पानी में घिरे हुए है । मोतिहारी-लखौरा मार्ग पर कुंवारी देवी चौक से आगे बढ़ने पर डायवर्सन पर पानी बह रहा है । लोग खतरा उठाते हुए वाहनों से पानी के बीच से डायवर्सन होकर गुजर रहे है ।

खतरे को देखते हुए मुफ्फसिल थाना की पुलिस लोगों को डायवर्सन से आवाजाही करने से मना किया लेकिन अधिकांश लोगों ने इसपर ध्यान नहीं दिया । डायवर्सन के बगल में पुराने पुल से काफ़ी समय से आवाजाही बंद थी जो फिर से शुरू हो गई है। यह पुल भी जर्ज़र हो चुका है जो लोगों की आवाजाही से ख़तरनाक हो सकता है। इस पुल से लोग वाहन क्रॉस करा रहे हैं । साथ ही पैदल भी लोग आ -जा रहे हैं । बाढ़ को देखते हुए नावों का भी परिचालन शुरू हो गया है । पानी लगातार बढ़ने से मोतिहारी प्रखंड के सुरहा गांव के अलावा कई अन्य गावों व शहर के अवधेश पुरी कॉलोनी में भी पानी भर गया है । शहर के लिए अतिमहत्वपूर्ण मोतीझील में पानी बहुत भर गया है जिससे मोतीझील से सटे शहर के कई अन्य मोहल्लों में भी स्थिति ख़राब होती जा रही है ।

पूर्व सांसद पप्पू यादव को गले लगा, रोने लगा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष का पुत्र

  • मृत कन्हैया के हाथ निकाली सोने की अंगूठी

चंपारण : बेतिया, पूर्व सांसद और जाप (लोक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने पश्चिम चम्पारण का भ्रमण किया। इस दौरान जब भाजपा के पश्चिम मण्डल के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता के घर पहुँचे तो मृत नेता के परिजन भाव विह्वल पप्पू यादव के गले से लिपटकर रोने लगे। कन्हैया गुप्ता के परिजनों ने कहा कि अस्पताल सुप्रिटेंडेंट ऑक्सीजन के रुपये मांगते हैं। पूर्व मंडल अध्यक्ष के परिजनों ने कहा कि कोरोना संकट में अस्पताल बदहाल व बेहाल हैं। मरीजों को पर्याप्त इलाज और सुविधाएं नहीं मिल रहीं, जबकि कुछ जगह अव्यवस्था और आफत की आड़ में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का खेल चल रहा है। इतना ही नहीं, परिजन का आरोप है कि मृतक भाजपा नेता के हाथ से अस्पताल में सोने की अंगूठी निकाल ली गई।

पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के फेसबुक अकाउंट पर इस मामले से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया गया है। उसपर लिखा है कि “अव्यवस्थाओं का अंबार है, काहे कि भाजपा-जद(यू) की सरकार है”। वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के लिए बिहार के सरकारी अस्पताल में पैसा मांगा जाता है। वह भी भाजपा मंडल अध्यक्ष से और मदद की गुहार के बावजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल कुछ नहीं करते हैं।”वीडियो क्लिप में पप्पू यादव पीड़ित परिवार के घर की चौखट पर खड़े नज़र आ रहे हैं, जबकि परिजन रोकर बयां कर रहे हैं।

बिलखते परिजन कह रहे हैं कि ऑक्सीजन बंद कर दी गई, वे 500-500 रुपए मांग करते रहे। हॉस्पिटल में हत्या की जा रही है, वहां 15 मिनट में ऑक्सीजन खत्म हो जाती है, यहां सब घूसखोरी है, जब तक रुपये नहीं देंगे, तब तक कुछ नहीं मिलेगा, सब दलाल हैं”। पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार की बात सुनी और एक पिता की तरह राशि दे आर्थिक मदद किया। श्री यादव की इस बात पर कन्हैया गुप्ता का पुत्र दहाड़ मार कर रोने लगा। इसी बीच, पूर्व सांसद के साथ एक व्यक्ति ने कहा कि सुप्रीटेंडेंट ने गलत किया है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक, सरकारी अस्पताल में 50 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। स्टाफ ऑक्सीजन लगाने के लिए रुपये मांग रहे हैं।

अस्पताल में मृत भाजपा नेता की सोने की अंगूठी तक चुरा ली गई। पप्पू यादव की बेतिया यात्रा को लोग जिस नज़रिए से देखें, स्वतंत्र हैं, अलबत्ता पप्पू ने मानवता की मिसाल कायम किया है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को वर्चुअल नहीं एक्चुअल आईना दिखाया। कन्हैया गुप्ता के बाद वे नरेंद्र नाथ वर्णवाल के परिजनों से मिले। बीते दिनों बेतिया के हरनाथ स्कूल कालीबाग मोहल्ला निवासी नरेंद्र नाथ वर्णवाल का निधन सरकार की लापरवाही से हुआ। नरेंद्र वर्णवाल ने अस्पताल के कोरोना वार्ड से लाइव आकर उन्होंने अस्पताल व्यवस्था की पोल खोली, ऑक्सीजन ना मिलने के वजह से उनकी मौत हो गयी। उनकी पत्नी दिव्या से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और पार्टी की तरफ से ₹30000 की आर्थिक मदद की।

अवधेश कुमार शर्मा

बाढ़ प्रभावित इलाको में फ्लड़ फाईटिंग और एयर डाॅपिंग शुरू

  • यूपी-बिहार की लाइफ लाइन डुमरियाघाट पुल को बचाने में जुटा एनएचआई का टीम

चंपारण : पूर्वी चंपारण के भवानीपुर में गंडक तटबंध टूटने के बाद से फ्लड फायटिंग के साथ ही प्रभावित संग्रामपुर प्रखंड समेत अन्य जगहो पर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। मेतिहारी डीएम एसके अशोक ने आज सुबह मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग के अभियंता प्रमुख बिहार के साथ जहां हवाई सर्वे कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं उनके निर्देश पर ड्राॅई फूड का एयर ड्रापिंग संग्रामपुर प्रखंड के प्रभावित इलाको मेंं किया गया। जबकि यूपी-बिहार की लाइफ लाईन एनएच-28 स्थित डुमरियाघाट पुल के बेड़ में नदी के कटाव को रोकने के लिए एनएचआई के डायरेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में फ्लड़ फाईटिंग का कार्य तेज कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तत्काल पुल से वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। एनएचआई की टीम यहां पहुंचकर पुराने ब्रिज के पिलर को बचाने में जुट गई है। शीघ्र ही आवागमन बहाल कर दी जायेगी। इधर बुढ़ी गंडक भी जिले के कई स्थानो में अपना ताडंव मचा रही है। परसौनी रिंग बांध को तोड़ने के बाद लखौरा-मोतिहारी मुख्यपथ पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। बंजरिया एवं सुगौली के सैकड़ो गांव बाढ़ की चपेट में है। सुगौली रेलवे स्टेशन यार्ड में पानी घुस गया है। नतीजतन रेल परिचालन प्रभावित हो गई है। वहीं दूसरी ओर जिले के फेनहारा एवं पताही में बागमती एवं लालबकेया नदी के बाढ़ के कारण सैकड़ो में गांव में प्रवेश कर गया है। नतीजतन जन जीवन प्रभावित हो चुका है। फसले बर्बाद हो चुकी है। प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ प्रभावित मोतिहारी, संग्रामपुर, सुगौली, बंजरिया, पताही, फेनहारा में सामुदायिक किचेन प्रारंभ कर दिया गया है।

राजन दत्त द्विवेदी

1,500 बाढ़ व कटाव पीडितो की सूची उपमुख्यमंत्री को सौंपी

चंपारण : बेतिया, तिरुपति सुगर्स लिमिटेड बगहा के प्रबंध निदेशक सह भाजपा नेता दीपक यादव ने क्षेत्र के गन्ना किसानों को कोविड 19 त्रासदी और बाढ़ के प्राकृतिक कहर को देखते हुए, एक पत्रकार सम्मेलन शनिवार को किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कुल 107.76 किवंटल गन्ना की खरीद की गयी। जिसकी कुल कीमत 32549.59 लाख रुपये भुगतान किया जाना है। जिसमे 25 मार्च 2020 तक गन्ना मूल्य की 309993.59 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा चूका है। वर्तमान समय में 1556.00 लाख रुपये का भुगतान शेष है।

टी एस एल (तिरूपति सुगर्स लिमिटेड) ने कुल 95.22% का भुगतान कर दिया है। कोरोना और बाढ़-कटाव जैसे विषम परिस्थितियों को देख, दीपक यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए सरकार की सहायता राशि दिलाने का फैसला किया है। इसके लिए बीजेपी नेता दीपक यादव ने पश्चिम चंपारण के 1500 बाढ़ कटाव पीड़ितों की सूची उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को सौंप दिया है। श्री यादव ने क्षेत्र के पीड़ितों को राहत मुहैया कराने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया है।

अवधेश कुमार शर्मा

साहब को चाहिए बंद बोतल पानी और बाढ़ पीड़ित के लिए कुछ भी नहीं

चंपारण : संग्रामपुर, प्रखण्ड में चंपारण तटबंध टूटने के कारण बांध पर शरण लेने वाले पीड़ित खाना की कौन कहे शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं। स्थिति यह हैं कि कोई कोई परिवार तो गण्डक के पानी को अपने बच्चे को पिला कर प्यास बुझा रहा हैं जबकि बांध टूटने के बाद यहां वरीय अधिकारियों के आने की होड़ है और उनके लिए अंचल प्रशासन ने बंद बोतल पानी की व्यवस्था कर रखी हैं। बाढ़ पीड़ितों के लिए  पीने के पानी की समस्सया पर किसी का ध्यान नहीं हैं।

शनिवार को जब मंगलापुर चम्पारण तटबंध जायजा लिया गया तो चम्पारण तटबंध पर शरण लिए मालती देवी जो मंगलापुर पेट्रोल पंप स्थित सामुदायिक किचन से करीब 1:30 बजे नास्ता लेकर लौटी और बताया कि उनके साथ चार लोग हैं और चारो के लिए छह पूड़ी और सब्जी मिली हैं। खाना के बारे में पूछने पर बताया कि चार से पांच बजे मिलेगा। पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही हैं सभी चापाकल बाढ़ के पानी मे दुबे हैं। तिरपाल मिला मवेशी के लिए चारे की व्यवस्था नहीं हैं। कुछ दूर बढ़ने पर 55 वर्षीय इदरीश मिया मिलते हैं। 12 का परिवार हैं। नास्ता के लिए गए थे दो बजे सोलह पुड़िया मिली वह भी बिना सब्जी के पानी की व्यवस्था नही हैं। इस वावत जब सीओ सह प्रभारी बीडीओ सुरेश पासवान से सम्पर्क किया गया तो उन्होनें स्पष्ठ तौर पर इस मामले में कुछ कहने से इनकार किया।

वहीं राजद नेता रामबाबू कुशवाहा,कनीश्वर कुमार केसरी,रामसूरत महतो आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ित शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं। नास्ता दो बजे दिया जा रहा है इससे साफ दिख रहा है कि यहां कार्य कर रहे पदाधिकारी व कर्मी संवेदन हीनता के पराकाष्ठा को पार कर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here