26 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस व जिला स्थापना दिवस

नवादा : जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजाद भारत के 71वां गणतंत्र दिवस के साथ जिला स्थापना दिवस।

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दिया।

swatva

मंत्री ने परेड का निरिक्षण किया और विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकिया का भी अवलोकन किया। उसके बाद जिले में चल रहें विकास कार्यों को गिनाया।

उन्होंने जिलेवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा की विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सूबे में चहुंमुखी विकास हुआ है।  मौके पर डीएम कौशल कुमार, एसपी हरि प्रसाथ एस तथा डीडीसी वैभव चौधरी समेत सभी पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

रजौली अनुमंडल मुख्यालय के इंटर विद्यालय में एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने झंडोत्तोलन कर संयुक्त परेड की सलामी ली। मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गजरा चातर की टीम ने सोनसा टीम को किया पराजित

नवादा : जिला के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र बगोदर गांव में आदर्श नाट्य क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गजरा चातर बनाम सोनसा के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि हिसुआ पूर्वी जिला पार्षद रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह और बारत पंचायत की मुखिया सह न्यायिक जनसंघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार बादल रहे।

गजरा चातर और सोनसा के बीच खेला गया  मैच काफी रोमांचक रहा। गौरतलब हो कि काफी कशमकश के बाद आखिरकार गजरा चातर ने सोनसा की टीम को पराजित कर जीत हासिल कर लिया। मैच के आखिर में मुख्य अतिथि रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह के द्वारा विनर कप गजरा चातर टीम के कैप्टन के हाथों पूरी टीम को दिया गया, जबकि रनर कप मुखिया बादल के हाथों सोनसा टीम को दिया गया। दोनों टीम के कैप्टन को संयुक्त रूप से 11-11 सौ रुपए देकर रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने हौसला आफजाई किया और खेल के प्रति उत्साह देखकर खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया।

उन्होंने लोगों को संबोधित कर लोगों से शराबबंदी दहेज प्रथा और स्वच्छता अभियान से जुड़कर अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने हेतु अपील की। वही मुखिया बादल ने भी लोगों से केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनहित के लिए विभिन्न योजनाओं में भागीदारी निभाने की अपील की।

कन्हैया कुमार बादल ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

 नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्रान्ति क्रिकेट क्लब उमराव बिगहा के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बारत पंचायत की मुखिया सह न्यायिक जन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयाी कुमार बादल ने फीता काटकर क्रि मैच की शुरुआत की।  ओपनिंग मैच गोंदरा बनाम धनमा के बीच खेला गया ।

क्रिकेट मैच का उदघाटन बारत पंचायत की मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने फीता काट कर की और सभी खिलाडि़यों को आगे बढ़ने की सलाह दिया। सभी खिलाडि़यों के लिए अच्छे भविष्य की कामना की।

मैच के आयोजनकर्ता रौशन कुमार, आन्नदी कुमार, राकेश कुमार, दिपांशु कुमार, छोटु कुमार, पदुम कुमार सहित दर्जनों युवा उद्घाटन में मौजूद थें। आज का मैच गोन्दरा बनाम धनवाँ के बीच खेला गया जिसमें धनवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अपने प्रतिद्वंदी टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया।

एक ही परिवार के दो युवको की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : जिले से एक बड़ा ही दर्दनाक घटना सामने आई है। सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।  घटना के बाद से दोनो के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे गांव में शोक व्याप्त है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नान्हू विगहा निवासी विलास यादव और तनिक यादव दूध बेचकर अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गोवर्धन मंदिर के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद डाला।

घटना में गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, लेकिन पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही दोनो की मौत हो गई।

परिवार के दो युवकों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

हसनपुर में शराब के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी

नवादा : उत्पाद पुलिस ने हिसुआ थाना के हसनपुर गांव में शराब ठिकानों पर छापेमारी की। उत्पाद टीम के गांव पहुंचते ही धंधेबाजों में हड़कंप मच गया।

छापेमारी के दौरान 75 लीटर महुआ शराब, 300 किलो जावा महुआ, 1 गैस सिलिडर, 1 चूल्हा समेत शराब निर्माण के कई उपकरण बरामद किए गए। इसके साथ ही आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही तस्कर फरार हो गया।

छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के निरीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि हसनपुर गांव के लोगों ने रविद्र यादव, पप्पू यादव, अनिल यादव, अशोक यादव व राजू यादव आदि शराब धंधेबाजों के खिलाफ अधीक्षक से शिकायत की थी। इसके साथ ही महुआ शराब निर्माण करने का आरोप लगाया था। ग्रामीणों की शिकायत पर हसनपुर गांव स्थित नदी किनारे संचालित महुआ शराब निर्माण ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में आधा दर्जन शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान 75 लीटर महुआ शराब, 300 किलो जावा महुआ, 1 गैस सिलिडर, 1 चूल्हा समेत कई उपकरण बरामद किया गया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। तस्करों की पहचान व गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। छापेमारी टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद, एएसआइ सुरेश कुमार सिंह, उत्पाद जवान सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार समेत सैप व होमगार्ड जवान मौजूद थे।

इंटर परीक्षा में सभी केंद्रों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी

नवादा : शिक्षा विभाग कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। जिसमें इंटर, मैट्रिक व एसटीईटी परीक्षा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। डीईओ ने कहा कि स्वच्छ और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोई केंद्राधीक्षक किसी कारणवश परीक्षा केंद्र पर योगदान नहीं देते हैं तो वैसी स्थिति में सूचना देकर दूसरे सक्षम व्यक्ति को केंद्राधीक्षक बनाने के लिए अनुरोध किया जा सकता है। प्रत्येक परीक्षा तिथि पर केंद्राधीक्षक, वीक्षक सुबह 7 बजे परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं। समय का हर हालत में पालन करना है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

केंद्राधीक्षक प्रत्येक दिन दोनों पालियों में उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या, कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए परीक्षार्थियों की संख्या से संबंधित प्रतिवेदन जमा करेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर केंद्र के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला अधिकारी व कर्मी लगाए जाएंगे। महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के बगल में अस्थाई घेरा बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी। रेंडमाइजेशन के आधार पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां सभी परीक्षार्थी, वीक्षक, पदाधिकारी, पुलिस बल व अन्य कर्मी मौजूद थे।

इंटर विद्यालय की छात्रा बनी मेवालाल स्मृति बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता

नवादा : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या  शनिवार को रजौली इंटर विद्यालय के मैदान में मेवालाल स्मृति बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

टूर्नामेंट का शुभारंभ एलआरडीसी विमल कुमार सिंह, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र व मुखिया रेणु सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।

मेवालाल स्मृति फुटबॉल मैच काफी रोमांचक दौर से गुजरी। दोनों ही टीमें अपने निर्धारित समय में एक भी गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद रेफरी द्वारा मैच को पेनाल्टी शूट के जरिए खेलाया गया। जिसमें रजौली इंटर विद्यालय की छात्रा ने 2-1 से प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को पछाड़ दिया।

फुटबॉल मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए संगम कुमारी को ‘मैन ऑफ द मैच’ शालिनी कुमारी को बेस्ट गोलकीपर, सपना कुमारी को बेस्ट फॉरवर्ड खिलाड़ी, सृष्टि कुमारी को बेस्ट बैकी व पुष्कर कामिनी कुमारी को बेस्ट मिडिल फील्डर के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले राजकुमार को भी सम्मानित किया गया।

वहीं एक अन्य मैच कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजौली और किसान उच्च विद्यालय अंधरवारी के छात्राओं के बीच खेला गया।  रोमांचक मुकाबले में किसान उच्च विद्यालय अंधरवारी की छात्राओं ने 23-20 के अंतर से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को हरा दिया।

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने विजेता टीम को व बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर रजौली पश्चिमी पंचायत की मुखिया रेणु सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी केंद्र के 30 बच्चों को मिली पोशाक राशि

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली  प्रखंड पंचायत की महशई मोहल्ले के वार्ड नंबर 13 के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-133 के महशई तृतीय में शनिवार को 30 बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया।

आंगनबाड़ी सेविका स्मिता रानी ने बताया कि वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में प्रत्येक बच्चों को चार सौ रुपए की दर से राशि वितरित की गई है।सीडीपीओ कुमारी रीता सिंहा के नेतृत्व में रजौली के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के बीच राशि वितरित की गई। उन्होंने कहा कि रुपये प्राप्त करने वाले बच्चों के अभिभावकों को मिली राशि से अविलंब पोशाक बनाने का निर्देश दिया गया है।

सेविकाओं ने बताया कि पहले भी कई बार पोशाक की राशि का वितरण किया गया। पर अधिकांश बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को पोशाक नहीं सिलाते हैं। जिससे बच्चे बिना पोशाक के ही केन्द्र पर प्रतिदिन पहुंच जाते हैं। ऐसे अभिभावकों को कड़ी चेतावनी देते हुए हर हाल में पोशाक सिला लेने के लिए कहा गया है।

फैंसी क्रिकेट मैच में प्रशासनिक एकादश ने नागरिक एकादश को 4 विकेट से हराया

नवादा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर रजौली इंटर विद्यालय के मैदान में प्रशासनिक एकादश व नागरिक एकादश के बीच फैन्सी क्रिकेट मैच खेला गया। 12-12 ओवरों के इस मैच में टॉस जीतकर नागरिक एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 125 रन बनाए।

नागरिक एकादश की ओर से दीपक सिंह ने 60 व धीरज कुमार आर्य ने 18, कारु सिंह ने 16 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी प्रशासनिक एकादश की टीम ने 6 विकेट पर 127 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया।

प्रशासन एकादश की ओर से एसडीपीओ ने 19, एसडीओ ने 17, अवर निर्वाचन पदाधिकारी व जिला कल्याण पदाधिकारी ने 16-16 रन बनाए। मैच देखने पहुंचे सैकड़ों दर्शकों ने जमकर मैच का लुत्फ उठाया। मैच की समाप्ति पर एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर उपस्थित सभी लोगों को निष्पक्ष व निर्भय होकर चुनाव में मतदान करने का शपथ दिलाया।

मौके पर एलआरडीसी विमल प्रसाद सिंह बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा, दीपक कुमार मुन्ना,  अवधेश यादव, पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

आदर्श क्रिकेट क्लब को पटखनी देकर युवा होंडा बना विजेता

नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन,  नवादा के बैनर तले कुंती नगर में आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2019 20 के लीग चरण के छठे मैच में युवा होंडा नवादा और  आदर्श क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमें युवा होंडा , नवादा के कप्तान विकास ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल यादव के 52 ओमप्रकाश के 50 तथा सत्यम के नाबाद 46 रनों की मदद से निर्धारित 40 ओवर में पूरी टीम 235 रनों का स्कोर खड़ा किया।

गेंदबाजी करते हुए आदर्श क्रिकेट क्लब के गेंदबाज राहुल ने 3 , यशदीप ने दो,  जबकि राकेश एवं मिथिलेश को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदर्श क्रिकेट क्लब की टीम ने 34 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।  जिसमें विनीत ने 37 , विक्रम ने 20 रनों का योगदान दिया।  गेंदबाजी करते हुए युवा हौंडा के गेंदबाज आर्यन ने 5,  विकेट राहुल यादव ने दो एवं नसर ने एक विकेट लिया।

इस तरह से युवा होंडा ने आदर्श क्रिकेट क्लब को 98 रनों से पराजित किया। आर्यन को उसके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका में राजेश कुमार एवं आशीष पटेल थे।

मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, यशवंत सिन्हा राजेश कुमार मुरारी, सुरेश यादव, मनीष गोविंद, राकेश रंजन, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

सम्मानित किए गए नवादा के जिलाधिकारी

नवादा : दसवें मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नवादा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार को अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन परिसर, पटना में राज्य स्तरीय बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2019 के तहत बेस्ट निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार को बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना एचआर श्रीनिवास द्वारा पुरस्कार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नगर भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम :

नवादा के नगर भवन में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 10वें मतदाता दिवस समारोह का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया गया। इस समारोह की शुरूआत उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, सदरअनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गयी। साथ ही मंच के माध्यम से शपथ पत्र पढ़कर सभी मतदाताओं को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा में रहकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

मंच का संचालन कर रहे उप निर्वाचन पदाधिकारी नवादा ने लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली चन्द्रशेखर आजाद को रजौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचक सूची में महिलाओं के पंजीकरण में अपेक्षित वृद्धि हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया गया।

जिला स्तरीय निर्वाचन कार्यक्रम में कुल 5 (पाँच) बीएलओ को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें रजौली विधान सभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खरौंध से बीएलओ कमलेश कुमार, हिसुआ विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, पांती (पूर्वी) से अशोक कुमार, नवादा विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, कुरमा (पूर्वी) से नन्दलाल प्रसाद, गोविंदपुर विधान सभा क्षेत्र के उत्क्रमित म वि पांली (पष्चिमी) से रेणु कुमारी, एवं वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र के उ0म0वि0, ज्यूरी (दायाँ) से रामप्यारे प्रसाद शामिल थे।

जिला जन सम्पर्क कार्यालय के कला जत्था के कलाकारों ने गीत संगीत के द्वारा लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर नवादा जिला के आईकॉन राहुल वर्मा एवं पीडब्लूडी के जिला आईकॉन विनय कुमार सिंह द्वारा भी लोगो को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को जागरूक किया गया।

राहुल वर्मा की लघु फिल्म/गीत को दिखाकर लोगो को जागरूक करने कि कोशिश की गयी।  जिसे देखकर उपस्थित बच्चों में काफी जोश देखा गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की सशक्त भागीदारी होने पर ही लोकतंत्र मजबूत हो सकता है।

उन्होनें कहा कि जिले में एक भी वोटर वोट देने से वंचित न रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाज सेवी अफसर नवाब द्वारा गीत गाकर लोगो को मतदान को लेकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, जिला भू-अर्जन पदा0 विरेन्द्र प्रसाद तथा जिला जन संपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित रहे।

कोंचगाँव पहुंचा सीआईएसएफ के दारोगा का शव, गाँव में मचा कोहराम

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव में मृतक दारोगा का शव लाया गया। शव के गाँव पहुँचते ही  कोहराम मच गया। अपने लालका शव गांव पहुंचते हीं ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है की नवादा थाना क्षेत्र के कोंचगांव निवासी मुकेश सिंह सीआईएसएफ के एसआई पटना के एयरपोर्ट पर कार्यरत थे।

गुरुवार की रात ड्यूटी के दौरान अचानक वे बेहोश होकर गिर पड़े। जिन्हें साथियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।  सीआईएसएफ के कमांडेंट विशाल दुबे के नेतृत्व में जवानों ने इन्हें मौन शस्त्र से विदाई दी।

कल ही सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में तिरंगा में लिपटे उनके शव को पैतृक गांव कोंचगांव लाया गया। जहां शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।

परिजनों के अनुसार मृतक के दूसरी पुत्री सेम्पु कुमारी की शादी मार्च माह में होनेवाली थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here