स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में छठे स्थान पर सारण
सारण : जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में बढ़ोतरी हुयी है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति नियमित तौर पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी करती है। इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य समिति ने 34 स्वास्थ्य सूचकांकों की समीक्षा कर जिलावार रैंकिंग जारी की है।
जिसमें जिले ने निर्धारित सूचकांकों में प्रगति की है। यही वजह है कि राज्य भर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वाले जिलों की सूची में सारण को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है। दिसंबर माह की तुलना में जनवरी में जिला 6 पायदान ऊपर पहुंचा है. वहीं नवम्बर में जारी रैकिग में जिला 18वें नंबर पर था। वर्ष 2019 में दिसंबर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रैंकिग में सारण को 12वें स्थान प्राप्त हुआ था। इस साल जनवरी माह की रैंकिंग में जिले को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है।
34 स्वास्थ्य सूचकांकों के आधार पर हुयी रैंकिंग:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति ने 34 स्वास्थ्य सूचकांकों के आधार पर राज्य स्तरीय रैंकिंग जारी की है. जिसमें जिले की स्थिति पहले की तुलना में और बेहतर हुयी है। सारण 2 महीने में बेहतर कार्य के बदौलत 6 वां स्थान प्राप्त कर सका है। इससे जिले के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह वर्धन भी हुआ है। साथ ही इस रैंकिंग को बरक़रार रखने के साथ आगे बढ़ने की चुनौती भी अब बढ़ गयी है। इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर प्रदर्शन करने होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जिला टॉप 3 की सूची में शामिल हो सकेगा।
इन सूचकांकों को किया गया शामिल :
34 स्वास्थ्य सूचकांकों पर रैंकिंग तैयार की गयी है। जिसके लिए 800 अंक निर्धारित किये गए थे। जिसमें गर्भवती महिलाओं का निबंधन, प्रसव पूर्व पहली तिमाही में महिलाओं का निबंधन, संस्थागत प्रसव, आधुनिक परिवार कल्याण के उपायों की दर, सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट में भर्ती बच्चों की संख्या एवं भर्ती रहे दिनों की संख्या, पूर्ण टीकाकरण, खून की कमी दूर करने में आयरन टैबलेट की आपूर्ति, एंबुलेंस का प्रतिदिन परिवहन की दर, पीएचसी स्तर पर प्रति लाख जनसंख्या में हर माह ओपीडी की सेवा उठाने वाले मरीजों की संख्या, लेबोरेटरी में स्वास्थ्य जाँच कराने वाले लोगों की संख्या, अल्ट्रासाउंड की उपयोगिता दर, खोजे गए नए टीबी मरीजों की संख्या, टीबी और कालाजार मरीजों के लिए दवा उपलब्धता की स्थिति, ओपीडी दवाओं की उपलब्धता, पैसे का खर्च, आशा का प्रशिक्षण, आशा का भुगतान, कन्या उत्थान योजना का भुगतान और चिकित्सकों का ओपीडी में प्रदर्शन शामिल किया गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में हो रही बढ़ोतरी :
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया जिले के सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रैंकिग जारी की गई है। जिसमें जिले को राज्य भर में 6 वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में हो रही बढ़ोतरी को दर्शाता है। सभी स्वास्थ्य कर्यक्रमों का लाभ समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना जरुरी है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है. आने वाले समय में इससे भी बेहतर रैंकिंग की उम्मीद की जा सकती है।
भारतीय जनसेवा युवा मोर्चा ने नगर निगम का पुतला फूंका
सारण : भारतीय जनसेवा युवा मोर्चा ने नगर निगम प्रशासन सहित सभी वार्ड पार्षदों का पुतला दहन किया गया। प्रमुख संरक्षक शेख नौशाद ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबुर है।
वहीं डब्लू राज, विशाल कुमार, नासिर रज़ा खान, राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर निगम प्रशासन, सभी वार्ड सदस्य अपने वार्ड में अच्छे ढ़ंग से नाला की सफ़ाई 10 दिनों के अंदर नहीं करते है तो भारतीय जनसेवा युवा मोर्चा सभी वार्डो में वार्ड सदस्यों के खिलाफ आन्दोलन करेगा। इस अमुके पर रोहित कुमार किरण, तनवीर खान, अजीत कुमार मांझी, शेख दिलशाद, अंकित कुमार, दीपक कुमार पंडित, अमन रज़ा खान, सागर कुमार, रज़ा अहमद, राहुल कुमार, मुनचुन, राहुल रुद्र व अन्य मैजुद रहे।
स्टूडेंट्स फॉर सेवा आयाम की हुई बैठक
सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के द्वारा इस वर्ष की प्रथम स्टूडेंट्स फॉर सेवा आयाम की बैठक में छपरा से स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट प्रमुख विष्णु शरण तिवारी सम्मलित हुए। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बिहार प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रधाध्यापक नगेंद्र सिंह एवं प्रांत संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव दास, प्रांतीय सहसंगठन मंत्री अजीत उपाध्याय एवं प्रांत मंत्री लक्ष्मी रानी तथा स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी के साथ बैठक हुई एवं आगामी वर्ष में स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के द्वारा निःशुल्क शिक्षा एवं जिला के सदर अस्पताल में मेंआई हेल्प यू का काउंटर लगाने सहित कई विषयों को लेकर चर्चा हुई एवं स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के बिहार प्रदेश की कमेटी की घोषणा भी हुई।
जिसमें सारण जिले से विष्णु शरण तिवारी को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एसएफएस विश्वविद्यालय संयोजक एवं प्रदेश कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया। नियुक्ति के पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमा नगर से प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रोहित कुमार पांडेय एवं विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडे विश्वविद्यालय प्रमुख रितेश रंजन बंशीधर कुमार , विभाग संयोजक विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत सिंह सहित कई लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सीएए के समर्थन में की पद यात्रा
सारण : मांझी विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर डू माई गॉड मल्लाह टोली, बिन टोली सहित कई इलाकों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी व समाजसेवी राणा प्रताप सिंह उर्फ बबलू ने सीएए के समर्थन में सैकड़ों समर्थकों के साथ पदयात्रा की।
केंद्र सरकार की योजना उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आयुष योजना कि भी बात ग्रामीणों के सामने राखी। वही इस पदयात्रा में पिंटू कुमार, मनीष यादव, समरीन मियां, अविनाश राम, मुकेश साहनी सहित कई समर्थक मौजूद रहे।
शिक्षकों के समर्थन में उतरा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ
सारण : समान काम के लिए समान वेतन को ले शिक्षकों की चल रही हड़ताल को आज आठ दिन हो गए अब उनकी समर्थन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भी आ गयी है। पहले से संघ द्वारा प्रस्तावित 25 फरवरी से हड़ताल में शामिल होने के पूर्व सोमवार की संध्या में सैकड़ों संघ से जुड़े शिक्षकां एवं पदाधिकारियों ने शहर के नगरपालिक चौक पर मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ हड़ताल के साथ ही मशाल जुलूस निकाला जहां शिक्षकों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाते हुए समान काम समान वेतन देने का अपील की।
संघ के सदस्यों ने कहा कि अब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तथा राज्य कर्मियों की तरह उन्हें भी सारी सुविधा नहीं मिलती है तब तक विद्यालय में पूरी तरह से पठन पाठन एवं मूल्यांकन कार्य बंद रहेगा। मशाल जुलूस में संघ के अध्यक्ष भरत प्रसाद, सचिव राजाजी राजेश, सुजीत कुमार, डॉ. सुरेश प्रसाद, सुजीत कमार, परीक्षा सचिव विद्या सागर विद्यार्थी, पूर्व अनुमंडल सचिव नागेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह, प्रियंका कुमारी, इंदू कुमारी, रविना सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।
ब़ोन मैरो मरीज को मिली 3 लाख की चिकित्सीय सहायता
सारण : भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर कटरा नेवाजी टोला निवासी रघुनंदन प्रसाद रस्तोगी के पुत्र विनोद कुमार रस्तोगी को मुख्य्मंत्री चिकित्सा कोष से 3,00,000 रुपया, स्वीकृत कराए गए है, जो बोन मैरो रोग से ग्रस्त है इनका बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराने के लिए राशि की स्वीकृति की गई है, जो स्वीकृति पत्र सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह डॉ. राकेश सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, शांतनु कुमार, नगर भाजपा अध्यक्ष सुशील सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, चरण दास, मंडल महामंत्री विनोद सिंह, प्रकाश कुमार के हाथो रोगी बिनोद कुमार रस्तोगी को स्वीकृति पत्र दिया गया। जैसे ही स्वीकृति पत्र दिया गया।
पूरे परिवार के लोगों ने कहा कि इस नेक काम के लिए सांसद को दिल से बधाई दिया। प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बिनोद कुमार रस्तोगी सामाजिक कार्य में बड़ चड़ कर काम करते है। उन्होंने कहा कि आज सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ऐसे नेक काम को प्राथमिकता के आधार पर कर रहे जो बहुत सराहनीय कार्य है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय महासचिव का हुआ भव्य स्वागत
सारण : जिले के बनियापुर प्रखंड के पुछरी बाजार पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ शैलेश कुमार गिरि का भव्य अभिनंदन पंच सोपान सुन्दर कांड पाठ कर किया गया। इस सुन्दर कांड पाठ का नेतृत्व महंत दामोदर दास सहित उनके 11 बाल शिष्यो के साथ 11 आचार्य के मंत्र मुग्ध कर देने वाले मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अभिनंदन समारोह के मुख्य आयोजन कर्ता सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा के साथ भाकियूलो के बिहार प्रदेश मुख्य सचिव – अमित चंद्र प्रकाश, हेमंत कुमार चतुर्वेदी प्रखंड अध्यक्ष बनियापुर के साथ सैकड़ो लोग बारी बारी से आते जाते और मिलते रहे और डा. शैलेश को शुभकामना देने का तांता लगा रहा। भाकियूलो के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. शैलेश कुमार गिरि ने 27 फरवरी को हवाई अड्डा छपरा मे आयोजित किसान महापंचायत व किसान जागरुकता पद यात्रा मे अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
नव नियुक्त बनियापुर प्रखंड अध्यक्ष हेमंत कुमार चतुर्वेदी उर्फ काका ने कहा मेरी ओर से 100 लोग शामिल होगे । बताते चले कि आज ही राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. शैलेश कुमार गिरि ने राष्ट्रीय कमेटी से बात कर प्रदेश अध्यक्ष श्री सोनेलाल सिंह को आदेश दिया कि हेमंत कुमार चतुर्वेदी उर्फ काका को प्रखंड अध्यक्ष बनियापुर पुर की नियुक्ति की जाए और राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह और राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. शैलेश कुमार गिरि जी के आदेशानुसार हेमंत कुमार चतुर्वेदी उर्फ काका को बनियापुर प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है । और किशुनपुर पंचायत अध्यक्ष जयराम राय को बनाया गया।
शिक्षकों ने अपनी मांग को ले की सभा
सारण : शहर के नगरपालिका चौक पर समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य कई मांगों को ले शिक्षक धरने पर है उनके समर्थन में अब माध्यमिक शिक्षक संघ भी आ गया है। इस संबंध में आज बुधवार को नगरपालिका चौक पर एक सभा आयोजन किया गया।
शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिका मौजूद हुए वही शिक्षक संघ के जिला सचिव राजाजी राजेश, प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, भरत सिह, विद्यासागर विद्यार्थी, सुरेश प्रसाद सिंह, दीनबंधु माझी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे तथा अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते रहें।
अपनी मांगों को ले रसोइयों ने की बैठक
सारण : राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फंड के जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने शहर के शिशच पार्क में एक सभा का आयोजन कर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में पूर्व से चल रहे मांगों की कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की। इस बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए रसोइयों और संगठन के नेताओं ने अपनी विचार राखी।