दो प्रत्याशी ने किया नामांकन
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माखर पंचायत मुखिया पद उप चुनाव के लिए बुधवार को दो प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कराया। सामान्य महिला में माखर गांव से नसरीन जहाँ एवं बधना से सुशील देवी ने अपना नामांकन दाखिल कराया
सामान्य महिलाओं के लिए अनारक्षित सीट पर अब तक चार प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कराया है। निर्वाची पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दिकी ने बताया कि अब तक माखर पंचायत से हुडराही गांव से शिला देवी पति संजय यादव माखर गांव से नसरीन खातून पति मो0 अफ्ताव व नसरीन जहाँ पति मो0 कासिम उर्फ नन्हू व बधना गांव से सुशील देवी पति अरविन्द कुमार ने अपना नामांकन दाखिल कराया।
वही बड़ैल पंचायत के रिक्त 07 पंचायत सदस्य में से अब तक तीन का नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन का समापन 27 फरवरी को होगा जबकि नामांकन पत्रों की जांच 29 फरवरी को की जाएगी।
भाजपा की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा
नवादा : नगर के कृष्ण सिंह स्मारक भवन में भारतीय जनता पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संजय कुमार मुन्ना के द्वारा किया गया।
बैठक में जिला कमिटी के विस्तार पर चर्चा हुआ । मंडल एवं बूथ स्तर के विस्तार पर चर्चा हुआ। माननीय सीपी ठाकुर जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं CAA, Namo App पर चर्चा हुआ।
मौके पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा सिंह जी एवं जिला प्रभारी श्री प्रकाश भगत एवं पूर्व विधायक रजौली कन्हैया रजवार पूर्व अध्यक्ष विनय बाबू, विजय बाबू मंच संचालन विजय पांडे के द्वारा किया गया। मौके पर अमीत कुमार, रामानुज सतीश सिन्हा, अविनाश कुमार, रंजीत, नरेश वर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दुकान के समीप खड़ी बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के टकुटांड़ निवासी मुन्नालाल कि पत्नी संगीता कुमारी की हीरो होंडा बाइक बाइपास रोड के बिरजू मिस्री की दुकान के समीप से चोरी कर ली गयी। जिसको लेकर संगीता कुमारी ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।
महिला ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह 9 बजे रजौली बाइपास रोड में बिरजू मिस्री के दुकान के पास हीरो होंडा बाइक लगाकर दुकान खरिदारी करने लगीं।करीब एक के दरम्यान बहां आने पर देखा कि वहां से उसकी बाइक गायब थी। बहुत खोजबीन करने के बावजूद बाइक नहीं मिली।
इस बाबत उसने अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर लेने की प्राथमिकी रजौली थाना में दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि बाइक चोरी मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।बाइक की खोजबीन जारी है।
महिला से 24 हजार की ठगी
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मसौडा में एक महिला से 24 हजार रूपये ठगकर तीन ठग भाग गया। घटना बुधवार की दोपहर के बाद घटी है।
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा से ठग की पहचान हुई है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार मामले की छानबीन में जुट गए हैं। ठगी का शिकार महिला नंदपुर गांव की है। पीड़ित महिला नंदपुर गांव निवासी कारू रमानी की पत्नी बृंदा देवी बतायी गयी है।
तीन वाहनों की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल
नवादा : जिले के पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के सिमरकोल मोड़ के पास तीन वाहनों की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा तड़के 3:15 बजे के आसपास हुआ। पहले यात्री बस व ट्रक ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हुई, इसी दौरान एक स्कॉर्पियो दुर्घनाग्रस्त बस में पीछे से टकरा गई। घायलों में तीनों वाहनों के चालक भी शामिल हैं। हालांकि बस पर सवार यात्री बाल-बाल बच गए। वहीं दुर्घटना के बाद एनएच पर 6 घंटे तक परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बताया जाता है कि नवादा की ओर से आ रहे ट्रेलर ट्रक की रांची की ओर से आ रही कांची किग यात्री बस से जोरदार टक्कर हो गई। बस ड्राइवर ने सूझबूझ से वाहन को पलटने से बचा लिया, जिससे यात्रियों की जान बची। हालांकि बस का ड्राइवर इसमें बुरी तरह से घायल हो गया। टक्कर होते ही पीछे-पीछे चल रही एक स्कॉर्पियो पीछे से बस में टकरा गई। इससे स्कॉर्पियो चालक घायल हो गया।
इस हादसे के बाद एनएच पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी यात्रियों को बस से निकाल कर दूसरे वाहन से गंतव्य स्थान पर भेजा।
बस के उप चालक पटना निवासी राकेश कुमार ने बताया कि रात 9 बजे बस रांची से 20 पैसेंजर को लेकर पटना के लिए चली थी। बस को सुबह 6 बजे पटना पहुंचना था।
नवादा की ओर से आ रही ट्रक टेलर ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें बस चालक पटना के फुलवारी निवासी इम्तियाज का पैर जख्मी हो गया। हालांकि ड्राइवर ने सारे यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद स्कॉर्पियो चालक हाजीपुर निवासी सौरभ कुमार भी घायल हो गया। घायल सौरभ ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ रांची से हाजीपुर जा रहा था। हादसे में उसके सिर से खून बहने लगा।
बस के यात्रियों की चीख और रोने की आवाज सुनकर सभी लोग तुरंत बस की तरफ दौड़े और यात्रियों को बस से धीरे-धीरे निकाला गया। इसी दौरान पुलिस भी पहुंच गई थी।
बस में सवार रांची निवासी संजय कुमार, सौरभ पांडे, राजेश कुमार राय, तेला बीघा निवासी महेश कुमार व स्कॉर्पियो सवार उमाशंकर ठाकुर भी घायल हुए हैं। इन्हें मामूली चोटें आई है।
केजी रेलखंड पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रहा रद्द
नवादा : किऊल-गया रेलखंड पर प्री-एनआइ(नन इंटरलॉकिंग), एनआई व पोस्ट-एनआइ का कार्य आरंभ किया गया है।इन कार्यो के मद्देनजर विभागीय अधिकारी के निर्देश पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
केजी रेलखंड पर सफर करने वाले यात्री अपने परिवार के साथ नवादा रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर घंटों इंतजार करते रहे। यात्रियों को जब जानकारी मिली कि सभी एक्सप्रेस ट्रेन को रद कर दिया गया है तब वे वापस लौट गए। यातायात निरीक्षक एके सुमन ने बताया कि केजी रेलखंड पर प्री-एनआइ, एनआई व पोस्ट-एनआइ का कार्य आरंभ हुआ है। इन कार्याें को लेकर विभागीय अधिकारी के निर्देश पर कुल 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कई पैसेंजर ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर किया जा रहा है। इससे यात्रियों को सफर करने में सहूलियत होगी। बता दें कि किऊल स्टेशन पर 2 अप्रैल तक यह कार्य किया जाएगा।
इन ट्रेनों को किया गया रद
– यातायात निरीक्षक एके सुमन ने बताया कि एनआइ कार्य को लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों को रद किया गया है। जिसमें 13023 अप हावड़ा-गया 25 फरवरी से 1 अप्रैल एवं 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस 26 फरवरी से 2 अप्रैल तक रद रहेगी। 7009 सिकंदराबाद-बरौनी 29 मार्च व 7010 बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक बाधित रहेगी। 12349 भागलपुर-नई दिल्ली 30 मार्च एवं 12350 नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस 31 मार्च तक रद रहेगी।
छह पैसेंजर ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
उन्होंने बताया कि केजी रेलखंड पर परिचालित छह पैसेंजर ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट कर चलाया जा रहा है। पूरी तरह से परिचालन ठप होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती। 63315 व 63316 मेमू पैसेंजर गया से झाझा तक नहीं चलाकर 26 फरवरी से 2 अप्रैल तक सिरारी से वापस गया तक परिचालित होगी। 63317 व 63320 मेमू पैसेंजर 26 फरवरी से 2 अप्रैल तक किउल की बजाय कुरौता पतनेर तक चलेगी। 63356 व 63355 मेमू पैसेंजर 26 फरवरी से 2 अप्रैल तक सिरारी एवं 53403 रामपुर हाट पैसेंजर 2 अप्रैल तक जमालपुर स्टेशन तक ही परिचालित होगी।
रेलवे पटरी पार करने के दौरान अधेङ की मौत
नवादा : क्यूल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के पास पटरी पार करने के क्रम में 63316 झाझा पैंसेंजर मेमो ट्रेन से कटकर अधेङ की मौत हो गयी। मृतक प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज गांव का रहने वाला है।
बताया जाता है कि नवादा जाने के क्रम में ट्रेन पर चढने के लिए पटरी पार करने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।
बारिश से पहले एनएच 82 का निर्माण कार्य करें पूरा
नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीना ने राष्ट्रीय राजमार्ग-82 के फोरलेन निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने नारदीगंज प्रखंड पहुंच मौका मुआयना करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सड़क निर्माण में हो रहे विलंब पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए ससमय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अभी भी कई स्थानों पर निर्माण कार्य अधूरा है। जिसे बारिश के मौसम से पूर्व पूरा कर लिया जाना जरूरी है। बारिश होने के बाद गड्ढों में पानी जमा हो जाएगा और कार्य करने में परेशानी आएगी। अभी बारिश का मौसम आने में काफी वक्त है। लिहाजा समय को ध्यान में रखते हुए तेजी से कार्य करें। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कई रैयती जमीन पर फसल लगी हुई है। डीएम ने कहा कि फोरलेन निर्माण के दौरान फसल बर्बाद न हो। भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों को डीएम ने ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने नारदीगंज, पंडपा, पड़रिया, चोरमा, राजापुर, एवं फल्डू मौजा का निरीक्षण किया।
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार, डीसीएलआर विरेन्द्र प्रसाद्र, नारदीगंज सीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।