26 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

निःशुल्क वॉलीबॉल का प्रशिक्षण दे निखार रहे बच्चों का भविष्य

मधुबनी : गरीब व होनहार बच्चों को वॉलीबॉल का निःशुल्क प्रशिक्षण दे उनके भविष्य को एक नई उड़न दे रहे है प्रमोद कुमार। मधुबनी जिला के जयनगर कमला बांध किनारे बसे गरीब परिवार के बच्चों को वॉलीबॉल का प्रशिक्षण देते है इनके प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे राज्य व राष्ट्रिय स्तर तक अपनी पहचान बना चुके है।

प्रमोद प्रशिक्षण के साथ-साथ बच्चों का हौसला भी बढ़ाते है, वह बताते है कि ग़रीबी को अपने मार्ग का रोड़ा नहीं बनाने दो। मेहनत के दम पर हरेक क्षेत्र में सफ़लता पायी जा सकती है।

swatva

प्रमोद कुमार ने सभी बच्चो को एक वर्ष से वॉलीबॉल का प्रशिक्षण दे रहे है। प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे राज्य स्तर तक के खेलों में पहुँच चुके है। नेशनल खेल में जीत कर अपने जिला और गावं का नाम रौशन किया है।

प्रशिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि साधन का अभाव है, सरकार की उपेक्षा इनका सबसे बड़ा रोड़ा है। अगर सही पहल की जाए तो ये बच्चे भी अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे।

वहीं नेशनल खेल कर आई इन लड़कियों से बात करने पर पता चला कि ये इन सब बातों में पड़ने के बजाय अपने खेल को बढ़िया करने पर ध्यान दे रही हैं।

बजट में मिथिलांचल की फिर हुई उपेक्षा

मधुबनी : कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रोफेसर शितलाम्बर झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार सरकार का बजट 2020-2021 पूर्ण रूपेण दिशाहीन है। ये बजट खोखले वादों, गांव, गरीब, मजदूर विरोधी बजट है। इस बजट में ना शिक्षा, शिक्षक, रोजगार एवं नौकरीयों की कोई चर्चा की गई हुई है।

इस बजट में शिक्षित बेरोजगारों के नौकरी का भी कोई ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। शिक्षा पर फोकस करने वाली सरकार आज शिक्षा के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है। वहीं, ये नीतीश  सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं नियोजित शिक्षकों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, इससे शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रहा है।

इस बजट से खासकर मिथिलांचल के लोगों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। इस बजट में लोहट चीनी मिल, रैयाम चीनी मिल, सकरी चीनी मिल, पंडौल सुता फैक्ट्री को चालू करने कोई चर्चा ली गयी है, ओर ना ही नए फैक्ट्री खोलने की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। इसके उलट किसी भीबतरः से कोई भी रोजगार बढ़ाने पर कोई प्रावधान किया गया है।

इस बजट में बाढ़ और सुखाड़ भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है। दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मुज़फ्फरपुर के सभी लगभग दो करोड़ आबादी को नजरअंदाज किया गया है।ईस बजट से ऐसा प्रतीत होता है की मिथिलांचल पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, बल्की इसकी उपेक्षा की गई है। इस क्षेत्र से चार-चार मंत्री होने के बावजूद मिथिलांचल की उपेक्षा कर दी गयी है, यह कैसे संभव है? कुल मिलाकर यह बजट नालंदा पोषित है।

एक मार्च को गांधी मैदान में जदयू रचेगा इतिहास : प्रफुल्ल ठाकुर

मधुबनी : एक मार्च को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मलेन में बिहार के कुल 243 विधान सभाओं के सभी 534 प्रखंडों के कुल 72,000 बूथों के अध्यक्ष सचिव, पंचायत प्रखंड, जिला स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंच कर संगठन की मजबूती का संदेश देंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता तथा दरभंगा जिला के विधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिश कुमार राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सांसद आरसीपी सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठनारायण सिंह के साथ सीधा संवाद होगा जो संगठन के लिए एक मिशाल बनेगा।

जदयू नेता ने इस सम्मेलन के औचित्य की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सांसद आरसीपी सिंह के नेतृत्व में हर प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण, प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण  विधानसभा स्तर पर बूथ स्तरीय प्रशिक्षण एवं  सम्मेलन तथा अब राज्य स्तर पर संगठन के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय संवाद होना अपने आप मे एक उदाहरण साबित होगा जो सरकार को मजबूती प्रदान करेगे तथा ऐसी सक्रियता विरोधियो के लिए एक चुनौती बनेगा।

ठाकुर ने जदयू को एक कैडरबेस पार्टी बनाने की दिशा में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सांसद आरसीपी सिंह के प्रयासों की जमकर सराहना करते हुए कहा की जिस तरह से उन्होंने विधानसभा तथा जिला स्तर पर खुद उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया है, उसी का परिणाम है लोकसभा चुनाव में जहां जदयू को पूर्ण सफलता मिली है। उसी तरह आगामी विधानसभा के चुनाव में भी बिहार में एनडीए शतप्रति सफलता प्राप्त करेगी।

जदयू नेता ने इस सम्मेलन को लेकर पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में पूर्णतः उत्साह का दावा करते हुए कहा कि संगठन के लिहाज से 01 मार्च को गांधी मैदान जदयू के नए  इतिहास का गबाह बनेगा।

स्वर्ण व्यावसायी लुट कांड का उद्भेदन, हथियार व ज़ेवर बरामद

मधुबनी : पिछले दिनों स्वर्ण व्यावसायी को गोली मार लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने एक प्रेस वार्ता कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राजनगर थाना अंतर्गत स्वर्ण व्यावसायी श्रवण साह को अज्ञात अपराधियों ने 23 फ़रवरी, 2020 को गोली मारकर दस लाख रुपए व जेवर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संदर्भ में राजनगर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।

घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं छापेमारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कामिनीवाला के दिशा निर्देश मे एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम के सदस्यो के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर राजनगर थाना अंतर्गत चकदह स्थित धर्मेंद कुमार यादव के किराए  के मकान में जमा हुए अपराधियों को छापेमारी कर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इन अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, दस राऊंड गोली, एक खोखा, एक मैगजीन के साथ-साथ घटना मे प्रयुक्त बुलेट मोटरसाईकिल, एक पल्सर मोटरसाईकिल एवं लूटा गया रुपैया बरामद किया गया है।

पकड़ाये अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम मे सभी ने अपना गुनाह कबूल करते हुये स्वर्ण व्यावसायी  श्रवण साह को गोली मारकर जेवर एवं रुपैया लूटने की बात स्वीकार किया  और बताया कि सभी आदमी आपस मे लुट का सामान आपस मे बांट लिये है  और अपने घर के आसपास छुपाकर कर रखे हुए है।

इस कांड मे लाइनर के रूप मे शिवचंद्र यादव की पहचान किया गया, और उसे तत्क्षण गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अरविंद कुमार यादव के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। इन अपराधियों के घर से लूटे गये जेवर भी बरामद किये गये है, एवं एक अपाची मोटरसाईकिल जो लुट कांड मे प्रयुक्त हुआ था बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है, इन अपराधियों के खिलाफ बिभिन्न थानो मे मामला दर्ज है। एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने कहा पुलिस टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा।

बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवीओं ने किया उद्घाटन

मधुबनी : विस्फी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जगवण पश्चिमी पंचायत के बरदाहा गांव में बीसीसी क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन युवा समाजसेवी आरिफ जिलानी अंबर ने फीता काट कर किया।

वहीं मुख्यतिथि व पत्रकार राकेश कुमार यादव, मो० सालेहीन एवं मो० कायम नैयर रहे। मधुबनी और कमतौल के बीच खेले गए मैच का आरिफ जिलानी अम्बर के द्वारा टॉस किया गया, जिसमें मधुबनी की टीम ने टॉस जीतकर पहला बल्लेबाजी की।

इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल 08 मार्च को खेला जाएगा। इस मौके पर पंचायत के वर्तमान सरपंच मो० सबूद्दीन, मो० नदीम हैदर, मो० साजिद, गिलमान अहमद, नावाज अख्तर, मो० अकील, आरजू, नेमत, दिलशाद ग्राम के अन्य युवा शामिल थे।

मीडिया में ख़बर आने पर खुली प्रशासन की नींद

मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत चल रहे नल-जल योजना धरातल पर एक दम हवा हवाई होती दिख रही है।

मामला बिस्फी प्रखंड क्षेत्र का है, जिसमें सात निश्चय योजना में अधिकतर पंचायतों में खानापूर्ति मात्र ही दिखाई पड़ रहीं। आपको बता दें क्षेत्र बिस्फी पंचायत सिंहासो पंचायत के अधिकतर वार्ड में नल-जल की कार्य विफल पा रही है। मीडियाकर्मी को मिली शिकायत पर क्षेत्र भर्मण में सात निश्चय के नल-जल के कार्य में काफी अनिमियत्ता देखा गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मुखिया, वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव पैसो की बंदरबाट में लगे हुए है। जब मामला मीडिया में आया तब प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने सिंहासो पंचायत के वार्ड नंबर तीन में जांच कराई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत में जांच टीम गठित कर जांच करवा ली गई है। जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार हैं। दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

बांकी पंचायतों एवं वार्डो का मामला आने और साबित होने पर दोषी मुखिया, वार्ड मेंबर, सचिव एवं अन्यों को बख्शा नहीं जाएगा।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here