Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

26 फरवरी को सारण की प्रमुख खबरें

3 मार्च की रैली को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का सारण दौरा

सारण : आगामी 3 मार्च को पटना में एनडीए की रैली को लेकर भरतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सारण लोकसभा व विधानसभा के कई क्षेत्रों का दौरा किया और शहर के नगरपालिका चौक पर एक सभा का आयोजन कर सारण वासियों से आग्रह किया कि 3 मार्च को होने वाली ऐतिहासिक रैली में शामिल होकर प्रधानमंत्री के भाषण से लाभ उठाएं। इसी क्रम में उन्होंने सीतलपुर, दरियापुर, परसा, अमनौर, गरखा जैसे कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, लोकसभा प्रभारी और पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश प्रसाद, बंशीधर तिवारी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, शांतनु सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जट्टी विश्वनाथ मिश्र, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, विधायक चोकर बाबा, विधायक सी एन गुप्ता, नेता कामेश्वर सिंह, मुन्ना सहित सैकड़ों की संख्या में अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, दो जख्मी

सारण : छपरा जिलांतर्गत रिवीलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप मुख्य मार्ग पर दो बाइक के बीच आमने—सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी जोगिंदर कुमार सिंह का पुत्र विक्की कुमार बताया जाता है। दूसरा मृतक कोपा थाना क्षेत्र में चैनपुर निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र मिथलेश कुमार बताया जाता है जो अपनी चचेरी बहन को मैट्रिक परीक्षा दिलवा कर वापस घर लौट रहा था। हादसे में लालती कुमारी तथा मृतक विकी कुमार के चाचा हरेंद्र सिंह घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिस देर से पहुंची जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों के साथ पुलिस की नोकझोंक के बाद पत्थरबाजी की भी घटना हुई। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस किसी तरह भागकर जान बचा पाई।

हरियाणा से डोरीगंज लायी जा रही 1600 लीटर शराब जब्त

सारण : छपरा में मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ के समीप मांझी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक में जुगाड़ से बनाए बॉक्स से कई कंपनियों का लगभग 16 सौ लीटर शराब बरामद किया है। उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि धंधेबाज भागने में सफल रहे। गिरफ्तार खलासी हरियाणा राज्य के भिवंडी जिला निवासी संदीप कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की यह खेप हरियाणा से चलकर डोरीगंज ले जायी जाने वाली थी। इसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसिया कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में लगी है।

भारत स्काउट के छात्रों ने की पोखरे की सफाई

सारण : छपरा स्थित राजेंद्र कॉलेज के प्रांगण में बनवारी लाल शाह पोखरा की सफाई भारत स्काउट और गाइड के द्वारा जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के नेतृत्व में की गयी। छात्रों ने पोखरा की सफाई की। पोखरा में लोगों के द्वारा फेंके गए पालिथिन व गंदगी को साफ किया गया। जबकि इस अवसर पर जिला मुख्यालय के स्काउट मास्टर व राष्ट्रपति स्काउट अमन राज, गाइड कैप्टन रितिका कुमारी, राष्ट्रपति अभिमन्यु कुमार, आलोक कुमार, अमन कुमार सिंह, निशा कुमारी, चंदन कुमार, तनु कुमारी सहित दर्जनों स्काउट के छात्रों ने हीस्सा लिया।

आयुक्त ने किया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण, स्पष्टीकरण मांगा

सारण : छपरा के प्रमंडलीय आयुक्त लोकेश कुमार सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां मौके पर डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी और कर्मचारियों के नहीं रहने के कारण दर्जनभर डॉक्टरों से स्पष्टीकरण पूछे जाने का उन्होंने निर्देश दिया। सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद के साथ मौके पर कमिश्नर ने प्रसव कक्ष, जननी बाल सुरक्षा योजना, ऑपरेशन थिएटर, परिवार नियोजन कार्यक्रम, बंध्याकरण जैसे कार्योंं पर बात की। वहां घोर अनियमिता की बात सामने आई। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक भानु शर्मा, समन्वयक रमेश चंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

अभाविप के पांच छात्रों को मिली जमानत

सारण : पिछले दिनों छपरा स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व विश्वविद्यालय प्रशासन के बवाल के कारण मौके पर पुलिस ने 5 छात्रों को गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया था। इन्हें कल जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम ने 10-10 हजार के बांड के साथ बेल दे दी। जिसके बाद सभी पांचों छात्र नेता जेल से बाहर हो गये।

भाजपा आईटी सेल ने निकाला तिरंगा जुलूस

सारण : भारतीय जनता पार्टी की छपरा इकाइ के आईटी सेल द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों पर भारतीय सेना द्वारा की गई बमबारी और 400 आतंकियों के मारे जाने के बाद एक तिरंगा जुलूस निकाला गया। जुलूस नगर निगम मैदान से निकल कर थाना चौक, मुनिसिपल चौक तक गया जहां पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर आईटी सेल के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, सनी सिंह, राम जी चौहान, धीरज सिंह, दीपक जी, विकी कुमार, गौतम बंसल, दीपक आर्य, हरिमोहन कुमार फुल ट्यून सिंह, विवेक कुमार, आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने चुनाव को लेकर की बैठक

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण समाहरणालय कक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों तथा नोडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि सात निश्चय योजना में चल रही कार्यों के साथ ही लोकसभा की तैयारियां चलेगी 23 और 24 फरवरी को चलाए गए अभियान में 13000 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसे अभिलंब जोड़ करने सूची का प्रकाशन किया जाएगा वहीं बैठक में उपस्थित पीएचडी के पदाधिकारी ने कुल 2924 मतदान केंद्रों में से 1253 का सर्वे कर लिया गया है जिसमें से केवल 45 जगह चापाकल खराब है और 16 नए चापाकल की जरूरत है जिसे अभिलंब पूरा कर लिया जाएगा वह बिजली विभाग द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर 77 केंद्रो सर्विस वायर के कारण बिजली की व्यवस्था नहीं है तथा 40 केंद्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है मैट्रिक के परीक्षा के बाद तुरंत पूरा कर लिया जाएगा वहीं मौके पर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने बताया कि सभी भवनों में शौचालय की व्यवस्था है फिर भी रैंकिंग करा ली जा रही है वह जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि 32000 विकलांग मतदाताओं को चिन्हित कर लिया गया है वहीं इस अवसर पर जिले के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से एडीएम अरुण कुमार चुनाव पदाधिकारी सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी डीसीएलआर सरदार संजीव कुमार आदि।