26 फरवरी को अरवल की प्रमुख खबरें

0

पुलवामा का बदला लेने पर अरवल में जश्न का माहौल

अरवल : भारतीय सैनिक के द्वारा पाकिस्तान अवस्थित आतंकवादियों के अड्डे पर हमला कर पुलवामा के शहीदों के बदला लेने पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने जश्न मनाया। इस अवसर पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर सेना के पराक्रम को सराहा इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि भारत की ओर बुरी नजर से देखने वालों का यही अंजाम होगा। सभी लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं सेना के बहादुर जवानों को बधाई दिया। नेताओं ने कहा कि यह तो अभी झांकी है अभी पूरा लड़ाई बाकी है। वायु सेना के द्वारा पाकिस्तान पर हमला कर पुलवामा के वीर शहीदों को राष्ट्र की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित किया गया है। इसके लिए पूरा राष्ट्र सेना के साथ में मुस्तैदी से खड़ा है। इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान होश में आओ के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव सत्येंद्र रंजन विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता जितेंद्र शर्मा जीतन श्रमिक संघ के अजय शर्मा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल रामबाबू शर्मा भुनेश्वर बिन्द विजय निराला विद्यानंद संजीवन गांधी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

एनडीए की रैली को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया दौरा

अरवल : 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में एनडीए गठबंधन के द्वारा आयोजित संकल्प रैली संपूर्ण राज्य और देश को संदेश देगा कार्यकर्ताओं और आम लोग के उत्साह संकल्प रैली के लिए चरम सीमा पर है। उक्त बातें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि आयोजित संकल्प रैली में एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे रैली की सफलता के लिए सभी मंडल सभी शक्ति केंद्र में बैठक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को रैली में भाग लेने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। रैली की सफलता के लिए प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को आह्वान किया जा रहा है। जिले के 508 बूथ क्षेत्र से रैली में भाग लेने के लिए काफी संख्या में लोग शामिल होंगे। मंगलवार की शाम को राज के सभी मंडल में कमल ज्योति दीप जलाई जाएगी। इसके तहत जिले में 15 हजार से ज्यादा दीप जलाई जाएगी। 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। सीधा संवाद में एक करोड़ लोग अपने नेता की बात को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि 2 मार्च की रैली मैं भाग लेने के लिए अरवल जिले के लोगों को आमंत्रित करने भी आया हूं। आम लोगों की दिलचस्पी से 2019 के लोकसभा चुनाव के जनादेश का मूड भी पता चल रहा है। रैली की सफलता के लिए सभी सहयोगी दल के लोग भी तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर शिवाकांत तिवारी अरवल जिला प्रभारी विजय सिंह पूर्व विधायक चितरंजन कुमार भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार पीयूष कुमार भास्कर कुमार श्रीकांत शर्मा के अलावे अन्य भाजपा के नेता मौजूद थे।

swatva

कमल ज्योति संकल्प सभा का आयोजन

अरवल : देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आह्वान पर आज पूरे अरवल में कमल ज्योति संकल्प का आयोजन कार्यकताओ द्वारा किया गया। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों लोगों को मिले लाभ की खुशी को साझा करने और इस विकास के संकल्प को बनाये रखने के लिए आज 26 फरवरी को पूरे देश में कमल ज्योति संकल्प अभियान का आयोजन हुआ ।अरवल में इस कार्यक्रम का शुभारंभ अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने अरवल बाजार स्थित काली मंदिर व दलित बस्ती जनकपुर धाम मे की ।अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार, भाजपा जिलाध्यछ ज्योति रंजन , वेकटेश शर्मा, कार्यक्रम के प्रभारी पीयूष कुमार व नगर अध्यक्ष पंचम खत्री ने एक साथ इस अभियान मे शामिल होकर कमल दीपावली मनायी वहीं आज इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह द्वारा संकरी में, हरेन्द्र सिंह द्वारा सोनवर्षा में, भाष्कर कुमार द्वारा सरौती ठाकुरबाड़ी मे,रंभू पंडित द्वारा अबगीला में, जिला महामंत्री आनंद चन्दवंशी द्वारा करपी में, अश्वथामा शर्मा द्वारा शंकर स्थान मैनपुरा में, कलेर मंडल अध्यक्ष गिरेन्दर कुमार द्वारा खरसा में, मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा पुरैनिया में, कुर्था मंडल अध्यक्ष रामाशीष दास द्वारा शहीद बेनीपुर स्मारक कुर्था मे, वंशी मंडल अध्यक्ष नारायण शर्मा द्वारा एकरौजा में, युवा मोर्चा जिलाध्यछ चंदन कुमार द्वारा मंझियावाॅ मे ,श्रीकांत शर्मा द्वारा कोईल भूपद में, कुन्दन कुमार द्वारा देवी मंदिर जयपुर मे ,पुरूषोतम कुमार द्वारा लारी गढ़ पर ,मुकुल पटेल द्वारा नरंगा में, गौरव कुमार द्वारा राधेकृष्ण मंदिर सोहसा में, गौतम कुमार द्वारा अईयारा में ,भाजपा के पूर्व जिलाध्यछ रामविनय शर्मा द्वारा गदोपुर में, सुधीर कुमार द्वारा नरही में, भाजपा के उपाध्यक्ष अभय गुप्ता द्वारा तेलपा बाजार में, गुडू शर्मा द्वारा बेलखारा मे ,शेषनाग ठाकुर द्वारा प्यारेचक में ,धर्मेन्द्र तिवारी द्वारा सर्वाली आयोजित की गई ।इसके साथ पूरे जिले के सभी बूथों, सभी चौक -चौराहे व सार्वजनिक जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ता पिन्टू शर्मा, शंकर सहनी, दीपक शर्मा, सोनू खत्री, विकास राही सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं व लाभार्थियो द्वारा घर घर पर कमल दीपावली का आयोजन हुआ ।
राहुल हिमांशु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here