26 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जदयू के कार्यकर्ता ने की आवश्यक बैठक,  लिए कई निर्णय

नवादा : गुरुवार को जिले के सिरदला प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग परिसर में मुखिया संघ के अध्यक्ष राम लखन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं का‌ आवश्यक बैठक किया गया।

बैठक में 28 दिसम्बर को कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बैठक में आवश्यक निर्णय लिया गया। प्रखण्ड अध्यक्ष साधु यादव ने बताया कि संगठन को रजौली विधान सभा क्षेत्र में और मजबूती प्रदान करने को लेकर 28 दिसम्बर को विधायक कौशल यादव समेत कई जदयू  के दिग्गज वरिष्ठ नेता भी इस बैठक सभा मे शिरकत करेंगे। इस दौरान जल जीवन हरियाली योजना, और मानव श्रृंखला तैयारी पर विचार विमर्श किया गया।

swatva

मौके पर राम प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष चन्द्रिका यादव, बिनीद यादव, पूर्व प्रमुख हरिश्चंद्र राजवंशी, जय राम यादव, समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिरवातरी की महिलाओ ने बीडीओ से की शिकायत

 नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित घघट पंचायत स्थित रामरायचक टोला जिरवातरी गांव के दर्जनों महिला पुरुष ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार को आवेदन देकर समस्या के समाधान की मांग की है।

बताया जाता है कि जिरवातरी के खधान लाभुकों ने पूर्व से आधा किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित नरेश चौधरी के पीडीएस दुकान से उठाव किया करते थे, लेकिन अचानक स्किम नंबर 82 जिरवातरी के लाभुकों का खद्यान्न उठाव के लिये गांव पांच किलोमीटर दूर दो नाला एक नदी पर कोसमहातरी के पीडीएस बिक्रेता उमेश प्रसाद यादव के नाम दर्ज कर दिया है। समस्या देख बौखलाए दर्जनों दलित महादलित अति पिछड़ा लाभुकों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर पुनः रामराय चक पी डी एस दुकान में खद्यान्न दिलाने की मांग किया है।

बीडीओ अखलेश कुमार ने बताया कि यह मामला आपूर्ति विभाग की है। आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता कुमारी से आवश्यक जानकारी लिए जाने के बाद पुनः लाभुकों का नाम नजदीक पीडीएस दुकान से टैग कर दिये जाने के आश्वासन के बाद लाभुक लौट गये। नाम नही जुड़ने पर अनुमंडल कार्यालय रजौली का घेराव करने की बात कही है।

पंचायत सरकार भवन का निर्माण आरंभ

नवादा : जिला के नक्सल प्रभावित प्रखंड कौआकोल के लालपुर पंचायत में एक करोड़ 14 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू हुआ है।

कौआकोल पूर्वी भाग के जिला परिषद सदस्य अजीत यादव ने बताया लालपुर पंचायत अन्तर्गत द्वारिका नगर में पंचायत भवन का निर्माण शुरू हुआ है।

भवन निर्माण शुरू होने से पंचायत के लोगों में काफी खुशी है। उन्होंने कहा एक छत के नीचे पंचायत के लोगों को सारी सुविधाएं मिलेगी। अजीत यादव ने कहा  इस योजना के बाद तालाब और मंदिर का निर्माण कराएंगे।

मानव श्रृंखला की तैयारियो को ले हुई बैठक

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रखंड केआरपी टीपी आदर्शी ने प्रखंड क्षेत्र के सभी तालिमी मरकज शिक्षा सेवकों के साथ बैठक किया।

बैठक के दौरान टीपी आदर्शी ने तालिमी मरकज को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 19 जनवरी 2020 को होने वाले मानव श्रृंखला अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित कर मानव श्रृंखला को सफल बनाने का दिशा निर्देश दिया,  साथ ही सभी तालिमी मरकज को दीवाल लेखन के जरिए गांव -गांव एवं घर- घर जाकर लोगों को मानव श्रृंखला के बारे में जानकारी देने की बात कही ।

जल जीवन हरियाली के तहत होने वाले मानव श्रृंखला के बारे में विस्तार से जागरूक करने की बात कही ताकि लोग जागरूक होकर होने वाले मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मानव श्रृंखला को सफल बनाएं साथ ही केआरपी ने बताया कि 30 दिसंबर व 31 दिसंबर को गोविंदपुर प्रखंड में कला जथा का टीम पहुंच रहा हैं। कला जत्था के टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच जल जीवन हरियाली के तहत होने वाले मानव श्रृंखला के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिसमें कलाकार अपनी कला को पेश कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूकता पहुंचाने का काम करेंगे तथा लोगों को मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए उत्साहित करेंगे साथ ही बताएं कि मानव श्रृंखला का रूट चार्ट  तैयार किया जा रहा है। जल्द ही रूट चार्ट बता दिया जाएगा।

टोला सेवकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि दीवाल लेखन के माध्यम से लोगों को जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें हर जगह हर चौक चौराहे पर दीवान लेखन का कार्य जल्द पूरा करें ताकि लोग के बीच आगामी मानव श्रृंखला की जानकारी पहुंच सके और लोग अधिक से अधिक संख्या में इस मानव श्रृंखला में भाग ले सकें।

मौके पर केआरपी  टीपी आदर्शी, तालिमी मरकज छोटेलाल कुमार , शंकर कुमार, आजाद कुमार, छोटेलाल चौधरी समेत प्रखंड के सभी तालिमी मरकज शिक्षा सेवक मौजूद थे।

बाइक सहित चार छात्र नदी में गिरे, सभी जख्मी

नवादा : राजगीर बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज के पंचाने नदी में गिर कर चार लोग जख्मी हो गये। सभी बाइक पर सवार होकर नारदीगंज बाजार में कोंचिंग में पढ़ने के लिए आ रहे थे। तभी पंचाने नदी पुल पर बाइक चालक ने संतुलन खो दिया,फलत; बाइक समेत सभी लोग नदी में गिरकर जख्मी हो गये। जख्मी की पहचान पसई निवासी अजय कुमार की पुत्री सुंदरी कुमारी व निशा कुमारी के अलावा स्व0 रंजय कुमार का पुत्र गौतम कुमार व पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में किया गया। जख्मी अवस्था में सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र नारदीगंज में दाखिला कराया गया।

केद्र में कार्यरत चिकित्सक डॉ0 अखिलेश प्रसाद ने इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सुंदरी कुमारी,निशा कुमारी व प्रियंका कुमारी को सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। घटना गुरूवार की सुबह में हुई।

प्राप्त समाचार के अनुसार पसई निवासी अजय की पुत्री निशा कुमारी व सुंदरी कुमारी के अलावा स्व0 रंजय कुमार का पुत्र गौतम कुमार व प्रियंका कुमारी नारदीगंज स्थित कोचिंग में पढ़ने के लिए आ रहे थे।

सभी अपने गाव से एक बाइक पर सवार थे,बाइक गौतम चला रहा था,इसी बीच पंचाने नदी पुल पर संतुलन खो दिया। और नदी मे गिर पड़ा,घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़ पडे़। काफी मशक्कत के बाद नदी से सभी को निकालकर इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया।

एक ओर पुल रेलिंग विहिन रहने के कारण आये दिन हादसा होती है। दूसरी ओर घने कोहरे के कारण यह घटना का कारण बना।

जिले में आज और लुढ़केगा पारा, शीतलहर का आसार

नवादा : जिला गुरुवार को कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जिले के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। धूप न निकलने से जनजीवन पर असर पड़ा। रही-सही कसर पछुआ ने पूरी कर दी।

जिले  में 2 से 4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। तापमान में गिरावट आ सकती है  व इलाकों में कोल्डवेव (शीतलहर) का असर दिख सकता है। हालांकि कोल्ड वेव की परिस्थितियों की आधिकारिक घोषणा गुरुवार की देर रात में संभावित है।

आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। सूरज के दर्शन हुए लेकिन लोगों ने धूप में गर्माहट महसूस नहीं की। दोपहर बाद बर्फीली हवाओं की चुभन से लोग बेहाल रहे। नवादा का पारा पिछले 24 घंटे में लगभग तीन डिग्री तक नीचे आ गया। अधिकतम तापमान 18 डिग्री जबकि न्यूनतम पारा 0 7डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सामान्य से सात डिग्री नीचे पारा होने की वजह से कंपकंपी की स्थिति बनी रही। आर्द्रता सुबह में 98 प्रतिशत तक रही।

और घना होगा कोहरा :

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को सुबह में कोहरा रहेगा और आंशिक बादल भी छाए रहेंगे। बादल छंटने और हवाओं की रफ्तार कम होने पर कोहरा और घना होगा।  आसमान में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अभी और कमी आ सकती है।

मानव श्रृंखला को ले डीएम ने प्रचार रथ को किया रवाना

नवादा : 19 जनवरी 2020 को होने वाली मानव श्रृंखला के प्रचार-प्रसार एवं जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति के समर्थन में साथ ही दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन संबंधी अभियान को लेकर समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा हरि झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया। प्रचार रथ के साथ कला जत्था साक्षरता की टीम भी साथ-साथ अपने कला का प्रर्दशन कर जनता को जागरूक करने के लिए कर रही हैं।

प्रत्येक दिन एक प्रखंड के तीन पंचायतों में तीन कार्यक्रम का प्रर्दशन किया जा रहा है। नवादा जिला के सभी प्रखंडों के पंचायतों में प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यक्रम का प्रर्दशन होना है।

इस अभियान के द्वारा नवादा जिले के वासियों को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को लेकर मानव श्रृंखला में जुड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमंत्रित किया जा रहा है। आज नवादा प्रखंड में खरांट पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरांट में कार्यक्रम का प्रर्दशन किया गया।

कला जत्था के टीम प्रिंस, चन्द्र गुप्त, संजीत पासवान, सुजीत कुमार, रूपा कुमारी, मालती कुमारी, जिनत प्रवीण, नितू कुमारी आदि के द्वारा गान बजान के माध्यम से कला का प्रर्दशन किया गया। कल दिनांक 27 दिसंबर, 2019 को नवादा प्रखंड में भदोखरा, गोनावां तथा भदौनी में कार्यक्रम का प्रर्दशन किया जायेगा।

22 से तीन दिनों तक नहीं खुलेंगे दवा दुकान

नवादा : बिहार राज्य केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिनों तक दवा दुकानों के ताले नहीं खुलेंगे। बंदी सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ 22 ,23 एवं 24 जनवरी 2020 तक रहेगी।

जिला दवा बिक्रेता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि बिहार के सभी दवा दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगे जिसमें नवादा जिला भी शामिल है। यह बंदी सरकार के द्वारा अपने वादे से मुकरने का परिणाम के चलते सरकार के नुमाइंदे ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा हम सभी केमिस्टों को फार्मासिस्ट के चलते परेशान किया जाना एवं छोटे-छोटे बातों पर एडवर्स रिपोर्ट बनाकर निलंबित किया जाने के खिलाफ में तीन दिवसीय बंदी का आह्वान किया है। जिसमें पूरे बिहार के सभी केमिस्ट उस बंदी में दिल से शामिल होंगे। उन्होंने जिले के सभी दवा दुकानों के संचालकों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।

मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे निजी विद्यालयों के बच्चे

नवादा : जिले के प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन, नवादा की 8वीं वर्षगांठ समारोह मनाई गई। एसोसिएशन के नवादा जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महासचिव धर्मेंद्र प्रसाद सिंह ने पिछले वर्ष के कार्यक्रम का ब्यौरा दिया जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।

सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा प्राइवेट स्कूल को सरकारी स्कूल से जोड़कर देखती रही है। यह प्राइवेट स्कूल के साथ अन्याय है। ऐसा नहीं होना चाहिए। उपाध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि आरटीई के तहत बच्चों को पढ़ाने के लिए डीएम के द्वारा सभी स्कूलों के संचालकों को टाउन हॉल में बुलाकर बच्चों का नामांकन की सूची सौंपी गई थी। उसी प्रकार आरटीई के तहत होने वाला भुगतान भी टाउन हॉल में बुलाकर सभी स्कूलों को हाथों-हाथ चेक दिया जाना चाहिए । जिला शिक्षा कार्यालय में काफी लेन-देन का मामला चलता है। प्राइवेट स्कूलों को भी सरकारी स्कूल जैसा समझा जाता है। अगर इस बार ऐसा हुआ तो सारे लोग सड़क पर उतरकर आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। महासचिव धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की अजीब हरकत है, सबको जानकारी है कि प्राइवेट स्कूल इन दिनों ट्रस्ट से संचालित होता है। जिसमें कोई मुनाफा कमाने का प्रावधान नहीं है। फिर भी सेल टैक्स के ऑफिसर कई स्कूलों को सेल टैक्स भरने की नोटिस दे चुके हैं। जो सरासर अन्याय है। सचिव सर्वेश कुमार ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों में प्राइवेट स्कूल बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। जब कभी सरकारी कार्यक्रम में सहयोग करना होता है तो प्राइवेट स्कूल का सबसे बेहतर योगदान होता है। सरकारी कार्यालय प्राइवेट स्कूलों का सहयोग नहीं करता है। 3 साल से आरटीई के तहत पढ़ने वाले बच्चे के एवज में भुगतान बाकी है। आगे आने वाले 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन है। उसमें इस बार प्राइवेट स्कूल भाग नहीं लेगा। हम सबों का सर्वसम्मति से निर्णय है।

सचिव केडी शर्मा ने कहा कि शीतलहर के तहत स्कूल बंद होना चाहिए। सरकारी स्कूल के साथ प्राइवेट स्कूलों को भी बंद कर दिया जाए यह घोर अन्याय है। बंद करने के लिए प्राइवेट स्कूल के प्रतिनिधि से मंतव्य लिया जाना चाहिए। प्राइवेट स्कूलों को सरकारी स्कूलों के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। ठंड और शीतलहर में समय बदल कर 9:30 से 2:00 बजे चलाने की अनुमति देनी चाहिए। मोहम्मद मुस्तकीम ने कहा कि हमेशा स्कूल बंदके चलते बच्चों का सिलेबस पूरा नहीं होता है। बच्चा ही कल के भारत का भविष्य है। ऐसे में से कमजोर नहीं किया जाना चाहिए ।19 जनवरी को बच्चों को सड़क पर खड़ा करने का कार्यक्रम का हम विरोध करते हैं। ऐसे में हम अपने विद्यालयों को बच्चों को मानव श्रृंखला में नहीं खड़ा कर सकते। ऐसा करना बच्चों के साथ अन्याय होगा।

पकरीबरावां से चोरी की चार बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

 नवादा : जिले के पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने थाना क्षेत्र के हुड़राही गांव से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई जंहा से तीन बाइक बरामद किया। जबकि बाइक खरीदने के मामलें में पकरीबरावां रविदास टोला से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस छापेमारी से वाहन चोर माफिआयों में हड़कम्प मच गया है।

बताया जाता है कि एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के निर्देशन में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम के नेतृत्व में डीआईओ की टीम ने छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन किया। बता दें क्षेत्र से कई वाहनों की चोरी हो चुकी है।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हुड़राही गांव में मंगलवार की शाम छापेमारी की गई, जिसमें चोरी की एक बाइक के साथ रामा उर्फ राम कुमार को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ के बाद युवक ने एक बाइक पकरीबरावां के रविदास टोला निवासी मिंटू कुमार उर्फ नरेश रविदास के पास 10 हजार में बेचने की बात बताई। इस बीच पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया।

युवक की निशानदेही पर हुड़राही एवं केसौरी मोड़ से दो अन्य बाइक भी बरामद की गई, जो बेचने के लिए रखी गई थी।

पूछताछ में रामा ने बताया कि उसने सभी बाइक नवादा से दो अन्य साथी अंकुर व मोहित के साथ चोरी कर बेचने का काम किया करता था मामले को लेकर पकरीबरावां थाना में  प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इस बाबत थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि गिरोह के सरगना की  तलाश की जा रही है। इसके लिये रूप-रेखा तैयार की जा रही है।

स्कॉर्पियो से 45 कार्टन देशी शराब बरामद, चालक फरार

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने पटना-रांची राजमार्ग 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा मोड़ के समीप से देसी शराब लदे एक स्कॉर्पियो को जब्त किया। वाहन पर 45 कार्टन देसी शराब पाई गई। अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार हो गया।

छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि सूचना मिली कि झारखंड से एक स्कॉर्पियो से देसी शराब लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ राजमार्ग पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा मोड़ पहुंचे। जहां झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान ही झारखंड की ओर से आ रही स्कॉर्पियो जेएच-10-एयू-9969 का चालक पुलिस को देखकर वाहन सड़क किनारे खड़ाकर भागने लगा। पुलिस कर्मियों द्वारा चालक का काफी दूर तक पीछा किया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। वाहन की तलाशी ली गई तो 45 कार्टन देसी शराब पाई गई। तब उत्पाद टीम ने वाहन को जब्त कर लिया।

जब्त 45 कार्टन में 300 एमएल का 1125 पीस देसी शराब की बोतलें बरामद की गई है। वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही वाहन मालिक पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। कार्रवाई में एएसआइ बिनोद प्रसाद, उत्पाद जवान सुनील कुमार, बिनोद कुमार समेत सैप व होमगार्ड जवान शामिल थे।

जन वितरण प्रतिष्ठान में छापेमारी दो मजदूर गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबू प्रखंड के फरहा गांव में प्रशासन द्वारा जन वितरण दुकानदार के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई। इस दौरान सरकारी खाद्यान्न को दूसरे बोरा में पलटते दो मजदूरों को पकड़ा गया। जबकि डीलर फरार हो गया। कालाबाजारी के उद्देश्य से सरकारी बोरे से अनाज को दूसरे बोरे में डाला जा रहा था। इस बाबत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद को किसी ने जानकारी दी कि डीलर अशोक साव सरकारी अनाज को कालाबाजार में बेचने की तैयारी में है। एसडीएम ने अकबरपुर बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी एवं थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को कार्रवाई के लिए भेजा। दोनों पदाधिकारी जब डीलर की दुकान पर पहुंचे तो पाया कि वहां दो मजदूर सरकारी बोरे से अनाज को प्लास्टिक के बारे में डाल रहे हैं। मजदूर नेमदारगंज निवासी मोहम्मद रजा खान एवं राजू यादव ने बताया कि डीलर ने मजदूरी करने के लिए बुलाया था। पुलिस ने तत्काल दोनों को हिरासत में ले लिया और दुकान को सील कर चौकीदार की तैनाती कर दी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार को जांच के लिए दुकान पर भेजा गया। जांच में पाया गया कि पीडीएस का खाद्यान्न डीलर कालाबाजारी के लिए बोरा पलटी करा रहा था।

एमओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीलर व दोनों मजदूरों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। दोनों मजदूरों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद कालाबाजारी करने वाले डीलरों में हड़कंप मचा है।

एमओ सरोज कुमार ने बताया कि डीलर की दुकान में 25 बोरा गेहूं एवं 46 बोरा चावल सरकारी बोरा में पैक पाया गया। जबकि 9 बोरा गेहूं और 11 बोरा चावल प्लास्टिक के बोरा में पाया गया, जो कालाबाजारी के लिए पलटा गया था। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।

कड़ी सुरक्षा के बीच फिर से शुरू हुआ पुल का निर्माण

नवादा : पुख्ता सुरक्षा के बीच जिले के रजौली थाना क्षेत्र के छतनी गांव के बगल से गुजरी खुरी नदी पर बुधवार को पुल निर्माण का कार्य फिर से शुरू किया गया।

नक्सलियों द्वारा लेवी मांगे जाने के बाद पिछले तीन दिनों से काम ठप पड़ गया था। निर्माण कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान न आए इसके लिए कार्यस्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा बल के जवान पुल के चारों तरफ तैनात होकर निर्माण का काम करवा रहे हैं। बता दें कि 21 दिसंबर की रात नक्सलियों का एक दस्ता कार्यस्थल पर पहुंचकर मजदूरों को लेवी की मांग का पत्र दिया था।

भाकपा माओवादी के पर्चे पर लेवी की रकम लागत का 10 फीसद भुगतान करने को कहा गया था। जिसके बाद निर्माण कंपनी ने काम बंद कर दिया था। मंगलवार को घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी। सात अज्ञात को आरोपित किया गया था।

पुलिस ने एक संदिग्ध गंगटिया गांव से अवधेश यादव को गिरफ्तार किया था। उसके विरुद्ध रजौली थाने में कई प्राथमिकी पूर्व से ही दर्ज थी। बताया जाता है कि अवधेश हार्डकोर नक्सली रतन यादव का अपना सहोदर भाई है। रतन नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में वर्ष 2003 में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। तब से अवधेश नक्सली संगठन के संपर्क में था और स्लीपर सेल की तरह संगठन के लिए काम कर रहा था।

शानदार प्रदर्शन कर डीसीए ब्लू बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता

नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन,  नवादा के द्वारा विगत 15 दिनों से कराए जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी अंडर सिक्सटीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच डीसीए ब्लू और डीसीए येलो के बीच नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में खेला गया। सुबह में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद राष्ट्रीय धुन बजाया गया।

सुबह डीसीए ब्लू के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 178 रन बनाए।  जिसमें कप्तान सुमन सौरभ के शानदार 58, विक्रम के 44 , शिवम पटेल के 17 और राजकुमार के 14 रन महत्वपूर्ण थे। डीसीए येलो की ओर से गुलशन ने चार और सुमन कुमार एवं  पीयूष कुमार मिश्रा ने दो दो विकेट लिये।  जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए येलो की टीम पूरी तरह से धराशाई हो गई। खेलते हुए 30 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 110 रन ही बना सकी। जिसमें रोहित के 20 और हर्ष के 25 रन महत्वपूर्ण थे।

डीसीए ब्लू की ओर से अनमोल ने पांच और सुमन सौरव ने एक विकेट लिया।  इस तरह से डीसीए ब्लू ने फाइनल मैच को 69 रनों से जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के प्रथम विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी अभियान कुमार आलोक ,  सदर एसडीओ अनु कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स दिए।

मैन ऑफ द मैच का अवार्ड डीसीए ब्लू के कुमार अनमोल को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड डीसीए ब्लू के कप्तान सुमन सौरव को बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड डीसीए ब्लू के कप्तान सुमन सौरभ बेस्ट गेंदबाज डीसीए रेड के अदनान तनवीर जबकि इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट डीसीए येलो के कुमार हर्ष को दिया गया।

इस मैच के अंपायर अजय कुमार एवं श्याम देव मोदी थे।  जबकि स्कोरर के रूप में कुमार अभिषेक अपनी भूमिका निभा रहे थे।

ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा , सचिव मनीष आनंद , उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, कोषाध्यक्ष यशवन्त सिन्हा, राजेश कुमार मुरारी, प्रशांत रॉय, सुभाष प्रसाद, सुरेश यादव, मनीष गोविंद, आशिष  पटेल, विकास कुमार, राजेश कुमार, रोशन कुमार,  अवधेश कुमार आदि मौजूद थे।

स्वरोजगार के साथ ग्रामीणों ने की योजनाओं के लाभ की मांग

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मसनखामा गाँव में दीप ज्योति कल्याण संस्थान (मध्यांचल फोरम) के तत्वाधान में माँझी समुदाय के बीच सामूहिक रूप से उनकी समस्या को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता साबो देवी ने किया।

बैठक में सभी महिलाओं ने बारी-बारी से अपनी समस्या को रखा जिसमें गली, नाली, इंदिरा आवास, बृद्धा पेंशन,पानी, राशन कार्ड, रोजगार विशेष रूप से भूमि की समस्या के मामले पर महिलाओं ने ज्यादा चर्चा किया।

बैठक में विष्णुदेव पासवान जिला समन्वयक ने सभी महिलाओं को माईक्रो प्लानिंग के तहत उनके समस्या को संग्रह कर उनके समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी नवादा को सामूहिक रूप से लिखित आवेदन देकर अवगत कराएंगे। धर्मदेव पासवान ने कहा कि बैठक में इतने समस्या आई कि ऐसा लगता है मानो विकास है किधर इस टोले में समझ से परे है। उन्होंने यह भी कहा कि हर तरफ रोजगार के साथ भूमि की आवाज़ उठ रहे हैं लेकिन रोजगार है नहीं। आखिर करें क्या ? यह सवाल सरकार के सामने भी एक बड़ा चैलेंज हैं। जो कई दावे पेश कर रहे हैं, विकास के नाम पर सरकार के रजिस्टर बहुत ही ख़ूबसूरत लगते हैं आंकड़े देखकर। लेकिन जब जमीन पर जाएंगे हकीकत देखने तो अपने आप में चिंता हो जाएगा और सैकड़ो सवाल मन मे खड़े हो जाएंगे।

बैठक में रामेश्वर माँझी, करू माँझी, सुमा देवी, संतोष माँझी,अनिता देवी, सुबोध माँझी, पचोलबा देवी, निर्मली देवी, गौरी देवी, तेतरी देवी के अलाबा दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here