आरसीपी सिंह के कार्यक्रम को ले हुई बैठक
मधुबनी : जिले के खुटौना में स्थनीय निरिक्षण भवन में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह की निर्धारित 5 जनवरी को लौकहा विधानसभा स्तरीय बैठक स्थानीय विवाह भवन में होने को लेकर बुधवार को बुथस्तरीय बैठक बुलाई गई। जिसमें प्रखंड के तमाम पंचायत से बुथस्तरीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिए।
वही आपदा प्रबंधन मंत्री व स्थानीय विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर श्री सिंह के अगामी 5 जनवरी की बैठक में विधानसभा के तमाम 36 पंचायतों के कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि इतनी संख्या में कार्यकर्ता जुटे की यह बैठक अभुतपूर्व हो, जिसे देखकर सिंह गदगद हो।
उन्होंने ने समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि ससमय र्निधारित समय पर पहुच जाए।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष देवदत्त साह ने की।
इस मौके पर उपस्थित जदयु नेता व जिप सदस्य तजम्मुल हुसैन, जिप सदस्य अरविन्द कुमार महतो, जिला संगठन प्रभारी अंजीत कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रजिक अहमद, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डा० पितम्वर साह, सांसद प्रतिनिधि शंकर गोप, जिला मंत्री जान मंसुरी, वालकृष्ण सिंह, फारुक दिलकश, रामविलास साह, आलम पहलवान, विनोद मंडल, भोला साह, छेदी साह राहुल भिण्डवार, धनेश्वर राम, चन्द्रभुषण प्रसाद गुप्ता के अलावे सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जदयू ने विधानसभा संगठनात्मक प्रक्रिया को ले शुरू की मंथन
मधुबनी : हरलाखी, बिहार विधानसभा चुनाव को ले सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है इसी क्रम में जदयू भी इस तैयारी में लग गई है।
जदयू के हरलाखी विधानसभा का संगठनात्मक स्वरूप के प्रक्रिया के लिए आज गुरुवार को मंथन शुरू कर दिया है। हरलाखी के गंगौर में जदयू के सचेतक दल के विधायक सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया।
इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे। इस बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के अलावा जिला पार्षद सह महिला प्रकोष्ठ की मधुबनी जिलाध्यक्ष विक्रमशिला देवी एवं अन्य कई नेता शामिल हुए। इस बैठक में विधानसभा सह-प्रभारी मीडिया सेल के दीपक कुमार भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने नीतीश सरकार की उपलब्धि को बताया एवं कहा कि जदयू इस बार भी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
सम्भव ट्रस्ट ने लोक-संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन
मधुबनी : संभव ट्रस्ट के द्वारा बेनीपट्टी प्रखंड के समदा पंचायत कमलाबाडी सामुदायिक भवन में लोक संवाद सह सदस्यता अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निर्देशक मुकेश पंजियार ने किया। लोक-संवाद के माध्यम से दिव्यांग को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत से बताया गया। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने में आ रही परेशानी को दूर करने का भी उपाय बताया गया।
मौके पर उपस्थित दिव्यांगजन, जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मी एवं समाजसेवियों को संबोधित करते हुए मुकेश पंजियार ने बताया कि संभव ट्रस्ट का निर्माण का मुख्य उद्देश्य है, विभाग और लाभुक के बीच सामंजस्य स्थापित करना। जिससे कि दिव्यांगों को बार बार विभाग का चक्कर न लगाना पड़े। कॉमन सर्विस सेंटर और पंचायत सरकार कार्यालय कर माध्यम से ही दिव्यांगजन का अनेक कार्य होना है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग भटक रहे हैं। संभव ट्रस्ट से जुड़ने से दिव्यांगजन को सभी कार्यक्रम एवं योजनाओ की जानकारी होगी, समय से उनका हर काम होगा एवं योग्यता, पात्रता। और उम्र के आधार पर वे अनेको प्रकार का लाभ ले सकेंगे।
पंचायत के मुखिया विंदेश्वर मंडल ने कहा कि संभव ट्रस्ट द्वारा पंचायत स्तर पर लोक-संवाद आयोजित दिव्यांगों को जागरूक करने का पहल काफी सराहनीय है। प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, दिव्यांगता पेंशन, उपकरण, ट्राई साइकिल आदि के साथ साथ अन्य योजनाओ एवं उनके क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त होने से काफी लाभ मिला है।
संस्था के नगर संयोजक कृष्णा महासेठ ने कहा कि राज्य आयुक्त के जिला भ्रमण के बाद दिव्यांगों के प्रति काफी जागरूकता आयी है। यह दिव्यागों के हित मे काफी उपयोगी साबित हो रहा है।
संस्था के जिला संयोजक ने कहा की दिव्यांग हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। उनको सुरक्षा, अधिकार, सेवा, रोजगार, सम्मान और अवसर देना हम सब का कर्तव्य है। मधुबनी के शम्स आलम शेख ने ओलंपिक मेडल हासिल कर साबित किया है कि यदि अवसर और सम्मान मिले तो सबकुछ संभव है।
लोक-संवाद के बाद पंचायत के कुल 60 दिव्यांगों ने संभव ट्रस्ट के सदस्यता ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत संयोजक रंजीत मंडल, रामानंद यादव, शत्रुघ्न पासवान, रामचंद्र यादव, किसनु यादव, प्रमोद यादव दिनेश राउत आदि ने भाग लिया।
लिटरेचर फेस्टिवल में हजारों की संख्या में उमड़े लोग
मधुबनी : जिले के राजनगर में चल रहे चार दिवसीय मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल में कई तरह के कार्यक्रम हो रहे आयोजित विभिन्न सत्रों में। इसको देखने हजारों के संख्या में स्थानीय लोग आ रहे हैं जिले ही नहीं प्रदेश के विभिन्न कोने से लोग आ रहे है। उद्घाटन सत्र के बाद अकादमिक सत्रों में आज विभिन्न वैचारिक विमर्श सत्रों का आयोजन किया गया।
जिसमें शिक्षा पर आधारित विमर्श सत्र में संजय कुमार सिंह सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार साँझा किए। आज जो शिक्षा की फटेहाल व्यवस्था है, उस पर सार्थक कार्य करने पर बल दिया गया। जिसका रोड मैप एडुजस्टिस के पास है, ऐसा वो मानते हैं। इसके साथ समानान्तर सत्र में मिथिला के स्थानीय इतिहास पर अपना विचार रखते हुए वक्ता भवनाथ झा एवं बिनयानन्द झा ने संचालक रिपुंजय ठाकुर के सभी समीचीन प्रश्नों का जबाब दिया जो आधुनिक इतिहास पर उठने वाले बहुत से प्रश्नों का जबाब था।
वहीं दुर्गा दलान पर आयोजित मैथिली भाषा आ सम्बध्द बोली के विमर्श सत्र में जैसे भाषा और बोली को लेकर आज के परिदृश्य में भाषा की प्रासंगिकता और उसके प्रति जनसामान्य की प्रतिबद्धता पर बल दिया गया। इसमें वक्ता के तौर पर रमानन्द झा रमन, केषकर ठाकुर, भवनाथ झा, संजय पाठक आदि मौजूद थे।
वहीं मैथिली मचान पर आयोजित महत्वपूर्ण वैचारिक सत्र पोखरि-रजोखरि में गजानन मिश्र, राम चैतन्य धीरज एवं अजय कुमार पाठक उपस्थित थे।
इसमें जल समस्या, संरक्षण एवं समाधान तीनो पर बल दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक एवं शास्त्रीय गायक पण्डित हरिनाथ झा ने लोक एवं शास्त्रीय धुनों को छेड़कर जो समां बांधा उससे दर्शक भाव-विभोर हुए एवं तालियाँ बजाते रहे। वहीं, सुब्रतो डे का सितार वादन भी अपने आप मे अनूठा रहा।
बगीचे में मिला अज्ञात युवती का शव, सनसनी
मधुबनी : जिले के राजनगर थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन नजदीक कृषि फार्म के परिसर में किसी अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
शौच करने गए एक व्यक्ति ने बताया कि बगीचे में एक युवती का शव है जिसकी उम्र लगभग (20 वर्ष) है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई।
थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह घटना की सूचना पाते हीं सदल-बल घटना स्थल पहुंच घटना की जाँच कर पंचनामा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए सदर स्पताल भेज दिया है।
शव को घटना स्थल पर पहचान करने के लिए दो घंटा तक रखा गया, लेकिन लोगों द्वारा पहचान नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में पहचान के लिए रखा जाएगा।
राजनगर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या कर दिया गया प्रतीत होता है। युवती के गले में खरोच के निशान है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के अंधेरे में किसी ने गला दबा कर युवती की हत्या कर दी होगी।
CAA व NRC के विरोध में अल्पसंख्यको ने निकाला विरोध मार्च
मधुबनी : जिले के जयनगर शहर में इत्तिहाद-ए-मिल्लत कमिटी भेलवा टोला, जयनगर के तत्वावधान में CAB और NRC के विरोध में सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग विरोध में उतर गए।
इस कानून को निरस्त करने की मांग को ले लोग सड़क पर उतर आए है। इस मौके पर सैकड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे, बूढ़े एवं जवान लोग शामिल हुए। यह मार्च पूरे शहर भर में हुआ और फिर शहिद चौक पर एक सभा में तब्दील कर समाप्त किया गया।
तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व शुरू
मधुबनी : रहिका मिडिल स्कूल के प्रांगण में मैथिल समाज एवं चेतना समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह की शुरुआत की गई।
इस मौके पर बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा, मधुबनी विधान पार्षद सुमन महासेठ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले गोसाईं गीत गाया गया। तत्पश्चात दिप प्रजवलित एवं विद्यापति पर माल्यार्पण कर किया गया।
अपने संबोधन में पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने बताया कि मैथिली भाषा की उपेक्षा की जाती रही है। उन्होंने बताया कि वो प्रयासरत हैं कि मैथिली को जल्द से जल्द दर्जा मिल सके।
उन्होंने मैथिली के इतिहास का जिक्र करते हुए बताया कि आखिर मैथिली कैसी उपजी और इसका क्या महत्व है मिथिला ही नहीं पूरे देश में मैथली का महत्व है।
मधुबनी विधान पार्षद सुमन महासेठ ने भी इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मैथिली ओर मिथिला के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमती ऐतिहासिक धरोहर है, ओर आज इसकी उपेक्षा हो रही है। अब हम पूरा प्रयास करेंगे कि इसको राजकीय भाषा की स्वीकृति सरकार से दिलवाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम भी अपनी संस्कृति और धरोहर को संभाल कर रखें।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शितलाम्बर झा, राजद जिलाध्यक्ष रामकुमार यादव, चेतना समिति के अध्यक्ष विवेकानंद झा, मिथिला सैनानी बैद्यनाथ बैजू, साहित्य अवार्ड से सम्मानित उदय चंद्र झा विनोद, गोपाल भारद्वाज(समाजसेवी), नंद कुमार मिश्रा, अभिनव झा, प्रशांत झा, मधु राय, ककरोल दक्षिणी मुखिया सनाउल्लाह, मुरली मिश्रा, शिव कुमार झा, एकधर पासवान, रमेश रंजन एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा कर्मचारी, जन-प्रतिनिधियों ने दिया समर्थन
मधुबनी : जिले के झंझारपुर के अम्बेडकर स्मारक परिसर में मूर्ति के पास एक चपरासी अपने ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतन कुमार के खिलाफ में भूख हड़ताल पर हैं। उनका कहना है जब तक मांग पूरी नही हो जाती है, तब तक वो अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे अंबेदकर स्मारक, झंझारपुर में।
अनशनकारी राजू मंडल ने कहा कि उसके विद्यालय लखनोर पंचायत के कस्तूरबा विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतन कुमार ने उनके पहले से चपरासी के पद पर नियुक्त होने के बावजूद गलत तरीके से आरोप लगाते हुए निकाल दिया है, और अब मेरी जगह अपने किसी रिश्तेदार को रख लिया हुआ है। अब ऐसे में मैंने कई बार संबंधित अधिकारियों को इस आलोक में करवाई को कहा है, पर कुछ करवाई न होते देख मजबूरी में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल धरना पर बैठना पड़ा है।
उनकी मांगों के समर्थन में लक्ष्मण प्रसाद यादव(राष्ट्रीय अध्यक्ष, दमकिमो सह पूर्व सांसद प्रत्याशी आरपीआईए झंझारपुर) ने कहा कि उनकी मांगें जायज है, ओर जब तक इनकी मांग पूरी नही जो जाती है, हम इनके साथ बैठे हैं।
इस मौके धरनास्थल पर स्वराज इण्डिया के जिला सचिव अर्जुन मंडल, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता योग नाथ मंडल, महेश मंडल, अनशनकारी राजू मंडल, अमर नाथ यादव, गणेश कुमार, आशा देवी, अनिता देवी, बिभा देवी, बबीता देबी, उषा देवी, रिंकू देवी, बिमल देवी, मंजू देवी, बुचैन देवी, सहित दर्जनों लोग भी मौजूद थे।
हालांकि इस मामले पर अभी तक किसी अधिकारी ने सुध नही ली है। इस ठंड में अलाव या किसी अन्य कोई सहायता के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
सुमित राउत