Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

26 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

पंस की बैठक में 50 लाख की योजनायें पारित

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक आहूत की गई । अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार और संचालन बीडीओ रविजी ने किया । मौके पर गत बैठक की संपुष्टि और संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई । साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा 15वीं वित्त आयोग के तहत 50 लाख रुपये की अनुसंशित योजनाऐं पारित की गई ।

बैठक में विभागीय समीक्षा के क्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने सदन को बताया कि अभी हर खेत सिंचाई योजना के तहत सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छुटे लाभुकों का पंजीयन  किया जा रहा है । वहीं धान की फसल सहायता योजना का ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है । बागवानी मिशन के तहत फलदार बागान लगाने हेतु आवेदन लिया जा रहा है । योजना के तहत लाभुक को तीन किश्तों में प्रति हेक्टेयर 22,500 रुपया अनुदान देय है ।

भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने सदन को बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा गाय और भैंस का इयर टैगिंग कार्य 50 प्रतिशत किया जा चुका है । यह हर पशुपालक के लिए अति आवश्यक है । इससे टीकाकरण , पशु चिकित्सा , पशु चोरी हो जाने तथा किसान क्रेडिट कार्ड में बतौर गारंटी का लाभ मिलता है ।

सात निश्चय योजना के कनीय अभियंता मो असलम ने सदन को बताया कि उक्त योजना के तहत चिन्हित वार्डों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है । मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने सदन को बताया कि फिलवक्त वृक्षारोपण , पशु शेड , बकरी शेड , सामुदायिक सोखता निर्माण की योजनाएं संचालित है ।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनिता कुमारी ने सदन को बताया कि कोविड 19 महामारी के मद्देनजर पोषाहार की राशि लाभुक के खाते में भेजी जा रही है । परवरिश योजना के तहत असहाय बच्चों को चिन्हित कर पेंशन का लाभ दिया जाना है । पीएमवीवाई के तहत प्रथम संतान के जन्म लेने पर प्रोत्साहन राशि देय है । मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के आवेदन लिये जा रहे हैं ।

डॉ अशोक कुमार ने सदन को बताया कि विभाग द्वारा चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । गांव गांव जाकर कोरोना जाँच किया जा रहा है । पॉजिटिव मरीजों को दवाएं देकर होम आइसोलेशन की सलाह दी जाती है ।

बैठक में पशु अस्पताल तक रास्ता नही रहने , 65 आंगनबाड़ी केंद्रों के किराए के भवन में संचालित होने पर चिंता व्यक्त की गई । जबकि प्रमुख पंकज कुमार  ने क्षेत्र से बाहर मृत व्यक्ति की विधवा से पेंशन का आवेदन जमा नहीं लिये जाने का मुद्दा उठाया । जिसपर बीडीओ ने संज्ञान लेने का आश्वासन दिया । बैठक में मुखिया मनोज कुमार , प्रमोद कुमार , शंकर कुमार , सोनी देवी , उप प्रमुख मदन राम , पंचायत सचिव रविन्द्र कुमार , अभिमन्यु प्रसाद समेत अन्य विभागीय कर्मी मौजूद थे ।

आहर में डूबने से किशोर की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के रजहत टोला मखदुमपुर के 10 वर्षीय किशोर की मौत आहर में डूबने से हो गयी । परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया है ।

बताया जाता है कि मो गुड्डू रंगीला का 10 वर्षीय पुत्र रजहत गांव के आहर में अपने एक अन्य दोस्त के साथ स्नान करने गया था। इस क्रम में दोनों दोस्त गहरे पानी में डूब गया । आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला तथा किसी प्रकार का स्थानीय उपचार कर एक की जान बचाने में सफल रहा । गुड्डू के पुत्र को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन घर के लिए रवाना हो गए । बता दें इसके पूर्व कुहिला पोखर में डूबने से भूषण चौधरी के पुत्र की मौत हो चुकी है ।

जिले में किया जाएगा 31 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन

नवादा : प्रवासी श्रमिको को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसी क्रम में श्रम संसाधन विभाग, बिहार पटना एंव उप विकास आयुक्त नवादा के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा 31 अगस्त को रैपवे इंडिया मर्चडिनिज, पटना लिमिटेड के द्वारा प्रवासी श्रमिको के लिए डी0आर0सी0सी0, नवादा (बुधौल बस स्टैंड के पीछें) के प्रागंण में11 बजे से जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। क्र0 सं0 -कम्पनी का नाम- पद का नाम रिक्त पद- योग्यता- उम्र -वेतन 01 रैपवे इंडिया मर्चडिनिज,पटना लिमिटेड9472823522सेल्स मैनेजर 06 ग्रेजुएट 18-35 14000 र्माकेटिंग मैनेजर
05 12 वी0 18-35 12000 एरिया मैनेजर 05 ग्रेजुएट 18-35 14000 सेल्स सुपरवाईजर 12 ग्रेजुएट 18-35 14000 सुपरवाईजर 05 12 वी0 18-35 12000 कम्प्यूटरऑपरेटर01 बी0सी0ए0 18-28 15000 टीचर 02 12 वी0 18-25 8500 सेल्सएक्जक्यूटिभ 25 10 वी0 18-35 10000  इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति तथा रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए चयन हेतु चयन स्थल पर आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

जितेन्द्र हत्याकांड में 10 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज,एक आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिलेी के नारदीगंज थाना क्षेत्र के भदौर गांव में विजय चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र चौधरी हत्याकांड में नारदीगंज थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

मृतक कीमां मीना देवी ने गांव के लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है । जिसमें अनिल चौधरी,गोरेलाल चौधरी,मिथिलेश चौधरी,गिरानी चौधरी,रौशन चौधरी समेत 10 को आरोपित किया है ।यह जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दिया।उन्होंने बताया मृतक की मां के फर्द वयान पर मामला दर्ज किया गया है । जिसका कांड संख्या 192/2020 है ।

उन्होंने बताया घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त अनिल चौधरी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया । इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सधन छापेमारी कर रही है। सनद रहे कि भदौर निवासी जितेन्द्र चौधरी को मंगलवार की सुबह में गांव केअनिल चौधरी समेत अन्य अभियुक्तों ने लोहे की रॉड व धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया था। जख्मी अवस्था में इलाज के लिए नारदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया,जहां इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत तकरीबन 10 बजे हो गयी थी। घटना के पीछे पूर्व से आपसी रंजिश बताया जा रहा है। जिसका नारदीगज थाना कांड संख्या 56/2014 दर्ज था।

घर के पिछवाड़े से बरामद हुआ देशी कट्टा, दो गिरफ्तार

  • महिला ने पुलिस पर ही लगाए गंभीर आरोप

नवादा : जिले के पकरीबरावां थानाक्षेत्र के ग्राम पिंड गढ़वाल में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में इंटर का छात्र 15 वर्षीय सत्येंद्र कुमार और सीधेश्वर चौहान शामिल है।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में गोलीबारी की जा रही है। सूचनाके आलोक में पुलिस ने छापेमारी की। इसी दौरान एक घर के पिछवाड़े से देशी कट्टा बरामद किया गया। इधर मामले को लेकर सत्येंद्र कुमार की मां ललिया देवी ने एसडीपीओ को लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

उन्होंने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि गांव के जगदीश से एक जमीन खरीदी थी, जिसको लेकर गांव के विशुनदेव यादव के पुत्र यादव एवं नागौर चौहान दोनों मिलकर जमीन खरीदने के बाद परिवार के लोगों को तंग कर रहे थे। मंगलवार की सुबह 8 बजे पुलिस गांव पहुंची और सीधा मेरे घर के पीछे जाकर एक हथियार उठाकर ले आई। और मेरे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। दलिया देवी का आरोप है कि आखिर पुलिस को यह कैसे पता चला कि मेरे घर के पिछवाड़े में हथियार छुपाकर रखा है। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है ।

घर पर ही मनाएं पर्व त्यौहार , गाइडलाइन का करें पालन : डीएम

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले के लोगों से कहा की आने वाले पर्व त्यौहार को शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ घर में ही मनाएं । किसी प्रकार का भीड़-भाड़ इकट्ठा ना करें । गणेश पूजा हो या मोहर्रम का त्यौहार , कहीं भी जुलूस या कोई भीड़ भाड़ निकालने की इजाजत नहीं दी गई है । सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए ।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है । किसी भी प्रकार का कोई लफड़ा नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि त्यौहार में कोई जुलूस नहीं निकलेगा इसके लिए नवादा व रजौली एसडीओ को इससे संबंधित निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि नवादा , हिसुआ, वारसलीगंज के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में साफ सफाई लगातार कराए जाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र के पुल पर लगने वाली दुकान को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया है ।

अंत में उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का खुलकर प्रयोग करने की अपील की है । मौके पर एडीएम ओम प्रकाश, डीडीसी वैभव चौधरी, पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार, डॉ अशोक कुमार तथा जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि मौजूद थे ।

जिले वासियों को कोरोना से अभी भी रहना होगा सतर्क: जिलाधिकारी

नवादा : कोविड-19 को लेकर जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए जिले वासियों से अपील की है कि अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। नवादा में कोरोना से जीतने वालों का प्रतिशत 88 से भी अधिक है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मृत्यु दर भी 0. 4 प्रतिशत है ।

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले भर में सर्वाधिक नवादा सदर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3.0 प्रतिशत है । अब तक 18322 लोगों की जांच की गई । जुलाई महीने में सबसे ज्यादा 37.1 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे । जिनमें ट्रूनेट से अब तक 136 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उन्होंने बताया कि ट्रैफिक एंटीजन टेस्ट से भी 632 पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई थी ।

उन्होंने लोगों से कहा कि दूसरे जिलों से नवादा की स्थिति बेहतर है । नगर क्षेत्र में ही ट्रूनेट से जांच की जांच की जाती है । क्योंकि इसका रिजल्ट तुरंत प्राप्त होता है। जिलाधिकारी ने जानकारी के क्रम में बताया कि अनलॉक 3 में किसी प्रकार की ढिलाई न दी गई है । लोगों को अभी भी सावधान रहने की जरूरत है । लापरवाही नहीं बरतें, सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें और साथ ही घर से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं।

उन्होंने बताया कि जांच के लिए 64216 को लोगों की जांच की गई । जिसमें 1951 पॉजिटिव मरीज पाए गए । अभी कुल एक्टिव पॉजिटिव मरीज की संख्या 145 है । जिसमें 9 मरीज की मौत हो चुकी है । उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों के लिए बेड की क्षमता 434 की गई है । कोरोना के शिकार हुए लोगों के आश्रितों को राशि उपलब्ध करायी गयी है ।

लॉकडाउन में लूट-छिनतई की घटनाओं में हुई वृद्धि

  • कौआकोल व पकरीबरावां के सीएसपी संचालक से हुई थी लूट
  • रजौली में कुरियर कर्मी भी लुटेरों का बना शिकार

नवादा : कोरोना महामारी की मार झेल रहे आमजन लॉकडाउन की अवधि में अपराधियों के निशाने पर रहे। लूट की तीन बड़ी वारदात के साथ ही छिनतई , डकैती, चोरी की भी घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। अकेले जून महीने में लूट की दो घटनाएं हुईं। ग्राहक सेवा केंद्र के दो संचालकों को लूटा गया।

पहली घटना कौआकोल थाना क्षेत्र में दो जून को हुई थी। बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने छबैल-महापुर पथ पर कौआकोल के सीएसपी संचालक नवीन कुमार से 2.30 लाख रुपये लूट लिए थे। वह बाइक से अपने एक साथी के साथ अलीगंज के लिक्ड एसबीआइ ब्रांच से 2.30 लाख रुपये लेकर कौआकोल के सेखोदेवरा स्थित अपने घर लौट रहा था।

दूसरी घटना 25 जून को बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने पकरीबरावां- कौआकोल पथ पर रामपुर गांव के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राजीव कुमार से दो लाख रुपए लूट लिए। राजीव पकरीबरावां एसबीआइ से दो लाख रुपए लेकर अपने एक साथी के साथ बाइक से अपने घर कौआकोल के भलुआही लौट रहा था।

हालांकि इन दोनों मामलों में पुलिस को कामयाबी मिली है और घटना में अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ दबोच लिया गया। वहीं अभी एक दिन पहले रजौली थाना क्षेत्र के करमा गांव के समीप कुरियर कर्मी सन्नी कुमार निराला से 6 लाख 68 हजार रुपये लूट लिए गए।

फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। इसके पहले 20 मई को हिसुआ थाना क्षेत्र में चीनी लदे ट्रक को अपराधियों ने लूट लिया था। हालांकि ट्रक को चंद घंटों के बाद बजरा मोड़ से बरामद कर लिया गया था।

नवादा नगर थाना क्षेत्र में भी अपराधी काफी सक्रिय रहे। चोरी की कई घटनाओं के बीच 18 अगस्त को पार नवादा डोभरा मोहल्ला में डकैती के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई। हालांकि एक-दो दिनों के भीतर पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए मामले का पर्दाफाश कर दिया।
बड़ी घटनाओं की गुत्थी सुलझाने में पुलिस पूरी तरह हरकत में रही। लेकिन चोरी की किसी भी घटना का राजफाश नहीं हो सका।

मोटरसाइकिल सहित चोर को किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के हिसुआ -राजगीर पथ पर कुसुम गैस एजेंसी के समीप लोगों ने मोटरसाइकिल सहित चोर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के बिहारशरीफ के सोसराय मुहल्ला निवासी मो. शहनवाज की मोटरसाइकिल उसके घर के बगल से मंगलवार की सुबह कोई लेकर चलता बना। जब वह अपनी मोटरसाइकिल नहीं देखा तो हक्का-बक्का रह गया। उसने सोहसराय थाने में अज्ञात के विरूध्द प्राथमिकी दर्ज कराई।

इस बीच किसी काम से वह हिसुआ आया और अपने जीजा के घर मेसकौर थाना क्षेत्र के बड़ोसर चला गया। वहां से लौटकर राजगीर जा रहा था। हिसुआ -राजगीर रोड गैस एजेंसी के समीप उसने राजगीर की ओर से अपनी मोटर साइकिल को एक युवक को चलाते आते देखा। उसने ऑटो से उतर मोटरसाइकिल रूकवाया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर अगल-बगल के लोग जमा हो गए और बाइक सवार को पकड़ लिया। सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल वहां पहुंचे और अपने कब्जे में लेकर थाना लाया।

ग्रामीणों की पिटाई के कारण उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। गिरफ्तार युवक मंटू कुमार बरबीघा का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उससे पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना है ।

पुलिस की सक्रियता से माहौल बिगड़ने से बचा

नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में डीटीएच बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे एएसपी अभियान कुमार आलोक और स्थानीय थानाध्यक्ष ने माहौल को समझा बुझाकर शांत करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार भट्ठा निवासी मो. मिस्टर का दुकान में मुन्ना नामक युवक खराब डीटीएच को लेकर बनवाने पहुंचा। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से दर्जनों लोग आए और आपस में दोनों पक्ष के लोग तु तु मैं मैं करने लगा। जिसकी सूचना वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी।

सूचना पर दलबल के साथ एएसपी अभियान, थाना प्रभारी पहुंचकर ग्रामीणों को बीच जाकर हंगामा को शांत कराया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुशील शर्मा ने बताया कि दोनों ओर से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। तु -तु मैं -मैं हुआ था दोनों पक्षो को पुलिस समझा बुझाकर मामले को सुलझा लिया। कहें तो पुलिस की सूझ बूझ से अप्रिय घटना होने से टल गई। घटना स्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है ।