शोभा की वस्तु बना जल मीनार
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय सह नारदीगंज पंचायत की वार्ड संख्या 1 का जल मीनार शोभा की बस्तु बना है। इस जल मीनार का निर्माण मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कराया गया है।
सरकार का उदेश्य था ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाय,लेकिन योजना धरातल में दीख नहीं रहा है। ग्रामीणो को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है।
इस टंकी का निर्माण तकरीबन एक वर्ष पूर्व कराया गया था,लेकिन विभगीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से यह स्थिति बनी हुई है। वार्ड क्रियान्वयन समिति के माध्यम से इस वार्ड में नल जल योजना किया गया। लेकिन राशि खर्च होने के बाद भी किसी भी परिवार को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाया है । किसी के घर में पानी नहीं पहुंच पाया है।
ऐसा इस योजना के तहत बिछाये गये पाइप के लिकेज रहने के कारण हो रहा है। पानी यों ही बर्बाद हो रहा है,जिसे कोई भी देखनहार नहीं है।
वार्ड के छोटन यादव,ब्रहमदेव यादव,संजय यादव,मनोज यादव,रामबालक यादव समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि इस योजना में निर्माणकर्ता के माध्यम से घटिया समाग्री का उपयोग किया गया है,वही मानक के अनुरूप कार्य नहीं किये जाने से लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस संबंध मे जेई रामानुज पांडेय ने बताया किवार्ड क्रियान्वयन समिति को निर्देश दिया गया है कि शीध्र ही फटे हुए पाइप को दुरूस्त कर लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाय।
69 दिन पूर्व अपहृत युवक का मिला नरकंकाल, गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र से अपहृत युवक का आखिरकर अपहरण के 70वें दिन बाद नरकंकाल बरामद करने में पुलिस सफल रही है। 18 जून को अपहृत हुए थाना क्षेत्र के मननियाँतरी गांव निवासी राजेन्द्र यादव उर्फ राजो यादव की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस सफल हो पाई।
अपराधियों ने राजेन्द्र यादव उर्फ राजो की हत्या 18 जून को ही गोली मारकर एवं लाठी डंडे से पीट पीटकर कर दी थी। इसका खुलासा सोमवार को पुलिस द्वारा टिकोडीह कब्रिस्तान के रास्ते जाने वाली पहाड़पुर जंगल के बड़कीटाँड़ पहाड़ी के पास से राजो यादव का नरकंकाल बरामदगी के साथ हो गया।
बता दें कि 18 जून को पहाड़पुर गांव अवस्थित जनवितरण दुकान में राशन खरीदने गए थाना क्षेत्र के मननीयातरी गांव निवासी राजेन्द्र यादव उर्फ राजो को अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया,घटना की लिखित सूचना पांच दिन बाद उनकी पत्नी सुनीता देवी द्वारा 23 जून को कौआकोल थाना में देकर अपहरण कर हत्या की आशंका जताई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया था।
युवक की खोजबीन के लिए पुलिस द्वारा कई अलग-अलग टीम गठन कर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया था। अपहरण कर हत्या की आशंका जताई गई थी, जिस के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया युवा की खोज बिन के लिए पुलिस द्वारा कही अलग-अलग टीम गठन कर सावर तो छापेमारी अभियान चलाया गया परंतु किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी ।
अंततः पुलिस ने गुप्त सूचना पर गांव से देर रात्रि मननीयातरी गांव से ही सनोज यादव नामक एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया गया। पूछताछ के बाद युवक ने घटना में संलिप्तता स्वीकारते हुए शव का पता बताया।
जिसके बाद कौवाकोल थाना के एएसआई अखिलेश सिंह, एएसआई अशोक सिंह अभिरंजन कुमार यादव, शिव नाथ दास के नेतृत्व में पहुंचकर पुलिस ने पहाड़पुर के घने जंगल से राजू यादव का नर कंकाल बरामद कर कौवाकोल थाना लाया।
इस बावत पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही सभी को जेल के अंदर डाल दिया जाएगा। इधर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सनोज यादव ने घटना में कौशल यादव, अनिल यादव सहित कुछ अन्य साथियों का नाम उजागर किया है।
सूत्रों की माने तो अनिल यादव और सनोज यादव दोनों मिलकर शराब का धंधा करता था जिसकी जानकारी राजेंद्र यादव को थी और वह इस धंधे में रुकावट बन रहा था जिसे रास्ते से हटाने के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया गया। वहीं कुछ लोग इसे पुरानी अदावत पुर बता रहे हैं। घटना के बाद इलाके में एक बार फिर से दहशत का माहौल कायम हो गया है।
सड़क दुर्घटना के मददगारों को डीएम ने किया सम्मानित
नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सड़क सुरक्षा में निःस्वार्थ भाव से पीडि़तों को सहायता पहुंचाने वाले व्यक्ति को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। गोपाल प्रसाद, पिता जगदीश महतो तथा जितेन्द्र यादव पिता हरि यादव ग्राम मरपो कौआकोल के निवासी हैं। इनको सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को निःस्वार्थ भाव से मदद पहुंचाने एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने हेतु ’गुड सेमैरिटन’ के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि कौआकोल बस दुर्घटना, मरपो गॉव, लालपुर पंचायत, कौआकोल प्रखंड से बस जा रही थी। झुमराज स्थान बटिया जंगल जिला जमुई में पड़ता है। बस के द्वारा लोग पूजा में जा रहे थे। मरपो कलमा जंगल महुडर पंचायत, कौआकोल में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। बस के उपर लोग बैठे थे। बिजली का बैठे हुए लोगों को ग्यारह हजार वोल्ट का तार सट गया था जिसमें तीन व्यक्ति मृत हुए तथा 15-16 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे।
गोपाल प्रसाद एवं जितेन्द्र यादव ने वहां पर पहुंचकर सभी पीडि़तों को एम्बुलेंस एवं प्राइवेट गाड़ी के सहायता से प्राथमिक केन्द्र कौआकोल लाये तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को नवादा हॉस्पिटल भी लाया गया जो तीन व्यक्ति मृत थे, संजय साव, पिता सुखी साव, सौरभ कुमार पिता सुमन साव तथा जुगल राय पिता वैद्यनाथ राय को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया। गोपाल प्रसाद एवंजितेन्द्र प्रसाद ने पीडि़तों को निःस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान की।
इस साहसी कार्य के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सड़क सुरक्षा में अव्वल कार्य हेतु गुड सेमैरिटन के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित थे।
आर्थिक गणना के कर्मियों को हरी झंडी दिखा किया रवाना
नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सातवीं आर्थिक जनगणना 2019 प्रथम चरण के कार्यां की शुरूआत हरि झंडी दिखलाकर रवाना किया गया।
बतादें कि सातवीं आर्थिक जनगणना 2019 भारत में प्रथम बार मोबाइल ऐप के माध्यम से आर्थिक जनगणना का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। आर्थिक जनगणना के तहत गैर कृषि कार्यों में लगे श्रमिकों, उनके पुंजी, निवेश एवं पुंजी श्रोत संबंधी जानकारी गॉव एवं शहर में सांख्यिकी विभाग के प्रगणकों के द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से डाटा संग्रह करेंगे। इस जनगणना का सर्वेक्षण कार्य आज से शुरू हुआ है एवं दिसम्बर 2019 में समाप्तहो जायेगा।
इस आर्थिक जनगणना से प्राप्त आंकड़ों को इकट्ठा कर जनहित में योजनाओं का निर्माण करने हेतु कार्यक्रम क्रियान्वयन में सहयोग मिलता है। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने आर्थिक जनगणना 2019 को सफल बनाने के लिए आम लोगों से अपील की है कि इस कार्य में लगे सांख्यिकी विभाग के प्रगणकों को सहयोग प्रदान करें ताकि ऑकड़ा इकट्ठा किया जा सके।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक चौधरी, वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी बाल्मिकी राम एवं निलेश कुमार तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
अनंत सिंह के समर्थन में सड़को पर आए समर्थक, फूंका पुतला
नवादा : मोकामा विधायक अनंत सिंह के समर्थन में जिला मुख्यालय स्थित प्रजातंत्र चौक पर रविवार की शाम भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाऊंडेशन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन एवं बिहार सरकार का पुतला फूंका गया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने कहा की नीतीश सरकार सत्ता लोभी है यह हमेशा सत्ता के लोभ में यूज और थ्रो की नीति अपनाते हैं।
अनन्त सिंह क़ो झूठे मुकदमे में फंसाकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। सत्ता के लिए नीतीश कुमार पुलिसिया तंत्र का चाल चलते हैं। जिस एएसपी लिपि सिंह क़ो लोकसभा चुनाव क़े समय में हटाया गया तो उन्हें फिर पदस्थापना क्यों किया गया। यह एक साजिश था। जिस घर में अनन्त सिंह 14 वर्षो से नहीं गए वहाँ एके-47 एवं असलहा होना संभव नहीं है। इन सभी मामलो की जांच सीबीआई एवं स्वतंत्र प्रभार से करायी जाय। मौके पर मंच क़े दर्जनों लोगों ने विधायक अनन्त सिंह क़े समर्थन में नारे लगाए।
त्योहारों को ले डीएम व एसपी ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश
नवादा : आगामी त्योहार को लेकर डीएम कौशल कुमार व एसपी हरि प्रसाथ एस ने रविवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने उपस्थित सभी बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणेश भगवान की पूजा, दुर्गा पूजा तथा मुहर्रम के पूर्व पंचायत स्तर पर गठित शांति समिति को पुनरगठन कर पंचायत स्तर शांति समिति की बैठक करें।
उन्होंने कहा कि पूजा समितियों को अनुज्ञप्ति प्रदान करने में प्रायः तकनीकी भूल के कारण परस्पर विवाद उत्पन्न होते रहता है। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने थाना अन्तर्गत जानकारी प्राप्त करें कि कितने मूर्तियां स्थापित होती है।
उन्होंने कहा कि बिना लाईसेंस तथा अनुमति का जुलूस अथवा प्रतिमा अनावरण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में यह सुनिश्चित कर लें कि जो भी मूर्ति या ताजिया स्थापित किया जायेगा, जिसका लाईसेंस निर्गत हो चुका है।
उन्होंने कहा कि अनुज्ञप्ति में यह स्पष्ट अंकित कर दें कि नियम का उल्लंघन करने के बाद उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि जुलूस किस समय निकलेगी और किस-किस स्थान पर रूकेगी। तथा किस मार्गो से जुलूस गुजरेगा।
एसपी ने कहा कि असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। तथा साम्प्रदयिक दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर पूर्व में घटित साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर उस क्षेत्र में विशेष रूप से चौकसी बरती जाय। एसपी ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक है कि सभी साम्प्रदाय के महत्वपूर्ण व्यक्तियों से सीधे संपर्क एवं वार्ता करें तथा उनके साथ बैठक कर शांति समिति गठित कर विधि व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग लें।
एसपी ने कहा कि चिन्हित क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की पहचान की जाय, जिनका पूर्व में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास रहा हो और गोपनीय सूत्रों से यह भी पता करें कि किस वर्ग विशेष द्वारा इन त्योहारों के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। व्यवसाईयों एवं गणमान्य लोग से बात कर उनके सहयोग से भी अधिक से अधिक कैमरा लगाना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद, एएसपी मुख्यालय महेन्द्र कुमार बसंत्री, एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के अलावा जिले के सभी बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार युवक घायल
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा-जमुई पथ पर हुए दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार बाइक सवार युवक घायल हो गए।
पहली दुर्घटना थाना क्षेत्र के मोहनबीघा के पास हुई, जहां दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तपसीपुर के दो युवक गुड्डू कुमार (16वर्ष) व मनीष कुमार (14वर्ष) घायल हो गया।
वहीं, दूसरी घटना मेघिपुर के पास घटी, जहां बाइक ब्रेकर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक पर सवार रोह ब्लॉक के मनसागर निवासी मुजफ्फर आलम (20 वर्ष) व तारिक आलम (21 वर्ष) घायल हो गए। दोनों पकरीबरावां के मोहम्मदपुर से बाइक से मरुई के लिए निकले थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया, जहां सभी का इलाज किया गया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पकरीबरावां पुलिस ने घायलों का हाल जाना।
राज्यपाल के अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे पकरीबरावां से 200 लोग
नवादा : पटना के बापू सभागार में मंगलवार को प्रस्तावित बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के अभिनंदन समारोह में पकरीबरावां प्रखंड से 200 लोग शामिल होंगे।
राज्यपाल के अभिनंदन समारोह में शामिल होने को लेकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय के देवी स्थान परिसर में सभी नोनिया, बिंद व बेलदार जाति के लोगों की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया। नोनिया महासंघ के जिलाध्यक्ष सुबेलाल चौहान ने बताया कि अभिनंदन समारोह में जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक में नंदलाल चौहान, नागेश्वर चौहान, अनिल चौहान, श्यामसुंदर चौहान, कारु चौहान, मुकेश चौहान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
स्वाट जवानों ने भोजपुरी सिटी पैलेस में की छापामारी
नवादा : नगर के प्रसाद बिगहा स्थित भोजपुरी सिटी पैलेस में अपराधी के एक लड़की के साथ ठहरने की सूचना पर स्वाट जवानों ने की छोपमारी।
छापेमारी के दौरान स्वाट जवानों ने सिटी पैलेस के सभी कमरों एवं शौचालय का गहन तलाशी लिया। लेकिन उसे कोई सफलता हाथ नहीं लगी और बैरंग वापस लौटना पड़ा।
छापेमारी कर रहे जवानों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल कुमार नामक अपराधी एक लड़की के साथ प्रसाद बिगहा स्थित भोजपुरी सिटी पैलेस एंड रेस्ट हाउस में ठहरा है। लेकिन होटल के रजिस्टर में गलत नाम पता अंकित कर छापेमारी के पूर्व अपराधी फरार हो गया।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान तथा भारती शिक्षा समिति बिहार पटना के संयुक्त तत्वाधान में अंतर संकुलिय प्रशन मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सभा का उद्घाटन नालंदा विभाग के विभाग संयोजक सुरेन्द्र कुमार ने किया। वहीं मंच का संचालक तुलसी प्रसाद ने किया।
प्रतियोगिता में दो संकुलों नवादा एवं रजौली के लगभग दस विद्यालयो के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे सामाजिक विज्ञान, संस्कृति विज्ञान, अंग्रेजी तथा गणित विषयों की प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के स्थानीय प्रबंध कार्यकारणी समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव अवधेश कुमार यादव, सदस्य केदार प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष कार्यक्रम में काफी सक्रिय देखे गयें। मुख्य वक्ता ने भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए जीवन भुईयां की स्थापना पर बल दिया। मौके पर रामनंदन प्रसाद, चंद्रशेखर, शिवकुमार पांडेय, रंजन कुमार, दिलीप कुमार तथा शैलेन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
अवैध महुआ शराब की भठ्ठी पर जीविका की दीदी ने बोला धावा
नवादा : जिले के रजौली थाने से 500 मीटर की दूरी पर शान से चल रहा था अवैध महुआ शराब की भठ्ठी। रविवार की सुबह जीविका के दर्जनों दीदी ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ कमर कसी और जिले के रजौली थाने से 500 मीटर दूरी पर स्थित ऊपरटनडा के सरजू चौधरी और सरवन चौधरी के घर में अचानक घुस गई। अवैध महुआ शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर दिया । दोनों के घर से जीविका के दीदियों ने 47 गैलन अर्ध निर्मित महुआ शराब बरामद किया। जबकि 20 लीटर निर्मित महुआ शराब को भी मौके से बरामद किया और शराब बनाने वाले कई उपकरणों को भी जब्त किया। दोनों शराब बनाने वाले धंधेबाज को पकड़ कर महिलाओं ने उसे बैठा कर रखा और इसकी सूचना जीविका के सीएम पूनम अग्रवाल ने पुलिस को दी।
जिसके बाद रजौली थाने की एएसआई विक्रम राम ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद जीविका के दीदी ने दोनों शराब धंधेबाज को पुलिस के हवाले कर दिया और उसके घर से बरामद शराब को भी पुलिस को दे दिया। पुलिस शराब धंधेबाज को थाने में ले जाकर बंद कर दिया।अर्ध निर्मित महुआ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
जीविका के सुनीता देवी, बीना देवी, आशा देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने एक सुर में कहा कि यह सभी यहां पर कई दिनों से शराब बना रहे हैं जिससे हम लोगों को काफी परेशानी होती है मोहल्ले के सभी लोग को आसानी से शराब मिल जाता है इस वजह से शराब पीकर सभी सामने घर जाते हैं। इसी को लेकर हम लोग आज यह कदम उठाए हैं। महिलाओं ने यह भी कहा कि यहां से थाना महज कुछ ही दूर पर है उसके बाद भी यह शराब का धंधा चल रहा था।
जीविका दीदी का यह रूप देखकर उस मोहल्ले में दूसरे शराब के कारोबारियों का भी रूह कांप गई है। जीविका के दीदी आज रौद्र रूप में थी ।सभी शराब बेचने वाले के घर में जबरन घुस घुस कर शराब निकाल रही थी।
बताते चलें कि पूर्व में भी पुलिस के द्वारा इन दोनों के यहां छापेमारी कर शराब बरामद किया था और सरयू चौधरी और सरवन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन फिलहाल दोनों न्यायालय से बेल पर बाहर है और फिर से शराब के धंधे में लगे हुए हैं।
थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि दोनों शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 दिन पूर्व भी इस मोहल्ले में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी की गई थी लेकिन उसमें कारोबारी सब फरार हो गए थे। पुलिस लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और आगे भी होती रहेगी।
तेजी से कम हो रही बिरहोर जनजाति
नवादा : आदिम जाति है तो जाहिर है कि प्राकृतिक परिवेश पसंद हो। किन्हीं कारणवश अगर जंगल से दूर जिंदगी गुजारनी पड़ रही तो उसका एक अलग दुख है। बिरहोर जनजाति के लोग व्याकुल हैं, फिर भी जीने और जीतने की जिद में उनके एक-एक दिन गुजरते जा रहे। जो मिल गया उसी में राजी-खुशी। वे बहुत शिकायत भी नहीं करते, लेकिन उनकी आबादी रोज-ब-रोज कम हो रही है। इस जनजाति की आबादी अमूमन छत्तीसगढ़ और झारखंड के हजारीबाग, रांची, पलामू, तथा सिंहभूमि आदि जिलों के जंगलों में निवास करती है। वहां भी इनकी आबादी कुछ हजार है।
नवादा में तो दहाई की संख्या तक सिमटी हुई। एक छोटी-सी आबादी कौआकोल प्रखंड में निवास करती है, जिसमें हर साल कमी आ रही। वजह, परिवेश है। उन्हें वह वातावरण और माहौल नहीं मिल रहा, जो उनके स्वभाव और विकास के अनुकूल है। कौआकोल प्रखंड की सेखोदेवरा पंचायत में इनके दो टोले हैं। बिरहोर टांड़ और नौकाडीह।
अभी वहां बिरहोरों के 12 परिवार हैं, जिनमें 50 के करीब सदस्य हैं। कुछ साल पहले तक इनकी आबादी 62 हुआ करती थी। आबादी में इस की कमी की मुख्य वजह मौत है। कुपोषण, चर्म रोग, घेंघा आदि रोग आम है।
जनसंख्या नहीं बढ़ने का एक कारण पलायन भी है। जरूरतों की पूर्ति नहीं होने के कारण पलायन की मजबूरी है। रोजी-रोजगार की गुंजाइश कम: बिरहोर जंगलों पर आश्रित हैं। वही उनकी आजीविका का स्रोत है। जंगली जड़ी-बूटी और दातुन आदि को काट-छांट कर वे बाजारों में बेचते हैं।
महिलाएं चटाई बनाने और रस्सी बांटने आदि में माहिर हैं। पुरुष जंगलों में शिकार के आदी हैं। बदलते समय के साथ इनके परंपरागत रोजगार के लिए गुंजाइश कम बच गई है। पशु-पक्षियों का शिकार भी प्रतिबंधित हो गया है।
ऐसे में बिरहोरों की परेशानी समझी जा सकती है। कौन करेगा दुख को दूर: बिरहोरों के लिए शिक्षा, रोजगार आदि की समस्या है। बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन तक नहीं पहुंचता। घर-समाज में ऐसा कोई मुखर सदस्य भी नहीं, जो इनकी आवाज को उठा सके। लकड़ी, फूस और ताड़ के पत्तों की झोपड़ियों में जिंदगी बसर होती है।
शुकर बिरहोर, चैती बिरहोर, कारी बिरहोर बताते हैं कि हमारे दुख को कौन दूर करने वाला है। हम शिकायत भी कहां और किससे करें। यहां कौन सुनता है! एक खानापूर्ति है, जो कि ठंड के मौसम में कुछ अफसर-नेता कंबल देने आ जाते हैं।
आफत और राहत-सेखोदेवरा जयप्रकाश नारायण की कर्मस्थलियों में से एक है। वहां सर्वोदय आश्रम है।प्रधानमंत्री अरविद कुमार कहते हैं कि परंपरागत रोजगार के साधन समाप्त होने से बिरहोरों के लिए कोई आर्थिक स्रोत नहीं रहा। तंगी की वजह से यह बिरादरी कुपोषण और दूसरी बीमारियों की चपेट में आ रही। इस कारण असमय मौत के मामले ज्यादा हैं। रोजगार के अभाव में इनके चार परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं।
कौआकोल के बीडीओ संजीव कुमार झा बताते हैं कि नौकाडीह टोला में चार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति दे दी गई है। दो अन्य परिवारों को मुख्यमंत्री वास स्थल योजना के तहत जमीन आदि दी जानी है। जल्द ही आवास मुहैया करवाकर उन्हें दूसरी सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। बिरहोरटांड़ में सामूहिक रूप से एक स्थान पर ही बिरादरी के लोगों के रहने की व्यवस्था की जाएगी।
देख तेरे पाकिस्तान की हालत क्या हो गई इमरान..
नवादा : मगही-हिदी शब्द साधक मंच के तत्वाधान में रविवार की देर रात पांचू गढ़ स्थित मंच कार्यालय में काव्य गोष्ठी में कवि संगोष्टी का आयोजन हुआ। कवियों ने बादल को मनाने के साथ देश की सम-सामयिक हालत पर जमकर कविता पाठ किया। अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष दीनबंधु और संचालन कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया।
उदय भारती के संयोजन में लोग जुटे थे। कवियों ने धारा 370 हटने, पाकिस्तान की कारिस्तानी, क्षेत्र में बारिश की जरूरत, नौजवानों को नौकरी की जरूरत, जीवन की कठिनाइयां आदि मुद्दों पर जमकर फूहार बरसायी और व्यवस्था पर प्रहार किया।
आवैं बदरा-आवैं बदरा, मुसलाधार बहावैं बदरा से वरीय कवि दीनबंधु ने सूखे में बादल से बरसने की आरजू की। वीर और एकता के कवि शफीक जानी नादां ने कोई इधर तो कोई उधर देखते रहे, हम देखने वालों की नजर देखते रहे का पाठ कर तालियां बटोरी। यूके भारतीने मतदाता पहचान पत्र में सुधार नहीं होने पर हास्य की कविता सुनाकर सबको लोट-पोट किया।
डॉ. शैलेंद्र कुमार प्रसून ने चीनी मिठाई बन गई, चीनी बीमारी बन गई, शिक्षक मिथिलेश कुमार ने फूल नहीं कली हूं मैं, डॉ. रमेश प्रसाद ने स्वच्छ समाज की चाहत है, केपी शाही ने मुझे तो चाहिए देश की शान, अनिल कुमार ने स्वार्थ बांधता है जीवन, विस्तृत नहीं हो पाता का पाठ किया।
दयानंद चौरसिया ने अमृत पी जाऐंगे देवगन.., प्रवीण कुमार पंकज ने देख तेरे पाकिस्तान की हालत क्या हो गई इमरान .., देवेंद्र विश्वकर्मा ने मुझे मत रोको, अब आगे बढ़ने दो, युगल किशोर राम ने छोड़ दे आसरा अब न मिलतौ नौकरिया, देतौ सरकार करजा पाला सुअरिया का पाठ कर श्रोताओं की बाहबाही लूटी।
वहीं सुंदरदेव सिंह ने मुक्तक सुनाई। शिक्षक नरेश कुमार, सचिन कुमार, हर्ष भारती, ऋषि भारती समेत लोगों ने गोष्ठी का आनंद लिया।
अंत में पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कवियों ने एक-एक पखवारा के बाद रविवार की शाम काव्य संध्या रखने का निर्णय लिया। मंच कार्यालय में माह की पहली और आखरी रविवार को काव्य संध्या किया जाएगा।
उद्घाटन पूर्व ध्वस्त किया गया कोषागार भवन
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय में करीब 35 वर्ष पूर्व निर्मित कोषागार भवन को तोड़कर उक्त स्थल पर नए प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 1984-85 में तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री बंदी शंकर सिंह के प्रयास से वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में करीब दो लाख की राशि से कोषागार भवन बनवाया गया था। जो उद्घाटन की प्रतीक्षा में जर्जर हो गया था। कोषागार भवन का उद्घाटन नहीं होने के कारण उसमें अंचल गार्ड रहते थे। जिसे पिछले 29 जून को प्रखंड कार्यालय के निर्माण में लगे संवेदक ने जेसीबी मशीन से तोड़वा दिया।
विकास समिति के प्रयास को लगा झटका
कोषागार को चालू करवाने समेत वारिसलीगंज के विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष करने के लिए युवा जिला पार्षद अंजनी कुमार की अध्यक्षता में एक दशक पूर्व क्षेत्र के बुद्धिजीवियों द्वारा सर्वदलीय बैठक कर वारिसलीगंज विकास समिति का गठन किया गया था। विकास समिति के सचिव झौर ग्रामीण प्रदीप कुमार की अगुवाई में समिति के सदस्यों द्वारा कई बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार सहित अन्य मंत्रियों से संपर्क कर कोषागार को चालू करवाने के लिए काफी प्रयास किया गया। बावजूद सफलता नहीं मिल सकी।
अनुमंडल बनने का सपना हुआ चकनाचूर
वारिसलीगंज प्रखंड अनुमंडल बनने की सभी अहर्ता पूरी करता है। लेकिन राजनीतिक कारणों से सदा उपेक्षित रहा है। बंदी शंकर सिंह के बाद कोई ऐसा प्रतिनिधि वारिसलीगंज को नहीं मिला जो यहां की विकास को गति दे सके। वारिसलीगंज में कोषागार भवन समेत विद्युत, लघु सिचाई, पीडब्लूडी, एफसीआइ का अनुमंडलीय कार्यालय कार्यरत है। बावजूद पूर्ण अनुमंडल बनने का सपना पूरा नहीं हो सका। इस बीच राज्य के कदावर नेता रहे रामाश्रय प्रसाद सिंह 1995 में वारिसलीगंज विस के प्रतिनिधि चुने गए। तब क्षेत्र के लोगों में अनुमंडल बनने की उम्मीदें जगी थी। लेकिन, लोगों को निराशा ही हाथ लगी। इस अवधि में ट्रेजरी भवन की दीवार और छत क्षय होता गया। हाल के दिनों में अंचल गार्ड भी उक्त भवन में रहने में खतरा महसूस करने लगे थे।
करोड़ो की लागत से बन रहा प्रखंड कार्यालय भवन
उद्घाटन की प्रत्याशा में जर्जर हो चुके ट्रेजरी भवन, बीडीओ आवास, सीओ आवास सहित अन्य कई आवासीय भवनों को तोड़कर करोड़ों की लागत से नया व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रखंड कार्यालय भवन बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जो 2020 तक पूर्ण रूप से तैयार होना है। बताया गया कि नए भवन में एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय होंगे। जिसमें सभी अधिकारियों का आवश्यक साधनों से लैस किया जाएगा।
विद्युत विभाग की लापरवाही ने ली युवक की जान
नवादा : विद्युत विभाग की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। हाई टेंशन की विधुत प्रवाहित तार टूटने से हादसा हुई है।
घटना गोबिंद्पूर थाना क्षेत्र के खैरा खुर्द गांव मे घटी। बताया जाता है कि गोबिंद्पूर थाना क्षेत्र के खैरा खुर्द ग्रामीण राजेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू अपने पिता के साथ सोमवार की सुबह खेत मे लगा फसल को देखने के लिये बधार जा रहा था। तभी रास्ते मे टूट कर गिरा हाई टेंशन विधुत प्रवाहित तार की चपेट मे वह आ गया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। बता दें अगस्त माह में अबतक विद्युत स्पर्शाघात से दस लोगों की मौत हो गयी चुकी है। इनमें से तीन मौत गोविन्दपुर में शामिल है।