जिले में चलेगा कालाजार रोगी खोज अभियान, हर दरवाजे पर दस्तक देंगी आशा
मधुबनी : मधुबनी जिले में कालाजार मरीजों की खोज के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार मरीजों की खोज करेंगी। इसको लेकर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एम. पी. शर्मा ने जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जिसके तहत जिले में 28 अगस्त से 2 सितंबर तक यह अभियान चलेगा। क्षेत्र में अभियान की सफलता को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कालाजार रोगियों की खोज के लिए 163 आशा और 87 आशा फैसिलेटर को जिम्मेवारी दी गई है। इसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया गया है।
21 प्रखंडो में चलेगा अभियान:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर एस.पी सिंह ने बताया जिले के 21 प्रखंडों के 113 गांव में यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार के मरीजों की खोज करेंगी। जिले में 2,14,900 जनसंख्या तथा 42,788 घरों को लक्षित किया गया है।
हर पीएचसी पर मुफ्त जांच सुविधा उपलब्ध :
डॉ. सिंह ने बताया हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कालाजार जांच की सुविधा उपलब्ध है। कालाजार की किट (आरके-39) से 10 से 15 मिनट के अंदर टेस्ट हो जाता है। हर सेंटर पर कालाजार के इलाज में विशेष रूप से प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध हैं।
कालाजार उन्मूलन के लिए भारत सरकार का मानक प्राप्त :
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने बताया जिले में लगातार छिड़काव के कारण कालाजार उन्मूलन के लिए भारत सरकार का जो मानक है उसे प्राप्त किया जा चुका है। मरीजों की संख्या शून्य करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में वर्ष 2009 में 730 मरीज, 2010 में 630, वर्ष 2011 में 538, वर्ष 2012 में 415, वर्ष 2013 में 321, वर्ष 2014 में 256, वर्ष 2015 में 187, मरीज 2016 में 108, मरीज, 2017 में 85 मरीज, 2018 में 50, 2019 में 31,और 2020 में 31 जुलाई तक 17 मरीज कालाजार के मिले हैं।
सरकार द्वारा रोगी को मिलती है आर्थिक सहायता :
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार नीरज सिंह ने बताया कालाजार से पीड़ित रोगी को मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में पैसे भी दिए जाते हैं। बीमार व्यक्ति को 6600 रुपये राज्य सरकार की ओर से और 500 रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं। यह राशि वीएल (ब्लड रिलेटेड) कालाजार में रोगी को प्रदान की जाती है। वहीं चमड़ी से जुड़े कालाजार (पीकेडीएल) में 4000 रुपये की राशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है।
कालाजार के कारण :
कालाजार मादा फाइबोटोमस अर्जेंटिपस(बालू मक्खी) के काटने के कारण होता है, जो कि लीशमैनिया परजीवी का वेक्टर (या ट्रांसमीटर) है। किसी जानवर या मनुष्य को काट कर हटने के बाद भी अगर वह उस जानवर या मानव के खून से युक्त है तो अगला व्यक्ति जिसे वह काटेगा वह संक्रमित हो जायेगा। इस प्रारंभिक संक्रमण के बाद के महीनों में यह बीमारी और अधिक गंभीर रूप ले सकती है, जिसे आंत में लिशमानियासिस या कालाजार कहा जाता है।
ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क :
कालाजार के लक्षणों में आम तौर पर दो हफ्ते तक बार-बार बुखार, वजन घटना, थकान, एनीमिया और लिवर व प्लीहा की सूजन शामिल हैं। समय रहते अगर उपचार किया जाए, तो रोगी ठीक हो सकता है। कालाजार के इलाज के लिए दवा आसानी से उपलब्ध होती हैं। कालाजार के बाद पोस्ट कालाजार डरमल लेशमानियासिस (पीकेडीएल; कालाजार के बाद होने वाला त्वचा संक्रमण) होने की भी संभावना होती है। इसलिए इस से भी सतर्क रहने की जरूरत है।
विधायक उम्मीदवार मंदाकिनी चौधरी ने सरकार से पूछा कहाँ है विकास?
मधुबनी : जिले के हरलाखी विधानसभा के भावी उम्मीदवार मंदाकिनी चौधरी ने नीतीश सरकार पर बोला जोरदार हमला। कहा जब मगही पान हो सकता है, तो मिथिला मखान क्यों नहीं हो सकता?
उन्होंने प्रेस प्रतिनधि को दिए बयान में नीतीश सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि इनका बस चले तो मिथिला से सब कुछ खत्म कर मिथिला का नाश कर देंगें। बाढ़ के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ कर लाखों-करोड़ों रुपये का फण्ड बना कर न्यारे-वयारे कर दोये जाते हैं। ना ही किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा मिल पाता है, ओर न हो कोई सुविधा।
वहीं सड़कों की हालात बद से बदतर हो गयी हुई है। बिजली और पहले से बदहाल इस्तिथि में आ गयी है। लगातार पिछले कई सालों से मिथिला की उपेक्षा की जा रही है, पर अब मिथिला के मखान की ब्रांडिंग बिहार के नाम से की जा रही है, जो मिथिला के साथ सौतेलपूर्ण व्यवहार जैसा है, जो बर्दाश्त नही किया जायजा। हम इसका विरोध करते हैं, ओर इस डबल इंजन की सरकार से कहते हैं कि मिथिला के बंद पड़े उद्योग-कुटीर उद्योग, चीनी मिल, सुता फैक्ट्री, ग्लूकोज फैक्ट्री सब चालू करवाये, ताकि लोगों को यहां रोजगार उपलब्ध हो पाए।
राजद कर्यकर्ता मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन
मधुबनी : जिला के रहिका प्रखंड के बसुआरा पंचायत के डुमरी कटाई गांव में युवा राजद के महासचिव सचिन कुमार यादव के द्वारा कार्यकर्त्ता मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन अवधेश कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजद मधुबनी के अध्यक्षता में किया गया।
इस कार्यक्रम में जदयू, भाजपा, जन अधिकार पार्टी एवं अन्य दल के सैकड़ों सदस्यों ने राजद का सदस्यता ग्रहण किया, एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए, नीतीश सरकार को हटाकर राजद की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अवधेश कुमार तिवारी जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के विचार से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग दूसरे दलों को छोड़कर राजद का सदस्यता ग्रहण किया। कोरोना वायरस और लाॅकडाउन की वजह से स्थानीय स्तर पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को राजद की सदस्यता दिलाई जा रही है।
इस सभा में वरिष्ठ राजद नेता प्रदीप प्रभाकर मौजूद ने युवाओं का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि किसी भी हाल में इस बार बिहार में राजद सरकार लाना है। साथ ही सभा में छात्र नेता प्रदीप कुमार, रहिका के राजद प्रखंड उपाध्यक्ष रामबहादुर यादव, चन्द्रशेखर झा सहित अनेक राजद नेता उपस्थित थे।
बहन सोनी के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए युथ डवलपमेंट बोर्ड ने आवाज़ की बुलंद
मधुबनी : जिला अंतर्गत कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। इसके विरोध में यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने परिजनों से मुलाकात का पीड़ित के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा है, कि बहन सोनी के न्याय के लिए युथ इंडिया हमेशा तैयार है।
उन्होंने कहा कि बिहार में एक तरफ शराबबंदी है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन व सरकार के नाकामयाबी के वजह से पूरे प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी हो रहा है, जिससे अपराधी खुलेआम शराब पीकर गैंगरेप, हत्या जैसे जघन्य घटना को अंजाम दे रहे हैं।
एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का बड़े-बड़े दावा कर रहे हैं, वहीं पूरे प्रदेश में बेटी सुरक्षित नहीं है, साथ ही स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अविलंब हत्यारे का गिरफ्तारी नहीं किया जाता है, तो यूथ इंडिया पूरे भारत में आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसका सारा जवाबदेही स्थानीय प्रशासन को होगी।
वहीं बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि इस घटना का एसआईटी टीमों से जांच कराकर दोषियों को तुरंत फांसी की सजा सुनाया जाए, इससे प्रदेश में बेटियों के ऊपर इस तरह के घटना को अंजाम देने वाले को अगली बार हिम्मत ही ना हो सके।
इस मौके पर बोर्ड के सदस्य के साथ दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता लालबाबू ललित, कांग्रेस नेता रतिकांत झा, हिन्द जनस्वराज पार्टी के वरीय सदस्य दिपक कुमार, पंकज झा आदि मौजूद थे।
दिव्यांगजन समूह के द्वारा सभी प्रखंड कार्यालय पर किया जाएगा आंदोलन : मुकेश पंजियार
मधुबनी : दिव्यांगजन समूह के जिला सचिव मुकेश पंजियार ने सभी प्रखंड के डीपीजी प्रभारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है, कि वह अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन हर हाल में सुनिश्चित करें। यदि प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बैठक नहीं किया जाता है, और बैठक की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है, तो 02 सितंबर 2020 को सभी प्रखंड स्तरीय डीपीजी प्रखंड के दिव्यांगजनों के साथ प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन करें।
दिव्यांगजन के मान-सम्मान आरक्षण, आच्छादन, सुरक्षा आदि की रक्षा करना राज्य सरकार और प्रशासन का कर्तव्य है। लॉकडाउन के वजह से दिव्यांग जनों की स्थिति बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है। परंतु जिला प्रशासन एवं राज सरकार द्वारा अब तक इस विषय पर कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। अधिकतर बातें कागजों में ही सिमट के रह गई है, धरातल पर स्थिति बहुत ही दयनीय और भयावह है।
जिला के हजारों दिव्यांग का पेंशन रुका पड़ा है, इसके अलावा ट्राई साइकिल, उपकरण के अलावे सर्टिफिकेट का भी काम रुका पड़ा है। दिव्यांगजनों का बाढ़ में बहुत बुरा हाल हुआ है, जिला के सैकड़ों दिव्यांगजन का घर क्षतिग्रस्त हो चुका है। परंतु उसका कोई सुधि नहीं लिया जा रहा है जिला प्रशासन के द्वारा।
जिला स्तरीय दिव्यांगजन समूह और प्रखंड स्तरीय दिव्यांगजन समूह का निर्माण दिव्यांगों के समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से एवं प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रशासन से द्विपक्षीय वार्ता के लिए किया गया है। ऐसे में प्रतीत हो रहा है, कि विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी इस अति संवेदनशील विषय को नजरअंदाज कर रहे हैं, और प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन करने में आनाकानी कर रहे हैं।
मधुबनी जिला सचिव मुकेश पंजियार ने अपने पत्र में सभी प्रखंड के डीपीजी प्रभारियों को निर्देशित किया है, कि वह हर परिस्थिति में अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ दिव्यांगजन जनों के हित में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन करवाएं, यदि बैठक इस सप्ताह नहीं आयोजित होता है। तो डीपीजी प्रभारी दिव्यांगजनों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर में 02 सितंबर 2020 को धरना प्रदर्शन का आयोजन करें, जिससे कि प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो सके।
मधुबनी में पाँच सीट पर चुनाव लड़ेगी लोजपा सेक्युलर
मधुबनी : मुख्यालय से मात्र पाँच किलोमीटर दूर प्रसिद्ध सौराठ सभा गाछी के पास स्थित होमियो हॉल में मधुबनी लोजपा सेक्युलर का विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिये समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में पार्टी क़े पदाधिकारियों को मिथिला की परंपरा क़े अनुसार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये लोजपा सेक्युलर क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सत्यानंद शर्मा ऩे कहा कि जदयू,भाजपा एवं राजद 30वर्षो से समान रुप से दलितों, अतिपिछड़ों का राजनैतिक शोषण किया है! वोट पाने क़े लिये सिर्फ लुभावनी बातें करते रहे! एक गहरी साजिश क़े तहत इस समाज को सत्ता से दूर रखा! सत्ता एवं सम्पति से वंचित करके सत्ता क़े गलियारों में भिखारी की भाती खड़ा कर दिया! सत्ता प्राप्ति क़े लिये दलित,अतिपिछड़ा की जय बोला और सत्ता में बैठते हीं उसका छय किया! अभी समय आया है इनके साजिश का जवाब देने का इस बात को जन जन तक पहुंचाए! लोजपा सेक्युलर पार्टी का दलित,अतिपिछड़ों की गोलबंदी करके अतिपिछड़ों को मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोजपा सेक्युलर क़े प्रदेश अध्यक्ष राम भरोस शर्मा ने कार्यकर्ताओ को चुनाव जितने का मँत्र बताते हुये कहा कि एक बूथ पर 5 नौजवान को कार्यरूप में लगाये सफलता जरूर मिलेगा! उन्होने वंचित समाज को ऊपर लाने और मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया साथ हीं उन्होने बताया की पार्टी आगामी बिहार विधानसभा की तैयारी जोरों से कर रही है! मधुबनी जिला में अभी तक 5 विधानसभा जिसमे मधुबनी विधानसभा,बिस्फी विधानसभा,राजनगर विधानसभा,खजौली विधानसभा एवं लौंकहीं विधानसभा में लड़ने की तैयारी कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा सेक्युलर पार्टी क़े जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल ठाकुर ऩे किया एवं कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद शर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष विष्णु पासवान,युवा लोजपा सेक्युलर क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान,शिक्षा प्रकोष्ठ क़े प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव,उपाध्यक्ष अताउर रहमान अंसारी,कोषाध्यक्ष विजय शर्मा,मंडल सचिव अरुण कुमार शर्मा एवं अन्य कई लोग थे।
विदाई समारोह आयोजित कर एसडीएम को दी विदाई
मधुबनी : जिले के जयनगर के एसडीएम शंकर शरण ओमी के ट्रांसफर पर जयनगर में समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने विदाई समारोह आयोजित किया।
एसडीएम की विदाई समारोह में नवागत जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी भी शामिल हुई। इस मौके पर श्री ओमी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र की जनता ने हमेशा मेरा सहयोग किया है। प्रशासन को अगर वहां की जनता का साथ मिले, तो समस्या समाधान होने में अधिक वक्त नहीं लगता है। उपस्थित समाजसेवियों ने कहा कि एसडीएम शंकर शरण ओमी ने जनता के दिलों में ऐसी जगह बना ली है, कि उन्हें भुलाना आसान नहीं होगा।
इस कार्यक्रम में जयनगर के सीओ संतोष कुमार ने कहा हम सभी को एसडीएम सर के साथ काम करने का अवसर मिला है। सरल स्वभाव के अधिकारी होने के बावजूद लोगों की परेशानियों को तत्काल समाधान करने में विश्वास रखते हैं।
इस मौके पर कई स्वयंसेवी संस्थानों ने भी उनका विदाई मिथिला परंपरा अनुसार पाग,माला ओर दोपट्टा पहनाकर उपहार देकर नम आंखों और भारी मन से विदा किया।
इस कार्यक्रम में जयनगर अपर एसडीओ गोविंद कुमार, जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, जयनगर सीओ संतोष कुमार, जयनगर बीडीओ श्रीमती चंद्रकांता, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर शहर के तीनों चैम्बर के प्रतिनिधि, कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सुमित राउत