26 अगस्त : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

युवाओं को रोजगार का मौका व आत्मनिर्भर भारत की सार्थकता प्राप्त होगी : राधामोहन सिंह

चंपारण : मोतिहारी जिले के पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र के इंग्लिश गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वर्तमान मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह ने संगम नन कैरी बैग उद्योग का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार इस उद्योग से पोली बैग पर रोक लगेगी। सांसद श्री सिंह ने बताया कि इस उद्योग से बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका भी मिलेगा और सरकार के आत्मनिर्भर भारत योजना को सार्थकता प्राप्त होगी।

वहीं इस उधोग के संस्थापक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस उधोग से प्रति घंटा एक क्विंटल नन ओबेन कैरी बैग बनाया जा सकता है। साथ ही मास्क तथा टोपी भी इस उद्योग से बनकर तैयार होगा। बताया कि इस उद्योग में 20 से अधिक युवा काम करेंगे। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस उधोग स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण प्रदूषण को रोकना है तथा प्रखंड क्षेत्र के युवा को इस वैश्विक महामारी में रोजगार देना है। सांसद श्री सिंह ने उद्योग के अंदर घूमकर मशीन तथा उसके उत्पाद का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता की जानकारी ली।

swatva

उद्धघाटन के बाद सांसद श्री सिंह ने चुनावी प्रचार अभियान का शंखनाद करते हुए गोविंदगंज विधान सभा क्षेत्र की बैठक की। जिसमें 45 प्रमुख नेता उपस्थित थे। सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने देश भर में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में पहली बार सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक नीतियों में सुधार किया गया जिससे जनता के मन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुविचार का संचार हुआ। बताया कि बिहार एक ऐसा राज्य है जो अलग अलग हिस्सों में मौसम एवं प्राकृतिक आपदा का दंश झेलने को विवश है। करोना का संकट हो या बाढ़ की विभीषिका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की चिंता किए और मदद भी की।

बिहार सरकार एवं एनडीए के सभी विधायक पूरी मुस्तैदी से जनता के सेवा में जुटे रहे। इसके लिए श्री सिंह ने सभी को धन्यवाद देता हुए एकता बनाए रखने की अपील की। बताया कि चुनावी दृष्टि कोण से पद और कार्यों का भी बटवारा किया गया है। इस संदर्भ में राजेन्द्र गुप्ता को गोविंदगंज विधान सभा का चुनाव प्रभारी तथा सत्यम कुमार को विस्तरक बनाया गया। मौके पर बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने भी संबोधित करते हुए बताया कि 29 अगस्त तक बिहार के सभी विधान सभा की बैठक कर लेनी है। 30 अगस्त को प्रधानमंत्री के मन की बात सभी बूथों पर सुनी जाएगी और उसी दिन वोटर लिस्ट की समीक्षा करते हुए यूथ कमिटी की बैठक होगी। 01 से 06 सितम्बर तक सभी कार्यकर्ता, सरकारीकर्मी तथा जन प्रतिनिधियों को संपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आत्म निर्भर भारत के मॉडल और उसकी संभावना तथा उससे संबंधित कार्य क्रम आयोजित होगी। मौके पर जिला भाजपा के अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, प्रदेश मंत्री सह पूर्वी चंपारण जिला प्रभारी प्रवीण दास ताती ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यह जानकारी जिला महामंत्री विवेकानन्द पांडेय ने दी। मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील मणि तिवारी, राजेन्द्र गुप्ता , लोजपा प्रखंड अध्यक्ष धनंजय पांडेय, सुरेंद्र सिंह, सीओ अमित कुमार, बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, एसआई धीरेन्द्र सिंह, ईश्वर चंद्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, सदन साह, रजनीश कुमार सिंह अमरेंद्र कुमार ठाकुर, विवेकानंद, ओमप्रकाश कुमार, संतोष कुमार सिंह, बिपीन पर्वत, रामनरेश प्रसाद, राजीव शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

यूरिया की किल्लत नही, कालाबाजारियों पर होगी कार्रवाई : डीएओ

चंपारण : बेतिया, जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की जिला में यूरिया की खेप पहुंच जाएगी को सार्थक बताते हुए जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि यूरिया की पहली रैक बेतिया पहुंच गई है। पश्चिम चंपारण जिला के लिए बुधवार को 1399 मीट्रिक टन (एमटी) यूरिया मोतिहारी रैक पॉइंट पर आ चुका है। जिसे थोक विक्रेता परिवहन कर पश्चिम चंपारण जिला के विभिन्न गोदाम में शिफ्ट कर रहे हैं।

बता दें कि 27 अगस्त 2020 से जिला के रिटेल दुकानों में यूरिया मिलने लगेगा। जिस अन्नदाताओं को यूरिया की आवश्यकता हो वे अपने नजदीकी दुकान से यूरिया की खरीदारी कर सकते हैं। बताया कि 28, 29 अगस्त 2020 से बेतिया मे 2600 मीट्रिक टन (एमटी) यूरिया पहुंचेगा। जिससे अन्नदाता (किसानो) की समस्याएं दूर हो जाएगी। जिला के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का नियमित निरीक्षण और निगरानी किया जा रहा है।

अवधेश कुमार शर्मा

पताही के युवक की मोतिहारी में गोली मारकर हत्या

चंपारण : मोतिहारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतिहारी-पकड़ीदयाल पथ पर सिरसा गांव के समीप एक बाइक सवार युवक की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । मृतक साहिल सिंह जिले के पताही प्रखंड के गोनाही गांव का रहनेवाला बताया जाता है।

पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा आज उसकी अंत्येष्टि कर दी गई है। मृतक साहिल सिंह मोतिहारी रहकर पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में वह ग्यारहवीं का फॉर्म भरने अपने गांव आया था। उसने बखरी उच्च विद्यालय से फॉर्म भरा था। फिलहाल मृतक के साथ बाइक पर सवार दूसरे युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

राजन दत्त द्विवेदी

अशांति और अफवाह फैलाने वालों पर होगी कठोर करवाई : डीएम

चंपारण : पर्व त्योहार के अवसर पर अशांति या अफवाह फैलाने वालों पर की कठोर करवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर प्रशासन की लगातार नजर रहेगी। गलत टिप्पणी करने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बाते आज मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में मुहर्रम एवं गणेश चतुर्थी को लेकर समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। जिलाधिकारी एवं एसपी ने जिले में शांति व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

मौके पर सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी सहित जिला एवं अनुमंडल स्तर के शांति समिति के अध्यक्ष एवं सचिव समेत शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों की कि समीक्षा

  • पदाधिकारियों एवं कर्मियों को हैंड्स ऑन प्रशिक्षित करने का दिया निदेश

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार ने आसन्न विधानसभा चुनाव 2020 एवं 01-वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर तत्परतापूर्वक तैयारी करने को निदेशित किया है। चुनाव कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। ऐसा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित है।

उन्होंने कहा कि अधिकाधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए वृहद पैमाने पर स्वीप गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करना निश्चित करें पदाधिकारी। इसके लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न सोसल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म सहित बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स तथा अन्य माध्यमों से आमलोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य अविलंब प्रारम्भ करें। जिला स्वीप का लोगो विकसित कर तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय।

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार कार्यालय प्रकोष्ठ में चुनाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान उपर्युक्त विचार व्यक्त किया। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में कार्मिक कोषांग का कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। नियमित कर्मियों का शत-प्रतिशत डाटाबेस संधारित कर, विभिन्न कार्यालयों/विभागों से संविदा कर्मियों का उपलब्ध, डाटाबेस को पुनः सावधानीपूर्वक जांच लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों के लिए फेस मास्क/फेस कवर/ ग्लव्स की समुचित व्यवस्था सुनिचित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी कार्यों का समुचित (डाॅक्यूमेंटेशन) परिपत्र संधारण एवं रिर्पोटिंग आवश्यक है।

इस कार्य को सावधानीपूर्वक अचूक रूप से कराना सुनिश्चित करें पदाधिकारी। चुनाव सामग्रियों के डिस्पैच स्थल पर सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था अद्यतन रखने की आवश्यकता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम सहित मतगणना स्थल पर सभी प्रकार की तैयारियां कर ली जाय। स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्रों पर प्रवेशद्वार एवं निकासद्वार की समुचित व्यवस्था रखी जाये, जिससे आवश्यकता पड़ने पर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम स्थल पर पर्याप्त बैरिकेडिंग तथा चुनाव सामग्रियों को लेकर पहंुचने वाले वाहनों की समुचित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाये। उन्होंने निदेश दिया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण दिलाया जाय, जिससे सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न किया जा सके।

उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया कि लाॅकडाउन के दौरान जिला में वापस लौटे कामगारों/श्रमिकों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने को अभियान चलाना सुनिश्चित करें, जिससे शत-प्रतिशत वापस लौटे कामगारों/श्रमिकों/व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जा सके। सभी बीएलओ को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी कार्य कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया जाय। कार्यस्थल पर सोसल डिस्टेंस का अनुपालन किया जाय तथा प्राॅपर तरीके से सैनेटाइज करें। सभी अधिकारी एवं कर्मी फेस मास्क/फेस कवर पहनेंगे। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

ट्रक से भारी मात्रा में एलईडी बल्व के बीच छिपाया हुआ मिला विदेशी शराब, चालक गिरफ्तार

चंपारण : मोतिहारी जिले के उत्पाद विभाग की टीम को भारी मात्रा में तस्करी के लिए ट्रक से ले जाई जा रही विदेशी शराब को बरामद करने में सफलता मिली है। इस दौरान ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई जिले के कोटवा के करीब कदम चौक पर की है। जानकारी के अनुसार तस्कर ट्रक से एलईडी बल्व के बीच 180 कार्टून विदेशी शराब की बड़ी खेप छुपाकर ले जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कोटवा थाना के कदम चौक के पास से ट्रक पर लदे बल्व के कार्टून के अन्दर छुपाकर रखी गयी 160 कार्टून तस्करी की विदेशी शराब को छापेमारी कर बरामद कर लिया। वहीं ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर उत्पाद पुलिस पूछताछ कर रही है।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here