कोरोना से बचाव व इलाज के लिए वेबिनार में शामिल हुई ज़िले के डॉक्टर
सारण : वैंश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव व इलाज के लिए दुनिभर के डॉक्टर प्रयासरत है। डॉक्टर अपने स्तर से इस महामारी में सहयोग दे रहे है। इसी क्रम में ज़िले प्रसिद्ध डॉक्टर राजीव कुमार सिंह व डॉक्टर राजीव रंजन ने एक वेबिनार में शामिल हो कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश-विदेश के डॉक्टरों से इस संबंध में चर्चा की।
इस वेबिनार में डॉक्टर राजीव कुमार सिंह स्पीकर और डॉक्टर राजीव रंजन मॉडरेटर के रूप में शामिल हुए। देश-विदेश के कई प्रसिद्ध डॉक्टरों ने इस वेबिनार में कोरोना से बचाव व इसके इलाज के बारे में सार्थक चर्चा की। कोविड-19 के संक्रमण से कैसे लोगों का बचाव किया जाए और इस दिशा में विश्व के देशों में क्या-क्या अनुशंधान हो रहे है को ले कर चर्चा हुई।
खाते में एक हज़ार भेजवाने व राशन कार्ड के नाम पर वसूली कर रहीं जीविका दीदियां
सारण : इसुआपुर प्रखंड के फेनहरा गद्दी टोला गांव में स्थानीय जीविका दीदी सावित्री देवी उर्फ मुन्ना देवी पर राशन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध उगाही करने का आरोप गांव की दर्जनों महिलाओं ने लगाया है। वहीं जिनके राशन कार्ड पहले से हैं, उनके परिवार के शादीशुदा बच्चों को अलग राशन कार्ड बनवाने की बात कही जा रही है। जिससे एक ही परिवार के अन्य लोगों के बैंक खातों में भी एक हजार रुपए मिल सके। साथ ही राशन कार्ड धारियों के बैंक खातों में रुपए भिजवाने के नाम पर भी अवैध रुपयों की वसूली की जा रही है।
जब गांव के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने लोगों को सच्चाई से अवगत कराते हुए बताया कि नए राशन कार्ड बनवाने तथा सरकार द्वारा एक हजार रुपए सहायता राशि देने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया गया है।
परशुराम जयंती पर पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
सारण : युवा ब्राह्मण चेतना मंच ,छपरा के तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर कोविड-19, से उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए जनमानस के जीवन रक्षा के लिए अलग-अलग तैनात पुलिसकर्मियों को जो इस चिलचिलाती धूप में लोगों की सेवा में लगे हैं। वैसे राष्ट्र प्रहरी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ भोजन और सील पानी का बोतल भी दिया गया ।
इस कार्यक्रम के तहत गांधी चौक, भिखारी चौक, बाजार समिति चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, मौना चौक, मेवालाल चौक आदि जगहों पर ठेला चालक, रिक्शा चालक के साथ मजदूरों और अन्य जरूरत मन्दो को भोजन औऱ पानी का सील बोतल दिया गया। विशेष आभार एक कदम इंसानियत की ओर के संस्थापक रजनीश बाबा,आशीष, राहुल -ब्राह्मण अमर ,सोनू बाबा, नितेश,घनश्याम मिश्र और साथ ही सभी सदस्यों को जिन्होंने इस विकट परिस्थितियों में यह नेक काम लगातार 30 दिनों से कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे ।विशेष आभार सारण पुलिस टीम को वहीं साथ ही ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक रविशंकर उपाध्याय और उनके एक सदस्य को भी सम्मानित किया गया।
जरुरतमंदों के साथ-साथ पुजारियों को भी उपलब्ध कराई राशन
सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने जिले के मठ एवं मंदिरों के पुजारियों की खाने पीने की व्यवस्था की है। जरूरतमंद नागरिकों के साथ-साथ मठ एवं मंदिरों के पुजारि कोई भूखा नहीं सोये इस पर पहल शुरू किये हैं। उसी कड़ी में जिला पार्षद् सोनपुर व पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद् छापरा प्रतिनिधि युवा भाजपा नेता धर्मेन्द्र कुमार साह ने अपने को इस अभियान में जोड़ते हुए छापरा विधानसभा के सभी मठ, मंदिरों के पुजारियों से सम्पर्क कर उनकी स्थिति से अवगत हुए और राहत सामाग्री दिया। जिसमें, मौना पकडी हनुमान मंदिर, पंकज सिनेमा के पास दुर्गा मंदिर, महमूद चौक शिव मंदिर, श्रीमानस मंदिर, बस स्टैंड के पास कोनिया माई, छपरा जंक्शन के सामने मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर, मनोकामना मंदिर ,अजगैजी मंदिर,बाजार समिति दुर्गा मंदिर, कचहरी दुर्गा मंदिर, योगिनीया कोटि मंदिर, साहबजंग श्री राम मंदिर, कटहरी बाग हनुमान मंदिर, छपरा बाईपास नागा बाबा के मंदिर ,जाशोसति मंदिर माला महारानी स्थान, शिव मंदिर कचहरी नागेश्वर जी के इत्यादि मंदिरों के पुजारियों को प्रचूर मात्रा में चावल, दाल, आटा, आलू, तेल,लाईफबॉय साबुन,मास्क इत्यादि राहत सामग्री दिए।
युवा भाजपा नेता धर्मेन्द्र कुमार साह ने पुजारियों से निवेदन कर कहा कि आप भी अपने स्तर से सभी भक्तजनो को सामाजिक दूरी बनाकर रहने एवं घर पर रहने , तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉकडाउन का पालन करने का सलाह दें। साथ ही सोनपुर जिला परिषद भाग,-1 के भी मंदिर में रह रहे पुजारियों का भी चिन्हित किया गया है,शीघ्र ही राहत सामग्री पहुँचाया जायेगा। साथ में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता नीशान्त राज मौजूद थे।