26 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

ज्यूरी में तनाव बरक़रार पोलिसकर रही कैंप

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के ज्यूरी गांव में पिछले 22 अप्रैल को दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना के बाद तनाव कमने का नाम नहीं ले रहा है। उक्त घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने फैसल व मुकेश चौरसिया को गिरफ्तार किया था।

रविवार की दोपहर एकबार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस बावत पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बावजूद पुलिस कैम्प कर रही है। उक्त मामले में शेष अभियुक्तोंकी गिरफ्तार के लिए छापामारी आरंभ की है । फिलहाल सभी आरोपी घर छोङ फरार हो ने में सफल रहा है। ग्रामीणों से शांति बहाल रखने का अनुरोध किया जा रहा है।

swatva

बता दें इसके पूर्व 22 अप्रैल की रात सायकिल से घर आ रहे मो अलतमस को मुकेश चौरसिया समेत अन्य तीन युवकों द्वारा कोरोना कह कर चिढाये जाने पर मारपीट दोनों पक्ष आपस में भीङ गये थे।

जिले के एक और मरीज ने कोरोना को दी मात

नवादा : जिले के दूसरे कोरोना पॉजिटिव नवयुवती की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से मुक्त किया गया है। डीएम यशपाल मीणा ने प्रमाण पत्र व उपहार देकर किया उसे विदाई दी। इसके साथ ही 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन की सलाह दी गयी है । नवयुवती मेसकौर प्रखंड के बहादुर पुर गांव की रहने वाली है।
जिले में स्वस्थ होकर घर जाने वालों में यह दूसरी मरीज है। इसके पहले नवादा नगर के अंसार नगर के युवक के स्वस्थ होने पर घर भेजा गया था । अब एक का रिपोर्ट आने के बाद जिले को रेड जोन से बाहर किया जा सकेगा ।

ग्रामीणों का लिया गया सैम्पल

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के खखरी गांव से रविवार को दो लोगों का सैंपल लेकर जाँच हेतु भेजा गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकिशोर सिंह ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु विभाग द्वारा घर घर सर्वे कार्य किया जा रहा है । इस क्रम में खखरी गांव में दो लोगों के खाँसी बुखार से पीड़ित रहने की जानकारी मिली । विभागीय निर्देशानुसार स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा उक्त दोनों ग्रामीणों का ब्लड सैम्पल एकत्र कर जाँच हेतु भेजा गया । सैम्पल भेजे जाने के बाद से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है । हलाकि उक्त दोनों ग्रामीणों के लंबे समय से गांव में ही रहने की बात कही जा रही है ।

मछली पकड़ते भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र में कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दुरी बनाये रखने के निर्देश की अवहेलना ग्रामीणों को महँगी पड़ी ।

थानाक्षेत्र के लालबिगहा गांव के सूर्य पंचायतन मंदिर परिसर स्थित पोखर में मछली पकड़ने को दर्जनों लोग उतर गए । लॉकडाउन के बावजूद भीड़ उमड़ती देखकर बुद्धिजीवियों ने शाहपुर ओपी को फोन कर मामले की सूचना दी । त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुँची पुलिस को देखते ही ग्रामीणों का मछली मारने का नशा उतर गया और लोग बेतहाशा भागने लगे । पुलिसकर्मियों ने पोखर में डाला गया जाल समेट कर जब्त कर लिया।  इस बाबत ओपी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि लॉक डाउन नियमों की अवहेलना मामले में ग्रामीणों पर कार्रवाई की जायेगी।

सवैयाटांड़ पंचायत में चल रहे अवैध माइका खनन मामले में रेंजर के नेतृत्व में कार्रवाई, दो गिरफ्तार

  • एक डंफर समेत सात बाइकों को किया जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली वन विभाग के रेंजर विवेकानंद स्वामी के नेतृत्व में एसटीएफ जवानों की टीम के साथ सवैयाटांड़ पंचायत की ललकी माइंस व टोपा पहाड़ी पर बेरोकटोक चल रहे अवैध खनन के दौरान छापेमारी कर एक डंफर व सात बाइकों को जब्त किया। अवैध खनन में जुटे माइका माफिया डोमचांच थाना क्षेत्र के ढोढ़ाकाेला निवासी जगदीश विश्वकर्मा के पुत्र अजय विश्वकर्मा व गिरिडीह जिला के शादी गमारोह के मंगर विश्वकर्मा के पुत्र चतलाल विश्वकर्मा को रेंजर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।बरामद डंफर डोमचांच थाना क्षेत्र के ढोढ़ा काेला गांव निवासी छोटन यादव का बताया गया है ।
अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सवैया टांड़ स्थित ललकी माइका माइन्स पहुंची। माइन्स में व्यापक पैमाने पर अवैध माइका का खनन किया जा रहा था। संयुक्त टीम कोडरमा होते हुए लगभग 80 किलो मीटर का सफर तय कर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान वहां आसपास के अन्य खदानों में भी छापेमारी की गयी। परंतु वहां किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरा देश लॉकडाउन किया हुआ है। उसके बाद भी रजौली के सवैयाटांड़ पंचायत की दर्जनों अवैध अभ्रक माइंसों पर खनन माफियाओं के द्वारा उत्खनन का कार्य लगातार जारी है। यहां के लोगों को ना तो वायरस का डर है और ना ही पुलिस का डर। कारोबारी का हाल यह है कि पुलिस छापेमारी कर इधर हटती है और उधर कारोबारी तुरंत पैर पसार कर अवैध खनन में लग जाते हैं, जैसे कि वहां कुछ हुआ ही नहीं।
बताते चलें कि सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन इन अवैध उत्खनन स्थलों पर नहीं किया जाता है। छापेमारी अभियान में वनपाल बिरेन्द्र कुमार पाठक, वनरक्षी कुणाल कुमार, राहुल कुमार, सहयोगी पवन सिंह के साथ एसटीएफ के जवान शामिल थे।

आंधी-पानी के साथ हुई ओलाबृष्टि से किसानों के सपने चकनाचूर

नवादा : जिले में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार आयी आंधी-पानी के साथ हुई ओलाबृष्टि से किसानों के सपने चकनाचूर हो गये। तकरीबन एक घंटे से भी अधिक हुई भारी बारिश व तेज आंधी ने खलिहानों में दौनी के लिए रखे गेहूं फसल को हवा उङा ले गया जिससे किसानों के सपने चकनाचूर हो गये। हवा-पानी के साथ हुई ओलाबृष्टि से गर्मा सब्जियों को जबर्दस्त नुकसान हुआ तो आम के वृक्षों में लगे टिकोले धरती पर आ गिरे। ऐसे में जिले में घर का आम मिलना मुश्किल हो जाएगा ।

तेज आंधी से कई बृक्ष धराशायी हो गये तो कई घरों व गौशालाओं के छप्पर तेज हवा की रफ्तार में उङ गये। इस क्रम में कई बिजली के पोल धराशायी होने से जिले में विद्युत आपूर्ति ठप हो गया है । लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है । किसानों का मानना है कि इस पानी से लाभ के बजाय हर क्षेत्र में हानि हुई है जिसकी क्षतिपूर्ति निकट समय में संभव नहीं है । वो तो लाॅकडाउन के कारण सङकों पर वाहन का परिचालन कम होने से बङी घटना नहीं हुई अन्यथा बङी घटना को टाल पाना मुश्किल हो जाता । संवाद भेजे जाने तक कहीं से जान माल की क्षति की सूचना नहीं है।

डीडीसी ने अकबरपुर के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

नवादा : कोरोना वैश्विक महामारी को ले लगाये गये लाकडाउन के बाद प्रखंडों मे गरीबों तक विभिन्न सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। इस आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन पुरी तरह चुस्त दिखी। इसी का जायजा लेने शनिवार को डीडीसी विकास वैभव अकबरपुर प्रखंड कार्यालय पहुंच एसएफसी गोदाम, पीएचसी का निरीक्षण किया।

सबसे पहले निरीक्षण के लिए वे एसएफसी गोदाम पहुंचे। जहां उन्होंने गोदाम में खाद्यान्न रखने लिए पर्याप्त जगहों को देखा। जिससे समय पर डीलरों को अनाज दिया जा सके और वह अपने दुकानों से राशनकार्ड धारियों को समय पर अनाज दे सके। उन्होंने कहा कि 1 मई से एसएफसी गोदाम से डीलर के दुकान अनाज पहुंचाने का कार्य हो सके। उन्होंने गोदाम मैनेजर को प्रत्येक दिन समय पर गोदाम खोलकर डीलरों को अनाज दुकान पर भेजवाने का निर्देश दिया।

उसके बाद वह सभागार भवन में रद्द राशनकार्ड का निरीक्षण किया और बीडीओ को पूर्व में प्राप्त रद्द आवेदनों का गहन जांच कराने का निर्देश दिया।  निरीक्षण के क्रम में वे पीएचसी अकबरपुर पहुंचे । उन्होंने पीएचसी प्रभारी डा. बद्री प्रसाद को अस्पताल में साफ सफाई रखने, एम्बुलेंस को हमेशा तैयार रखने को कहा जिससे किसी भी मरीज को जिला पहुंचने में असुविधा न हो। उसके बाद वह रजहत स्थित मसीहउद्दीन के पाल्ट्री फार्म पहुंचे। जहां उन्होंने मुर्गी के मल (लाही) को जल्द से जल्द गड्ढे खोदकर उसे विनष्ट करने का आदेश दिया। मौके पर एलआरडीसी विमल कुमार सिंह, बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्धिकी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here