Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

26 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

उड़ान नारी शक्ति ने जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामाग्री का किया वितरण

मधुबनी : जिले की महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था उड़ान नारी शक्ति के बैनर तले आज 120 जरूरतमंद लोगों शहर के कोतवाली चौक पर प्रभावती देवी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के समय राहत सामग्री वितरण किया गया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए संस्था की सदस्या ने बताया कि हमारी संस्था हमेशा ही निजी स्तर पर विभिन्न परिस्थितियों में लोगों के बीच जाकर उनकी मदद करती रही है। आज सम्पूर्ण भारत मे लॉक डाउन की इस्तिथि है, ऐसे में गरीब लोगों के बीच खाने पीने की दिक्कत हो रही है। सरकार भी अपने स्तर पर कई तरह के राहत का एलान किया हुआ है, पर हर इंसान तक पहुंचने में समय लग रहा है। ऐसे में कई सारी संस्था ओर स्वयंसेवी संस्थाओं ने आगे आके लोगों की मदद कर रही है। हमारी संस्था भी ऐसे में कई जगहों ओर लोगों के बीच जाकर इस खतरनाक वायरस के प्रति आगाह कर उनको अपने स्तर से राहत सामाग्री भी दे रही है।

इस मौके पर विजेता जायसवाल, सबिता महासेठ, रजनी महासेठ, ज्योति सराफ, रीना सराफ, गरिमा देवी, बेनजीर खालिद, जया महासेठ, सर्वेश्वरी महासेठ, राखी पूर्वे, ममता देवी ने अपना योगदान दिया। राहत सामाग्री में आटा, चावल, आलू, प्याज, सोयाबीन, मसालों का पैकेट, नमक, बिस्कुट इत्यादि था। आज उन्होंने कोतवाली चौक, रहमत गंज, मुसहर टोला, बारी टोला, लक्ष्मी सागर ओत्यादी जगहों पर कुल 120 परिवारों को राहत सामग्री वितरण किया।

अज्ञात अपराधियों ने प्रॉपटी डीलर को मारी गोली, मौत

मधुबनी : अज्ञात अपराधियों ने आज रविवार की सुबह जिले के प्रॉपर्टी डीलर कमलेश यादव को गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह जख़्मी हो गए। प्राथमिक उपचार मधुबनी सदर में कराए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही कमलेश यादव की मृत्यु हो गई।

35 वर्षीय कमलेश यादव अपने घर मोहनपुर से चाय पीने रांटी पेरा चोक जा रहे थे। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने कमलेश यादव को सुनसान पा कर रास्ते में पेरा चौक समीप अपराधियो ने ताबड़तोड़ पिस्टल से फायरिंग कर भाग निकले। प्राप्त सूचना अनुसार कमलेश यादव जमीन ब्रोकरिंग का कार्य करते थे, उनसे कई बार आपसी विवादों का सामना करना पड़ा था।

राजनगर थाना पुलिस त्वरित करवाई करते हुए इस मामले में पाँच लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही राजनगर थाना प्रभारी अमृत कुमार साह ने बताया यह आपसी विवादों से जुड़ा हुआ है। फ़र्दबयाँन आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा दिव्यांग परिवार, एक की मौत

मधुबनी : लॉकडाऊन मे मधुबनी जिला मुख्यालय के नजदीक भच्छी पंचायत के गाँव भखरौली गदियानी के वार्ड नंबर-14 के रहने वाले दिव्यांग कपिलेश्वर यादव (59 वर्ष) की आज मौत हो गई। अविवाहित दिव्यांग को उनकी भतीजी शीतल कुमारी (12 वर्ष) ने मुखाग्नि दी।

इस परिवार में मृतक की भावो पबित्रि देवी जो स्वयं भी दिव्यांग है और एक 12 वर्षीया बच्ची शीतल कुमारी ही मौजूद है। दिव्यांग परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। खाने-खाने को मोहताज है। मुहल्ले वाले से मांग-चांग कर उनका किसी भी तरह काम चल रहा है, यह दिव्यांग परिवार सरकारी सुविधा से महरूम है। शौचालय तक नही है, यह दिव्यांग परिवार को तुरंत ही मदद की आवश्यकता है।

दिव्यांग परिवार के आर्थिक हालत से चिंतित मुहल्ले वाले एवं वार्ड पार्षद मोहम्मद इनायतूल्ला ने बताया की तत्काल इन्हे आर्थिक एवं सरकारी मदद की जरूरत है, अगर इस दिव्यांग परिवार को तुरंत आर्थिक एवं सरकारी मदद नही मिलती है तो यह दिव्यांग परिवार मजबूरी की भेट चढ़ जाएगा।
सभी लोगो ने सरकार एवं जन प्रतिनिधि से इन दिव्यांग परिवार को तुरंत मदद करने का अनुरोध किया है।

महामारी के समय गरीबों को उपलब्ध कराए राशन : माकपा

मधुबनी : कोरोना वायरस को लेकर सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन किया गया है, जिसको लेकर आम गरीब लोग परेशान हैं। इस महामारी संक्रमन को देखते हुए माकपा नेता मनोज यादव ने आपदाओं के समय लोगों के बीच प्रखण्ड प्रमुख शीला देवी के निजी कोष से पिछले बाढ़ आपदा के समय और इस कोरोना वायरस के समय भी लोगों को मदद करने के लिए आगे आते रहें हैं, जिससे गरीब गुरवा मजदूरों ने इस कठिन घड़ी के समय उम्मीद लगाए परसौनी उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-11 में मास्क-साबुन देकर लोगों को सहायता प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे महामारी के समय एक दूसरे को मदद करना मेरा कर्तब्य है। ऐसी परिस्थिति में लोगों को लॉक डाउन को मजाक समझना देश तथा हम सभी के लिए बड़ा घातक हैं।

श्री यादव ने कहा कि इस कठिन महामारी विपदा के घड़ी गरीबो के बीच राशन देने की जरूरत हैं भाषण नहीं। सरकार के इस लॉक डाउन आवाह्न को हम सम्मान करते है, और इस लॉक डाउन आवाह्न को सभी को सम्मान करना चाहिए। क्योंकि कोरोना से लड़ने का सोशल डिस्टेंस के इलावे दूसरा कोई विकल्प नहीं हैं। आज अगर तकलीफ़ो का सामना करना पड़ रहा है, तो उम्मीद रखिये कल हम कोरोना से जरूर जीतेंगे। इस मौके पर वार्ड सदस्य मुन्नी लाल पासवान, दीपक कुमार समाजसेवी लोग उपस्थित थे।

अनुमंडल अधिकारी व पदाधिकारीयों के सहयोग से बांटा गया राहत सामग्री

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा जरूरतमंदों के बीच आज फिर खाद्यान्य सामग्री का वितरण किया गया। यह वितरण लगातार जरूरतमंदों के बीच जारी है। इसकी शुरुआत जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी श्री शंकर शरण ओमी और अनुमंडल एवं प्रखंड के सभी प्रशासनिक पदाधिकार के द्वारा लगभग दो लाख रुपये जमा करवाया गया था, जिसका राहत सामग्री के पैकेट बनवा कर कई चरणों मे वितरण किया जा रहा है। यह खाद्यान्य सामग्री का पैकेट अधिकारियों और कर्मियों के अपने पैसा से करवा रहे है।

आज इसका वितरण कमलाबाड़ी, बेल्ही पूर्वी, बेल्ही दक्षिणी एवं इनके आसपास रहने वाले लोगों को बांटा गया।
इस वितरण के मौके पर जयनगर रजिस्ट्रार डॉक्टर कुमार दीनबंधु, जयनगर के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार और अंचलाधिकारी संतोष कुमार उपस्थित थे।

ट्रैक मैन व गेट मैन के ट्रांसफर पर यूनियन ने जताया आक्रोश

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्व परेशान है, इसे लेकर संपूर्ण भारत लॉकडाऊन तीन मई तक आवागमन ठप है। आवश्यक सेवाओ को छोड़कर बाजार बंद है! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगो से अपील की है कि जो जहां है वही रहकर लॉकडाऊन का पालन करे, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये अपने घरो मे रहे।

ऐसे मे लॉकडाऊन के इस पीरियड मे जहाँ है वही रहकर अपनी जान जोखिम मे डालकर रेल ट्रैक मैन गेट मैन के द्वारा अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है। ऐसे मे इनका ट्रांसफर कर दिया गया है, जिससे रेल ट्रैक मैन गेट मैन आहत है। जिसे लेकर आँल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मंडल आक्रोशित है।

यूनियन के मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार ने आक्रोशित होते हुये बताया कि रेल मंत्रालय के आदेश को दरकिनार कर लॉकडाऊन के इस पीरियड मे दमनकारी, मानवहीनता नीति के तहत पत्रांक शून्य के आदेश से एस एस सी पंकज राज सकरी एवं एडीईएन सेकेंड दिनेश कुमार दरभंगा ने रेल ट्रैक मैन गेट मैन का तबादला कर दिया है, जो अमानवीय कृत है। उन्होने सरकार से इस प्रकरण का संपूर्ण जाँच कर दिये गये तबादला आदेश को रद्द करने की मांग की है, साथ ही इन दोनो पदाधिकारीयो पर कारवाई की मांग की है।

अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व परेशान है। ऐसे में एहतियातन हमारे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में कई स्वयंसेवी संस्था ओर समाजसेवियों ने आगे आके जरूरतमंद लोगों को विभिन तरह से सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में मधुबनी जिले के जयनगर के अनुमंडल अस्पताल जाकर वहां मौजूद डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, एवं अस्पताल कर्मियों एवं मौके पर मौजूद पत्रकारों का भी सम्मान किया।
इस सम्मान कार्य को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला ओर दोपट्टा पहनाकर एवं तिलक लगाकर किया।

इस मौके पर समाजसेवी राजेश गया ने कहा कि ये सभी लोग हमारे लिए अपने घर और नही रहकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे में इनका मनोबल ओर हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से पटना गद्दी रोड के लोगों ने मिलकर आज इनका सम्मान करने का सोच और आ गए हैं यहां अस्पताल पर, जहां आज इन सबको माथे पर तिलक लगाकर पाग दोपट्टा से समाकर उत्साहवर्धन का कार्य किया है।इस मौके पर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बातों और सरकार की दिशा-निर्देशों का पालन कीजिये, ओर घर ही रहिए। अधिक जरूरी हो तो ही बाजार निकलें ओर निकलने पर सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखें।

इस कार्य से इन कोरोना वारियर में खुशी देखी गयी। सम्मान पाने वाले डॉक्टरों में मुख्य रूप से डॉ० रविभूषण प्रशाद, डॉ० विजय कुमार, डॉ० तनवीर आलम एवं अन्य मौजूद थे। वहीं, पत्रकारों में जगदीश यादव, राघवेन्द्र झा, सुभाष सिंह यादव, मो० अली, हनुमान मोर, सुमित कुमार राउत, शिव कुमार पप्पू पूर्वे, हिरेन पासवान मौजूद रहे। इस अवसर पर सुनील बैरोलिया, राजेश गुप्ता, पंकज राठौड़, गौड़ी जी, सुमित कुमार, अरुण गुप्ता मौजूद रहे।

सुमित राउत